7 जनवरी : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक में सम्मेलन कराने पर बनी सहमति

मधुबनी : जिला के खजौली विधानसभा में बूथ अध्यक्ष और सचिवों को निमंत्रण पत्र देने के उपरांत जदयू पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक विधानसभा स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में जदयू के खजौली विधानसभा चुनाव प्रभारी बिकाऊ महतो ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खजौली विधानसभा चुनाव प्रभारी बिकाऊ महतो ने किया। वहीं, मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने किया। यह बैठक जयनगर प्रखंड के नगर पंचायत भवन के सभागार में हुआ।

swatva

सुबह से ही खजौली विधानसभा के सभी बूथ अध्यक्ष और सचिवों से मिलकर उनको इस सम्मेलन में आने का निमंत्रण पत्र भी दिया गया। बैठक में आगामी 08 जनवरी को खजौली विधानसभा के जयनगर शहर के किसान भवन में सम्मेलन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

इस बैठक में कैलाश पासवान(संयोजक), शिवशंकर ठाकुर(वरिष्ठ नेता), शम्भू गुप्ता(नेता), हीरा मांझी( प्रदेश उपाध्यक्ष, सेवादल जदयू), बबलू राउत(नेता), सुधीर कुमार(युवा अध्यक्ष, जयनगर प्रखंड, जदयू), मनोज सिन्हा(जयनगर नगर अध्यक्ष, जदयू), राजेन्द्र कामत(सांसद प्रतिनिधि, जयनगर), मो० मुजाहिद(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, जदयू), उत्तिमलाल सिंह(बूथ सचिव,जदयू), दुर्गेश साह एवं अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

भाजपा ने CAA और NRC के समर्थन में शहर भर के लोगों के बीच किया जन-सम्पर्क

जन-सम्पर्क अभियान में शामिल भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर झा ने बताया कि हमलोग डोर-टू-डोर जाकर लोगों को ये समझने का प्रयास करेंगें की ये नागरिकता देने वाला कानून है न कि अल्पसंख्यक या किसी का भी नागरिकता छीनने का। किसी भारतीय को भी देश से बाहर नहीं किया जाएगा। वहीं, अभियान में शामिल हुए खजौली के पूर्व विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने बताया कि लोगों को ठगने वाला विपक्ष अपनी विफलता के कारण देश के लोगों के साथ धोखा कर रही है, गलत संदेश दे रही है। लोगों को देश व नागरिक सम्मान के खिलाफ उकसा रही है, देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रही है।

उन्होंने कहा यह कानून लाखों ऐसे लोग जो सम्मान की जिंदगी जीने के हक़ से वंचित हैं, उनके लिए वरदान साबित हुआ है। वे लोग जो सामान्य सुविधा से भी महरूम हैं, नागरिक अधिकार से वंचित हैं। वहीं डॉ० ए०पी० सिंह ने बताया कि देश की गरिमा और सम्मान के लिए पूरा देश एक साथ खड़ा है। हर कोई यह जान चुका है, की नागरिकता संसोधन कानून सम्मान जिंदगी देने का एक नाम है।

इस मौके पर नगर अध्यक्ष राजकुमार साह, प्रखंड अध्यक्ष किशुनदेव सहनी, भजापा आईटी सेल जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार इर्फ़ ‘उद्धव कुंवर’, आनंद पूर्वे, अजय पूर्वे, नीतीश प्रधान, अनिल जायसवाल, अमित मांझी, पुरुषोत्तम गुप्ता, प्रमीला पूर्वे, सूरज गुप्ता, सूरज महासेठ, सुधीर खरगा, श्याम किशोर सिंह, मिथिलेश झा एवं अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

सांसद ने मिशन इंद्रधनुष का किया शुभारम्भ

मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड के शिशवार मुसहरी टोला में मिशन इद्रघनुष कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय सांसद आर०पी० मंडल ने किया। उद्धघाटन करते हुए सांसद ने कहा कि इस मिशन के तहत जीरो से दो बर्षो के बच्चें को टीका का लाभ मिलेगा। जो मां बाप अपने बच्चों को इपीएचसी तक नहीं ले जा सकते हैं, उन्हें घर के समीप ही यह सुविधा प्राप्त होगी।

इस अवसर पर खुटौना पीएचसी प्रभारी विजय मोहन केसरी, सीडीपीओ बिभा पाठक, बीसीएम नरेन्द्र वीर भारती, डब्लूएचओ माँनिटर, ए०एन०एम०, आशा कार्यकर्ता, एवं आंगनबाड़ी सेविका के अलावे दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

सांसद ने अनुमंडल में प्रतिनिधि किया मनोनीत

सांसद रामप्रीत मंडल ने पूर्व प्रमुख सह जदयू जिला महासचिव अनुप कष्यप को अनुमंडल प्रतिनिधि मनोनित किया है। मंगलवार को सांसद ने अनूप कष्यप को मनोनयन का पत्र हस्तगत कराया। मनोयन पत्र प्राप्त करने के बाद अनुमंडल प्रतिनिधि अनूप ने कहा कि सांसद ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, इसको ईमानदारी पूर्वक निभाएगें। और सुबे के मुखिया सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के सपनों को साकार करने में अपनी सहभागिता देते रहेगें।

जल जीवन हरियाली, नाश मुक्ति, बाल विवाह को लेकर चलायी जा रही मुहिम को भी आगे ले जाने का कार्य करते रहेगे, साथ ही प्रस्तावित 19 जनवरी को मानव श्रृंखला में अपनी व सैकड़ों की संख्या में लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित कराएगें।

इस मनोयन पर जल संसाधन मंत्री संजय झा, आपदा मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, पंचायती राज मंत्री कपिल देव कामत, राजनगर विधायक रामप्रीत पासवान, फुलपरास विधायक गुलजार देवी, हरलाखी विधायक सुधांषु शेखर, पूर्व जिलाध्यक्ष मधुबनी अब्दुल कयुम, रंजीत झा, जिला पार्षद विक्रमषिला देवी, केदार भडारी, प्रफुल्ल ठाकुर, अजय नारायण चैधरी, षिवचंद्र झा, विरेंद्र नारायण भडारी, सुधिर राय, प्रमुख रंजू देवी, पूर्व मुखिया गणपति मिश्र, डा० सजीव कुमार झा, श्वेता कर्ण, ज्योति झा, रामनरेष मंडल, कमल नारायण सिंह, अमित मिश्र, प्रमोद प्रभाकर, चंद्रषेखर पासवान, मो० साुदल्लाह, कपिल मंडल, मो० इफतेकार आदि दर्जनों लोगों ने बधाई दी है।

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन

शीर्षत कपिल अशोक जिलाधिकारी मधुबनी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उप विकास आयुक्त, मधुबनी, अजय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, सुनील कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, सुशील कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जयनगर, सुमित कुमार समेत अन्य पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

इस बैठक में जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा कलुआही में दो स्थानों पर साईनेज लगाने हेतु पुनः कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ को निदेश दिया गया। साथ ही दिनांक 11.01.2020 को अपर समाहत्र्ता, मधुबनी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा चयनित गुड सेमेटेरियन को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया।

जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मो0 30,000(तीस हजार) रूपये तक व्यय करते हुए सड़क सुरक्षा के मद्देनजर साईनेज आदि लगायेंगे जिसका भुगतान जिला परिवहन कार्यालय, मधुबनी द्वारा सड़क सुरक्षा मद में प्राप्त आवंटित राशि से किया जायेगा।

उन्होंनें 31 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह वाट्सन उच्च विद्यालय, मधुबनी में करने तथा उक्त अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों के बीच क्रिकेट का फैंसी/फ्रेडली मैच का आयोजन कराने का निदेश दिया गया। पोल स्टार स्कूल, मधुबनी के सामने सड़क में स्पीड ब्रेकर लगाने हेतु कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, मधुबनी को निदेश दिया गया।

सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद/नगर पंचायत को निदेश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों का सर्वेक्षण करते हुए दुर्घटना जनित स्थानों का चयन करते हुए उक्त स्थानों पर हाई पावर लाईट लगायेंगे। तथा यातायात प्रभारी, नगर मधुबनी को विधि-व्यवस्था मद से 10 अतिरिक्त गृहरक्षक उपल्ध कराया जायेगा, जिसके माध्यम से वे शहरी क्षेत्र में संचालित होने वाले ई-रिक्सा को रेगुलेट करेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि अस्पताल चौक एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ई-रिक्सा, ऑटो आदि स्टैंड न हो पाये।

अखिल भारतीय पान महासंघ के द्वारा अनुमंडल परिसर में शुरू हुआ अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण धरना

मधुबनी : जिले के जयनगर अनुमंडल परिसर में राजदेव दास (राष्ट्रीय संगठन सचिव, भारतीय पान महासंघ) के नेतृत्व में आज से रोजाना 11बजे दिन से शाम के 04 बजे तक शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है।

उन्होंने संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि जयनगर अंचल अधिकारी संतोष कुमार और जयनगर अपर थानाध्यक्ष सत्यनारायण सारंग के साथ इनके केस में परिवादी से रु 70000 लेकर मिलीभगत कर उनके मकान को तुड़वा कर अपोजिट पार्टी को कब्जा करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने ये भी कहा कि उनके बने हुए मकान को तुड़वा कर उनके साथ मारपीट कर उनको उनके घर से बेघर करवा दिया गया है। साथ ही उनके रुपये-पैसे, कीमती सामान एवं गहने भी छीन लिया गया है।

उपरोक्त बातें के आलोक में उन्होंने थक-हारकर आज से अनुमंडल परिसर में ही जयनगर अंचल अधिकारी और जयनगर अपर थानाध्यक्ष के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना शुरू किया है।

उनकी मुख्य मांग निम्न हैं:-
1). बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशाशन को धता बता कर उनके नाम को खराब करने वाले जयनगर अंचल अधिकारी संतोष कुमार एवं जयनगर अपर थानाध्यक्ष सत्यनारायण सारंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए, और उचित करवाई की जाए।
2). अपर समाहर्ता, मधुबनी के आदेह को न मानने वाले अंचल अधिकारी एवं जयनगर अपर थानाध्यक्ष को बर्खास्त किया जाए।
3). उनके जमीन के दस्तावेज के आधार पर उनको मालिकाना हक दिलवा कर कब्जे में जमीन करायी जाए।
4). सभी गरीब दलित एवं महादलितों को पर्चे की जमीन दिलाई जाए।

उपरोक्त मांगों के आलोक में राजदेव दास के साथ इस धरना में उनके साथ पान विक्रेता संघ के युगेश्वर दास, रामपलट दास, मुनीन्द्र दास, राम उदगार दास, रामबाबु दास, विष्णु प्रसाद सिंह, जीवछ देवी, कबूतरी देवी, नीलम देवी एवं अन्य दर्जनों लोग शांतिपूर्ण धरने पर बैठे हुए हैं।

सेविका/सहायिका चयन हेतु आम सभा का आयोजन किया गया था। परंतु कुछ असामाजिक तत्व ने हो-हंगामा शुरू कर दिया, इसके बाद स्थानीय लोगों के बीच जमकर हंगामा हुआ। यह हंगामा देखते-देखते भयंकर मार पीट में बदल गया, जिस कारण से महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा चयन को स्थगित करना पड़ा।

मधुबनी जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में तंबाकू नियंत्रण हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

जिले के सभी संबंधित अधिकारियों को तम्बाकू नियंत्रण के गुर सिखाने के लिए राज्य सरकार की तकनीकी संस्थान सोसिओ इकोनॉमिक एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी (सीड्स) और जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 07-01-2020 को जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार मे जिलास्तरीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।

इस कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए जिला पदाधिकारी,मधुबनी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि तम्बाकू के दुष्परिणामों से बच्चों और अवयस्कों को बचाना बहुत आवश्यक है। उन्होंन निर्देश दिया कि स्कूलों में इस कार्यक्रम का संचालन सुचारू ढंग से किया जाय और सभी शिक्षण संस्थानों के पास से तम्बाकू उत्पाद की दुकानों को यथाशीघ्र हटाया जाए। उन्होंने इस आदेश के उलंघनकर्ताओं को COTPA, JJ Act सहित विभिन्न धाराओं में दंडित करने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी महोदय ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने अपने कार्यक्षेत्रों में कोटपा 2003 के विभिन्न धराओं का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यलय एवं शैक्षणिक संस्थानों को तम्बाकू मुक्त घोषित करने का निदेश दिया।

सीड्स के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से तम्बाकू नियंत्रण की आवश्यकता पर बल दिया और कोटपा 2003 के विभिन्न धाराओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चे व युवा तम्बाकू उद्योग का सबसे सॉफ्ट टारगेट होता है, जिन्हें लुभाने के लिए तम्बाकू कंपनी तरह तरह के हथकंडे अख्तियार करती है। तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में सभी विभागों को अपनी भूमिका निभाने का सुझाव दिया तथा उन्होंने मधुबनी जिला को तम्बाकू मुक्त जिला बनाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

विदित हो कि हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संघठन और भारत सरकार द्वारा प्रकाशित GATS 2 के सर्वे में बिहार में तम्बाकू सेवन करने वालों में काफी कमी आई है, यह आंकड़ा 53.5% से घट कर 26.9% हो गई है।

उक्त कार्यशाला मे अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० एस० पी० सिंह, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, तम्बाकू नियंत्रण के विशेष नोडल पदाधिकार सुनील कुमार सिंह, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, सीड्स के कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार झा, जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग के रंजीत कर्ण और चंदना कुमारी ने हिस्सा लिया।

जदयू कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, सम्मेलन कराने का हुआ निर्णय

मधुबनी : जिला के बिस्फी विधानसभा में जदयू की एक विधानसभा स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में जदयू के मधुबनी जिला संगठन प्रभारी अंजीत चौधरी ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिस्फी विधानसभा प्रभारी इश्तेयाक अहमद ने किया। वहीं, मंच संचालन सुनील यादव ने किया। यह बैठक रहिका प्रखंड के कपिलेश्वर स्थान स्थित विवाह भवन में हुआ।

इस बैठक में आगामी 16 जनवरी को जफरा के बिस्फी विधानसभा में सम्मेलन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

इस बैठक में ख्वाजा फरीदुद्दीन (प्रदेश सचिव,जदयू), जहीर परसौनवी, रामभरोस कुमार, सिमा मंडल, श्रीकांत कुमार, इक़बाक अहमद, सत्यनारायण कुमार(प्रखंड अध्यक्ष, रहिका), प्रभु झा, दिनेश भगत, मो० इम्तेयाज, आलोक कुमार(जिला मीडिया सेल, अध्यक्ष), राजकिशोर साफी, कपिलदेव कुमार, रामशंकर कुमार, ललित झा, जनक चौधरी, गोपाल झा, वरुण साह, रामकुमार कुशवाहा, जीवन राय, रंजीत झा एवं अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

धोबी अधिकार महारैली की तैयारियों की हुई समीक्षा

मधुबनी : बिहार में होने वाले राज्यव्यापी प्रस्तावित धोबी अधिकार महारैली के मद्देनजर मधुबनी जिले के जयनगर में समीक्षा बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता भरत कुमार रजक ने किया। इस बैठक में समाज के प्रतिनिधियों के बीच विचार व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय धोबी महासंघ के प्रांतीय संगठन प्रभारी दरभंगा के डॉ० ज्वाला प्रसाद चौधरी ने धोबी जाति की वर्तमान स्थिति को अत्यंत दयनीय बताया।

उन्होंने कहा कि आजादी के इतने साल बाद भी इस समुदाय की स्थिति बाद से बदतर होती रही है। शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ जैसी बुनियादी सुविधाओं के वंचित इस समाज के लोग अभी देश की मुख्य धारा से कटे हुए हैं। उन्होंने समाज के लोगों से अपील करते हुए एक जुट होने का आवाहन किया, साथ ही कहा कि संगठित हो कर संघर्ष करना ही अब एकमात्र उपाय है हमारे पास। इसलिए हमें इस प्रस्तावित धोबी अधिकार महारैली को सफल बनाने का प्रयास करना है।

उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को बिहार राज्य की राजधानी पटना में प्रस्तावित रैली में भारी संख्या बल में हम सब पहुंचे और सरकार तक अपनी बात पहुंचाएं। इस बैठक में समाज के अन्य प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर भगवान दयाल चौधरी, सुभाष रजक, पिंटू रजक, सुभाष चौधरी, उमेश रजक एवं अन्य कई लोग शामिल थे।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here