प्रखंड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सारण : छपरा नेहरू युवा केन्द्र और रेनबो यूथ क्लब, मढ़ौरा के संयुक्त तत्वावधान में जगदीशपुर स्थित आरसीसी कोचिंग सेंटर में देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण के विषय पर प्रखंड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान अभिषेक कुमार, द्वितीय स्थान वाहिद वहीं तृतीय स्थान नीतू कुमारी का रहा।
मालूम हो की सभी विजेताओं प्रतिभागी अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे और सफल प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कोचिंग सेंटर के शिक्षक आफ़ताब आलम और शमशाद आलम ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया इस मौके पर एनवाईके के नवनियुक्त एनवाईभी शालू पांडेय, संजीव मिश्रा पूर्व एनवाईभी नन्दन मिश्रा, शिक्षिका पूजा कुमारी के साथ बहुत संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
सास-बहू फैलाएंगी परिवार नियोजन का संदेश
सारण : छपरा परिवार नियोजन के प्रति अलख जगाने की एक पहल की गयी है। सास एवं बहू के माध्यम से परिवार नियोजन पर जागरूकता फैलाई जा रही है। जिले के लहलादपुर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें आने वाली सास-बहू की जोड़ियों को परिवार नियोजन के स्थाई तथा अस्थाई साधनों के बारे में जानकारी दी गयी तथा साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
सास-बहू सम्मेलन के दौरान स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा सास-बहू के जोड़ियों के साथ खेल खेला गया। जिसमें सास-बहू की जोड़ियों ने काना-फूसी की। इसके माध्यम से यह संदेश दिया जाता है कि काना-फूसी व परिवार नियोजन के बारे में अफवाहों पर ध्यान न दें। बल्कि आशा या एएनएम के द्वारा बताये गये परिवार नियोजन के साधनों का इस्तेमाल करें। इस मौके पर लहलादपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बाबूलाल प्रसाद, केयर इंडिया के बीएम रंजन कुमार, बीएचएम वाहिद अख्तर, नर्स निभा कुमारी, आशा मूर्ति देवी,सेविका सुनिता कुमारी शामिल थी।
परिवार नियोजन के इन साधनों पर हुई चर्चा :
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बाबूलाल प्रसाद ने परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के बारे में जानकारी दी। स्थायी साधनों में महिला नसबंदी एवं पुरुष नसबंदी एवं अस्थायी साधनों में कॉपर टी, गर्भ-निरोधक गोली (माला-एम एवं माला-एन), कंडोम एवं इमरजेंसी कंट्रासेपटीव पिल्स के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि नवीन गर्भनिरोधक ‘अंतरा एवं ‘छाया’ के इस्तेमाल पर ज़ोर दिया जा रहा है। ‘अंतरा’ गर्भ निरोधक इंजेक्शन का इस्तेमाल एक या दो बच्चों के बाद गर्भ में अंतर रखने के लिए दिया जाता है। साल में इंजेक्शन का चार डोज दिया जाता है। वहीं ‘छाया’ गर्भ निरोधक एक साप्ताहिक टेबलेट है।
बैलून के माध्यम से दी संदेश :
केयर इंडिया के परिवार नियोजन के जिला समन्वयक प्रेमा कुमारी ने बताया कि सास-बहू सम्मेलन के दौरान सास और बहू को चार पांच बैलून गोद में दिया जाता है और उसे संभालकर रखने को कहा जाता है। लेकिन चार पांच में से एक-दो बैलून हाथ से छूट कर गिर जाता है। फिर एक जोड़ी सास-बहू को दो बैलून दिया जाता है जिसे वे असानी से पकड़ लेती हैं और नीचे नहीं गिरता है। जिससे यह संदेश दिया जाता है कि अगर ऐसे हीं चार पांच बच्चे होंगे तो संभालना मुश्किल होगा। इससे आर्थिक स्थिति भी खराब होगी। दो बच्चों को बाद परिवार नियोजन के साधनों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाता है।
जनता दरबार में 13 भूमि विवाद के मामले हुए निष्पादित
सारण : छपरा नगरा प्रखंड के एक खैरा थाना परिसर में नगरा अंचलाधिकारी मुन्ना प्रसाद एवं खैरा थाना के अपर थानाध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद ने सामूहिक रूप से भूमि विवाद संबंधी जनता दरबार लगाया। जिसमें पांच पुराने मामले व 8 नए मामले आए। इन 13 मामलों में ज्यादातर मामले आपसी संपत्ति बटवाड़ा संबंधित था जिसमें अंचलाधिकारी मुन्ना प्रसाद के कथनानुसार ज्यादातर मामले निष्पादित कर दिए गए।
क्लब के सदस्यों ने श्रमदान से की स्टेडियम की सफाई
सारण : छपरा शहर स्थित राजेंद्र स्टेडियम में रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी और रोटरी क्लब ऑफ सारण के सदस्यों ने मिलकर संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया। दोनों क्लब के सदस्यों ने श्रमदान से स्टेडियम में बिखरी गंदगी को साफ किया।
रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के कोषाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि अहले सुबह से ही स्टेडियम में युवा से लेकर वृद्ध सेहत बनाने के लिए जॉगिंग एवं व्यायाम करने आते है। गंदगी से स्वास्थ्य पर बुरा असर न पड़े इसलिए उन्होंने मिलकर यह कदम उठाया है।
रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता ने आम लोगों से कूड़े कूड़ेदान में ही डालने की अपील की। जिससे स्टेडियम साफ़ सुथरा दिखेगा। इस सफाई अभियान में रोट्रैक्ट सारण सिटी के पूर्व अध्यक्ष निकुंज कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, अभिषेक कुमार, रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, सचिव अजय गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार, राजेश फैशन, बासुकीनाथ, अजय गुप्ता, कुंवर प्रताप सिंह, रुपेश कुमार उर्फ़ मोनू, चंद्रकांत द्विवेदी, राजेश गोल्ड, सत्यनारयण गुप्ता, बबली गुप्ता, प्रदीप, शंकर राय समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
पारा विधिक स्वयं सेवकों के साक्षात्कार की तिथि बदली
सारण : छपरा शहर में पारा विधिक स्वयं सेवकों के चयन हेतु आयोजित साक्षत्कार की तारीख का निर्धारण सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छपरा द्वारा जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी को साक्षत्कार कराने हेतु जानकारी दी गयी। जिसमे बताया गया कि कार्यालय पत्रांक 494/2019 दिनांक 19 नवम्बर के आलोक में सारण जिला अंतर्गत कुल 100 (एक सौ) पारा विधिक स्वयं सेवक के साक्षत्कार की तिथि की सूचना प्रेषित की गई थी।
परंतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सारण, छपरा के निर्देशानुसार पास विधिक स्वयं सेवकों के साक्षत्कार की तिथि में परिवर्तन करते हुए अब साक्षत्कार 9 दिसम्बर, 10 दिसम्बर एवं 12 दिसम्बर 2019 को आयोजित किया जाएगा।
9 दिसंबर को उर्दू वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
सारण : अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सारण उपेन्द्र कुमार यादव ने उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 9 दिसंबर को पूर्वाह्न 10 बजे जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में होगा।
इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। प्रतियोगिता में बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले 48 छात्र-छात्राओं का चयन पैनल जजों के द्वारा किया जाएगा। उर्दू भाषा की तरक्की के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग उर्दू निदेशालय द्वारा हर साल आयोजित किया जाता है जिसमें मैट्रिक, इन्टर व स्नातक के छात्र शामिल होते है इस आशय की जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि तीनो वर्ग के विद्यार्थियों से प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुल 48 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित सभी विद्यार्थियों को मेडल, प्रमाण-पत्र व पुरस्कार का वितरण समारोह आयोजित कर किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए छात्रों द्वारा आवेदन प्राप्त हो चुका है। प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं को मोबाईल द्वारा सूचना भी दी गयी है।
नौ दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में अन्य राज्यों से पहुंचे संत
सारण : छपरा पानापुर घमंड इंसानों को दैत्य बना देता है जबकि विनम्रता इंसानों को फरिश्ता बना देती है। विनम्रता से अधिक मूल्यवान कोई गुण नहीं है। ये बातें प्रखंड के कोंध मथुराधाम घाट पर चल रहे श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के दौरान श्री राजगोपालाचार्य जी महाराज ने कही।
उन्होंने कहा कि राजा दशरथ ने गुरु विश्वामित्र के प्रस्ताव को विनम्रता से स्वीकार कर राम और लक्ष्मण को जनकल्याण हेतु सुपुर्द कर दिया। यही विनम्रता ही उन्हें महान बनाती है। विनम्रता ही विजय का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने कहा कि अगर तुम विपत्तियों से पार पाना चाहते हो तो विनम्रता का मार्ग अपनाना होगा।
अगर सफलता एक सुंदर पुष्प है तो विनम्रता उसकी सुगन्ध है। नौ दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में देश के विभिन्न भागों से पहुँचे संतो द्वारा प्रस्तुत व्याख्यानों से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। मौके पर श्रीमधुसूदनाचार्य जी महाराज, मोती बाबा, जिला पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह, ब्रजेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, शुभनारायन सिंह, संतोष सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, कृष्ण बिहारी ओझा सहित महायज्ञ समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
दलित महिला से दुर्व्यवहार, प्राथमिकी
सारण : छपरा तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत खराटी गाँव के पश्चिम टोला में दलित महिला से कुछ लोगों ने दुर्व्यवहार किया, जिसका विरोध महिला ने किया तो उसे मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में पीड़िता धर्मशीला देवी ने दो लोगो पर एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें चैनपुर गाँव के बिक्की सिंह व गणेश राय को अभियुक्त बनाया गया है।
पीड़िता का कहना है कि अपनी दो बहनों व माँ के साथ अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी कि दोनों व्यक्ति आकर दुर्व्यवहार करने लगे विरोध करने पर जाति सूचक शब्दो का प्रयोग कर गाली-ग्लौज करने लगे तथा जान से मारने की धमकी देने लगे। जब मैंने विरोध किया तो बगल में पड़े लकड़ी के ओखल के मुसर से सिर पर मार दिए। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
फ़ाइनल में पहुंची दहियावां की डब्लू सीए टीम
सारण : छपरा शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में खेले जा रहे गुरुकुल कप सारण जिला क्रिकेट जूनियर लीग प्रतियोगिता 2019 में आज दूसरे सेमी फाइनल में दहियावां बी और डब्लू सीए के बीच मुकाबला खेला गया। डब्लू सीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.3 ओवर में सभी विकेट खो कर 145 रन बनायीं। जिसमें ऋतिक 28, राहुल 37 और पीयूष ने 28 रन बनाए।
जवाब में खेलने उतरी दहियावां की टीम ने 29.1 ओवर में 8 विकेट गंवा कर लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमें अर्जुन ने 24 रन, जितेंद्र ने 42 रन, अनुभव ने 19 रन, अखिल ने 12 रनों का योगदान दिया। इस तरह से दहियावां की टीम ने डब्लू सीए को 2 विकेट से हरा कर फाइनल में पहुंची। रविवार 8 दिसंबर को दहियावां क्रिकेट अकादमी और सोनपुर के बीच खेला जाएगा। राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में सुबह 9 बजे से फाइनल मैच खेला जाएगा।
63वीं महापरिनिर्वाण दिवस पर याद किए गए आंबेडकर
सारण : छपरा शहर के जिला परिषद सभागार में अनुसूचित जाति अधिकार मिशन तथा वंचित समाज कल्याण समिति की छपरा इकाई के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज राम के अध्यक्षता में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 63 वीं महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।
जहां बाबा साहेब की तैलीय चित्र के सामने मुख्य अतिथि अवर न्यायधीश डॉक्टर एनके प्रियदर्शी ने बाबासाहेब के तैल चित्र पर श्रद्धा का पुष्प अर्पित किये तथा मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज को एक नई दिशा देने वाले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के आज इस दिवस पर उनके आदर्शों का पालन करना हम लोगों की जिम्मेदारी बनती है।
इस मौके पर उपस्थित शिक्षक डॉ दीनबंधु माझी ने भी बाबा साहब के द्वारा किए गए विभिन्न समाज सुधारक कार्यों की प्रशंसा की। अनुसूचित जाति अधिकार मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज राम ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एक महान पुरुष थे, साथ ही साथ अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ तथा समाज सुधारक थे।
आज हम लोगों को उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए जिन्होंने संविधान में सबको जीने का एक बराबर अधिकार दिया है। इस अवसर पर जिला परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील कुमार राय, जिला पार्षद गुड्डू सिंह, नगर निगम वार्ड पार्षद फुल कुमारी देवी, शिक्षक संतोष पासवान, शैलेंद्र राम, सेवानिवृत्त दरोगा राम सुमेर माझी, सोनपुर के ममता देवी सहित सैकड़ों की संख्या महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।
भूमि विवाद से तंग महिला ने सड़क पर लगाई कार, घंटो यातायात ठप
सारण : छपरा अमनौर स्थानीय शब्जी बाजार में भूमि विवाद से परेशान महिला ने एसएच-73 वैष्णो देवी गुफा मंदिर के पास बीच सड़क पर अपनी कार में खुद को बंद कर लिये जाने से घंटों यातायात ठप रहा। जिसके लिए अमनौर पुलिस को घंटों मशक्कत करने के बाद जाम हटाने में सफल हो पायी।
घटना के संबंध में सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि बहुरिया स्टेट की जमीन बंटवारे को लेकर बहुरिया परिवार में बहुत पहले से विवाद चल रहा है। स्थानीय शब्जी बाजार में दुकान लगाने के लिए भाड़े पर देने वास्ते एक माह पूर्व मारपीट की घटना घटी थी जिसको लेकर अमनौर थाने में मुकदमा भी चल रहा है, वावजूद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
शुक्रवार को इसको लेकर एक बार फिर मारपीट की नौबत आ गई। जिससे परेशान हो कर स्व भवर विक्रम नारायण सिंह की पत्नी शोभा सिंह ने उक्त सड़क के बीचोबीच अपनी कार में खुद को बंद कर लिया। जिस कारण यातायात घंटों जाम हो गयीं दोनों तरफ गाडिय़ों की लंम्बी लाईन लग गई। सुचना मिलने के बाद अमनौर पुलिस मौके पर पहुंच उक्त महिला को समझाने बुझाने में काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी।
उसके परिजनों को बुलाकर तथा जमीनी विवाद मामले में सहयोग करने का आश्वासन देने के बाद महिला जाम हटाने को तैयार हुई। इस मामले मेंअमनौर पुलिस ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर मुकदमा पहले से चल रहा है। शुक्रवार को हुए विवाद मामले में किसी भी पक्ष द्वारा कोई लिखित शिकायत पुलिस को नही मिला है।पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।
मनाई गई बाबा साहब की 63वीं महापरिनिर्वान दिवस
सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में कुलपति डॉ हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 63 वी निर्वाण दिवस मनाई गई। कार्यक्रम के शुरुआत में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा पुष्पांजलि दी गई।
कुलपति ने अपने भाषण में कहा कि देश की स्वतंत्रता एवं विकास में बाबा साहब अंबेडकर का बहुमूल्य योगदान रहा है। देश इनके द्वारा किए गए कार्यों को सदा याद करता रहेगा।खास करके लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा ग्रंथ माना जाने वाला संविधान के रचयिता के रूप में देश सदा बाबा साहब को याद करते रहेगा।
इस अवसर पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति ने कहा कि बाबा साहब बहुत बड़े समाज सुधारक एवं विचारक थे इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।