7 जून : बक्सर की मुख्य ख़बरें

0
बक्सर की मुख्य ख़बरें

दाल चोरी के मामले में आरपीएफ ने की करवाई, 13 गिरफ्तार,

बक्सर : रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन से दाल चोरी के मामले में आरपीएफ ने निज गाव में छापेमारी कर कुल 13 लोगो को गिरफतार किया है। आरपीएफ पिछले दो दिनों से रघुनाथपुर गाव में छापेमारी कर रही है। रघुनाथपुर के सुमित्रा गोला से साढ़े पाच किविन्टल दाल बरामद हुई है। रविवार को पुलिस ने छह और लोगो को गिरफता किया है।

आरपीएफ दाल की बरामदगी के लिए क्षेत्र में लगातार चार दिनों से डेरा जमाये बैठी है, रेलवे की क्राइम ब्रांच की टीम सहित आरपीएफ स्टेशन परिसर से दाल चोरी की पूरी नेटवर्क की कुंडली खंगालने में लगी हुयी है।

swatva

क्या है मामला

दानापुर रेल मंडल के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के कंटेनर तोड़कर बदमाशो ने लगभग 100 पैकेट {50 केजी का एक पाकेट} अरहर दाल की चोरी कर ली। घटना 4 जून की बताई जाती है। ऑन ड्यूटी रेल कर्मी ने इसकी सुचना आरपीएफ बक्सर को दी आरपीएफ ने ब्रह्मपुर थाना पुलिस के सहयोग से इस मामले में कारवाई करते हुए स्टेशन के पास दलित बस्ती में छापेमारी कर शत्रुध्न मुशहर को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में शत्रुध्न ने इस चोरी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली तथा उसके बताये निशानदेही पर पुलिस ने सुमित्रा गोला में रेड कर 11 पैकेट साढ़े पाच किविन्टल दाल बरामद की। गोला व्यवसायी दिनेश कुमार सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।

ज्ञात हो की मध्य प्रदेश से इसीआर, एफकॉन गुड्स ट्रेन से एक कंटेनर अरहर दाल लोड कर फतुहा पटना के लिए चला था, किसी कारण से यह ट्रेन रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर रुक गयी थी, इसी बीच चोरो ने कंटेनर का सील तोड़कर लगभग सौ पैकेट दाल चोरी कर ली थी।

नाबालिग़ से रेप के मामले में एक गिरफ़्तार

बक्सर : बगेन गोला थानाक्षेत्र के बागेन गाव में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। नाबालिग से रेप का यह मामला तीन जून का बताया जाता है। हलाकि इस मामले को ग्रामीण स्तर पर सुलझाने का प्रयास किया गया। लेकिन, सफलता नही मिली मामला पुलिस स्टेशन बगेनगोला पहुंचा पुलिस इस मामले में त्वरित करवाई करते हुए रेप के एक आरोपी टूनटून यादव को गिरफ्तार कर लिया तथा दुसरे आरोपी गोलू सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

दोनों आरोपी बगेन गाव के रहने वाले है, इस घटना के सम्बन्ध में बगेनगोला पुलिस ने बताया कि मामला नाबालिग लड़की का होने के कारण मामले को महिला थाना बक्सर भेज दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी तीन जून की शाम उक्त किशोरी शौच के लिए बाहर खेत में गयी थी, तभी टून टून यादव और गोलू सिंह ने जबरदस्ती उसके साथ मुह्काला किया। इस घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने परिजनों को दी।

मंगलवार की साप्ताहिक बंदी फ़िरसे शुरू

बक्सर : जिले में साप्ताहिक बंदी मंगलवार की होगी यह व्यवस्था बक्सर के दुकानों के लिए वर्षो से बना हुआ है। फ़िलहाल प्रखंड क्षेत्र के दुकानदारो में साप्ताहिक बंदी को लेकर उहा पोह की स्थिति बनी हुयी है। विगत दिनों जिला प्रशासन ने प्रखंड क्षेत्र के दुकानदारो के लिए रविवार को साप्ताहिक बंदी का आदेश था। शनिवार के दिन डीएम अमन समीर ने जिला और अनुमंडल क्षेत्र में पूर्व की भाती दुकान खोलने की अनुमति दी। इसकी जानकारी मीडिया को भी दी। लेकिन प्रखंड के दुकानदारो के लिए कोई स्पष्ट दिशा निर्देश नही होने से दुकानदार असमंजस में है।

लॉकडाउन में साप्ताहिक बंदी रविवार को कर दी गई थी। लेकिन, नये आदेश में ऐसा कुछ नही कहा गया है। डीएम अमन समीर ने कहा की पूर्व की भाती दुकानदार अपनी व्यवस्था के तहत काम कर सकते है। अर्थात बक्सर के दुकानदार मंगलवार की बंदी एवं डुमराव के दुकानदार शुक्रवार की बंदी का अनुपालन का सकते है।

डीएम ने प्रत्येक सप्ताह भूमि विवाद के निपटारे का दिया निर्देश

बक्सर : भूमि विवाद के मामले ने जिले की शांति व्यवस्था में खलल उत्पन कर रही है, न्यायलय से लेकर पुलिस थाने में ज्यादातर मामले भूमि विवाद से ही सम्बन्धित है। इसे प्राथमिक स्तर पर ही निपटा दिया जाये तो बेहतर होगा। जिला सभागार में डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में राजश्व विभाग की बैठक हुयी थी, बैठक में एसपी युएन वर्मा दोनों अनुमंडल के एसडीओ और डीएसपी भी मौजूद थे, डीएम ने कहा प्रत्येक बुधवार को एसडीओ और डीएसपी अपने क्षेत्र की समीक्षा करेंगे। भूमि विवाद को निपटाने के लिए आवश्यक कदम उठाये, जहा विवाद हो वहा धारा 107, के तहत करवाई करे, दो या तिन वर्ष के पुराने मामले में धारा 110, की करवाई हो। इसके अलावे सभी सीओ और थानाध्यक्ष शनिवार को विवाद निपटने के लिए बैठक करे, अतिक्रमण वाद से जुड़े मामले को तवरित निष्पादन का आदेश दिया।

राजद कार्यकर्ताओं ने ताली-थाली बजाकर किया प्रतिकार

बक्सर : राजद कार्यकर्ताओ ने रविवार को पार्टी कार्यालय पर ताली थाली बजाकर प्रतिकार दिवस मनाया। पार्टी जिले भर में प्रतिकार दिवस मना रही है। जिला उपाध्यक्ष शशि कुमार राय ने कहा कि बिहार के लोगो को ही प्रवासी कहकर सरकार संबोधित कर उन्हें अपमानित कर रही है। बिहार सरकार के दोवारा झूठे वादे करने को लेकर राजद प्रतिकार दिवस मना रही है, प्रवासी मजदूरो के साथ केंद्र सरकार की तरह राज्य में नितीश कुमार की सरकार भी शौतेला व्यवहार कर रही है।

नितीश कुमार इन प्रवासी श्रमिको को खतरा बता रहे है तो कभी राज्य में ही रोजगार उपलब्ध कराने की बात करते है। जिसके लिए अखबारों में बड़े बड़े इस्तेहार दिए जा रहे है। जबकि सरकार की पुलिस और कार्मिक विभाग कहता है की सभी को रोजगार उपलब्ध करना सम्भव नही है, इस मौके पर राजद कार्यकर्ताओ ने ताली थाली पीटकर नितीश सरकार को उखाड़ फेकने की बात दोहराई, इस कार्यकर्म में जोमधारी यादव, जिला कार्य समिति सदस्य, बिजय नोनिया, रामधारी यादव, महेश नोनिया, वकील साह, उमेश चौधरी, सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

शेषनाथ पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here