Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

7 नवंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

डेढ़ माह बीत जाने के बाद सिरदला पुलिस ने दर्ज किया प्राथमिकी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के खटांगी पंचायत स्थित खटांगी बिचली गली निवासी 18 वर्षीय युवती के साथ गांव के ही एक युवक मो तौकीर अंसारी ने शौच जाने के क्रम में अरहर के खेत में जबरन यौन शौषण किया था। विरोध करने पर जल्द ही शादी करने का झांसा दे दिया। जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम चलने लगा। कोलकाता और मुंबई ले जाकर सम्बन्ध बनाया। जब परिजन निकाह करने का आग्रह किया तो निकाह से सीधा इंकार कर दिया। मामले की जानकारी पीड़ित परिजनों ने सिरदला थाना को दिया था। लेकिन स्थानीय सामाजिक नेताओ के दबाव में आकर पुलिस ने मामले को रजिस्ट्रर्ड नहीं किया। जिसके बाद उच्च अधिकारी का दरवाजा खटखटाया।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार के निर्देश पर गुरुवार को सिरदला थाना कांड संख्या 452/019 दर्ज कर खटांगी मुस्लिम टोला निवासी मो तौकीर अंसारी, समी प्रवीण  और मो नाजिर अंसारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। उपरोक्त जानकारी थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने दिया है। इधर मो नाजिर अंसारी ने बताया कि इस घटना से मुझे कोई मतलब नहीं है बावजूद पुरानी दुश्मनी साधने के वास्ते मेरा नाम डाला गया है।

बाइक ने वृद्ध को मारी टक्कर, 4 घायल

नवादा : बुधवार की रात रजौली के मोहनपुर गांव में बाइक ने एक वृद्ध को टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध घायल हो गया। हालांकि इस घटना में बाइक पर सवार तीनों लोग भी घायल हो गए।

सभी घायलों को एएसआई अनिल पासवान ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। एएसआई अनिल पासवान ने बताया कि वृद्ध पेशाब करने अपने घर से बाहर निकला था। इसी बीच तेज रफ्तार से जा रहा बाइक सवार वृद्ध को बचाने में पलट गया। जिसकी वजह से वृद्ध समेत चार लोग घायल हो गए। घटना को लेकर वृद्ध के परिजनों द्वारा थाने को कोई आवेदन नहीं दिया गया है।

संगठन की मजबूती के लिए भीम आर्मी ने की बैठक

नवादा : भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) नवादा प्रखण्ड के भगवानपुर पंचायत की नेया में बैठक किया गया। जिसमें भीम आर्मी के पदाधिकारियों नें बाबा साहब आंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण कर संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई।

बैठक में अंग वस्त्र देकर कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। चंदन कुमार चौधरी भीम आर्मी जिला अध्यक्ष नें सभा को संबोधित करते हुए कहा की भाई चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व में पूरे देश में भीम आर्मी का गठन किया जा रहा है जिससे कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर किया जा सके। बाबा साहब आंबेडकर के द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकारों की रक्षा किया जा सके।

मौके पर नवीन दास जिला उपाध्यक्ष, धमेन्द्र राजवंशी हिसुआ प्रखण्ड अध्यक्ष, भीम कुमार नवादा प्रखण्ड अध्यक्ष, रवि कुमार जिला सचिव माल्या कुमार, राजीव कुमार, नन्दु , गौतम, आशीष कुमार, सन्नी शैलेश कुमार के अलावे दर्जनों लोग बैठक में शामिल हुए।

एनआरसी के खिलाफ भाकपा माले ने निकाला विरोध मार्च, मोदी-शाह का फूंका पुतला

नवादा : एनआरसी के खिलाफ भाकपा माले ने बुधवार को नावेद में विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च के दौरान नरेंद्र मोदी व अमित शाह का पुतला फूंका। सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की। जो क्रमशः एनआरसी को वापस लो, एनआरसी के तहत दलित-अल्पसंख्यको पर जुल्म ढाहना बंद करो, डीटेंशन कैंप मे 27 मौतें क्यों ? मोदी-शाह जबाव दो, दलित-अल्पसंख्यक विरोधी मोदी शाह मुर्दाबाद आदि।

मार्च आंबेडकर पार्क से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए प्रजातंत्र चौक पहुँचा व पुतला फूंका। मार्च फिर सभा में तब्दील हो गया।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव काॅ.नरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि एनआरसी के जरिये दलित-अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। डिटेंशन कैंप मे रखे जा रहे लोगों में 27 मौते व महिलाओ के साथ हो रहे जुल्म अत्याचार से मोदी-शाह की दलित-अल्पसंख्यक विरोधी चेहरा खुलकर सामने आया है। देश मे छाए भुखमरी, बेकारी आर्थिक मंदी जैसे समस्या से ध्यान भटकाने के लिए नित नये निर्लज्जता से झूठ बोलकर देश को गुमराह करने पर आमादा है।

मौके पर जिला कमिटी सदस्य सह ऐपवा अध्यक्ष काॅ सुदामा देवी, किसान महासभा के संयोजक काॅ. किशोरी प्रसाद , भोलाराम, अर्जुन पासवान, टुनटुन तांती, सरस्वती देवी, गजाधर माँझी, रमेश पासवान संपतिया देवी, रतन माँझी आदि मौजूद थे ।

जर्जर सड़क पर खटारा जीप से पुलिस लगा रही अपराधियों पर लगाम

नवादा : जर्जर सड़क पर खटारा जीप से रजौली पुलिस बढ़ते अपराध व अपराधियों पर लगाम लगा रही है। हाल रजौली थाना का है। जहां पुलिस द्वारा गश्ती में प्रयोग में लाई जाने वाली जीप की स्थिति इतनी खराब है कि अगर कहीं बंद हो गई तो बिना धक्के मारे चालू ही नहीं होती। सरकारी जीप की डीजल टैंक भी फटी हुई है। जिससे डीजल का रिसाव हो रहा है।

अगर यह जीप एनएच- 31 पर गड्ढे में फंस गई तो लोग धक्का देने को भी तैयार नहीं होते। ऐसे में पुलिस जवानों को ही जीप को गड्ढे से निकालने और चालू करने के लिए धक्का देना पड़ता है। इस दौरान जवानों के एक हाथ में राइफल होती है तो दूसरे हाथ से जीप को धक्का देते दिखते हैं। खटारा जीप से गश्ती करने में पुलिस की परेशानियां को समझा जा सकता है।

यह हाल तब है जब रजौली थाना कई मायनों में जिले के अन्य थानों से अलग है। इस थाना की पुलिस के कंधे पर प्रतिदिन एनएच-31 की सुरक्षा का जिम्मा है।इसके अलावे नक्सलियों व शराब माफियाओं से भी जूझना पड़ता है। अर्थात 24 घंटे यहां की पुलिस को सतर्क रहना पड़ता है। रही-सही कसर जर्जर एनएच पूरा कर देती है। जबकि क्षेत्र में अपराधी व शराब माफिया अपने कारोबार में लग्जरी वाहनों का उपयोग कर रहे हैं।

ऐसे में खटारा जीप से शराब माफियाओं व अपराधियों को कैसे पकड़ा जाएगा, यह बड़ा सवाल है। अति संवेदनशील क्षेत्र में इस प्रकार के वाहनों के भरोसे पुलिस से बेहतर परिणाम की उम्मीद करना बेमानी ही कहा जाएगा। जीप चालक ने बताया कि पिछले कई महीनों से जीप का यही हालत है। बीच-बीच में बिना धक्का दिए जीप चालू ही नहीं होता है और डीजल टैंक भी फटी हुई है।

पैक्स चुनाव की अधिसूचना जारी

नवादा : जिले के 187 में से 186 पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव का अधिसूचना जारी होने के साथ ही एक तरफ चुनाव को लेकर बाजार और ग्रामीण क्षेत्र में सरगर्मी बढ़ गई है। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन भी अपनी तैयारी में जुट गई है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों ने पैक्स अध्यक्ष के जनवितरण का आवंटन को लेकर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए वितरण कार्य सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

ऐसे में अध्यक्ष को पीडीएस की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है। वितरण की जिम्मेदारी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को सौंपा है। इस प्रकार पैक्स चुनाव का बिगुल बज गया है तथा पहले चरण का नामांकन 26 नवंबर से आरंभ हो जाएगा।