Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 जुलाई : जुलाई बाढ़ की मुख्य ख़बरें24 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें21 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें8 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें6 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें4 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें28 जून : बाढ़ की मुख्य ख़बरें
बाढ़ बिहार अपडेट

7 जून : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

राजद ने केंद्रीय गृहमंत्री के जन-संवाद के ख़िलाफ़ थाली बजाकर मनाया गरीब अधिकार दिवस

swatva samachar
गरीब अधिकार दिवस पर थाली-कटोरा बजाते हुए राजद जिलाध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ता

बाढ़ : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर आज राजद ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की वर्चुअल जन-संवाद रैली के प्रतिकार में ग़रीब अधिकार दिवस मनाया। भाजपा द्वारा इस वैश्विक माहामरी के कारण हुई सैकड़ो ग़रीब व मजदूरों की मौत की परवाह किए बग़ैर वर्चुअल जन-संवाद रैली किए जाने के खिलाफ राजद ने प्रतीकात्मक रूप से थाली-कटोरा एवं चम्मच बजा कर केंद्र तथा नीतीश सरकार को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

तेजस्वी यादव के आह्वान पर देश भर में कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों की समस्याओं की अनदेखी करने और उन्हें रोजगार दिलाने में विफल रहने को लेकर प्रदेश के सभी जिलों एवं प्रखंडों में राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा गरीब अधिकार दिवस मनाया गया साथ ही बाढ़ में भी हर प्रखंडों में जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गरीब अधिकार दिवस दिन के 11 बजे जमकर थाली-कटोरा एवं चम्मच बजाकर केंद्र तथा राज्य सरकार के विरुद्ध अपना विरोध प्रदर्शन किया।

मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने जदयू और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि एक ओर तो गरीब का पेट खाली है और लोग भूख से मर रहे हैं तथा करोड़ों लोग बेरोजगार हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण काल में करोड़ों लोग बीपीएल में आ चुके है। पूरे प्रदेश में हा-हाकार मचा हुआ है। मगर भाजपा के नेता वर्चुअल अथवा जन-संवाद रैली कर रहे है। भाजपा की संवेदनशीलता पूरी तरह से समाप्त हो चूकि है और जदयू और भाजपा के लोगों को गरीबों की कोई चिंता या फिक्र नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू दोनों ही सत्ता की भूख में अंधी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रवासी श्रमिकों को गुंडा-बदमाश साबित करने पर तुली हुई है। राजद प्रवक्ता मिथिलेश कुमार यादव उर्फ मिथ्थे भैया ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा देश के गृह मंत्री अमित शाह को प्रवासी श्रमिकों से माफी मांगनी चाहिये।क्योंकि उनके अनुचित निर्णय से प्रवासी श्रमिकों को सड़कों पर भूख से बेहाल होकर अपनी जान तक गवानी पड़ी है।

प्रवासी मजदूरों या अन्य प्रवासी लोगों को क्वारंटाइन कर सुख-सुविधा दिये जाने के नाम पर सरकारी राशि का जमकर बंदरबांट किया गया, जो निष्पक्ष न्यायिक जांच से स्पष्ट हो जायेगा। संगठन जिला बाढ़ के हर प्रखंडों में सभी प्रखंडों के प्रखण्ड अध्यक्षों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये गरीब अधिकार दिवस के अवसर पर थाली-कटोरा तथा चम्मच बजाकर अपना आक्रोश जाहिर किया। इस कार्यक्रम में जिला प्रधान महासचिव महेश यादव, महासचिव रामनरेश प्रसाद राही, बाढ़ प्रखण्ड अध्यक्ष उपेंद्र पासवान, अथमलगोला प्रखण्ड अध्यक्ष पंकज कुमार,पंडारक प्रखण्ड अध्यक्ष मन्टुन सिंह, प्रखण्ड उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार शर्मा, नगीना पासवान सहित अनेकों पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट