7 फ़रवरी : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

केक काट बीएमपी ने मनाया छठा स्थापना दिवस

मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी ने अपने पार्टी ऑफिस में केक काटकर अपना छठा स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर पार्टी के सुप्रीमो धनेश्वर महतो ने केक काटा। फिर सभी लोग एक दूसरे को केक खिला कर स्थापना दिवस मनाया।

भारतीय मित्र पार्टी के सुप्रीमो धनेश्वर महतो ने बताया कि उसकी पार्टी अभी 06 साल पुरानी जरूर हो गई है।  लेकिन, वह अन्य राजनीतिक पार्टियों के मुकाबले बहुत बेहतर काम कर रही है। पार्टी ने इतने कम समय में बहुत मजबूती से समाज के लिए कई कार्य किया हैं।

swatva

पार्टी ने बाढ़-पीड़ितों, किसानों, कंपकपाती ठंड में अलाव और कंबल वितरण कर कई गंभीर परिस्तिथियों में सामज के लोगों की मदद आगे बढ़-चढ़ कर मदद किया है। यह पार्टी राजनीतिक है पर सामाजिक कार्यों में बहुत अग्रणी भूमिका निभाती रही है।

उन्होंने कहा उनकी पार्टी अभी नवोदित है, पर हर लोगों की मदद और सेवा के लिए तत्पर रहती है। गमरी पार्टी में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो चाहते हैं कि अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य किये हैं, वहीं अगर बिहार में कहीं भी कोई ऐसे युवा हैं जिनकी तमन्ना जनता की भलाई करना है, तो हमारी पार्टी से जुड़ सकते हैं।

इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार सिंह, मधुबनी जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज उर्फ भोला, मोहम्मद चांद, मो० जावेद, छात्र संघ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अलार्म, राम लखन महतो, रामअवतार यादव, मालिक यादव, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष बीना महतो एवं अन्य दर्जनों की संख्या में नेता ओर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

हरलाखी की बेटी को मिला छपरा में प्रेरणा दूत अवार्ड

मधुबनी : बेटी बचाओ-बेटी पढाओ की तर्ज पर विगत तीन वर्षों से समाज में उल्लेखनीय कार्य करती आ रही हरलाखी के उमगांव स्थित एक छोटी सी बस्ती में रहने वाली जागरुकता अभियान संस्था हरलाखी की उप-संचालिका गुड़िया साह को बिहार के छपरा में प्रेरणा दूत अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

यह कार्यक्रम छपरा जिला के रामकृष्ण आश्रम परिसर के विवेकानंद हॉल में फ्यूचर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के चौथे वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार को आयोजित हुआ। जहां देश के विभिन्न राज्यों से आए सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जाने माने लोगों के बीच उन्हें छपरा जिला के एसपी हरि किशोर राय के हाथों राष्ट्रीय प्रेरणा दूत अवार्ड से सम्मानित किया गया।

यह अवार्ड भोजपुरी फूहर गानों, दहेज प्रथा उन्मूलन, बाल विवाह, भ्रूण हत्या जैसे समाज के अनेकों कुरीतियों के खिलाफ अपने संस्था के लड़कियों के साथ मिलकर जमीनी स्तर पर लड़ाई, लड़ते रहने को लेकर दी गई। समाज में उत्कृष्ट कार्य करते रहने को लेकर सम्मानित होने पर उनके माता-भुल्ली देवी, पिता-जागेश्वर साह, सोठगांव पंचायत के मुखिया अख्तरिया खातून, जाप बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संतोष झा, डॉ संतोष सिंह, समाजसेवी संतोष कुमार महतो, मो० इजहार समेत सैकड़ों लोगों में हर्ष व्याप्त है।

स्कूल परिसर में फैली गंदगी पर छात्रों ने जताया आक्रोशित

मधुबनी : हरलाखी प्रखंड के उमगांव स्थित परियोजना बालिका +2 उच्च विद्यालय सरकार के द्वारा चलायी जा रही स्वच्छता अभियान की पोल खोल रही है। चारदीवारी का निर्माण आधूरे रहने के कारण प्लस टू के खुले परिसर में असमाजिक तत्वों के द्वारा सुबह और शाम में शौच कर दिया जाता है। गंदगी का आलम यह है कि परिसर में पांव रखने का जगह नहीं है, जिससे छात्राओ में आक्रोश व्याप्त है।

इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक शाहीन फातमा, शिक्षक श्रवण कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने बताया की स्थानीय विधायक सुधांशु शेखर के एच्छिक कोष से बनायी जा रही चार दिवारी का निर्माण में ठेकेदार के द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही है। ठेकेदार के द्वारा रुक-रुक कर काम कराया जा रहा है। कई माह से चारदीवारी निर्माणाधीन है, जिस कारण आसपास के लोगों के द्वारा विद्यालय बंद रहने के अवधी में शौच कर दिया जाता है।

शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय परिसर में गंदगी के अंबार से छात्राओं में बीमारी का खतरा हो सकता है। इतना ही नहीं उक्त चारदिवारी में अब तक जो भी काम हुआ है, उसमें घटिया किस्म का सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है।

वहीं स्थानीय रिषिकेश कुमार झा सहित अन्य लोगों ने ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है.इस बावत योजना एवं विकास विभाग के एसडीओ राम प्रताप पासवान ने बताया की उक्त योजना का जांच किया जाएगा।

मजदूरों ने किया एकदिवसीय अष्टयाम का आयोजन

मधुबनी : जयनगर फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के परिसर में 24 घंटों का एकदिवसीय अष्टयाम सह रामनाम एवं हनुमान आराधना का आयोजन एफसीआई में काम करने वाले मजदूरों और श्रमिकों के संघ के द्वारा आयोजित किया गया।

इस मौके पर जानकारी देते हुए स्थानीय नेता धीरेंद्र झा ने बताया कि आज के परिवेश में जहाँ धर्म का क्षय होता दिखाई दे रहा है, वहां इस तरह का आयोजन प्रशंशनीय है। इस तरह के आयोजन से लोगों में सद्भावना ओर भगवान के प्रति आस्था और प्रगाढ़ होगी। इस तरह का आयोजन होते ही रहना चाहिए।

वहीं, मजदूर संघ के कर्मियों ने बताया कि इस तरह के आयोजन से हमलोगों में नई स्फूर्ति ओर अपने आराध्य के प्रति गहरी चेतना जागृत करने का कार्य करेगी। हमलोगों के मजदूरी वाले दिन से ये कार्य में लीन होना और भक्ति-भाव से राम नाम जपना और हनुमान नाम आराधना करना काफी सुखद अनुभव है। अब हर साल हमलोग इस तरह का आयोजन करवाते रहेंगे। इस मौके पर हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद थे।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here