Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

7 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

टेम्पो दुर्घटना में तीन की मौत, दर्जन भर जख्मी

नवादा : जिले के सिरदला व रजौली में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन की मौत हो गयी। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा दिया गया है।

सिरदला थाना क्षेत्र के जमुनिया शिव मन्दिर से विवाह करवाकर लौट रहे टेम्पो चालक ने अनियंत्रित होकर पलटी मार दिया। इस दौरान वाहन से चपकर जिरवातरी गांव के दो लोगो की मौत घटना स्थल पर हो गयी।

बताया जाता है कि जिरवातरी गांव से अर्जुन मांझी के घर से बाराती निकली थी। जमुनिया गांव स्थित शिव मंदिर में फतेहपुर थाना के बगाही गांव के रमेश मांझी के पुत्र राजू कुमार के साथ विवाह हुआ था। विवाह के बाद घर लौटने के क्रम में टेम्पो दुर्घटना ग्रस्त हो गया। इस दौरान लड़की पक्ष से दो लोगों की मौत घटना स्थल हो गयी। वहीं दर्जन भर लोग जख्मी हो गये। दूसरी ओर रजौली बाईपास में गैस टैंकलाॅरी व ऑटो की टक्कर में टेम्पो सवार जोगियामारन गांव के छोटू कुमार की मौत हो गयी।

घर में घुस चोरों ने उड़ाया लाखों का सामान

नवादा : नगर के राजेन्द्र नगर मोहल्ले निबासी गोपाल प्रसाद के घर में देर रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। घर में रखे लाखों रूपये मूल्य के सामानों की चोरी कर आराम से चलता बना। सुबह स्थानीक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जाँच आरंभ की है।

बताया जाता है कि घर को बंद देख चोरों ने अपना निशाना बनाया । घर में घुसकर सभी कमरों का ताला तोङ सामानों की चोरी कर आराम से चलते बने ।सुबह स्थानीय लोगों ने घर के दरवाजे पर ताला टूटा देख सूचना गृह स्वामी के साथ नगर थाने को दी। बता दें इसके पूर्व भी नगर के कई मुहल्ले में चोरी की घटना के बावजूद पुलिस के हाथ खाली है।

राशन दुकान पर उपभोक्ताओं ने किया हंगामा

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के कहुआरा गांव के डीलर विजय कुमार के जनवितरण प्रणाली दुकान पर सोमवार दोपहर बाद उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। उपभोक्ता विमला देवी,विपिन मालाकार,कपिल कुमार,परमानंद पासवान,रामविलासपासवान,संजीत यादव समेत अन्य लाभुक पहुंचे।  उपभोक्ताओं की शिकायत थी कि हमलोग प्रवासी मजदूर है,दिल्ली,मुम्बई में रहकर रोजी रोटी चलाते थे,लेकिन कोरोना वायरस के कारण हमलोग घर बैठ गये है।

बिहार सरकार की घोषणा थी कि बाहर से आने वाले सभी प्रवासियों को राशन की सरकारी दुकान से राशन आवंटित किया जायेगा। इसके लिए हमलोग डीलर विजय कुमार से सम्पर्क किया था,तब डीलर ने आश्वासन दिया था कि खाद्यान्न आने के बाद आपलोगों को उपलब्ध करा दिया जायेगा। इसके लिए आपलोग अपना आधार कार्ड को मेरे पास जमाकर दें,ताकि हम भी सरकार व जिला प्रशासन को सूचना दे कि मेरे गांव में इतने संख्या में प्रवासी मजदूर आये है।

डीलर के कहने पर हमलोग 3 माह पहले ही अपना आधार कार्ड उनके यहा जमा कर दिया,वावजूद हम सभी गरीब उपभोक्ताओ को राशन नहीं मिल पा रहा है,जिससे भूखमरी की स्थिति बनी हुई है।इस संबंध में डीलर का पक्ष लेने के लिए उनके मोबाइल पर सम्पर्क किया,लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नही किया, जिससे उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो सकी।

तालाब में डूबने से युवती की मौत

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बुधौली पंचायत की भलुआ गांव में सोमवार की शाम को 17 वर्षीया युवती की मौत तालाब में डूबने से मौत हो गई।

बताया जाता है कि गांव के समीप ही एक छोटा सा तालाब है। जहाँ भलुआ निवासी ग्रीष्कान्त पांडेय की 17 वर्षीया पुत्री शिखा कुमारी संध्या में घूमने को लेकर घर से निकली थी । अचानक तालाब किनारे उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में गिर गयी। काफी देर तक घर नहीं पहुँचने पर परिजन उसकी तलाश में तालाब पर पहुँचे और उसे गहरे पानी से निकाला लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।

रैक प्वाइंट पर उतारा गया चावल, बारिश से हुआ बर्बाद

नवादा : दानापुर रेल मंडल के किउल गया रेलखंड पर स्थित वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन स्थित रैक प्वाइंट पर सुविधाओं का घोर अभाव है। रैक प्वाइंट पर खुले आसमान के नीचे एफसीआई का चावल पड़ा हुआ है। एफसीआई प्रति माह लगभग करोड़ों रुपये की कमाई कर लेता है। लेकिन बरसात के दिनों में व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।

जिले में लगातार हो रही बारिश के दौरान एफसीआई का चावल रैक प्वाइंट पर उतारा गया। रैक प्वाइंट पर तिरपाल और प्लास्टिक की व्यवस्था नहीं होने के कारण खुले आसमान के नीचे चावल रखना पड़ा। एफसीआई गोदाम में लगभग हजारों बोरा चावल रखा जाता है, लेकिन अनाज रखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। दूसरे दिन भींगे हुए चावल को गोदाम में रखने का कार्य किया गया। इस दौरान बारिश से सैकड़ों मन चावल खराब हो गया।

हर महीने करोड़ो का मुनाफा :

गौरतलब है कि महीने में 15 से 20 रैक वारिसलीगंज पहुंचती है, जिससे रेल विभाग को प्रति महीना एक करोड़ से अधिक की कमाई होती है। बावजूद वारिसलीगंज रैक प्वाइंट पर आने वाला चावल, गेहूं, सीमेंट, उर्वरक आदि रखने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। इसके कारण लाचारी में टूटे-फूटे रैक पॉइंट पर ही सामानों को रखना पड़ता है।

क्या कहते हैं स्टेशन प्रबंधक :

स्टेशन प्रबन्धक अरुण कुमार ने कहा कि वारिसलीगंज ओपेन रैक प्वाइंट है। यहां लगभग हजारों बोरा चावल रखा जाता है, जो बरसात के दिनों में खराब होता है। उन्होंने कहा कि एफसीआई यदि पर्याप्त मात्रा में तिरपाल की व्यवस्था सुनिश्चित करता तो बर्बाद होने से बचाया जा सकता था ।

एक ऐसा शिव मंदिर, जहां खुले आसमान के नीचे रहते हैं बाबा

नवादा : जिले में वैसे तो कई ऐसे शिवलिंग हैं जो आसमान के नीचे पङे हैं । उनमें से हिसुआ टीएस कॉलेज स्थित जय ज्वालानाथ मंदिर एक ऐतिहासिक शिव मंदिर है। प्राचीन मंदिर होने के कारण इसके इतिहास के बारे में कोई विशेष उल्लेख नहीं है। यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है और सावन माह में यहां भक्तों का तांता लगा रहता है। शिव भक्त यहां माथा टेकने आते हैं। साथ ही मनोकामना पूरी होने की दुआएं मांगते हैं। यहां भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

मंदिर का हो रहा जीर्णोद्धार :

मंदिर परिसर को आकर्षक बनाने के लिए मंदिर प्रबंधन कमेटी इसका जीर्णोद्धार बीते महीने से कर रही है। कुछ दिनों पहले मंदिर परिसर में प्रबंधन कमेटी द्वारा भगवान शिव, माता पार्वती, कार्तिकेय और गणेश की मूर्ति के साथ-साथ शिव के सवारी बसहा बैल की भी स्थापना वैदिक रीतियों और मंत्रो के बीच की गई। रविवार को मंदिर में स्थापित पुराने क्षतिग्रस्त बसहा बैल, मूर्तियां इत्यादि को कमेटी द्वारा बख्तियारपुर स्थित गंगा नदी में विसर्जित किया गया।

मंदिर की महिमा :

मंदिर की महिमा के बारे में एक पुरानी कहानी को याद करते हुए भक्त सिंधुशरण बताते हैं कि गया के जमींदार को कोई संतान नहीं थी. इस वजह से वे सदा उदास रहते थे। एक बार उनकी मुलाकात मंदिर के पुजारी सूरज दास से हुई। पुजारी की सलाह पर उन्होंने मंदिर में माथा टेका और पुत्र प्राप्ति की मन्नत मांगी। भगवान शिव की कृपा से उनकी पत्नी उसी माह गर्भवती हुई। लेकिन उन्होंने एक पुत्री को जन्म दिया। जमींदार बड़ा खुश हुआ और खुशी मन से मंदिर जाकर पुजारी सूरज दास से पुत्री की प्राप्ति के बारे में बताया। सूरज दास ने जमींदार को अगले सुबह ही पुत्री को अपनी पत्नी संग लाल वस्त्र में लपेट कर लाने को कहा। अगली सुबह जब जमींदार अपनी पुत्री को पुजारी सूरज दास के समक्ष ले गया तो उन्होंने बगैर छुए ही उस नवजात को शिव लिंग के समीप रखने को कहा। कुछ समय पश्चात पुजारी ने उस नवजात सहित जमींदार को घर जाने को कहा। साथ ही घर पहुंचने के बाद ही लपेटे हुए लाल कपड़े को हटाने को कहा। घर पहुंचने पर जमींदार ने जब लाल कपडे़ को हटाया तो जमींदार अचंभित हो गया। पुत्री वास्तव में पुत्र के रुप में परिवर्तित हो चुकी थी।

भगवान को है खुले में रहना पसंद :

बता दें कि मंदिर और शिवालयों पर आकर्षक मंदिर रुपी गुंबज और अन्य प्रकार के छत होते हैं जो कंक्रीट के होते हैं। लेकिन टीएस कॉलेज स्थित जय ज्वालानाथ का मंदिर खुले आसमान में है। ऐसा नहीं कि किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इस चमत्कार के बाद जमींदार ने भी मंदिर का निर्माण आरंभ किया था, लेकिन जैसे ही छत ढलाई के लिए सेंटिंग की जाती, वह धराशायी हो जाता था। कहा जाता है कि भगवान शंकर ने पुजारी के स्वप्न में आकर इसे खुला रहने का संदेश दिया था। जिसके बाद आज तक यह एक गोलाकार चारदीवारी में स्थापित है।

शिवलिंग चोरी का हुआ था प्रयास :

एक दूसरी कहानी के बारे में जो बताया जाता है कि एक बार चोरों ने बेशकीमती शिवलिंग को चुराने का प्रयास किया। शिवलिंग को तो चोरों ने उखाड़ लिया, लेकिन सभी चोरों की तत्काल आंखो से रोशनी क्षीण हो गई। सभी चोर रात भर महज पचास से साठ मीटर की परिधि में ही घूमता रहा। भोर होने पर चोर शिवलिंग को वहीं छोड़ भाग खड़े हुए। जब पुजारी की नजर मैदान में पड़े शिवलिंग पर पड़ी तो उन्होंने वैदिक रीति से शिवलिंग को फिर से मंदिर में स्थापित करने का प्रयास किया। उसी रात भगवान शंकर ने पूजारी को स्वप्न दिया मुझे खुले में रहने दो। तब से अब तक जय ज्वाला नाथ महादेव खुले आसमान के तले है।

सावन में रहता है विशेष महत्व :

मंदिर में भगवान शिव के दर्शन के लिए सबसे अच्छा समय सावन और शिवरात्रि का होता है। सावन के पावन माह में भक्तों की भीड़ से मंदिर और आसपास का माहौल शिवमय हो जाता है। वहीं भक्तों द्वारा भगवान भोले के जयकारें से मन प्रसन्न हो जाता है।

हिसुआ में यहां स्थित है मंदिर :

यह मंदिर जिले के 12 किलोमीटर पश्चिम हिसुआ नवादा एसएच पर उङसा गांव के पास अवस्थित है। बगल में मगध विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त त्रिवेणी-सत्यभामा महाविद्यालय हिसुआ है।

पहाड़ के पास लूटपाट करने वाले चार शातिर बदमाश गिरफ्तार,बाईक ज़ब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के अबनैया पहाड़ के पास रात हुई लूटपाट के सभी चार आरोपी को गोविंदपुर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है। आवश्यक कार्रवाई करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है। पीड़ित कमलेश कुमार ने बताया कि रात 8 बजे शादी समारोह में हिस्सा लेकर वो लौट रहे थे. तभी यह घटना हुई।

अपराधियों ने की मारपीट :

कमलेश कुमार मोटरसाइकिल से अपनी भाभी के साथ घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में अबनैया पहाड़ के पास पहले से घात लगाए हुए कुछ लुटेरों ने लूट का प्रयास किया। इसका विरोध किए जाने पर अपराधियों ने मारपीट कर कमलेश कुमार को बुरी तरह से घायल कर दिया। साथ ही उनके पास से मोबाइल, एटीएम कार्ड, नगदी और ड्राइविंग लाइसेंस छीन लिया।

ग्रामीणों ने दी सूचना :

कमलेश कुमार के साथ उनकी दो भाभी के सभी जेवर और पैसे भी अपराधियों ने छीन लिये। महिला के कान के बाली छीनने के दौरान उनके दोनों कान फट गये। ग्रामीणों के सहयोग से इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी। इसकी सूचना पाकर थाना प्रभारी डॉ. नरेंद्र प्रसाद, एसआई रामनारायण महतो दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।

घटनास्थल से एक हीरो कंपनी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। सभी घायलों का समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोविंदपुर में इलाज करवाया गया है। थानाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों की पहचान संजीत कुमार और राकेश कुमार के रूप में की गई है। दोनों अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेब गांव के रहने वाले हैं। वहीं सुधीर यादव और धर्मेन्द्र यादव गोविंदपुर थाना के कुतरूचक के रहने वाले हैं। सभी आरोपी को नवादा जेल भेज दिया गया ।

शराब पीकर गांव में उपद्रव करने के आरोप में पियक्कड़ को भेजा जेल

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित घघट पंचायत की कारी गिधी गांव में शराब पीकर उपद्रव करने के आरोप में प्रदीप प्रसाद यादव को एस अाई गोविंद सिंह ने गिरफ्तार कर 37सी के तहत जेल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सिरदला थाना कांड संख्या 244/020 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। घटना के बाद शराब के पियकड़ो में हड़कंप देखा जा रहा है।