चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार
सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन सर्कुलेटिंग एरिया में रखे सामान की चोरी के आरोप में आरपीएफ ने तीन आरोपी सहित एक कबाड़ी वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि आरोपी कबाड़ी दुकानदार विजय प्रसाद को सामान बेचा करते थे। जिसका खुलासा उन्होंने पूछताछ के दौरान किया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दी।
158 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ दो माफिया गिरफ्तार
सारण : छपरा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में होली पर्व को ध्यान में रखकर पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने कई स्थनों पर छापे मारे इस दौरान उन्होंने 158 कार्टून अंग्रेजी शराब तथा 1000 लीटर स्प्रिट के साथ दो शराब माफियाओ को भी गिरफ्तार किया।
इलाहबाद बैंक लूट मामले में दो गिरफ्तार
सारण : छपरा इस वर्ष की 27 फरवरी को जिले की सबसे बड़ी लूट, गरखा थाना क्षेत्र स्थित इलाहाबाद बैंक से 48 लाख रुपए लूट के मामले में पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दो लाइनर को एक दिशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। सोनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी चौक गांव निवासी कन्हैया साह तथा दूसरा परसा थाना क्षेत्र के सिकटी गांव निवासी पप्पू मांझी बताया जाता है। पुलिस ने बड़ी कामयाबी पाते हुए अन्य सात अभियुक्तों की पहचान कर ली है।
हत्या कर शव को चौर में फेका
सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जटुवा गांव निवासी स्वर्गीय यदुनंदन राय के पुत्र रामायण राय की हत्या कर चौरा में फेंक देने से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जाता है कि मृतक सुबह ही घर से निकला था और शाम तक नहीं लौटे तो घर लोग के लोगों ने खोजबीन की। जिसमें पता चला कि चौरा में हत्या कर शव फेक दिया गया है। सूचना मिलते हैं पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा डेड बॉडी को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी। वहीं मृतक के पुत्र चंद्रशेखर राय ने बताया कि गांव के ही अंकित राय, नान्हक राय व एक अन्य से पूर्व से ही विवाद चल रहा था। इन्हीं लोगों ने हत्या की है जिसमें पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी में लगी है।
महिला से छेड़खानी में एक गिरफ्तार
सारण : छपरा डोरीगंज थाना क्षेत्र के पश्चिमी बलुआ गांव निवासी छोटे लाल ठाकुर ने घर में अकेली महिला को देख उसके साथ छेड़खानी करने लगा जब महिला शोरगुल मचाने लगी तो स्थानीय लोगों ने छोटे लाल को पकड कर उसकी धुनाई कर पुलिस को सौप दी। महिला ने लिखित रूप से थाने में शिकायत की है।
दो दूकानों से चोरों ने उडाए हजारो की संपति
सारन : छपरा जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित गांधी सेवा आश्रम के निकट आइसक्रीम की दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने 80 हजार नगद सहित अन्य सामान उड़ाई। जिसकी सूचना दुकानदार अशोक नगर निवासी विकास सिंह ने थाने मे दी। वहीं दूसरी घटना बाजार के ही रेडिमेंट दुकान में छत को तोड़कर दुकान में घुसकर लाखों की संपत्ति चोरी किए जाने की शिकायत दुकानदार प्रभु नाथ प्रसाद ने थाने में दर्ज कराई।
दो छात्रा लापता
सारण : छपरा शहर के बीचो बीच स्थित जयप्रकाश महिला महाविद्यालय से दो छात्राओं के लापता होने पर अभिभावकों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि मढौरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर नवादा टोला निवासी मोजीबूर अंसारी ने अपने दो जुड़वा बेटियों की लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को दोनो जेपीएम कॉलेज बीएससी के रजिस्ट्रेशन की जानकारी प्राप्त करने के लिए गई थी लेकिन घर नहीं लौटी। फोन किए जाने पर रिंग होता है पर फोन रिसीव नहीं होता। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास
सारण : छपरा केन्द्र और राज्य सरकार के नाकामियों के खिलाफ लोग आक्रोशित है आगामी लोकसभा चुनाव में लोग मन बना चुके है भाजपा का सफाया करने का। उक्त बाते मढौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने मढौरा प्रखंड के गौरा से विष्णुपुरा लगभग एक कड़ोर की लागत से एमएमजीएस वाई योजना से बनने वाली सड़क के शिलान्यास के अवसर पर कही। राय ने कहा कि आज देश और राज्य की स्थिति काफी भयावह हो चुकी है। सभी जगह हाहाकार मचा हुआ है बेरोजगारी चरम पर है सभी उद्योग धन्धे बन्द हो रहे है। देश का चौकीदार भागीदारी लेकर चुप है। सभी वर्ग के लोग दोनो सरकारों से त्रस्त हो गये है। भाजपा जेडीयू नागपुर के इसारे पर काम कर रही है। विकास के नाम पर फेल होने के बाद लोगो को गुमराह कर मूर्ख बना रहे सरकार के लोग। विधायक श्री राय ने स्थानीय सांसद पर लोगो को गुमराह कर वोट लेने का आरोप लगाया उन्होने कहा की जिले में कौशल विकास केवल जुमला साबित हुआ है उनकी सभी योजनाये धरातल पर नहीं है। चार साल बाद फिर गुमराह कर लोगो को ठगने के प्रयास मे है लेकिन सारण लोकसभा के लोग अब मन बना चुके है की बिना राजद के विकास सम्भव नहीं। राजद इसबार आपार बहुमत से लोकसभा चुनाव जीतेगा। शिलान्यास के अवसर पर मुख्य रूप से गणेश राय, मुखिया सुरेन्द्र महतो, मुखिया रमेश राय, अवधेश सिंह्, मुकेश सिंह, विष्णु गुप्ता, राकेश बाबा, राजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
महिला दिवस के पूर्व संध्या निकली रैली
सारण : छपरा युवा क्रांति महिला मित्र समूह एनएसएस के तत्वधान में महिला सशक्तिकरण के सम्मान में विश्व महिला दिवस के पूर्व संध्या पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या रोको, दहेज प्रथा को खत्म करो अभियान के तहत शहर के विभिन्न चौक चौराहे से होते हुए नगरपालिका चौक पर रैली का समापन किया गया। इस अवसर पर शालू पांडे ने बताया कि शहर के चंद्रावती पैलेस में विश्व महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा जिसमें अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं व बेटियों को सम्मानित किया जाएगा। इस रैली में पूजा कुमारी, जूली कुमारी, ब्यूटी, निशा कुमारी, पंखुड़ी सहित सैकड़ों की संख्या में युवा क्रांति एनएसएस तथा महिला मित्र समूह के सदस्य उपस्थित रहे।
सीबीएसई 10वीं की गणित की परीक्षा संपन्न
सारण : छपरा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त वातावरण में गणित की परीक्षा संपन्न हुई। शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय मशरख, जवाहर नवोदय विद्यालय, सीसीएस भागवत विद्यापीठ को केंद्र बनाए गए हैं। जहां प्रथम दिन की परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हुई।
शादी का झांसा दे किया यौन शोषण
सारण : छपरा शादी का झांसा देकर 6 महीने से यौन शोषण कर रहे एकमा थाना क्षेत्र के रीठ गांव निवासी ईश्वर प्रसाद तथा 20 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार पर एकमा थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है। लड़की का मेडिकल टेस्ट करा दोनों को जेल भेज दिया। तथा प्राथमिकी के आधार पर जांच में जरी है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस से जब्त हुआ 7 कार्टन आयुर्वेदिक सिरप
सारण : छपरा बनारस मंडल के छपरा जंक्शन पर पूर्वांचल एक्सप्रेस के जनरल बोगी से 7 कार्टन आयुर्वेदिक सिरप को जीआरपी पुलिस ने जप्त कर ली। प्रभारी सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार में शराबबंदी के बाद बंगाल में बन रहे अल्कोहल युक्त सिरप को शराब के रूप में सेवन किया जा रहा है। जिसकी उपयोगिता बिहार में बढ़ गई है ट्रेन में लावारिस हालत में पड़े 7 कार्टन सिरप को पुलिस जांच के दौरान आसपास के यात्रियों से पूछे जाने पर किसी ने अपना समान होने से इंकार कर दिया इस हालत में पुलिस ने सभी सिरप को जब्त करते हुए अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर राज्य के औषधि विभाग को सूचिना दे दी है।
50 लीटर देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
सारण : छपरा भगवान बाजार थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान 50 लीटर देशी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। दोनों धंधेवाज बनियापुर थाना क्षेत्र के तेरस रावत तथा राकेश रावत बताया जाता है। भगवान बाजार पुलिस ने बताया कि गश्ती के दौरान धंधेवाज पुलिस को देख कर भागने लगे तभी पुलिस ने भाग रहे दोनों युवकों को पकड़कर पूछताछ की जिसमे यह मामला सामने आया।