Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें
बिहार अपडेट सिवान

7 जून : सिवान की मुख्य ख़बरें

अज्ञात अपराधियों ने चौकीदार के बेटा की चाकू गोदकर की हत्या

swatva samachar

सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर अपराधियों ने चौकीदार के पुत्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना सिसवन थाना क्षेत्र के ईसपुर गांव के समीप स्थित पुलिया के नीचे की है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सिसवन थाना क्षेत्र के उबधि बखरी गांव निवासी और चौकीदार हरिहर भगत का पुत्र संतोष भगत बताया जा रहा है, जो अपने पिता की तबीयत खराब रहने के कारण पिता के कोई काम के कारण बहार गया था। रविवार दोपहर 12 बजे के करीब कोई कार्य को लेकर बाजार जा रहा था। इसी दौरान पुलिया के नीचे पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीपीओ सहित कई थानों की पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है। फ़िलहाल अभी तक न ही पीड़ित के तरफ से कोई आवेदन दिया है नही पुलिस द्वारा कुछ कहा जा रहा है। जबकि घटना की तफतीश में पूरा डिपार्टमेंट लगा हुवा हैं वहीं भाकपा माले के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने घटना की निंदा करते हुए अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए और एक सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत

  • उग्र लोगों ने किया सड़क जाम

सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र में देर रात हुई एक सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर कार्रवाई की मांग की।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कौड़िया पंचायत के कौड़िया वैश्य टोली के हरेंद्र सिंह के पुत्र पप्पू सिंह (35 वर्ष) एवं उनके पुत्र आठ वर्षीय प्रशान्त कुमार मोटरसायकल से मलमालिया से बाजार कर वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच स्टेट हाइवे 73 पर मशरख की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने मोटर साइकिल सवार .पिता पुत्र को बसन्ती स्कूल के पास टक्कर मार दी। जिससे प्रशांत कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि पिता पप्पू सिंह को घायल अवस्था मे स्थानीय लोगों द्वारा बसन्तपुर पीएचसी अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई।

ट्रक चालक अपनी ट्रक लेकर भागने में सफल रहा.दुर्घटना की सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीणों ने लगभग दो घन्टे तक सड़क को जाम कर दिया।.सूचना पाकर पहुँचे थानाध्यक्ष बिपिन कुमार, ,स्थानीय मुखिया पति हीरालाल मांझी,बीडीसी मुन्ना सिंह,जन अधिकार पार्टी के नेता प्रेमचन्द सिंह के समझाने बुझाने तथा हर सम्भव मदद करने के आश्वासन पर जाम हटा.पुलिस शव को कब्जे में लेकर रात्रि में ही पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया।

डॉ विजय कुमार पांडेय