7 जनवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

सब्जी मंडी को नगर से बाहर ले जाने पर करें काम:- श्रवण

नवादा : श्रवण कुमार माननीय प्रभारी मंत्री नवादा की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार भवन में जल जीवन हरियाली से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मंत्री महोदय को ग्रामीण विकास विभाग की कार्य प्रगति के बारे में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी द्वारा अवगत कराया गया।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की कार्य प्रगति बिहार में नवादा जिला दूसरे स्थान पर है। उन्होंने इन्दिरा आवासयोजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्थल क्रय सहायता योजना, लोहियास्वच्छ बिहार मिशन की कार्य प्रगति के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मनरेगा अन्तर्गत जल जीवन हरियाली योजना के तहत अहर, पईन, तालाब, कुंआ, सोख्ता,चेक डैम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, का कार्य तेजी से हो रहा है। मनरेगा अन्तर्गत बृक्षारोपण का भी कार्य बृहत पैमाने पर किये जा रहे हैं। माननीय मंत्री महोदय ने निदेश देते हुए कहा कि पईन खुदाई का कार्य मानक के अनुरूप करें।
उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में हाईस्कूल में खेल मैदानों के निर्माण में चाहरदिवारी का कार्य निश्चित रूप से करें। उन्होंने शहर को सौन्दर्यीकरण करने पर विशेष बल दिया। खुरी नदी के दोनों किनारे सड़क बनाने का निर्देश दिया गया।

swatva


उन्होंने कहा कि शहर में भीड़-भाड़ से निजात दिलाने के लिए थोक बिक्रेता सब्जी मार्केट को शहर से बाहर बनाया जाय। उन्होंने कहा कि जैन मंदिर के बाहर सुन्दर पार्क का निर्माण किया जाय। 19 जनवरी 2020 को निर्माण होने वाली मानव श्रृंखला के सफल आयोजन के लिए जन प्रतिनिधियों से आवाहन किया कि भारी तादाद में लोगों को शामिल होने के लिए प्रेरित करें। मानव श्रृंखला का मुख्य विषय जल जीवन हरियाली एवं नशामुक्ति के समर्थन में तथा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन से संबंधित है।

मानव श्रृंखला में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों, सभी जन प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। बैठक में विधान परिषद सदस्य सलमान रागीव, नगर परिषद अध्यक्ष पुनम कुमारी चन्द्रवंशी, नगर पंचायत अध्यक्ष हिसुआ समेत कई लोग मौजूद थे ।

आपूर्ति व्यवस्था में गङबङी करने वालों पर होगी कार्रवाई:-श्रवण

नवादा : डीआरडीए सभागार में श्री श्रवण कुमार माननीय प्रभारी मंत्री, नवादा-सह-अध्यक्ष जिला सतर्कता समिति एवं मंत्री ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य विभाग की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की बैठक आयोजित की गयी। सर्वप्रथम माननीय मंत्री को जिला पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा पौधा देकर स्वागत किया गया। खाद्य संरक्षण जिला सतर्कता समिति को जिला पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा आपूर्ति विभाग के कार्य प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

उन्होंने बताया कि नवादा जिले में कार्यरत कुल जन वितरण प्रणाली दुकानों की संख्या 1083 है, नवादा जिले में 2 लाख 86 हजार कार्डधारी हैं, जिनमें से दो लाख कार्डधारी आधार सिडिंग से लैस पौस मशीन के माध्यम से खाद्यान का उठाव कर रहे हैं। खाद्यान वितरण में होनेवाली समस्याओं को जल्द ही सुधारने का निर्देश दिया ।

उन्होंने कहा कि दिसम्बर2019 माह का खाद्यान वितरण 09 जनवरी 2020 तक शत प्रतिशत करना सुनिष्चित करें।खाद्यान वितरण में गड़बड़ी करने वाले डिलरों पर सख्ती से होगी कार्रवाई।

उन्होंने सभी एम0ओ0 को निर्देश दिया कि फर्जी कार्डधारी, पलायन कार्डधारी के रिपोर्ट का प्रतिवेदन जल्द उपलब्ध करायें। उन्होंने सभी एमओ को निर्देश दिया कि खाद्यान वितरण सिस्टम में सुधार ले आयें। मेनुअली खाद्य वितरण को अनावश्यक रूप से बढ़ावा न दें। बैठक में माननीय विधान परिषद सदस्य सलमान रागीव, नगर परिषद अध्यक्षा पुनम कुमारी चन्द्रवंषी, नगर पंचायतअध्यक्ष हिसुआ कुंतीदेवी, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अनुमंडलपदाधिकारी नवादा सदर अनु कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी अर्चना कुमारी, सभी एम0ओ0, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

मध्य विद्यालय में मानव श्रृंखला को लेकर कराया गया माकड्रील

नवादा : जिले के अकबरपुर मध्य विद्यालय में मंगलवार को आगामी 19 जनवरी को बनाये जाने वाले मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर सोमवार को प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ने विद्यालय परिसर में बच्चों से माकड्रील कराया। इस दौरान विद्यालय के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया।

प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ने बताया कि मानव श्रृंखला को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। श्रृंखला में किस प्रकार बच्चे एक दूसरे का हाथ पकड़कर इसे सफल बनायेंगे इसी के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। बच्चों ने विद्यालय परिसर में एक दूसरे के साथ खड़ा होकर श्रृंखला बनाया।

बूँद-बूँद पानी बचाने के लिए लोगों को किया गया जागरूक

नवादा : शक्ति मंत्रालय,जल संसाधन,नदी विकास व गंगा संरक्षण विभाग के माध्यम से जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम का आयोजक केंद्रीय भूमि जल बोर्ड मध्य पूर्वी क्षेत्र,पटना ने किया। आयोजित कार्यक्रम मंगलवार को हंडिया पंचायत की दलेलपुर,नंदग्राम में नवमानव उत्थान संस्थान के सचिव प्रदीप प्रसाद के देखरेख में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य बिषय रहा जल प्रबंधन कैसे करें ? पर लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 वीरेन्द्र कुमार,केंद्रीय भूमि जल बोर्ड जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के बैज्ञानिक डा0 अनीष कुमार,इंजिनियर सह बरिष्ठ सर्वेक्षक अर्केशचंद्र सौरव, डा0 प्रहल्लाद नवमानव उत्थानसंस्थान के सचिव प्रदीप प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया।

पदाधिकारी ने कहा वर्षा का जल कैसे बचाया जाय,इसके लिए सभी लोगों को जागरूक होना है,ताकि जल संकट उत्पन्न नहीं हो सके।

घर के निकट एक गढहा खोदकर जलसंचय किया जा सकताहै,सोख्ता बनाया जा रहा है। भूजल की स्थिति ठीक होगी। जलको बचाना आवश्यक है।

बैज्ञानिक ने कहा जल प्रबंधन पूरे राज्य में 20 जगहो पर कार्यक्रम करने का लक्ष्य रखा गयाहै,जिसमें नवादा जिले के दलेलपुर गांव से शुरू हुआ है,उसकेबाद रजौली मे किया जायेगा। कहा गया कि शुद्ध जल दो प्रकार का होता है,नदी व भूमि जल है, दोनो जल संकट से जूझ रहा है,इसे बचाना आवश्यक है। राजगीर की जल गर्म है,जो भूमिगत जल है,जो हाई थर्मल चैम्बर के कारण गर्म है। कही कही आर्सेनिक व फलोराइडयुक्त जल है,वह जल दुषित है,इस तरह के जल पीने से बीमारी होती है। गांव घरो का जल होता है,वह वाटर साइकिल के माध्यम से नदी नाले से होते हुए समुद्र की ओर चला जाता है। जल ही जीवन है। पेड़ पौधे धड़ल्ले से काटे जा रहे है,वही नदी,नाले,पोखर,कुआं का धीरे धीरे अस्तित्व मिटते जा रहा है,यह सब जल संचय का केंद्र रहा है। इसे बचाना आवश्यक है।

जरूरत के अनुसार पानी को खर्च करें,अन्यथा एकदिन पृथ्वी पर भीषण जल संकट उत्पन्न हो जायेगा। दुषित जल पीने से कैंसर हो रहा है। वहीं इंजिनियर सह बरिष्ठ सर्वेक्षक सौरव ने कहा प्लास्टिक भी पानी के जलसंचय के लिए बाधक बना हुआ है । आये दिन धरों का कचड़ा भी कुडेदान मे नहीं डालकर लोग नदी नाले में डाल रहे है,जिससे जल संकट बना हुआ है । नदी से बालू का अधिक उठाव होने से जलसंकट की स्थिति बनी हुई है,,यह गंभीर बिषयहै। जल संकट से निपटने के लिए आमलोगों को जागरूक होना आवश्यक है। भूगर्भिय स्थिति को बचाना है।

रजौली मेंफलोराइड है,साहेबगंज,बक्सर,आरा में आर्सेनिक है,इनसभीजगहो ंपर ड्रिप टयूबेल लगाया जा रहा है। आधुनिक तरीके से बोरिंग हो रहा है । कहा गया हौली वोर्न सर्वे के माध्यमसे भूगर्भिय बनावट की जानकारी लिया गया,एक हजार मीटर तक गहराई का सर्वेक्षण बिहटा,मनेर व खगौल में किया गया।कार्यक्रम के पूर्व उपस्थित सभी लोगां को पंजीकरण किया गया।

मंजुला ने संभाली कमान

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बनियांबिगहा पंचायत की मुखिया मंजुला देवी ने प्रखंड जद यू महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष का कमान संभाल लिया है। इसके पूर्व जिलाध्यक्ष अफरोजा खातुन ने उन्हें मनोनयन से संबंधित पत्र उपलब्ध करायी।

उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के साथ महिलाओं को उनका अधिकार दिलाने का काम किया जाएगा । जल्द ही प्रखंड कमिटी का गठन कर अन्य महिलाओं को जिम्मेवारी सौंपी जायेगी । उन्होंने मनोनयन के लिए विधायक कौशल यादव, जिलाध्यक्ष सह विधान पार्षद सलमान रागिव मुन्ना के प्रति आभार प्रकट किया है। मौके पर जिलाध्यक्ष अफरोजा खातुन, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह, प्रमुख पति गोरेलाल यादव समेत कई लोगोंने मंजुला देवी को बधाई दी है ।

ग्रामीण विकास मंत्री ने विकास कार्यों का किया समीक्षा

नवादा : जिले में ग्रामीण विकास सह जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता मे समाहरणालय स्थित विकास भवन के सभागार में पदाधिकारिओं के साथ बैठक कर जिले में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा किया l मंत्री श्री कुमार ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अलावा खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यो का समीक्षा किया l

समीक्षा उपरांत मंत्री ने कहा की जिले में विकास कार्यो की स्थिति काफी बेहतर है l खाद्य आपूर्ति विभाग में कुछ कमी है, जिसे दूर करने के लिये संबधित पदाधिकारिओं को निर्देशित किया गया है l मंत्री ने जल जीवन हरियाली, शराबमुक्ति, बाल विबाह, दहेज उन्मूलन जैसे सामाजिक कुरीतियों को लेकर 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला को सफल बनाने की अपील जिले वासियों से किया l

मौके पर जिला जदयू के अध्यक्ष सह विधान पार्षद सलमान रागिब, डीएम कौशल कुमार, डीडीसी बैभव चौधरी, अपर समाहर्ता ओम प्रकाश, सदर एसडीओ अनु कुमार, डीपीआरओ गुप्तेशर कुमार तथा नगर परिषद अध्यक्ष पूनम चन्द्रवंशी समेत कई लोग मौजूद थे ।

प्रशिक्षण लेने बेतिया गए 30 वन्य प्राणी केयर टेकर

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली वन विभाग के वन्य प्राणी केयर टेकर दल में शामिल 15 महिला और 15 पुरुष को बिहार के बाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में दो दिनों के प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है।

वन विभाग के फॉरेस्टर वीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि इन सभी को वन अश्विनी क्षेत्र में किस तरह से ड्यूटी करना है और कैसे जंगली जानवरों से व्यवहार करना है इस बारे में पूर्ण रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहां के लोग किस तरह से ड्यूटी करते हैं इस बारे में भी इन लोगों को जानकारी दी जाएगी। रजौली वन क्षेत्र का तीन पंचायत सवैयाटाड़, चितरकोली, हरदिया पंचायत वन प्राणी अश्विनी क्षेत्र घोषित है। इसी क्षेत्र में इन लोगों को काम करने के लिए दैनिक वेतन भोगी के रूप में रखा गया है। जिसमें 15 महिला और 15 पुरुष शामिल हैं।

प्रशिक्षण पाने के बाद ये लोग क्षेत्र में और बेहतर काम कर सकेंगे। प्रशिक्षण पर जाने के दौरान सभी कर्मी काफी उत्साहित दिख रहे थे।

राज्यपाल के हाथों सम्मानित हुए रजौली के चंदन

नवादा : पटना विश्वविद्यालय में इस वर्ष आयोजित वार्षिक दीक्षांत समारोह में सूबे के राज्यपाल फागू चौहान व कुलपति डॉ. रास बिहारी सिंह के हाथों सम्मानित प्रखंड के अंधरवारी पंचायत की परमेश्वर बिगहा गांव के चंदन सिंह ने कहा कि समाजसेवा व रजौली अनुमंडल का विकास उनका लक्ष्य है। राज्यपाल से सम्मानित होने के बाद चंदन के पिता शंकर सिंह व उनका परिवार खुद को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

रजौली के एक छोटे से गांव परमेश्वर बिगहा के रहने वाले शंकर सिंह पेशे से एक ड्राइवर हैं। इन्होंने कड़ी मेहनत करके अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाई। चंदन सिंह उर्फ गहलोत उनके बड़े पुत्र हैं। चंदन ने न केवल अपने गांव का बल्कि इलाके का नाम रोशन किया है।

इन्होंने बिहार के सबसे प्रतिष्ठित पटना विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा में पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है।

इस वर्ष पटना विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह में राज्यपाल फागू चौहान, कुलपति डॉ. रास बिहारी सिंह एवं प्रतिकुलपति डॉ. डॉली सिन्हा द्वारा पत्रकारिता एवं जनसंचार का प्रमाण-पत्र इन्हें प्रदान किया है।

प्राचार्य ने आदेशपाल पर रंगदारी व जानलेवा हमले का लगाया आरोप

नवादा : जिले के हिसुआ स्थित त्रिवेणी सत्यभामा महाविद्यालय में उस वक्त अफरातफरी का महौल उत्पन्न हो गया , जब महाविद्यालय के आदेशपाल द्वारा हीं महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ जान से मारने एवं मारपीट करते हुए जाति सूचक गाली -गलौज दिया गया। इतना हीं नहीं अपने गुर्गों के साथ प्राचार्य कक्ष में घुसकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.मेघन प्रसाद के साथ अपशब्द कहते हुए रंगदारी की मांग कर उनके साथ मारपीट किया गया।

उक्त आरोप लगाते हुए इस संबंध में टीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ.मेघन प्रसाद पिता स्व.फुट्टी महतो ने हिसुआ थाने क़ो लिखित आवेदन देते हुए उन्होंने पत्रकारों क़ो कहा कि वे विगत 06मार्च 2018 से टीएस कॉलेज हिसुआ में प्राचार्य पद पर कार्यरत हैं। वे पिछड़ा समुदाय से आते हैं, महाविद्यालय में गैर -जाति समुदाय के होने के कारण उच्च जाति के शिक्षक कर्मचारी एवं स्थानीय असमाजिक तत्व जो स्वयं क़ो उच्च जाति और दबंग समझते हैं उनके द्वारा गुटबाजी कर मेरे पदस्थापना काल से हीं विभिन्न गैर -संवैधानिक एवं गैर -कानूनी कागजात पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाने तथा कॉलेज छोड़कर भाग जाने की धमकी दिया जाता रहा है।

उनलोगों द्वारा कहा जाता रहा कि अगर नहीं भागे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। इन सारे कामों में महाविद्यालय में बहाल आदेशपाल सच्चिदानंद मिश्र के नेतृत्व में किया जाता है।

उन्होंने कहा आज सोमवार क़ो सुबह साढ़े 11 बजे जब वे अपने चेंबर में बैठे तो नियम के विरुद्ध प्रोन्नति संबन्धी कागजात पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव दिया। जब हम हस्ताक्षर करने से मना किया तो गाली -गलौज करने लगे और जाति सूचक शब्द कहते हुए छोटजात होकर मेरे सामने कुर्सी पर बैठ हुकुम जगाते हो कहते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। साथ हीं यह भी कहा जा रहा था कि जान से मार देंगें। अन्यथा मेरे कथनानुसार कार्य किए जाओ। उसके बाद उन्होंने मेरे वेतन की राशि से प्रतिमाह 1 लाख रुपए बतौर रंगदारी देने अन्यथा शरीर के सभी अंगो क़ो काट देंगें।

उन्होंने कहा कि आदेशपाल द्वारा अपना जूता खोलकर मेरे ऊपर चलाया गया और कुर्सी से खींचकर नीचे उतार दिया गया।

उन्होंने हिसुआ थानाक्षेत्र के बजरा ग्राम निवासी आदेशपाल सच्चिदानंद मिश्र समेत जंतु विज्ञान विभाग के कर्मचारी प्रो.शैलेंद्र कुमार एवं हिसुआ थानाक्षेत्र के बगोदर ग्राम निवासी ज्ञान प्रकाश के विरुद्ध हिसुआ थाने में मामला दर्ज कराया है।

उन्होंने जंतु विज्ञान विभाग के प्रो.शैलेंद्र कुमार एवं ज्ञान प्रकाश पर आरोप लगाते हुए कहा उन लोग भी उनके साथ मारपीट और गाली -गलौज किया। उन्होंने कहा कि सच्चिदानंद मिश्र के साथ गुटबाजी कर कमरे में आए और खींचकर कुर्सी से उतार दिया तथा नीच जाति कहते हुए भद्दी -भद्दी गालियां दिया।

उन्होंने हिसुआ थाने में उक्त तीनों के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर विधि संम्मत कार्रवाई करने एवं जान -माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार ने कहा मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा।

ट्रेन में उचक्कों से निपटने में युवक का हाथ कटा

नवादा : क्यूल-गया रेलखंड पर उच्चकों से बैग को बचाने के चक्कर में युवक का हाथ कट गया। घटना जिले के डेढगांव रेलवे हाल्ट के पास बतायी गयी है।

बताया जाता है कि गया जिला वजीरगंज प्रखण्ड कॆ तिलोरा गांव निवासी नवल किशोर प्रसाद कॆ पुत्र  अविनाश कुमार का ट्रेन में बैग लेकर भाग रहे  उचक्कों से निपटने कॆ क्रम में ट्रेन दुर्घटना में एक हाथ कट गया।

मिली जानकारी कॆ अनुसार वजीरगंज कॆ तिलोरा गांव से कटिहार जाने कॆ लिए जमुआवां  स्टेशन से 53630 गया-क्युल पैसेंजर ट्रेन पकड़ा था। नवादा-शेखपुरा कॆ बीच डेढगांव हॉल्ट कॆ निकट एक उचक्के द्वारा बैग चुराकर भागने लगा, इसी क्रम में उचक्कॆ से बैग को छुड़ाने कॆ दौरान ट्रेन खुल गई, जिससे दुर्घटना कॆ क्रम में एक हाथ कट गया। जिसे गंभीर हालत में पटना कॆ एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here