Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
दरभंगा बिहार अपडेट

7 फरवरी को दरभंगा की प्रमुख खबरें

कारावास के भूमि  का  नयायाधीश ने किया निरक्षण

दरभंगा: बिरौल जिला न्यायाधीश के द्वारा बिरौल से गंडौल सत्रह नंबर सड़क पर 5 किमी एवं 6.5 किमी की दूरी पर कारावास बनाने के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया। बगरासी पंचायत के बजरंग चौक एवं तेनुआ चौक को प्राथमिकता देने का अनुमान है। जल्द हीं इस स्थान पर कारावास के लिए प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। डीसीएलआर रामदुलार राम ने बताया कि अगर ऐसा हुआ तो यहाँ एप्रोच सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। इसके बाद बगल के छोटे-छोटे पुल – पुलिया को देखकर न्यायाधीश भविष्य में बाढ के प्रभाव को देखने कोठराम  कमला नदी पर स्थित मुख्य ब्रीज पर पहुंचे जहाँ बांध पर बने रिंग को देखकर अस्वस्त होने के बाद कुशेश्वरस्थान को रवाना हो गए। मौके पर एसडीओ ब्रजकिशोर लाल, एसडीपीओ दिलीप कुमार झा, सीओ श्री राकेश, अंचल निरीक्षक गौतम सेन गुप्ता सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

 

पार्षद ने पीएचसी का किया निरिक्षण

दरभंगा:  गौड़ाबौराम आधारपुर के ग्रामीणों  के मांग पर देर शाम जिला पार्षद मनोज सहनी ने आधारपुर पीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीएचसी में उपस्थित डॉक्टर नंदन प्रसाद वर्मा से पूछताछ कर अस्पताल के साफ सफाई एवं जीवन रक्षक दवाओं की जानकारी ली। स्थानीय निवासी महंथ झा ने पीएचसी में  कर्मी के आभाव में हो रहे परेशानी से अवगत करवाते हुए कहा कि यहाँ सिर्फ़ दो डॉक्टर एवं दो एएनएम के उपर आधा दर्जन लोगों का इलाज निर्भर है। साफ सुथरी भवन व रोगियों का बेड इसलिए खाली था क्योंकि यहाँ महिला प्रसव एवं इमरजेंसी मे प्राथमिक उपचार  के लिया मात्र दो एएनम और आयुष डॉक्टर बसंत राव एवं होम्योपैथी डॉक्टर स्वामी नंदन प्रसाद वर्मा पर निर्भर है। मेडिकल स्टोर बीएचडब्लू सुरेश चंद्र चौधरी संभाल रहे थे.श्री सहनी द्वारा अन्य कर्मी के बारे मे पुछने पर बताया गया कि ड्रेसर रमेश मंडल अनुपस्थित हैं एवं एएनम मंजू कुमारी टिकाकरण मे गई है।  पार्षद ने प्रबंधक प्रदीप कुमार सिन्हा से जल्द विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। विदित हो कि  आधारपुर, वैश्य लगमा, गनौन, दथुआ, उफरौल, बाथ, मनसारा इत्यादि आधे दर्जन से अधिक गांव के आठ हजार से अधिक की आबादी के लिए मात्र एक अस्पताल है। मेडिकल स्टोर मे दवा  उपलब्ध है परंतु उपचार आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी डॉक्टर द्वारा किया जाता है। इस बाबत प्रभारी गंगा नंद झा ने बताया कि डॉक्टर एवं कर्मी का आभाव राज्य भर में है परंतु इलाज के लिए आवश्यक अन्य सुविधा उपलब्ध है.

(अभिलाष चौधरी)