Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

7 जुलाई : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

एक कीचड़ में सनी व दो पेड़ से लटके शव मिलाने से इलाक़े में सनसनी

मधुबनी : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सोमवार को दो पुरुष व एक महिला का शव बरामद किया गया, इससे सनसनी फैल गई। बाबूबरही थाना क्षेत्र में दो व खुटौना थाना क्षेत्र में एक शव मिला है। तीनों शवों की शिनाख्त हो गई है।

खुटौना थाना क्षेत्र के सिकटियाही में पश्चिमी कोसी नहर के दक्षिण बधार में सोमवार की सुबह अधेड़ का कीचड़ से सना शव मिलने से सनसनी फैल गई। खुटौना पुलिस शव को थाना लेकर आई। अधेड़ के पुत्र व स्वजन थाने पर आकर पहचान की। अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के बिजुलिया के बच्चे लाल राम (50) के रूप में पहचान हुई। मृतक के पुत्र आनंद किशोर राम व ने बताया कि रविवार की शाम में दो बाइक पर सवार तीन आदमी बिजुलिया स्थित उसके घर आए। सभी उसके घर मे ही खाना खाया। इसके बाद बच्चे लाल राम को एक बाइक पर पीछे बिठाकर कहीं ले गए थे।

बताया कि बाइक सवार तीनों व्यक्ति फुलपरास थाना क्षेत्र के जगतपुर के थे। वे लोग चेहरे से पहचानते हैं। मगर, पूरा नाम नहीं जानते हैं। देर रात तक जब बच्चे लाल राम घर वापस नहीं लौटे तो वे लोग निश्चित हो गए। सुबह से ही उनको ढूंढने लगे। यह कि बताया कि मृतक झाड़फूंक करता था। मृतक के पुत्र आनंद किशोर राम के लिखित बयान के आधार पर थाने में मामला दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया।

बाबूबरही में आम के पेड़ से लटका मिलाअधेड़ का शव

बाबूबरही थाना क्षेत्र के बरनवाली पोखर के पास आम के पेड़ से एक अधेड का शव लटका मिला। सूचना पर इलाके के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शव की शिनाख्त जयनगर थाना क्षेत्र के बेलही, परवा निवासी रामवरण ठाकुर उर्फ पराव (55) के रूप में हुई। उसकी जेब से उस्तरा व कैंची बरामद हुई। स्वजन की मानें तो रामवरण विगत एक वर्ष से मानसिक रूप से अस्वस्थ था। शुक्रवार को वे घर से बगैर किसी को कुछ कहे निकल गए थे। इसके बाद कोई सुराग नहीं मिल रहा था। आज सुबह बरूआर गांव के लोग जब बगीचे की ओर गए तो तकरीबन 25 फीट बड़े आम के पेड़ से धोती के फंदा से लटका शव देखा। इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार, एसआइ बीडी मंडल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के भतीजा रामचंद्र ठाकुर ने आवेदन सौंपा है।

फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

बाबूबरही के ही बरहारा निवासी एक विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। उसकी पहचान बरहारा निवासी शब्बीर साफी की पुत्रवधु के रूप में हुई है। शब्बीर मुर्गी पालन केंद्र बेलहा मुसहरी में चलाता है। यही सपरिवार रहते हैं। महिला के पारिवारिक कलह के कारण फंसे से लटकने की बात सामने आ रही है।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर गूंजी मंगल गीत, हुई गोदभराई

मधुबनी : स्वस्थ रहेगी जच्चा तो तंदुरुस्त होगा बच्चा. इस कथन को आत्मसात करने के लिए आईसीडीएस विभाग की ओर से मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 15 ब्लॉक बासोपट्टी पर गोद भराई दिवस का आयोजन किया गया. मंगल गीतों के साथ गर्भवती महिला को उपहार के रूप में पोषण की पोटली दी गई है। जिसमें गुड़, चना, हरी पत्तेदार सब्जियां, आयरन की गोली, पोषाहार व फल आदि शामिल थे. महिलाओं को उपहार स्वरुप पोषण की थाली भेंट की गयी, जिसमें सतरंगी थाली व अनेक प्रकार के पौष्टिक भोज्य पदार्थ शामिल थे। गर्भवती महिलाओं को चुनरी ओढ़ाकर और टीका लगाकर महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की गई। सभी महिलाओं को अच्छे सेहत के लिए पोषण की आवश्यकता व महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

गर्भस्थ शिशु की बेहतर स्वास्थ्य पर हुई चर्चा:

गोद भराई रस्म में पोषक क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं अन्य महिलाओं ने भाग लिया। सेविकाओं द्वारा गर्भवती महिलाओं के सम्मान में उसे चुनरी ओढ़ा उसे तिलक लगा और गर्भस्थ शिशु की बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए गोद में पोषण संबंधी पुष्टाहार फल सेव, संतरा, बेदाना, दूध,अंडा डाल सेवन करने का तरीका बताया गया। साथ ही गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को आयरन की गोली खाने की सलाह दी। गर्भवती महिला कुछ सावधानी और समय से पुष्टाहार का सेवन करें तो बिना किसी अड़चन के स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती हैं।

गर्भधारण की पुष्टि होने पर डॉक्टर से करायें चेकअप:

जैसे ही महिलाओं को गर्भधारण की पुष्टि हो जाय वे निकटतम स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक के निगरानी में रहें तथा नियमित रूप से चेक-अप कराएं। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण से लेकर बच्चे के जन्म तक बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। आखिरी महीनों में शरीर को अधिक पोषक तत्वों की जरूरत होती है। इस दौरान आहार में प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट के साथ वसा की भी मात्रा का होना जरूरी होता है। महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड, प्रसव पूर्व देखभाल, एनीमिया की रोकथाम व पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी दी।

ताकि कुपोषित बच्चे न हों पैदा:

आईसीडीएस के डीपीओ रश्मि वर्मा ने बताया इस प्रयास के पीछे उद्देश्य यह है कि जागरूकता की कमी और अभाव में गर्भवती महिलाओं में खून की कमी आ जाती है। प्रेग्नेंसी के दौरान ध्यान न देने पर महिला कमजोर हो जाती हैं। जिसके कारण पैदा होने वाला बच्चा कमजोर होता है, जो कि कुपोषण का शिकार हो जाता है। ऐसी स्थिति न पैदा हो इसके लिए गर्भवती महिला को बेहतर देखभाल की जानाकरी दी गयी तथा पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गयी।
180 गोलियां जरूर लेनी चाहिए:

जिन महिलाओं में खून की कमी हो, उन प्रेग्नेंट महिलाओं को बच्चे को जन्म देने से पहले 180 आयरन की गोलियां लेनी चाहिए और 180 ही जन्म देने के बाद।

छह माह तक सिर्फ स्तनपान करायें:

आंगनबाड़ी सेविका सुनैना देवी ने बताया गोदभराई के साथ महिलाओं को जानकारी दी गई कि प्रारंभिक अवस्था में उचित पोषण नहीं मिलने से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास अवरुद्ध हो सकता है. इसलिए जब भी मां बन रहीं हो शिशु के नियमित स्तनपान के फायदों बारे में जानकारी जरूर लें। शून्य से 6 माह के बच्चे को सिर्फ स्तनपान और 6 से 8 माह के शिशुओं को स्तनपान के साथ पौष्टिक ऊपरी आहार देना चाहिए। छ्ह माह तक शिशु को केवल स्तनपान कराने से दस्त और निमोनिया के खतरे से बचाया जा सकता है। 9 से 24 माह के बच्चों को स्तनपान के साथ तीन बार अर्ध ठोस पौष्टिक आहार देना चाहिए। बच्चे के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आहार की विविधता का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।

परिवार नियोजन की तैयारी शुरू, जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का होगा आयोजन

• कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति ने पत्र लिखकर दी जानकारी
• 27 जून से 10 जुलाई तक चलेगा दंपति संपर्क पखवाड़ा
• “आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी” होगी थीम।

मधुबनी : विगत 10 वर्षों से 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जा रहा है। यद्यपि देश कोरोना संक्रमण के बीच में हैं, लेकिन प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं का प्रावधान न सिर्फ़ अनचाहे गर्भधारण को रोकने के लिए बल्कि मातृ और शिशु स्वास्थ्य कल्याण में भी महत्व रखता है। इसलिए विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर इस प्रतिकूल परिदृश्य में पूरे माह जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा को प्रखंड स्तर तक जारी रखने को लेकर अपर सचिव एवं मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, ने 26 जून को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया था। इसको लेकर कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, मनोज कुमार ने 3 जुलाई को सभी जिला पदाधिकारी, चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निदेशक/ अधीकक्षक एवं सभी जिलों के सिविल सर्जन को इस संबंध में पत्र लिखकर जानकारी दी है। इस वर्ष के जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का थीम “आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी” रखी गयी है।

दो चरणों में होगा आयोजन:

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन दो चरणों में किया जायेगा। दंपति संपर्क पखवाड़ा 10 जुलाई तक चलेगा एवं 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन होगा। सभी आयोजनों का संपादन कोविड-19 महामारी में दिए गए दिशानिर्देशों के अनुरूप होगा। राज्य स्वास्थ्य समिति ने पत्र में उल्लेख किया है कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा संचालन के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी से तथा आशा का ऑनलाइन उन्मुखीकरण किया जाए ताकि वह जनसंख्या स्थिरीकरण की जरूरत सही उम्र में शादी, पहले बच्चे की देरी तथा बच्चों में सही अंतराल के बारे में आमजन के मध्य चर्चा कर मां और शिशु स्वास्थ्य को बेहतर कर सकें। फ्लेक्स एवं पोस्टर के माध्यम से भी प्रचारित करने के विषय में निर्देश दिए गए हैं।

सेवा प्रदायगी में संक्रमण रोकथाम पर सतर्कता:

पत्र में पखवाड़े के दौरान परिवार नियोजन सेवाओं के तहत प्रदान की जाने वाली आईयूसीडी(कॉपर टी), गर्भनिरोधक सुई, महिला एवं पुरुष नसबंदी आदि की सेवा प्रदान करने में विशेष रुप से सोशल डिस्टेंसिंग तथा इनफेक्शन प्रीवेंशन कंट्रोल का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म को उपयोग करते हुए क्षेत्रीय सांसद, विधायक, पंचायती राज संस्था के सदस्य, शहरी स्थानीय निकाय, स्वास्थ्य कर्मियों एवं सिविल सोसायटी के सदस्य का सहयोग लेने की भी बात कही गयी है। साथ ही प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं।

दंपति सम्पर्क पखवाड़े में आयोजित होने वाली गतिविधियाँ:

दंपति संपर्क पखवाडा का आयोजन 27 जून से 10 जुलाई तक होगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए पखवाड़े को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य संबंधित विभाग जैसे आईसीडीएस, समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, जीविका, महादलित विकास मिशन के जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उनसे नियमित सहयोग प्राप्त हो सके। प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को पखवाड़ा के आयोजन संबंधी सूचना एवं उनके क्षमतावर्धन के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के आयोजन कराने की भी सलाह दी गयी है।

इस दौरान योग्य दंपतियों से संपर्क कर उनका पूर्व पंजीयन कराने पर जोर देने की बात कही गयी है। पंजीयन के दौरान अस्थायी सेवा यथा माला एन, छाया, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली अथवा कंडोम तत्काल उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है। आशा एवं एएनएम को इच्छुक लाभार्थियों को महिला एवं पुरुष नसबंदी की सेवा प्रदान करने के लिए उनका पंजीयन कराने के साथ उन्हें निर्धारित दिन पर आमंत्रित करने एवं योग्य इच्छुक दंपतियों को परिवार नियोजन की अस्थायी सेवा( कॉपर टी, अंतरा इंजेक्शन इत्यादि) प्रदान करने के लिए उनकी पहचान करने के साथ नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर सेवा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में परामर्श के साथ मिलेगी परिवार नियोजन की सुविधा:

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन 11 जुलाई से 31 जुलाई तक किया जाना है। इस दौरान गर्भनिरोधक के बास्केट ऑफ चॉइस पर इच्छुक दंपतियों को परामर्श दिया जाएगा। इसके लिए सभी स्वास्थ्य संस्थानों में परामर्श पंजीयन केंद्र स्थापित करते हुए परिवार कल्याण परामर्शी, दक्ष स्टाफ नर्स/ एएनएम द्वारा परामर्श दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा ओपीडी, एएनसी सेवा केंद्र, प्रसव कक्ष एवं टीकाकरण केंद्र पर भी कॉन्ट्रासेप्टिव डिस्प्ले ट्रे एवं प्रचार प्रसार सामग्रियों के माध्यम से परामर्श करते हुए इच्छुक लाभार्थी को परिवार नियोजन सेवा प्राप्त करने में सहयोग देने की बात भी कही गयी है। परामर्श पंजीयन केंद्र पूरे पखवाड़े के दौरान एवं आगे भी अस्थाई रूप से कार्य करेगा। इस दौरान मांग एवं खपत के अनुसार सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक मात्रा में गर्भनिरोधक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी एवं कंटेंटमेंट जोन के बाहर क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए गर्भनिरोधक का वितरण किया जाएगा।

इन गतिविधियों पर होगा विशेष जोर:

जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के दौरान गर्भनिरोधक की मांग पर प्रत्येक लाभार्थी को 2 माह तक का अतिरिक्त इच्छित गर्भनिरोधक सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा ताकि लाभार्थी को बार-बार गर्भनिरोधक प्राप्त करने हेतु केंद्र नहीं आना पड़े। कंडोम बॉक्स में नियमित रूप से कंडोम भरा जाएगा एवं प्रत्येक दिन नियमित अंतराल पर कीटाणु रहित डिसइन्फेक्ट किया जाएगा। अंतरा एवं आयुसीडी(कॉपर-टी) की सेवा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सहित स्वास्थ्य उप केंद्र तक स्वास्थ्य कार्यों में सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही परिवार नियोजन ऑपरेशन हेतु शल्य कक्ष को पूरी तरह से इनफेक्शन प्रीवेंशन कंट्रोल गाइडलाइन के अनुसार तैयार किया जाएगा।

अपनी मांगों को ले शुरू किया आमरण अनशन

मधुबनी : लौकही प्रखंड क्षेत्र के डकही चौक पर कबीर कोइराला शहीद परमेश्वर ट्रस्ट व अंबेडकर सेना के संयोजक सत्यजन, सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश यादव, मो० यूनुस, मो० ममताज, शिव नारायण साफी, देवी लाल, अशोक गुप्ता, मनोज मंडल ने विभिन्न माँगो को लेकर एक दिवसीय प्रदर्शन के बाद सोमवार से आमरण अनशन धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया हैं।

सेना के संयोजक सत्यजन कुमार में बताया कि हमारी मुख्य मांगों में लौकही प्रखंड क्षेत्र में दशकों जानलेवा जर्जर सड़क की मरम्मत, पुल-पुलिये की नवनिर्माण सह मरम्मत, पश्चिमी कोशी नहर की अधूरे कार्य को पूरा करने एवं बाढ़ का स्थायी समाधान सहित कई जनहित में कार्य शामिल है।

वहीं, समाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश यादव ने कहा कि लौकही प्रखंड के राजा चौक, झहुरी चौक से लेकर लौकही थाना के पास से सड़क गुजरने वाली सड़क मस्जिद के पास पानी का जलजमाव, लौकही से अंधरामंठ, डकही, महादेवमंठ तक कि सड़क जर्जर हो गई हैं, सरकार इन सड़कों को अविलंव निर्माण कार्य करें। इस मौके पर सैकड़ो ग्रमीणों धरना में उपस्थित थे।

ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मधुबनी : हरलाखी प्रखंड के झिटकी गांव में बिजली को तरसते दर्जनों लाभूकों ने विभाग के विरुद्ध रोषपूर्ण प्रदर्शन की तथा विजली विभाग मुर्दाबाद,हरलाखी जेएई मुर्दाबाद का नारे लगाये।

दरअसल गांव के जय कुमार मंडल, गणेश मंडल, ओम गोसाई, सुरेन्द्र साह, बद्री साह, हरीशचंद्र ठाकुर, अनित ठाकुर, रघुवीर मंडल, अजय राम, सुरेन्द्र पंडित, लालू कुमार साह समेत दर्जनों लाभूकों का कहना है की झिटकी चौक स्थित मध्य विद्यालय के निकट वर्षो पुरानी ट्रांसफार्मर है जो विगत एक सप्ताह से जल चुका है। यह शिकायत प्रखंड जेएई को किया जा चुका है, लेकिन कुछ सुनने को तैयार नहीं है।

स्थानीय लोगों ने कहा की बिजली नहीं रहने से मोबाइल चार्ज करने के लिए बगल के हरसुवार गांव जाना पड़ता है, बच्चों का पठन-पाठन बाधित हो रही है। इस भीषण गर्मी के कारण रतजगा करने को विवश है, लेकिन हमलोगों का यह परेशानी कोई भी सुनने को तैयार नहीं। इस बावत जेएई राजीव रंजन ने बताया की ट्रांसफार्मर जलने कि शिकायत मिली हुई है, जल्द ही समस्याओं को दूर कर दी जाएगी।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कोरोना महामारी में किए गए ख़र्च की जाँच कराने की उठाई मांग

मधुबनी : राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के सचिव सह प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडेय ने बिहार सरकार पर कोरोना की आड़ में जनता की पैसों को हजम करने का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने न केवल आरोप लगाया है बल्कि दावा भी पेश किया है कि यदि कोरोना महामारी में किए गये खर्च की सीबीआई जांच कराया जाय तो अबतक के सबसे बड़ा घोटाला का खुलासा होगा।

उन्होंने मधुबनी जिला अंतर्गत 31-हरलाखी विधानसभा क्षेत्र स्थित हिसार गांव में अपने निवास पर प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि कोरोना काल में सरकार और उनके प्रशासन के द्वारा प्रवासियों का जो हाल किया गया, वो दुःख प्रवासी कभी नहीं भूलेगी।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जो बात सामने आई है, वो यह है कि कोरोना संकट की घड़ी में हजारों प्रवासी अपने घर लौटे हैं। प्रवासियों को क्वारेंटिन सेंटर में भेड़-बकरियों की तरह ठूंस-ठूंस कर रखा गया। समय से उचित भोजन भी नहीं दिया गया। लोग घर से भोजन मंगवाकर खाने लगे, तो उस पर भी प्रशासन ने रोक लगायी। प्रवासी भाई घर से बिस्तर मंगाकर 14 दिन काटे। डिग्निटी किट भी सबको नहीं दिया गया एवं मास्क, सैनिटाइजर का तो बात ही हटा दीजिए।

आज सबको पता होगा कि इन सभी समस्याओं को लेकर प्रवासी भाई कई जगहों पर हंगामा भी किया। कई जगह तो सड़को को जाम किया, लेकिन प्रशासन मुकदर्शक बनी रही।

प्रेसवार्ता के दौरान मिडियाकर्मी के द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि सुशासन बाबु के सरकार में बेरोजगारी कितनी है, और कितने युवाओं बेरोजगारी का मार झेल रहीं है, वो प्रवासियों को लौटने के बाद सबको पता हो गया है। सरकार प्रवासियों को रोजगार देने की बात करती है, लेकिन मै देख रहा हूँ कि कोरोना संकट टला नहीं और प्रवासी भाई अपने घर परिवार की गुजर बसर के लिए वापस प्रदेश जाने लगे है। जो काफी दुःखद है, ओर सरकार की नाकामी को दर्शाता है।

पप्पू यादव : हमारी सरकार बनी तो तीन महीने में देंगें दुष्कर्मी को सजा

मधुबनी : मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड के बसौली ओर शहर के सप्ता में पापु यादव ने गैंग रेप पीडित परिवार से भेंट मुलाकात किया। इस दौरान सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज से हो गया है। यहां न बेटियों की सुरक्षा है, ओर न ही प्रशासन का भय है अपराधियों को। पूरा सिस्टम हो फैल है बिहार में।

मालूम हो कि पिछले दस दिनों में रहिका थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की दो घटनाएं हुई थीं। एक मामले में किशोरी के साथ चार युवकों ने गैंगरेप की घटना हो अंजाम दिया था, जिसका वीडियो वायरल होने व ग्रामीणों के आक्रोश पर कार्रवाई हुई। तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं दूसरे मामले में किेशोरी से दुष्कर्म के बाद जहर देकर की हत्या

दोनों दुष्कर्म पीड़ित परिवार से मिलने के बाद पप्पू यादव समर्थकों के साथ पहुंचे। उन्होनें घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कह यह दुखद है। समाज को इस दु:ख की घड़ी में इस परिवार का साथ देना चाहिए। दुष्कर्मियों को कठोर से कठोर दी जाए। इन्हें समाज में जीने का हक नहीं है। उन्होंने कहा कि 10 दिन में दो-दो घटना अति संवेदनशील और दुखद है। दुष्कर्म करने के बाद जहर खिलाकर हत्या को लेकर उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। गरीबों की बेटियों के साथ गैंगरेप करनेवाले लोगों को सरकार बचा रही है।

वहीं सप्ता गांव में सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित परिवार के लोगों को कहा कि बलात्कार करनेवालों के खिलाफ लड़ाई लड़नी है। गरीबों के साथ अन्याय करनेवाले को स्पीडी ट्रायल से सजा मिले। वहीं उन्होंने पीड़िता की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने की भी बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि पति के साथ जा रही एक महिला को छह युवक आधे घंटे तक छेड़ते रहे। क्या ऐसे लोगों को जीने का अधिकार है?

विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले जाप के राष्ट्रीय संरक्षक व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार को भी कुछ ऐसी ही बात कह दी। रहिका में दुष्कर्म पीड़ित परिवार से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि दुष्कर्म करने वालों को जीने का अधिकार नहीं।ऐसे लोगों को मारने वालों को पांच लाख रुपये दिया जाएगा। इस दौरान मधुबनी जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर यादव, मिथिलेश यादव, शम्भू यादव एवं अन्य सैकड़ों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

72 लाख की लागत से निर्मित सड़क का विधायक ने किया उदघाटन

मधुबनी : बेनीपट्टी से कांग्रेस विधायक भावना झा ने बेनीपट्टी प्रखंड के शाहपुर एवं नवटोली गांव में जीटीएनएसवाई योजना के अंतर्गत 72 लाख की लागत से नव निर्मित सड़क का उद्घाटन किया, जबकि सीएम क्षेत्र विकास योजना के तहत 12 लाख रूपये की लागत से डूमरा गांव में बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर विधायक श्रीमति झा ने कहा कि गांवों के विकास के लिए सड़क व तलाब पर घाट निर्माण आवश्यक है। तालाब जल संरक्षण का मुख्य स्त्रोत है। गांवों व टोला को मुख्य सड़क से जोड़ने एवं बेनीपट्टी व कलुआही प्रखंड को विकसित करने के लिए व्यापक कार्य योजना के तहत विकासात्मक कार्य किया गया है।

इस अवसर पर विजय चौधरी, कृष्ण कुमार झा, सुन्दर मिश्र, कृपानंद झा, धैर्य कुमार झा, रामसेवक कामत, दीपक झा मन्टू, मिहीर झा, विनोद झा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

जर्जर सड़कों की नहीं ले रहा कोई सुध

मधुबनी : जिले के कई भागों में स्थित जर्जर पथ सुगम यातायात के मार्ग में रोड़ा अटका रखा है। इससे लोगों को यातायात में परेशानी बढ़ी हुई है। इन पथों की मरम्मत नहीं कराई गई तो बरसात एवं बाढ़ के दौरान लोगों को यातायात संबंधी परेशानी और भी बढ़ जाएगी।

जिला पार्षद रामअशीष पासवान ने जिले के जर्जर पथों की ओर ध्यान खींचते हुए जनहित में अविलंब मरम्मत कराने का अनुरोध किया है। जिला पार्षद ने लदनियां प्रखंड अंतर्गत बेलाही-मनहरवा-सोहरवा-गाढ़ा-पिपराही पथ, बगुलवा-धोबियाही-चरखाही-गाढ़ा पथ, नाथपट्टी चौक से सोनमती-दौड़ा-बेला-खरकबोनी-भूपट्टी गैस गोदाम पथ, सिधपा टोले परसाही-मनहरवा-गढि़या-रामपुरा-धनजैया पथ की बदहाली एवं जर्जरता की ओर जिला प्रशासन का ध्यान खींचते हुए जनहित में शीघ्र मरम्मत कराने का अनुरोध किया है।

उन्होंने कहा है कि उक्त सभी पथ दुर्घटना का पर्याय बन गया है। जान जोखिम में डाल कर लोग उक्त सड़क पर यातायात को विवश हो रहे हैं। लदनियां प्रखंड को बाबूबरही प्रखंड एवं जिला मुख्यालय मधुबनी को जोड़ने वाली नाथपट्टी चौक से सोनमती-दौड़ा-बेला-खरकबोनी-भूपट्टी गैस गोदाम पथ वर्षों से जर्जर है। बेलाही पुल के क्षतिग्रस्त होने से भी अनुमंडल मुख्यालय जयनगर जाना लोगों के लिए दुष्कर हो गया है। खाजेडीह में त्रिशुला नदी के बाढ़ के पानी से विगत वर्ष जो कटाव हो गया था, उसे अब तक दुरुस्त नहीं किया गया हे। गजहारा एवं पथराही पंचायतों स्थित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क भी जर्जर बना हुआ है। वीरपुर-मिनाही टोल-गजहारा-पथराही-भुरकुरिया-तेघरा पथ का भी हाल बेहाल है। शासन-प्रशासन उक्त पथों को उपेक्षित रख छोड़ा है। जबकि उक्त पथों की बदहाली दूर करने के लिए कई बार शासन-प्रशासन का ध्यान खींचा जा चुका है।

मिनी स्टेडियम में हो रहा व्यवसायिक कार्य

मधुबनी : पंडौल प्रखंड मुख्यालय के ठीक सामने अवस्थित श्री कामेश्वर +2 उच्च विद्यालय का मिनी स्टेडियम औद्योगिक क्षेत्र के कुछ व्यवसायियों के द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है।

ज्ञात हो कि मधुबनी जिला क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त कई क्रिकेट क्लब के रजिस्टर्ड खिलाड़ी लॉकडाउन से पूर्व हर रोज यहां अभ्यास करने आते थे, मगर विगत डेढ़ वर्ष से इस खेल मैदान पर जबरन प्लाईवुड की लकड़ियां सुखाने का काम किया जा रहा है।

यहां आनेवाले दर्जनों खिलाड़ियों ने बताया कि पिछले साल लकड़ी पसारने का विरोध किए जाने पर उन्हें धमकाते हुए मैदान में खेल बंद करने की धमकी दी गई थी। प्लाईवुड की लकड़ी पसारने के लिए जो लोग आते हैं, उन्होंने स्पष्ट तौर पर खिलाड़ियों से कहा कि विद्यालय प्रशासन के अनुमति से ही लकड़ियां सुखाने का काम किया जा रहा है।

हालांकि यहां प्रतिदिन अभ्यास के लिए आने वाले खिलाड़ियों ने अपने क्लब के माध्यम से इसकी शिकायत जिला क्रिकेट एसोशिएसन से किया था। यही नहीं प्लस टू विद्यालय के उपरी हिस्से में भी सड़क के ठेकेदार द्वारा जहां तहां बालु व छोटी-बड़ी गिट्टी रखी गई है। प्रतिदिन यहां पर जेसीबी व ट्रैक्टर के माध्यम से गिट्टी की ढ़ुलाई की जाती है, जिस कारण विद्यालय की जमीन अतिक्रमित होने के साथ ही जगह-जगह गड्ढ़े बनते जा रहे हैं।

जबकि आश्चर्य यह कि विद्यालय की जमीन पर चल रही इन व्यावसायिक गतिविधियों से विद्यालय प्रशासन अनभिज्ञ है। वहीं इस संबंध में पुछे जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अबु मोहम्मद ने खुद को मामले से अनभिज्ञ बताते हुए कहा कि अब तक विद्यालय की जमीन के अतिक्रमण का मामला उनकी जानकारी में नहीं था, यदि इस तरह के अतिक्रमण का मामला सामने आता है तो आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

लूट के मामले का हुआ उद्भेदन, पांच आरोपी गिरफ्तार

मधुबनी : जयनगर प्रखंड के देवधा थाना पुलिस ने लूट के मामले का उद्भेदन करते हुए तीन दिनों बाद पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जयनगर अनुमंडल डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि पिछले 3 जुलाई की रात देवधा थाना क्षेत्र के उसराही गांव के आमा टोला कमला नहर के रास्ते थाना क्षेत्र के धमियापट्टी गांव निवासी हितेष कुमार दास अपने मोटरसाइकिल से घर जा रहा था। उसी क्रम में लगभग चार की संख्या में घात लगाए युवकों ने बल प्रयोग कर हितेष कुमार दास के मोटरसाइकिल को रोका और चाकू के बल पर लूट लिया। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति के द्वारा देवधा थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें एक मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड एवं लगभग 15 हजार रुपये नगद शामिल था।

डीएसपी ने बताया कि घटना का उद्भेदन के लिए अपने नेतृत्व में देवधा थाना अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा व तकनीकी सेल मधुबनी को लगाया गया।  अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस ने लगातार छापेमारी अभियान जारी रखा। सोमवार को देवधा थाना अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने अपने साथ एसआई राम नरेश प्रसाद, एएसआई रवि शेखर तुलीत, प्रशिक्षु एसआई नीतीश कुमार एवं पुलिस बल रंजना कुमारी, काजल कुमारी एवं स्तुति कुमारी को लेकर छापेमारी अभियान की शुरुआत करते हुए इस लूट कांड में संलिप्त आरोपी को थाना क्षेत्र के पीठवा टोला से गिरफ्तार कर सभी लूट के सामानों की बरामदगी किया।

कमला रोड सील करना महज खानापूर्ति मात्र, बेरोकटोक आ-जा रहे लोग

मधुबनी : जयनगर शहर के कमला रोड, वार्ड नं-07 में 1 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। संक्रमित एक व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया।

तदोपरांत कल 05 जुलाई को स्थानीय प्रशासन के द्वारा कमला रोड को बाँस-बल्ला लगा कर कोविड-19 का बैनर लगाकर सील कर दिया गया। प्रशासन के जाने के 24 घंटे बाद तक कोई पुलिस या चौकीदार की प्रतिनियुक्ति नही होने से लोग बिना रोक-टोक इधर उधर आ-जा रहे है।

इस बाबत आम आदमी पार्टी के जयनगर प्रखंड सचिव अमित कुमार महतो ने इस बाबत प्रशासन के लेटलतीफी ओर उदासीनता पर सवाल खड़े करते हुए पूछा है कि जब मरीज कन्फर्म हो गया चार दिन पहले ही, तो चार दिनों तक इस जगह की सील क्यों नही किया गया? आखिर क्यों प्रशासन इतनी उदासीन बना गई इस बात पर? आप नेता अमित कुमार महतो ने लोगों ने अपील करते हुए कहा कि आप सब सतर्क रहिये ओर सुरक्षित रहिये।

अनियमितता में दोषी पाए जाने पर दो पूर्व पार्षद पर एफआईआर दर्ज

मधुबनी : फुलपरास नगर पंचायत घोघरडीहा के दो पूर्व मुख्य पार्षद पर वित्तीय अनियमितता के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत घोघरडीहा के वर्ष 2011-12 से 2012-2013 के अंकेक्षण प्रतिवेदन एवं लोक अभियोजक मधुबनी द्वारा प्राप्त विधि परामर्श के आलोक में तत्कालीन मुख्य पार्षद सह वार्ड 09 के पार्षद शंकर झा एवं पूर्व मुख्य पार्षद पवन झा पर ईओ पुष्कर पुष्प ने घोघरडीहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

मालूम हो कि घोघरडीहा वार्ड न-09 निवासी प्रकाश कुमार झा बनाम बिहार सरकार नाम से पटना उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर की गई थी, जो नगर पंचायत के गत वर्षो के लेखा पर महालेखाकार के द्वारा कराए गए लेखा परीक्षण के द्वारा उजागर हुई वित्तीय अनियमितताओं पर आधारित थी।

इस याचिका के निष्पादन में माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा यह आदेश जारी किया गया था, कि जांच में दोषी पाए गए लोगों पर तीन माह के अंदर कार्रवाई कर न्यायालय को सूचित करें। उक्त निर्णय के कार्यान्वयन में शिथिलता का आरोप लगाते हुए उच्च न्यायालय में एक अवमानना वाद भी दायर हुआ था।

इधर वित्तीय अनियमितता के आरोपित पूर्व मुख्य पार्षद सह वार्ड पार्षद वार्ड पार्षद शंकर झा ने कहा कि ईओ ने मेरे ऊपर दुर्भावना से ग्रसित होकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि विभागीय जांच में मुझे उक्त आरोप से पहले ही मुक्त कर दिया गया है।

देशी शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

मधुबनी : झंझारपुर प्रखंड अन्तर्गत अररिया ओपी थाना छेत्र के सुग्रवे नदी सुलिस गेट के पास संघन वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार के देर शाम तकरीबन 6 बजे फुलपरास थाना के बेलमोहन गांव निवासी गुड्डु पासमान को तीन बोतल देशी शराब के साथ अररिया ओपी थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने बताया की शराब मुक्त बिहार बनाने में न केवल राजनेता, पुलिस बल्कि पब्लिक का भी अहम भागीदारी होनी चाहिए, तभी शराब मुक्त बिहार बन पाएगा।

थानाध्यक्ष सहनी ने कहा की शराब माफीया किसी भी सूरत में बक्शे नही जाएंगे। उन्होंने थाना छेत्र के लोगों को शराब कारोबार करने वाले के बारे में उनके नम्बर पर सूचना देने को कहा। उन्होंने कहा की सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। सघन वाहन चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी, एसआई हरदयाल सिंह, राधामोहन सिंह समेत पुलिसकर्मी मौजूद थे।

सुमित राउत