7 जून : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने मनाया विश्वासघात दिवस

  • कार्यकर्ताओं ने किया प्रधानमंत्री का पुतला दहन

चंपारण : मैनाटाड़, वैश्विक महामारी कोरोना में भी सरकार अपनी कुर्सी को आबाद करने में जुटी है। यह देश की जनता के प्रति विश्वासघात है। इसको लेकर रविवार को भाकपा कार्यकर्ताओं ने मैनाटांड़ बाजार में सरकार के कार्यों के विरोध में विश्वासघात दिवस मनाया। एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी दहन किया।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला के वरीय नेता रामा यादव ने बताया कि देश इस समय कोरोना महामारी से लड़ रहा है। इस तरफ सरकार की नजर नहीं है। सरकार देश व राज्य की जनता के साथ विश्वासघात कर रही है। पहले देश व राज्य की जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है । इसकी परवाह किए बिना सरकार अपनी कुर्सी बरकरार रखने को लेकर चुनाव की तैयारियां करने में जुट गई है। इसको लेकर केंद्र व राज्य सरकार की निंदा की गई । मौके पर हरेंद्र प्रसाद, शिवनाथ प्रसाद, विजय कुमार, इस्लाम मिया, रामचंद्र शाह, भीम महतो आदि मौजूद थे।

swatva

मनोज कुमार

चार बच्चों की डूबने से हुई मौत

  • शौच के दौरान पैर फिसलने से हुई घटना

चंपारण : पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र स्थित नरहा पानापुर पंचायत के हनुमान नगर शिव मंदिर के समीप पोखर में उक्त गांव के चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब चारों बच्चे तालाब के पास शौच के लिए गए थे। जहां बच्चों के पांव फिसल जाने से वे गहरे पानी में गिर गए एवं डूबने से उनकी मौत हो गई ।मृत बच्चों की पहचान गांव के बिगन राम के 10 वर्षीय पुत्र रवि कुमार, गरीब राम के 10 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार, भाग्य नारायण राम के 10 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार एवं सुखलाल राम के 9 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है।

सूचना पर पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश चंद्र पांडेय, थानाध्यक्ष प्रदीप राम सहित सैफबल के जवान मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। एक साथ हुई गांव के चार बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है। प्रखंड प्रमुख विनय यादव, अजय राय, इमरान अंसारी सहित अन्य नेताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृत बच्चों के परिवार वालों को सरकार से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

राजन दत्त द्विवेदी

लाखों लोगों ने वर्चुअल रैली में लिया भाग : चेयरमैन

  • संसदीय क्षेत्र के 1611 बूथों के अलावा 250 शक्ति केंद्रों पर लोगों की हुई भागीदारी

चंपारण : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आज बिहार जन संवाद वर्चुअल रैली में मोतिहारी के भाजपा कार्यकर्ताओं की बड़ी सहभागिता रही। इस क्रम में भाजपा जिला कार्यालय के सभागार में रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन, मोतिहारी सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह बिहार जन संवाद रैली को सुना। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना,पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र किशोर मिश्र,जिला महामंत्री द्वय डॉ. लालबाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह, आईटी सेल के जिला संयोजक पंकज सिन्हा, कार्यालय मंत्री पप्पु पाण्डेय सहित अन्य लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित हो कर बिहार जन संवाद रैली को सुना।

चेयरमैन सह सांसद श्री सिंह ने बताया कि बिहार के लाखों लोगों ने इस वर्चुअल रैली में भाग लिया। मेरे संसदीय क्षेत्र के 1611 बूथों के अलावा 250 शक्ति केंद्रों पर भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और आम जनता ने भाग लिया। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।

राजन दत्त द्विवेदी

बरनवाल वैश्य महासभा के प्रदेश सचिव बने राजन

चंपारण : सुगौली, सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहे स्वयंसेवी राजन बरनवाल को श्री भारतवर्षीय बरनवाल वैश्य महासभा के बिहार इकाई का सचिव मनोनीत किया गया। महासभा के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र गुप्ता के द्वारा इनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए यह अहम जिम्मेवारी दी गई है। उक्त मनोनयन पर वैश्य महासभा के प्रदेश सचिव दुर्गा प्रसाद, दिवाकर गुप्ता, विकास सर्राफ, सोनू गुप्ता, ललन बरनवाल, प्रभात बरनवाल, डॉ अरविंद कुमार, बलराम बरनवाल, दीपक बरनवाल, सिद्धांत बरनवाल, व्यवसायी संघ के अशोक गुप्ता, भाजपा जिला मंत्री सह विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा, नगर अध्यक्ष अंकुर चौधरी, युवामोर्चा अध्यक्ष सुबोध चौधरी, जदयू जिला सचिव कबीर पटेल, डॉ श्रवण कुमार, विहिप के मनोज सिंह, ओमप्रकाश हिन्दू, राहुल स्वेज, विद्यार्थी परिषद के प्रिंस चौबे, बबलू गुप्ता, प्रशांत सर्राफ, निरंजन दुबे आदि ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।

जातीय बयान देकर फंसे मंत्री श्याम रजक, लोगों ने की निंदा

चंपारण : मोतिहारी पुलिस द्वारा कथित आपराधिक मामले में एक दलित युवक की हुई गिरफ्तारी को लेकर बिहार सरकार के मंत्री श्याम रजक द्वारा मोतिहारी पुलिस की कार्रवाई पर ऊंगली उठाने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। मंत्री श्री रजक ने गिरफ्तार व्यक्ति का जातीय आधार पर समर्थन करते हुए गिरफ्तारी को ग़लत बताया जिसको लेकर मोतिहारी के लोगों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया व्यक्त की।जन चर्चाओं में मोतिहारी पुलिस कप्तान की जोरदार ढंग से प्रशंसा की गई और मंत्री के बयान की आलोचना हुई।

लोगों का मानना है कि मोतिहारी पुलिस कप्तान की कार्य शैली निष्पक्ष है और वे काफी निष्ठावान तथा इमानदार पुलिस अधिकारी के रूप जाने जाते हैं ऐसे में केवल इसलिए उनकी आलोचना की जाए कि जो आरोपी पकड़े गए वे मंत्री महोदय के जाति से हैं उचित नहीं है। अगर गिरफ्तार व्यक्ति निर्दोष है तो मामले की जांच की मांग होनी चाहिए न कि पुलिस को ही कठघरे में खड़ा किया जाए। आरोपी पर पहले से ही अनेक केश दर्ज हैं और केश के आलोक में गिरफ्तारी को ग़लत नही ठहराया जा सकता। अभी तक जो देखा जा रहा है उसमें कहीं से भी पुलिस कप्तान नवीन चन्द्र झा की क्षमता या फिर उनकी कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह नहीं लगा है। पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर हैं। जिला में कहीं भी कोई आपराधिक घटनाएं हुई हैं तो पुलिस त्वरित कार्रवाई की है अनेक मामलों का सही उद्भेदन किया गया है।

अनेक आपराधिक प्रवृत्ति के लोग जेल के अंदर डाले गए हैं। कुछेक कुख्यात बदमाश भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिए गए हैं। बहरहाल, पुलिस पर आरोप लगाया जाना कोई नई बात नहीं है लेकिन जातीय आधार पर किसी आरोपी के समर्थन में पुलिस कार्रवाई को ग़लत बताना किसी के लिए उचित नही खासकर एक मंत्री जो स्वयं सरकार में हैं उनके द्वारा जातीय आधार पर बयान देना और भी निंदनीय है। किसी भी अधिकारी की जाती नहीं होती वे कानून के तहत अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं। सरकार के मंत्री का बयान उन्हें स्वयं कठघरे में ला खड़ा किया है।

राजन दत्त द्विवेदी

कोरोना काल में भारतीय पारंपरिक जीवन शैली को अपनान जरूरी : हरी शंकर सिंह

चंपारण : मोतिहारी महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्विद्यालय एवं महामना मालवीय मिशन बिहार के तत्वधान में “वर्तमान कोरोना महामारी में महामना मालवीय जी के विचारों की प्रासंगिकता” पर एक दिवसीय वेब-संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. डॉ. संजीव कुमार शर्मा ने किया।  वेबिनार के मुख्य वक्ता हरी शंकर सिंह (महामंत्री, महामना मालवीय मिशन,नई दिल्ली) ने कोरोना काल में भारतीय पारम्परिक जीवन शैली को अपनाने पर उन्होंने बल दिया।

विशिष्ट अतिथि श्री रमा शंकर दुबे (कुलपति ,गुजरात केंद्रीय विश्विद्यालय) ने महामना के विचारो के द्वारा “शिक्षा को आध्यात्मिकता” से जोड़ने की बात कही।  मुख्य अतिथि न्यायधीश गिरिधर मालवीय (पूर्व अध्यक्ष मालवीय मिशन ) ने कोरोना महामारी में शिक्षक की भूमिका के विषय पर बल देते हुए अपनी बात रखी कि कैसे एक शिक्षक समाज में, भारतीय मूल्यों का अपने शिष्यों में रोपण करते हुए उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं।

वेब-संगोष्ठी के अध्यक्ष कुलपति प्रो. डॉ. संजीव कुमार शर्मा ने महामना मालवीय जी के विचारों को हमारी तात्कालिक कोरोना महामारी में प्रासंगिक बताया। कार्यक्रम का संयोजन प्रो. डाॅ. पवनेश कुमार, एवं शांतनु कुमार , आलोक कुमार सिंह ने किया । कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन श्री मृतुन्जय कुमार ने किया।

राजन दत्त द्विवेदी

भाजपा की पहली वर्चुअल रैली का राजद ने थाली पीट कर किया विरोध

  • मज़दूरों के अधिकार को लेकर अपना विरोध जताया

चंपारण : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को भाजपा की पहली वर्चुअल रैली शुरू होने से पहले ही बिहार में सियासी घमासान के बीच आरजेडी के अह्वान पर राजद कार्यकर्ताओं ने अमित शाह की वर्चुअल रैली के विरोध में और मज़दूरों के अधिकार को लेकर अपना विरोध प्रकट कर थाली बजाया।

इस अवसर पर राजद के वरीय नेता सुरेश सहनी, कांग्रेस के प्रांतीय नेता विनय कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के वर्चुअल रैली का पूरजोर विरोध किया तथा थाली, कटोरी बजाकर विरोध जताया।

इस अवसर पर राजद नेताओं ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में लॉकडाउन के कारण गरीब भूखे मर रहे हैं। उनका रोजगार छीन गया। लोग बेघर हो गए। चारो ओर त्राहिमाम है। भाजपा- जदयू जश्न मना रही है।चुनाव के लिए वर्चुअल रैली कर रही है। बिहार में डबल इंजन की सरकार गरीब विरोधी सरकारी है। पुंजी पति वाले लोगों की कटपुतली सरकार ने गरीबों को प्रताड़ित किया है।

लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों से लौट रहे गरीब मजदूरों के साथ दूसरे दर्जे के नागरिक जैसा बर्ताव किया गया। गरीब मजदूरों को अपराधी माना जा रहा है। पुलिस को पत्र जारी कर मजदूरों पर नजर रखने को कहा जा रहा है। मजदूरों दस हजार बेरोजगारी भत्ता दे।

राजन दत्त द्विवेदी

अर्धनग्न हो पिपरा-कल्याणपुर सड़क निर्माण की उठाई मांग

चंपारण : मोतिहारी, जर्जर सड़क से निजात दिलाने के लिए पूर्व लोक सभा प्रत्यासी अनिकेत रंजन ने आज अनोखे तरीके से आवाज उठाई, जिसकी चर्चा लोगों के बीच पूरे दिन होते रही। वहीं उनके आंदोलन के अंदाज को देख सड़क से गुजरते पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी हक्के बक्के होते दिखे। बता दें कि पूर्व लोस प्रत्याशी अनिकेत रंजन पिपरा विधान सभा क्षेत्र के पिपरा-कल्याणपुर रोड के जर्जर की हालत सुधारने की मांग के लिए अपने समर्थकों संग कपड़ा (शर्ट) खोल कर कीचड़ भरी सड़क पर उतर कर आंदोलन करने लगे।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पिछले कई सालों से मांग के बाद रोड पास तो हुआ पर राजनीतिक फायदे के लिए पिपरा के रोड को अनाथ जैसा छोड़ दिया गया है । यह पिपरा क्षेत्र की जनता के साथ लगातार सौतेला व्यवहार है । इसलिए आज तंग आ कर क्षेत्र के जनता के हक़ के लिए अपना कपड़ा तक उतार दिया । वहीं दूसरी ओर सड़क से गुजरते पदाधिकारी, पुलिस एवं आम लोग यह आंदोलन के अंदाज से भौचक होते रहे।

राजन दत्त द्विवेदी

दवा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या, दुकानदारों में दहशत

  • सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

चंपारण : मोतिहारी शहर के बलुआ बाजार में बीती रात बजरंग मेडिकल दुकान के मालिक नवल प्रसाद को अपराधियों ने दुकान में घुस कर गोली मार दी। गोली लगने से बुरी तरह से जख़्मी दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में ही मौत हो गई। घटना शनिवार रात्रि के लगभग दस बजे की बताई जा रही है। दवा व्यवसाई अपनी दुकान बंद करने ही जा रहा थे कि अपराधी आ धमके और उनपर गोलियां दाग दी। बगल के व्यक्ति के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जमा हुए और सदर अस्पताल ले गए। लेकिन, वे रास्ते में ही दम तोड़ दिए।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी नवीन चन्द्र झा सहित स्थानीय थाना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और जांच में जुट गए हालांकि अभी तक घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है और नही किसी अपराधी का सुराग हाथ लगा है। एसपी श्री झा ने दावा किया है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर अपराधियों को दबोच लिया जाएगा। घटना के कारणों को लेकर पारिवारिक सूत्रों से भी कोई खुलासा नहीं किया गया है। इधर घटना को लेकर व्यवसायियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

राजन दत्त द्विवेदी

दवा व्यवसायी की हत्या के विरोध में बंद रही शहर की दवा दुकाने

  • रात 8 बजे के बाद नही खुलेगी दवा की एक भी दुकान
बलुआ के दवा दुकानदार की हत्या के विरोध में रविवार को शहर की दवा दुकाने बन्द कराते दवा व्यवसायी।

चंपारण : पूर्वी चंपारण जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने बजरंग मेडिकल बलुआ के मालिक नवल किशोर प्रसाद की अप्राद्धियों के द्वारा गोली मार कर हत्या किए जाने पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए अपना आक्रोश भी जताया है। इसके साथ ही संगठन ने पुलिस – प्रशासन से घटना में शामिल अपराधियों की यथा शीघ्र गिरफ्तारी , दवा व्यवसायियों की सुरक्षा आदि की मांग की है। इसको लेकर जिला संगठन द्वारा रविवार को शहरी क्षेत्र के संपूर्ण दवा व्यवसाय को बंद रखने का निर्णय लिया। अलबत्ता शहरी क्षेत्र की सभी दवा दुकानें स्वतः बंद रही।

संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मोटरसाइकिल रैली निकाली । इसके साथ ही शहर में भृमण कर दवा दुकानें बंद रखने की अपील भी की गई। अस्पताल चौक पर दवा व्यवसायियों ने एक शोक सभा का आयोजन किया । वही इस सम्बंध में आरक्षी अधीक्षक मोतिहारी को एक ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया । जिसमें यह मांग की गई कि प्रशासन द्वारा दवा व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। तत्काल प्रभाव से दवा व्यवसायियों ने निर्णय लिया है कि शहरी क्षेत्र की सभी दवा दुकानें रात 8:00 बजे तक ही खुलेंगी, उसके बाद दवा व्यवसाई आपातकालीन सेवा देने में भी असमर्थ होंगे।

जब तक कि प्रशासन द्वारा उन्हें पूरी सुरक्षा नहीं दी जाती है और हत्या कांड का शीघ्र उद्भेदन नही कर लिया जाता है। अपराधियों की गिरफ्तारी अगर 7 दिनों के अंदर नहीं होती है तो जिला संगठन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश होगा और तब संपूर्ण जिले में दवा दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावे दवा व्यवसाई संगठन ने मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता एवं मुआवजा देने की मांग की है। मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष अशफाक करीम, धर्म वर्धन प्रसाद, विकास कुमार,अरविंद कुमार, अजय शर्मा, अजय कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार, सुनील झा, सुनील कुमार, मनमोहन कुमार, श्रीनिवास मिश्र सहित बड़ी संख्या में दवा व्यवसाई मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

भाजपा आइटी सेल के जिला सहसंयोजक बने मिंकु, विधायक ने दी बधाई

  • पूर्व में लौरिया योगापट्टी विधानसभा के रह चुके हैं प्रभारी

चंपारण : लौरिया, भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी की मजबूती के लिए भाजपा आईटी सेल का गठन किया है। इस संबंध में विभाग के पदाधिकारियों की अधिसूचना जारी कर दी गई है । जिसमें मिंकु शुक्ला को जिला सह संयोजक बनाया गया है। श्री शुक्ला इसके पहले लौरिया योगापट्टी विधानसभा प्रभारी रह चुके हैं। श्री शुक्ला ने बताया कि आईटी सेल की भूमिक आज इसलिए सबसे अहम हो गई है क्यों कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते बड़ी सभाएं नहीं आयोजित की जा सकती है। इसलिए पार्टि द्वारा डिजिटल माध्यम से अपनी बात जनता के पास तक पहुंचाया जाएगा।

मिंकु के जिला संयोजक बनने पर बधाइयों का सिलसिला जारी है। बधाई देने वालों में क्षेत्रीय विधायक विनय बिहारी, राजन मिश्रा, रेनू देवी समेत अन्य कई लोगों ने शुभकामनाएं दिया है।

निपु दीक्षित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here