Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

7 फरवरी को सारण की प्रमुख ख़बरें

भिखारी ठाकुर के सोच को सम्मान

छपरा: सारण भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर जब अपनी नाच मंडली गठन किए थे। उस समय कुछ लोग उन्हें नचनिया एवं अन्य शब्दों का प्रयोग कर उन्हें अपमानित किया करते थे। लेकिन इसका दूरगामी परिणाम अब सामने आया है। भारत सरकार के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार द्वारा पुरस्कृत उस मंडली के कलाकार रामचंद्र माझी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया। भिखारी ठाकुर के समतुल्य असम के लोक कलाकार भूपेन हजारिका को भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मरी

छपरा: सारण अनुमंडल लोक शिकायत कार्यालय के कार्यपालक सहायक पद पर पदस्थापित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लवकुशपुर गांव निवासी मिथिलेश सिंह के पुत्र निर्भय कुमार को कार्यालय से लौटने के क्रम में खैरा नहर और पटेल के बीच रामपुर गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। निर्भय को स्थानीय लोगो ने सदर अस्पताल पहुचाया जहा प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गई है ।

लियो क्लब द्वारा किया गया रक्तदान

छपरा: सारण समाज सेवा में अग्रणी अन्तर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के सद्स्य लियो पुष्कर कुमार ने सदर अस्पताल में भर्ती गंभीर बिमारी से जुझ रहे रामनगर के एक जरूरतमंद वृद्ध व्यक्ति कृष्ण प्रसाद गुप्ता को रक्तदान किया। उक्त मौके पर मौजुद लियो अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने कहा कि लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा प्रतिमाह लगभग दो या तीन जरूरतमंद को रक्तदान कियाजाता है। परंतु मैं यह बताना चाहता हूँ कि यह जरुरी नहीं कि आप किसी संस्था विशेष से जुड़े हैं तभी रक्तदान करेंगे, समाज के सभी वर्ग के लोग खास कर युवाओं से मैं अपील करता हूँ कि जो भी जरूरतमंद मरीज हों आप मानव हित हेतू आगे आकर रक्तदान करें एवं यह मानव कल्याण हेतू सबसे बड़ा सेवा धर्म है। इस पुनीत मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष लियो अमरनाथ, सचिव लियो विकास, कोषाध्यक्ष लियो रोहित प्रधान, लियो मोहम्मद नशरुद्दिन, लियो प्रकाश, लियो नीरज एवं रक्तदाता सद्स्य लियो पुष्कर कुमार मौजुद थें। उक्त जानकारी लियो क्लब के पीआरओ लियो आलोक गुप्ता ने दी ।

भूमि विवाद में एक जख्मी

छपरा: सारण दाउदपुर थाना क्षेत्र के पैसे टोला निवासी स्वर्गीय परमानंद सिंह के पुत्र सूरज कुमार सिंह (18) को जमीनी विवाद में पाटीदारों ने गृह निर्माण को लेकर जमकर मारपीट की जिसमे एक युवक ने सूरज के पेट में चाकू मर दी। परिजनों ने आनन फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी लेते हुए छानबीन में जुट गई।

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आया परीक्षार्थी

 छपरा: सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र समीप एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से एक इंटरमीडिएट परीक्षार्थी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। जो जोगिया गांव निवासी राम अयोध्या सिंह का पुत्र संतोष कुमार(20) बताया जाता है। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते हैं सदर एसडीओ लोकेश कुमार मिश्रा, सदर डीएसपी अजय कुमार स्थानीय थाना तथा दाउदपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुचे और परिजनों तथा स्थानीय लोगों को समझा बुझा कर जाम से हटाया गया।  बताते चले की इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रथम दिन ही डोरीगंज थाना क्षेत्र में 2 परीक्षार्थी विक्की कुमार और मिथुन कुमार मृत्यु  ट्रक के चपेट में आने से हो गई थी।

अस्पताल में युवक ने मचाया उत्पात

छपरा: सारण नशे में धुत एक युवक उपचार के लिए जब छपरा सदर अस्पताल इमरजेंसी विभाग में पहुंचा तब इलाज कर रहे डॉक्टर कंपाउंडर को चाकू निकालकर धमकाने लगा जिसके बाद डॉक्टर ने तुरंत स्थानीय थाना को फोन किया । मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से चाकू छीनकर उसे  गिरफ्तार कर थाने ले गई पूछताछ से पता चला कि अस्पताल चौक निवासी लालबाबू रजक का पुत्र गोलू कुमार (35) है। उपचार में लगे कमपाउडर का कहना था कि थोड़ी देर पहले इसका ड्रेसिंग किया गया  था।

नशा खुरानी गिरोह ने उड़ाए वृद्ध के पैसे

छपरा: सारण कोपा थाना क्षेत्र के बलडीहा गांव के समीप नशा खुरानी गिरोह ने एक वृद्ध को नशा देकर  नगद रुपये उडाली और वृद्ध को सड़क किनारे उतार दिया । स्थानीय लोगो ने थाने को सुचना दी जिसके बाद पुलिस ने वृद्ध को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और मामले की छानबीन में जुट गई।