कूपन के माध्यम से गरीबों के बीच कंबल का हुआ वितरण
सारण : छपरा जेनरल स्टोर व्यवसाई संघ छपरा के द्वारा सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा, छपरा के सदस्यों के सहयोग से पुरानी गुरहट्टी, छपरा में कूपन माध्यम से गरीबों एवं असहायों के बीच एक 100 कंबल का वितरण किया गया।
सहयोगियों में मुख्य रूप से मुरारी प्रसाद, विनय कुमार, मनोज कुमार ब्याहुत, शंभु कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता, रवि कुमार गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, भरत प्रसाद गुप्ता, वीरेंद्र साह मुखिया, डॉ हरिओम प्रसाद, छठी लाल प्रसाद, आदित्य कुमार अग्रवाल, विजय कुमार ब्याहुत, गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता, कृष्णा कुमार वैष्णवी, नितिन चांद गोटिया, मो. भुट्टो, राकेश कुमार गुप्ता, कुमार गुप्ता, बबलू जायसवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
अपनी मांगों को ले डीलरों ने किया प्रदर्शन
सारण : छपरा बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर जिला प्रशासन के साथ अपनी मांगों को लेकर पूर्व में किए गए घोषणा के अनुसार जिला के लगभग सभी प्रखंडों के जन वितरण केंद्र के डीलरों ने हड़ताल प्रारंभ कर दी है।
प्रखंड मुख्यालय स्थित गोदामों के सामने प्रदर्शन करते हुए गोदामों में तालाबंदी करा दी। जहां गरखा प्रखंड के डीलर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सोहन राय, मिथिलेश कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, नागेश्वर सिंह, दिनेश्वर प्रसाद सिंह, सतनारायण राम व दरियापुर प्रखंड के तेज नारायण सिंह, आनंद माझी, उमेश सिंह, मोतीलाल भास्कर, अरुण सिंह, चंदेश्वर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में डीलरों ने प्रदर्शन किया।
मानव श्रृंखला को लेकर जागरूकता
सारण : छपरा बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर 19 जनवरी को होने वाली राज्यव्यापी मानव श्रृंखला की तैयारी में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय तथा समहणालय के समक्ष कई स्कूलों के छात्र छात्राओं ने एकत्र होकर एक साइकिल रैली निकाली।
जहां जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला जनसंपर्क सूचना पदाधिकारी सहित कई अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर छात्रों को रवाना किया तथा लोगों से अपील किया कि 19 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ की हड्डी होते हैं
सारण : छपरा गरख़ा प्रखंड के स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय कदना में बूथ अध्यक्ष एवं बूथ सचिव सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिद्धार्थ पटेल विधनसभा प्रभारी जदयू एवं मंच संचालन जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजु ने किया। गरख़ा बिधानसभा अध्यक्ष प्रभारी सिद्धार्थ पटेल ने कहा कि संगठन पार्टी की रीढ़ की हड्डी होती है। संगठन चलाने के लिए चाहे पार्टी राष्ट्रीय स्तर का हो या बूथ से जुड़कर काम करने की आवश्यकता है। जिससे पार्टी को मजबूती मिल सके। उक्त बातें आदर्श मध्य विद्यालय कदना के कैम्पस में जनता दल यूनाइटेड के विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में कही गई।
उन्होंने संगठन सम्मेलन में पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ सचिव की सौ प्रतिशत उपस्थिति देखकर कार्यक्रम के आयोजक कलिंदर राम को बधाई दिया। उन्होंने पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ सचिव को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोगो की कंधों पर पार्टी की भार रहेगी। बूथ अध्यक्ष व सचिव के बदौलत ही पार्टी चलती है।
जदयू महिला नेत्री ने कहा कि एक बार हाथ मजबूत करने की बात कही। वहीँ शराबबंदी दहेज प्रथा, बालविवाह को बिहार से खत्म कर दिया गया है। गरख़ा विधानसभा में कुल बूथ अध्यक्ष की संख्या तीन सौ एवं बूथ सचिव तीन सौ समेत बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल, अरविंद कुमार राय, मंजीत कुमार सिंह, छोटेलाल राय,कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह, दिनेश सिंह, बिजेंद्र सिंह, मो जुनैद आलम,कामेश्वर सिंह,मुरारी सिंह, कुसुम रानी,ओम प्रकाश शर्मा, सत्यनारायण सिंह,माधुरी सिंह, इम्तियाज परवेज, शैलेश कुमार सिंह, रघुवंश शर्मा, मो काजू दिन,मृत्युंजय सिंह,आदि मौजूद रहे।
किराया जमा नहीं करने पर जिला प्रशासन ने दुकान किया सील
सारण : छपरा जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए वर्षों से जिला परिषद मार्केट की दुकानों द्वारा किराया जमा नहीं किया गया है इस संबंध में जिला प्रशासन ने जमा कराने के लिए एक सूचना भी जारी की थी सूचना दिए जाने के बाद भी किराया जमा नहीं किया गया जिस पर जिला प्रशासन ने दुकानों को सील कर दिया।
दुकानों को पुलिस की मौजूदगी में सील कर दी गई है। जिसमें 7 दुकानें शामिल है जहां मौके पर दुकानदारों तथा अधिकारियों के बीच जमकर हंगामा हुआ। वहीं अधिकारियों का कहना है कि किराए के लिए नोटिस व सूचना दिए जाने के बाद भी जब दुकानदारो ने किराया जमा नहीं किया तब यह कार्रवाई की गई है।
शोकाकुल परिवारों से मिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा का शिष्टमंडल
सारण : छपरा सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा, के 8 सदस्यीय शिष्टमंडल हाल हीं में दिवंगत वैश्यजनों के शोक संतिप्त परिवारजनों से मिलने और उन्हें ढांढस बढ़ाने हेतु शहर के पश्चिमी और निकला। इसी क्रम में अजायबगंज जाकर सत्यनारायण से मिला जिनकी पत्नी का देहांत बीमारी की वजह से कुछ समय पूर्व हो गया था।
वह अपने पीछे पटना में पदस्थापित एडीएम पुत्र सत्यनंदन सहित एक भरा पूरा परिवार अपने पीछे छोड़ कर गईं हैं। तत्पश्चात गौतम स्थान, रिवीलगंज बाजार स्थित जय श्री हनुमान मिष्ठान भंडार के मालिक अशोक कुमार गुप्ता से मिला। इनकी भी पत्नी का देहांत बीमारी के कारण कुछ समय पूर्व हो गया था।
यहां से शिष्टमंडल रसूलपुर पहुंचा, जहां 57 वर्षीय स्वर्गीय आनंद प्रसाद की कुछ दिनों पूर्व सुबह 4:30 बजे मौत हो गई थी, जब वो मंदिर में पूजा करके सड़क पार कर रहे थे। तेज गति से आता हुआ ट्रक उन्हें रौंदता हुआ आगे बढ़ गया था। ये अपने पीछे 2 पुत्र बासुकीनाथ कुमार एवं अमरनाथ कुमार सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।
अपने शिष्टमंडल के साथ अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने सभी शोक संतप्त परिजनों से मिलकर महासभा की ओर दुख प्रकट किया।उपस्थित दुखी जनों से कहा कि मौत संसार की सबसे बड़ी सच्चाई और सबसे तल्ख़ हक़ीक़त भी है। जिसकी आहट हर जीवित व्यक्ति सुनता जरूर है पर ध्यान नहीं देता है। जरूरत इस बात की है कि हमारा वैश्य समाज सुख के समय भले ही किसी के यहां ना जाए परंतु दुख में अवश्य शामिल हो।
इससे सामाजिक सद्भाव और एकता का मिसाल कायम होगा और अपनापन भी बढ़ेगा। शिष्टमंडल में गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता, डॉ हरिओम प्रसाद अधिवक्ता, छठी लाल प्रसाद, डॉ दीनदयाल प्रसाद अधिवक्ता, संतोष कुमार, कन्हैया कुमार, उपेंद्र कुमार शामिल थे।
कुशल युवा कार्यक्रम के सफ़ल छात्रों को मिला प्रमाणपत्र
सारण : छपरा सुन्दरपति देवी शिवशंकर सिंह इंटर कॉलेज मठिया कमालपुर दरियापुर में चल रहे सात निश्चय अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम कोड-08020056 में पढ़ चुके छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
प्रमाण पत्र वितरण हेतु कॉलेज के संस्थापक सचिव उपेंद्र कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रमाण पत्र वितरण पूर्व विधायक छोटेलाल राय, राज्य परिषद सदस्य राकेश सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद कमरूदीन, भाजपा नेता राकेश सिंह, प्रतापपुर मुखिया राजु तिवारी, जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का संचालन सेंटर कॉर्डिनेटर मंजू सिंह ने किया।
अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के आदेश के आलोक में सदर सीओ पंकज कुमार तथा नगर निगम के पदाधिकारियों की देख-रेख में दर्जनों जवान के साथ सड़क के किनारे लगाए गए अवैध दुकानों को बुलडोजर के माध्यम से हटाया गया।
थाना चौक से साहेबगंज के बीच लगने वाले फुटपाथ के दुकानों को तोड़ दिया गया। वहीं कई दुकानदारों ने मौका पाकर अपने आप ही अपनी दुकान हटा ली। वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि आए दिन होने वाली अतिक्रमण से यात्रियों की परेशानी तथा यातायात में हो रहे समस्या को देखकर क्या कदम उठाया गया।