Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

7 जून : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

अमित शाह की वर्चुअल रैली के खिलाफ वामदलों ने मनाया विश्वासघात व धिक्कार दिवस

मधुबनी : 7 जून को संयुक्त वामदलों के आह्वान पर अमित शाह की वर्चुअल रैली के ख़िलाफ़ विश्वासघात व धिक्कार दिवस जयनगर वस्ती में भाकपा (माले),भाकपा व माकपा के द्वारा मनाया गया।

भाकपा के शहर मंत्री श्रवण साह के अध्यक्षता में सभा आयोजित किया गया। पूरे बिहार में अमित शाह की चुनावी बर्रचुअल रैली का फिर ढोंग शुरू करने के बिरुद्ध हजारों लोगों व जगहों पर विश्वासघात और धिक्कार दिवस मनाया गया, मजदूरों को अपराधी बताना शर्मनाक है,जद यू संरक्षित अपराधियों को खुली छूट देना,साम्प्रदायिक दंगे, भेदभाव,कोरेन्टीन सेंटर में ब्ययवस्था के नाम पर बदइन्तजामी,बेरोजगारी, भूख व रास्ते में वापस लौटने के क्रम में सैंकड़ों मृतकों को अबतक 20-20 लाख मुआवजा नही देना,और केवल मोदी सरकार जैसा जुमला पडोसना,केवल ढपोरशंखी घोषणा करना सुशासन बाबू के सरकार की भी नियति बन गई है,सभा के माध्यम से मांग किया गया।

आयकर देने वालों को छोड़कर सभी परिवारों को छह महीने की अवधि तक प्रति माह 7500 रुपया नकद देने ! 6 महीने की अवधि तक प्रति माह प्रति व्यक्ति 10 किलो राशन दने। फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए मुफ्त परिवहन, भोजन और पानी की व्यवस्था करने! मनरेगा में बढ़ी हुई मजदूरी के साथ न्यूनतम 200 दिन काम देने! शहरी गरीबों के लिए भी रोजगार गारंटी योजना का विस्तार करने। भूख-प्यास, दुर्घटना, बीमारी और क्वारन्टीन सेंटरों के मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देने।

क्वारंटाइन सेंटरों को लॉक डाउन की संपूर्ण अवधि तक चालू रखो और इसकी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने! ज्यादा जांच और इलाज की बेहतर व्यवस्था करने! किसानों के केसीसी सहित तमाम कर्ज और स्वयं सहायता समूहों के कर्ज माफ करो! तमाम किस्म के फसलों की अनिवार्य खरीद की गारंटी करने!

सभा को भाकपा माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह भाजपा के अंचल मंत्री रामचंद्र पासवान भाजपा के शहर मंत्री श्रवण शाह माकपा के राज्य परिषद सदस्य श्री भूषण प्रसाद माले के चलितर पासवान, रामचंद्र यादव चंदन राय विजय राय नरेश मंडल सुजीत पासवान अरुण राय भाकपा के तेतर यादव सूरज नारायण ठाकुर रघुनाथ पासवान सहित कई लोगों ने संबोधित किए।

भूमि विवाद में हुई गोलीबारी में मारे गये दलित के पीड़ित परिवार से मिले विधायक

मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर भिट्ठी गाँव मे पिछले दिनों हुई जमीनी विवाद मे हिंसक झड़प के दौरान हुई गोलीबारी मे ललन पासवान की मौत हो गई थी साथ हीं चार लोग बुरी तरह घायल हो गये जिसका ईलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है।

आज नगर राजद विधायक सह प्रवक्ता समीर कुमार महासेठ मृतक ललन पासवान के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुँचे! विधायक को देखते हीं मृतक का परिवार एवं छोटे-छोटे बच्चे रोने लगे विधायक ने सभी को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद की आश्वासन के साथ हीं आर्थिक मदद की। गाँव के लोगो ने विधायक को बताया की मृतक के परिवार को अभी तक कोई भी सरकारी मुआवजा नहीं मिला है इस पर विधायक ने काफी नाराजगी व्यक्त की।

विधायक समीर कुमार महासेठ ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुये कहा की यह सुशासन की सरकार दलित एवं गरीब विरोधी है दलित के साथ पूर्व मे भी कई तरह की घटना घटित हो चुकी है दलितो को टारगेट किया जा रहा है और नीतीश सरकार कुम्भ्कर्नी की नींद सोई हुई है उन्होने पीड़ित परिवार की सुरक्षा के साथ हीं सरकारी मुआवजा जल्द से जल्द देने की मांग की।

गृहमंत्री के जनसंवाद में भाजपा कार्यकर्त्ता हुए शामिल

मधुबनी : नगर में नगर मंडल नगर अध्यक्ष सुबोध कुमार चौधरी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम 1 से 30 वार्ड में प्रत्येक शक्ति केंद्र का किया गया। मुख्य रूप से यह कार्यक्रम पूरे शहर में पांच जगह रखा गया, जिसमें हर स्थान पर लगभग सौ की संख्या में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस कार्यक्रम को सुना।

पहला लहरियागंज शनिचरा स्थान, दूसरा होटल वाटिका संतु नगर, तीसरा महारानी पेट्रोल पंप महाराजगंज, चौथा भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, पांचवा द्वारा दुर्गा स्थान के धर्मशाला में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार के एक वर्ष में जो महत्वपूर्ण किए गए हैं, उनके बारे में बताया उन्होंने बताया कि इस रैली का चुनाव सूत्र से कोई संबंध नहीं है।

इस रैली का मतलब देश की करोड़ों जनता के करुणा के खिलाफ एक दूसरे से जोड़ने के लिए है। देश की जनता को जोड़ने के लिए हुआ है। मोदी जी ने सबसे बड़ा काम भारत का सम्मान दुनिया के अंदर आसमान तक उठाने तक का काम किया बिहार के प्रवासी मजदूर का पूरा देश सम्मान करता है।

देश का कोई भी हिस्सा हो, चाहे मुंबई हो गुजरात हो हरियाणा हो कर्नाटक और तमिलनाडु जो विकसित है। उसके नियम में जाएंगे तो बिहार के प्रवासी मजदूर की पसीने की महक आती है। उन्होंने बिहार के प्रवासी मजदूरों के जज्बे को सलाम कहा मोदी जी ने बिहार के प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित रहने के लिए कितना काम किया है। इस मोके पर जिला अध्यक्ष शंकर झा, मधुबनी विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ नगर अध्यक्ष सुबोध चौधरी एवं अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वाम पार्टियों ने राष्ट्रीय आह्वान पर विश्वासघात व धिक्कार दिवस मनाया

मधुबनी : भाकपा (माले) के मधुबनी जिला कार्यालय, मालेनगर, लहेरियागंज में माले कार्यकर्ताओं ने धरना देकर बिश्वासघात और धिक्कार दिवस मनाया।

इस मौके पर जिला सचौ ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा क्योंकि आज के ही दिन देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह चौपट करके, देश को अराजकता में धकेल देने और मजदूर वर्ग को असहनीय पीड़ा झेलने के लिए मजबूर करने के बाद जले पर नमक छिड़कते हुए अमित शाह बिहार में सोशल/आभासी मीडिया के माध्यम से चुनावी रैली कर रहे हैं। भाजपा-जदयू को लोगों के दुख-दर्द से कोई मतलब नहीं है। उसे गद्दी की चिंता सता रही है। भाजपा-जदयू का यह कृत्य जनता के साथ विश्वासघात है, और यह धिक्कार के योग्य है। इसलिए आज के दिन माले बिश्वासघात व धिक्कार दिवस के धरना देकर निम्नलिखित सात मांगें करते हैं।

इनकी मांगें निम्न हैं :

आयकर देने वालों को छोड़कर सभी परिवारों को छह महीने की अवधि तक प्रति माह 7500 रुपया नकद दो। 6 महीने की अवधि तक प्रति माह प्रति व्यक्ति 10 किलो राशन दो। फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए मुफ्त परिवहन, भोजन और पानी की व्यवस्था करो।

मनरेगा में ₹400 दैनिक मजदूरी के साथ न्यूनतम 200 दिन काम दो साथ ही शहरी गरीबों के लिए भी रोजगार गारंटी योजना का विस्तार करो। भूख-प्यास, दुर्घटना, बीमारी और क्वारन्टीन सेंटरों के मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा दो। क्वारन्टीन सेंटरों को लॉक डाउन की संपूर्ण अवधि तक चालू रखो और इसकी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करो एवं ज्यादा जांच और इलाज की बेहतर व्यवस्था करो। किसानों के केसीसी सहित तमाम कर्ज और स्वयं सहायता समूहों के कर्ज माफ करो तथा तमाम किस्म के फसलों की अनिवार्य खरीद की गारंटी करो।

इस मौके पर भाकपा(माले) के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण की अध्यक्षता में हुई धरना को माले नेता उत्तीम पासवान, प्रेम कुमार झा, अनिल कुमार सिंह, श्याम पंडित,बेचन राम, दानी लाल यादव, मदन चंद्र झा, शंकर पासवान, जय लाल दास, राजेंद्र यादव, गणेश यादव, राम प्रसाद पासवान, शंभू साह, राम नारायण शर्मा, मोहन मुखिया, उपेन्द्र मुखिया, चंदेश्वर पासवान, विनय पासवान, मनोज यादव, असर्फी सदाय, बृहस्पति सदाय, उपेन्द्र सदाय, अशोक चौपाल, बिकास सदाय, कामेश्वर राम,अजय राम सहित एक सौ की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

राष्ट्रीय वैश्य महासभा ने मनाया काला दिवस

मधुबनी : राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लाॅक डाउन में वैश्य समाज नें बिहार में इस संकट की घड़ी में सबसे अधिक राहत कार्य चलाया, परन्तु दुर्भाग्य है कि बिहार में पिछले 24 मार्च से लाॅकडाउन होने के बावजूद भिन्न भिन्न जिलों में वैश्य एवं व्यवसायी समाज के दर्जनों लोगों की हत्या, लूट, अपहरण एवं बलात्कार जैसी जघन्य घटनायें हुई है और लगातार जारी है, फलस्वरूप राज्य भर में भय का वातावरण बना हुआ है।

आश्चर्य तो यह है कि सत्ताधारी दल जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व अररिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मूलचन्द गोलछा से एक करोड़ की रंगदारी मांगी जाती है, बक्सर मे भाजपा नेता सुजीत गुप्ता की हत्या हो जाती है।

ज्ञातव्य हो कि राष्ट्रीय वैश्य महासभा नें पिछले 17 मई को भी राज्य में बढ़ते अपराध के विरोध में उपवास कार्यक्रम करते हुए आक्रोश व्यक्त किया था, फिर भी राज्य की विधि-व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुई। चूँकि राज्य में अभी लाॅकडाउन जारी है, इसलिए राष्ट्रीय वैश्य महासभा बिहार अभी सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में राष्ट्रीय वैश्य महासभा बिहार नें लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ प्रतिकार करने का निर्णय लिया है।

इसीलिए राष्ट्रीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक बिजेंद्र चौधरी, एवं प्रदेश अध्यक्ष विधायक समीर कुमार महासेठ, के निर्देशानुसार 7 जून रविवार को 12:30 बजे दिन मे लाॅक डाउन का पालन करते हुए राष्ट्रीय वैश्य महासभा के सभी प्रदेश पदाधिकारीगण,के साथ- साथ जिला, प्रखण्ड, पंचायत, तथा वार्ड के पदाधिकारी एवं वैश्य समाज के सभी सक्रिय साथीगण अपने अपने घरों में रहकर मुंह में काला पट्टी बाँधें है, तथा बढते अपराध का खिलाफत करते हुए काला दिवस मनाया गया, ताकि वैश्य समाज की मजबूत एकता के बल पर कुम्भकरणी नींद में सोयी राज्य सरकार को जगाया जा सके।

इस कार्यक्रम में सुनील नायक, अध्यक्ष, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, सौरभ प्रधान, कोषाध्यक्ष, गिलेशन बाजार व्यवसायी संघ, व्यवसायी विश्वनाथ कारक, सचिन्द्र साहू, अर्जुन पंजियार, मुन्ना नायक, बिदुर प्रधान, मंटू महतो, ब्रजेश मंडल, अमित कुमार, सुमन महतो सहित दर्जनों व्यक्ति सम्मलित हुए।

शादी के दूसरे दिन ही हुई दूल्हे की मौत, गम में डूबा पूरा गांव

मधुबनी : शादी के दूसरे दिन हीहुई दूल्हे की मौत से जिले के शिवनगर गांव के लोग गम में डूब गया है। दूल्हे की हुई मौत के कारणों को ले कई तरह के अफ़वाह गांव में फ़ैला हुआ है। इस मामले में, गाँव के एक युवक की शादी के दूसरे दिन अचानक मृत्यु हो गई। अचानक हुई मौत से दूल्हे के घर में कोहराम मचा दिया और दुल्हन को होश नहीं है। बताया गया है कि नानू मुखिया के पुत्र हरिराम मुखिया की शादी मधुबनी जिले के शिवनगर गाँव की लेशमाता मुखिया की बेटी रिया कुमारी से हुई थी।

शिवनगर में बारातियों के आने पर वधू पक्ष के लोग दूल्हे को देख कर तरह-तरह की टिप्पणी करने लगे। उसके बाद, उनके चाचा तेजा मुखिया ने बताया कि “जयमाला के मंच पर जाने के दौरान एक बुजुर्ग महिला दूल्हे से टकरा गई थी”।

इसके बाद ही दूल्हे की मानसिक स्थिति बिगड़ गई और वह अलग-अलग काम करने लगा। हरिराम बारातियों और अन्य लोगों से उलझने लगा और अंकल तेजा ने बताया कि “बुढ़िया ने दूल्हे पर जादू किया था, जिससे उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी।”

उसकी किसी तरह से शादी कर दी गई और शादी की रात, दुल्हन ने अपने पति के साथ एक सेल्फी भी ली। दूसरे दिन, शाम लगभग चार बजे, दुल्हन अपने मायके चली गई और दूल्हे की लगभग ढाई घंटे के बाद मृत्यु हो गई। खबरों के मुताबिक, वह अपने कमरे में बिस्तर पर मृत पाए गए थे और मौत के कारण के बारे में जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

सुमित राउत