7 मई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

टेम्पू पलटने से शिक्षिका की मौत

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के नारदीगंज बाजार निवासी जन्मेजय कुमार रविशंकर की पत्नी दिव्या भारती की मौत मंगलवार की सुबह सड़क दुर्धटना में हो गई। मृतक नालंदा जिला दीपनगर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोंगरी में शिक्षिका थी। वह बिहार शरीफ टेम्पो से विद्यालय जा रही थी कि रास्ते में टेम्पो पलट गयी। आसपास के लोगों ने शिक्षिका को बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुचाया जहॉ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के पास रहे मोवाइल से परिजनों को जानकारी दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के शुपूर्त कर दिया।

नारदीगंज शव पहुचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतका अपने पीछे एक पुत्र और दो पुत्री छोड़ गइ्र्र है।

swatva

चार आशा कार्यकर्ता पुरस्कृत

नवादा : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को सफल बनाने में सराहनीय योगदान के लिए वारिसलीगंज पीएचसी से जुड़ी चार आशा कार्यकर्ताओं को नकद राशि, प्रशस्ति पत्र तथा उपहार स्वरूप ट्रॉली बैग देकर सम्मानित किया गया।

इस बावत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीएल चौधरी के नेतृत्व में मंगलवार को पीएचसी सभागार में बैठक आयोजित कर नगर के मुदालचक की आशा सोनम कुमारी को प्रथम पुरस्कार दिया गया। सोनम को एक हज़ार रूपये नकद राशि, प्रशस्ति पत्र तथा एक बड़ा ट्रॉली बैग दिया गया। जबकि दूसरा पुरस्कार बरनामा पंचायत की गोपालपुर की आशा निभा कुमारी को 750 रूपये नकद, प्रशस्ति पत्र समेत ट्रॉली बैग दिया गया। तृतीय पुरस्कार के रूप में नगर पंचायत की आशा संजुरानी चयनित हुई जिन्हें 500 रूपये नकद एवं चौथे स्थान पाने वाली मकनपुर पंचायत की मसुदा ग्रामीण आशा नीतू कुमारी को 250 रूपये नकदी तथा प्रशस्ति पत्र और बैग देकर प्रोत्साहित किया गया। मौके पर प्रभारी ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में मगध प्रमंडल स्तर पर नवादा प्रथम स्थान पाया है। जिसमे सर्वाधिक योगदान 171 वारिसलीगंज पीएचसी की आशा का रहा है।

बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 25 अप्रेल 2019 के बाद पैदा हुई कन्याओं को अगर दो बर्ष की अवधि में सम्पूर्ण टीकाकरण करवा लिया हो तो वह योजना का लाभुक होगा।आशा कार्यकर्ता इन लाभुकों को चयनित कर ऑन लाइन आवेदन करने पर लाभुक को दो हज़ार नकद देने का प्रावधान है। वारिसलीगंज क्षेत्र में आशा के माध्यम से अब तक 171 बच्चियों को लाभ दिया जा चुका है।

प्रभारी ने आशा और एएनएम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आयुषमान भारत योजना, परिवार नियोजन योजना तथा टीकाकरण योजना की समीक्षा कर योजना को सफल बनाने के लिए एएनएम और आशा को कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया।

मौके पर स्वास्थ प्रबंधक राजेश कुमार सिन्हा, प्रधान सहायक राजीव कुमार रंजन, लिपिक भीम कुमार समेत कई लोग मौजूद थे ।

आगजनी में हजारों रुपये की हुई क्षति

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड के पाली पंचायत के रुपी गांव में मंगलवार की दोपहर अचानक खलिहान में रखे पूंज में आग लग जाने से हजारों रुपये की बिचाली जलकर राख हो गई। जबकि इस दौरान दो बकरी, साइकिल तथा जलावन समेत अन्य सामाग्री भी जलकर स्वाहा हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रुपी गांव में अचानक डोमन रजक एवं मतन रजक के खलिहान में रखे पूंज में आग लग गई। आग की लपटे इतनी भयावह थी कि आग बढ़ते बढ़ते अर्जुन यादव के खपरैल मकान को अपने आगोष में ले लिया। ग्रामीण जब तक दौड़कर आग बुझाने में जुटते तब तक आग ने बिचाली, जलावन, मतन रजक का दो बकरी, साइकिल तथा अर्जुन यादव का खपरैल मकान आदि सामाग्री को स्वाहा कर दिया।

कौआकोल थाना से पहुंचे अग्निषमन वाहन एवं ग्रामीणों के काफी अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। जिससे अधिक हानि होने से बचाया जा सका।

ग्रामीणों के अनुसार भीषण गर्मी में पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पाने से आग बुझाने में लोगों को काफी परेषानी उठानी पड़ी। अगजनी को लेकर गांव में अफरातफरी का माहौल बना रहा। अग्नि पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है।

सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, दो जख्मी

नवादा : जिले के हिसुआ व पकरीबरांवा में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गयी जबकि दो जख्मी हो गए। आक्रोशित लोगों ने पथ को जामकर दिया। बाद में थानाध्यक्ष राजकुमार के  समझाने व मुआवजा देने के आश्वासन के बाद जाम को वापस लिया गया।

हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र के महादेव मोङ के पास मोटरसाइकिल सवार द्वारा टक्कर मारने से स्थानीय उपेन्द्र ठाकुर की मां की मौत घटना स्थल पर हो गयी। ठाकुर के घर शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा था जो घटना के बाद मातम में बदल गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हिसुआ-नरहट पथ को घंटों जाम कर दिया। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष राजकुमार ने हस्तक्षेप कर मुआवजे का आश्वासन के बाद जाम को वापस लिया गया। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। मोटरसाइकिल चालक वाहन के साथ फरार हो ने में सफल रहा।

दूसरी घटना पकरीबरांवा थाना मोङ के पास हुई जहां मोटरसाइकिल सवार द्वारा मैजिक वाहन में टक्कर मारने से दो युवक जख्मी। जख्मी की पहचान दतरौल के नवीन पासवान व लोदीपुर के रौशन कुमार के रूप में की गयी है। जख्मी को ईलाज के लिये पीएचसी में दाखिल कराया गया है।

डीएलएड छात्रों का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

नवादा : जिले के हिसुआ के दृघ गोपाल लाल इण्टर विद्यालय में चल रहे दो वर्षीय राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयीय अध्ययन केंद्र (डीएलएड ) वर्ष 2017- 019 का विदायी सह सम्मान समारोह मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सिद्धनाथ पाण्डेय ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कुलेश्वर मेहता ने किया। इस मौके पर प्रशिक्षक डॉ.पद्म प्रबोध ने कहा दो वर्षीय यह प्रशिक्षण में कुल प्रशिक्षुओं ने यहां से प्रशिक्षण प्राप्त की है।

उन्होनें कहा सभी प्रशिक्षु अपने उत्तम आचरण औऱ मृदुलभाषी की तरह जिस प्रकार आपलोग ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं। उसका सदुपयोग कर जिस वक्त आप सरकारी विद्यालयों में आप योगदान करिएगा वहां आप शिक्षक होंगे। आपको अपने शिष्यों के साथ त्याग समर्पण औऱ दयानशीलता का परिचय देना होगा। वर्तमान में विभिन्न निजी स्कूलों में कार्यरत जो भी शिक्षक हैं वे डॉ. राधा कृष्णन, एपीजे अब्दुल कलाम, प्रेमचंद एवं रवींद्र नाथ टैगोर एवं डॉ.अंबेडकर के आदर्शों पर चलकर अपना औऱ बच्चों का भविष्य सवार सकते हैं। प्रशिक्षक कुलेश्वर मेहता ने कहा शिक्षक उस दीपक के समान होते हैं जो अपने नजदीक अंधेरा रखते हुए सारे जहां को रौशन करता है।

शिक्षक ज्ञानदाता औऱ पथ प्रदर्शक होते हैं इसीलिए शिक्षक का स्थान सर्वोपरि माना गया है। शिक्षक के हाथों देश का भविष्य गढ़ा जाता है औऱ उनके शिक्षा प्राप्ति से छात्र आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करता है।

मौके पर शिक्षक प्रमोद कुमार, अमिताभ बच्चन, कुमारी अर्चना, रंजना कुमारी, मुन्ना कुमार, सनोज कुमार ने अपने विचार देते हुए प्रशिक्षुओं को उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस विदायी सह सम्मान समारोह के मौके पर सभी प्रशिक्षुओं को प्रशस्ति पत्र औऱ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रशिक्षु गौरी शंकर, तबस्सुम नाज, विनोद कुमार विकास कुमार, आलोक कुमार, मुकेश कुमार, अखिलेश कुमार, पूनम कुमारी, रूपा कुमारी, गुलनाज प्रवीण, अंजनी कुमार आदि मौजूद थे।

नाली निर्माण में लगाया जा रहा घटिया ईंट

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के एनएच-31 से राज शिवाला तक बन रही नालियों में गुणवत्ता विहीन ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। जिसको लेकर अधिकारी तनिक भी गंभीर नहीं है। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी से की है।

ग्रामीण कृष्णा चंदेल, अजीत सिंह, मेवालाल, प्रमोद यादव समेंत दर्जनों लोगों ने कहा कि कई वर्ष बाद प्रखंड में विभिन्न मार्ग व नालियों को बनाने का कार्य शुरू हुई है। लेकिन ठेकेदारों द्वारा विकास कार्यों में प्रयोग की जा रही निर्माण सामग्री घटिया लगाई जा रही है। जिसको लेकर अनुमंडलाधिकारी से शिकायत की है।

उन्होंने कहा कि बाजार रोड में हो रहे सड़क व नाली निर्माण में घटिया सामग्री लगाई जा रही है। फिलहाल थाना रोड पर नाली निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसमें बेहद घटिया निर्माण सामग्री लगाई जा रही है।साथ ही अन्य निर्माण सामग्री भी मानक के अनुरूप नहीं लगाई जा रही है। जिसका खामियाजा आमजन को ही भुगतना पड़ेगा।इसलिए इस नाली निर्माण में प्रयोग की गई निर्माण सामग्री की जांच कराई जाए। इन्होंने मामले की कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

इस संबंध में एसडीएम चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि सूचना मिली है।मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दो दिनों में करें नामांकन,  अन्यथा होगी कार्रवाई

नवादा : समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। यह बैठक मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2019-20 में आरटीई अन्तर्गत कक्षा 01 में निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत नामांकण करने से संबंधित था। इसके तहत ऑगनबाड़ी केन्द्रों में पढ़ने वाले बीपीएल छात्रों को कक्षा 01 में जिले के रजिस्टर्ड निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत कोटे के तहत नामांकण किया जाना है। डीएम कौशल कुमार ने समीक्षा के क्रम में इन बच्चों का नामांकण हर हाल में 02 दिनों में कराने का सख्त निर्देश दिया। ऑगनबाड़ी केन्द्रों में प्राप्त आवेदन के अनुसार छात्रों का कुल लक्ष्य 3075 है, जिसका 261 निजी स्कूलों में नामांकण किया जाना है।

डीएम कौशल कुमार ने प्रखंडवार सभी सीडीपीओ एवं सभी प्रखंड के नामित संकुल समन्वयक को निर्देश देते हुए कहा कि इन बच्चों का नामांकण दो दिनों में करना सुनिश्चित करें। नामांकण कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि 07 एवं 08 मई को संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रखंड के नामित संकुल समन्वयक आपस में समन्वय स्थापित बनाकर नामांकण के लक्ष्य के अनुसार शीघ्र नामांकण कराना सुनिश्चित करेंगे एवं नामांकण पूर्ण होने पर प्रतिवेदन शीघ्र भेजेंगे।

डीएम कौशल कुमार ने कहा कि बीपीएल परिवार के बच्चों को कक्षा 01 में मुफ्त नामांकण रजिस्टर्ड निजी स्कूलों में शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी व्यक्तिगत रूप से रूची लेते हुए यथा शीघ्र  नामांकण कराना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

उन्होंने जिले में चलाये जा रहे स्मार्ट क्लास की स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा केन्द्रीय सहायता से ऑगनबाड़ी केन्द्रों में पेंटिंग, उपस्कर खरीद का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश चौधरी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि रंजन, डीपीआरओ गुप्तेष्वर कुमार समेत सभी सीडीपीओ मौजूद थे।

रमज़ान का मुक़द्दस महीना शुरू

नवादा : रमज़ान का मुक़द्दस महीना शुरू हो गया है। मंगलवार को पहला रोज़ा रखा गया। इस्लाम का नौंवा महीना रमजान बरकत और मगफिरत का महीना है। रमजान के पूरा होने पर ईद का त्योहार मनाया जाएगा। मुस्लिम समुदाय के लोग इस पूरे महीने रोजा करते हैं और भूखे-प्यासे खुदा की इबादत करते हैं।

पिछले कई साल से रमज़ान का महीना शिद्दत की गर्मी में पड़ रहा है। इस बार भी गर्मी में रोज़ा रखा जायेगा। एक दिन का पूरा रोज़ा लगभग 15 घंटे का होगा। वैसे तो बुजुर्ग, बच्चे और बीमार पर रोज़ा रखने की छूट दी गई है। लेकिन जो सेहतमंद हैं वो जरुर रोज़ा रखें।  इसके साथ ही सेहरी और इफ्तार में क्या खाएं इसका ख्याल रखना भी जरूरी है।रमजान के महीने में सहरी और इफ्तार का समय हर रोज कुछ मिनट आगे पीछे होत।

क्या खाएं सेहरी में

रोजा रखने की शुरुआत सुबह सेहरी से की जाती है। सेहरी यानी दिन निकलने से पहले रोजे रखने वाला व्यक्ति अपने इच्छा के अनुसार कुछ खा पीकर दुआ पढ़ता है और उसका रोजा शुरु हो जाता है। गर्मी ज्यादा है ऐसे में जरूरी है कि रोजदार अपनी सेहत का खास ख्याल रखें।

पूरे दिन खाना पीना ना खाने से आपके शरीर में पानी की कमी हो सकती है  और ऐसी तपती गर्मी में आप बीमार पड़ सकते हैं,  इसलिए हम आपको बता रहे हैं सेहरी में खाने की कुछ ऐसी चीजें जो पूरे दिन आपको कमजोरी महसूस नहीं होने देंगी।

फल और खजूर खाएं

सेहरी में एक या दो खजूर जरूर खाएं. खजूर में आयरन और कई पोषक तत्व मिले होते हैं जिससे आपको कमजोरी नहीं होती है। आप सेहरी में ताजे फल भी खा सकते हैं। इससे आपको पूरे दिन कमजोरी महसूस नहीं होगी।

सेहरी के वक्त तीन से चार ग्लास पानी जरूर पीएं, शुरुआत में आपको शायद इस बात का पता नहीं चलता, लेकिन जैसे-जैसे आपके रोज आगे बढ़ते जाते हैं आपके शरीर में पानी की कमी हो जाती है. ऐसे में जरूरी है कि सेहरी के वक्त भी तीन से चार ग्लास पानी पीएं। सेहरी में आप चाहें तो एक ग्लास दूध ले सकती हैं या अगर आप दूध नहीं पीते हैं तो दही खा सकते हैं। आप चाहें तो दही में एक दो दाने इलायची के डालकर खा सकते हैं. इससे आपको पूरे दिन प्यास कम लगेगी।

वहीं इफ्तार शाम के समय की जाती है जिसका अर्थ है व्रत खोलना। शाम के समय मुस्लिम रोजेदार लोग एक साथ बैठकर आमतौर पर खजूर और पानी से अपना रोजा खोलते हैं। शाम के समय नमक और चीनी डाले गए एक गिलास नींबू पानी के रोजा खोलें, इससे आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होगी।

खजूर परंपरागत रूप से और स्वास्थ्य के लिहाज से भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये ऊर्जा स्रोत और महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इसके साथ ही अंकुरित चना और सलाद भी शरीर में पानी की कमी को दूर करता है ।

कंधे पर ऑक्सीजन और गोद में मरीज लेकर सदर अस्पताल पहुंचे परिजन

नवादा : शहर में जाम के चलते एक मरीज और उसके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मरीज गुड्डू को उसके परिजन गोद में तो सामाजिक कार्यकर्ता मो. नाजिम ने ऑक्सीजन सिलेंडर को कंधे पर लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार अकबरपुर थाना क्षेत्र के पांती गांव में ट्रैक्टर से दबकर रहीमपुर के भोला यादव का पुत्र गुड्डू यादव जख्मी हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए अकबरपुर पीएचसी में दाखिल कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस की गाड़ी से उन्हें नवादा लाया जा रहा था। शहर पहुंचते ही खुरी नदी पुल पर गाड़ी जाम में फंस गई। मरीज को तड़पते देख परिजन परेशान थे।

इसी बीच मुस्लिम रोड के मो. नाजिम वहां पहुंचे और परिजनों से बात की। फिर कंधे पर खुद ऑक्सीजन का सिलेंडर उठाया और परिजनों ने मरीज को अपने गोद में लिया। जाम से जूझते ही पैदल ही वे सभी सदर अस्पताल पहुंचे और मरीज का इलाज कराया।

बता दें कि सोमवार को शहर में भीषण जाम लगा था। जिसके चलते राहगीरों व इलाज कराने जा रहे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाद में नवादा सदर अस्पताल से उसे पटना पीएमसीएच स्थानांतरित कर दिया गया जहां उसकी हालत चिंता जनक बताया गया है।

अतिक्रमण मुक्त हुआ हरदिया पीएचसी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के पीएचसी हरदिया कैंपस से डीएम के कौशल कुमार के निर्देश पर अवैध कब्जा हटाया गया।

बताते चलें कि डीएम ने पीएचसी निरिक्षण के दौरान कैंपस में अबैध कब्जे धारी को हटाने एवं कैंपस में उगे झाड़ को साफ कराने का निर्देश दिया था। जिसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदिया के कैंपस में बने क्वार्टर में रहने वाले अवैध कब्जा धारियों को प्रशासन ने कब्जा हटाने के पहले नोटिस जारी किया था। नोटिस के बाद भी लोग क्वार्टर खाली नहीं कर रहे थे।जिसके बाद रजौली अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्र एवं संजय कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस टीम की मौजूदगी में अवैध कब्जा धारियों से क्वार्टरों को मुक्त कराया गया। साथ हीं जिर्ण-शिर्ण हो गए चुके क्वार्टरों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया। जिससे कि आगे उसमें रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की हादसे की शिकार ना होना पड़े। यह जानकारी अंचला अधिकारी ने देते हुए कहा कि डीएम साहब के निर्देश पर मकान को खाली कराते हुए जिर्ण शिर्ण अवस्था में हुए क्वार्टरों को तोड़ा गया है।

यह  स्वास्थ्य केंद्र हरदिया कैंपस केजरीवाल के अंदर थी।जिसे यहां के लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था।अवैध कब्जा धारियों से मुक्त करा  लिया गया है। मौके पर रजौली थाना के एएसआई विक्रमा राम किसी भी स्थिति से  निपटने के लिए अपनी पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

महिला के साथ दुष्कर्म

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के एक गांव में रात को घर में घुसकर 35 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। महिला व उसके पति ने विरोध किया तो दोनों के साथ मारपीट की गई। बताया जाता है कि इसी गांव के अलाउद्दीन अंसारी नामक व्यक्ति दीवार फांदकर घर के कमरे में प्रवेश कर गया और महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। महिला व उसके पति के विरोध करने और चीखने-चिल्लाने पर दोनों की जमकर पिटाई कर दी।

पीड़िता ने बताया कि आरोपित दबंग किस्म का व्यक्ति है। दो वर्ष पहले भी उसने खेत में काम करने के दौरान दुष्कर्म का प्रयास किया था। तब पुलिस और पंचायत के जनप्रतिनिधि ने महिला की आवाज को दबा दिया था। थानाध्यक्ष एमके वर्मा ने बताया कि शिकायत के आलोक में मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

जमीन में दफ़न अज्ञात युवक का शव बरामद

नवादा : जिले के नरहट  थाना क्षेत्र के दाय विगहा गांव के उत्तर दिशा में ब्रह्मस्थान रेलवे लाइन के समीप एक युवक का शव जमीन में गड़ा पाया गया।  जब बच्चे खेत की ओर जा रहे थे तभी उन लोगों की नजर जमीन के अंदर गाड़े गए शव पर पड़ी। मृतक का हाथ जमीन से उपर दिखाई दे रहा था। शव होने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में गांव के लोग वहां पहुंच गए। सुनसान जगह पर शव होने के कारण ग्रामीण तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे। इस बीच सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया।

घटनास्थल पर पहुंचे एएसआइ अजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या कहीं और कर शव को इस स्थान पर गाड़ दिया गया। मृतक की आयु करीब 35 वर्ष बताई जा रही है। दोनों पैर के घुटने और सीने पर भी कटे का निशान था। शव अ‌र्द्ध्नग्न अवस्था में था।

थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि जिस जगह से लाश बरामद हुई है उस जगह पर रेलवे लाइन का किनारा है। कुछ दिन पहले उस जगह पर रेलवे द्वारा जेसीबी मशीन से काम हुआ था। उस जगह पर बोरा में मिट्टी भर कर रखा हुआ था। उसी मिट्टी के बोरा से शव को छुपा दिया गया था। पुलिस शव का शिनाख्त कराने का प्रयास की लेकिन सफलता नहीं मिली।

सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने मारी

नवादा : जिले के सीबीएसई दसवीं बोर्ड का रिजल्ट सोमवार को घोषित किया गया। जिसमें अधिकांश छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित की। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का खूब जश्न मनाया। एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशी का इजहार किया और बधाईयां दी। साथ ही अपने परिजनों व गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

अपना रिजल्ट जानने को लेकर सुबह से ही छात्र-छात्राएं उत्सुक दिख रहे थे। रिजल्ट का प्रकाशन होते ही लोग कंप्यूटर व मोबाइल से चिपक गए और रिजल्ट देखने में व्यस्त हो गए।

मॉडर्न के 60 विद्यार्थियों को मिले 90 फीसद से अधिक अंक

सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस विद्यालय के 60 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किया। इस परीक्षा में स्कूल के 271 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था और शत-प्रतिशत ने सफलता अर्जित की। विद्यालय की छात्रा शुभांगी नयन 97 फीसद अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी। वहीं अतुल ने 96.2, श्रेष्ठ भास्कर, स्नेह प्रिया ने 96, अपूर्वा आनंद, मान्या मोदी, शिवम कुमार, सत्यम कुमार ने 95, आयुषिका, प्रिस, रिशु रंजन, विशाल, गोपाल राज ने 94, रिचा सौरभ, अभिषेक कुमार, हिमांशु कुमार, प्रियांशु कुमार, स्नेहित कुमार व हेमंत कुमार यशवंत ने 93, आदया गुप्ता, प्रिस राज, स्नेहा राज, रोमन कुमार, प्रिस राज, राज निशांत, संदीप राज ने 92, राहुल ने 91 फीसद अंक प्राप्त किए। स्कूल के छात्र सुधांशु ने गणित विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त किया।

विद्यालय निदेशक डॉ. अनुज कुमार ने सफल विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि मेहनत के चलते ही यह सफलता हासिल हुई है। उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य जीसी दास ने भी बच्चों व शिक्षकों को बधाई दी।

मौके पर शिक्षक सुजय कुमार, नीरज कुमार मिश्रा, नवीन कुमार, एमके विजय, रौशन कुमार, दीपक पुष्टि, समीर सौरभ, रवि रंजन, विजय अकेला, बीएन झा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here