कार्यपालक सहायक पंचायतों में कैंप लगाकर बनाएंगे गोल्डन कार्ड
नवादा : आयुष्मान भारत के तहत चयनित सभी लाभुकों का गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर कार्रवाई तेज कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर सभी लाभुकों का कार्ड बनाया जाएगा। इसे लेकर सदर अस्पताल सभागार में पंचायतों में बहाल सभी कार्यपालक सहायकों को ट्रेनिग दी गई। इस प्रशिक्षण में करीब 165 कार्यपालक सहायकों ने हिस्सा लिया।
प्रशिक्षण में आए सभी कार्यपालक सहायकों को सिविल सर्जन डॉ. श्रीनाथ प्रसाद ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी दी। इसके तहत हरेक लाभुक परिवार को एक साल में 5 लाख रुपये तक की मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है। इसके लिए लाभुकों का कार्ड होना जरूरी है। सीएस ने कहा कि प्रशिक्षण में जरूरी ज्ञान हासिल करने के बाद सभी कारवाई आरंभ कर दी जाएगी।
पुत्री के साथ छेड़खानी का किया विरोध तो माँ को पीटा
नवादा : जिले के सिरदला थाना के उग्रवाद प्रभावित पंचायत सांढ़ के पंचानपुर गांव में एक शादी शुदा महिला के साथ गांव के ही एक मनचले ने शुक्रवार की संध्या भोजन बनाने के दौरान घर में घुसकर छेड़खानी का प्रयास किया। इस दौरान महिला ने अपने माँ से शिकायत किया तो दोनों पक्ष में मारपीट की घटना हो गई।
इस दौरान पीड़ित महिला की माँ गायत्री देवी घायल हो गई। घायल महिला ने सिरदला थाना में शनिवार को लिखित शिकायत किया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि घायल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा जायगा। बयान के आधार पर गांव के ही सतेंद्र रविदास के पुत्र सिंटू रविदास को आरोपी बनाया गया है। इस आलोक में पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। सत्यता के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई आरम्भ किया जाएगा।
सारण फिल्म फेस्टिवल में राहुल ने लहराया परचम
नवादा : जिले के लाल राहुल वर्मा ने एक बार फिर से जिले का मान सम्मान बढ़ाया है। राहुल वर्मा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले वनी सामाजिक लघु फिल्म ए ट्री रीबॉर्न का सारण फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शन किया गया। फिल्म की पटकथा मगही में रहने के कारण दर्शकों ने काफी सराहा।
ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश इजरायल सिंगापुर सहित 8 देशों से 40 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया जिसमें राहुल वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ए ट्री रिबोर्न स्पेशल स्क्रीनिंग किया गया।
फिल्म के मुख्य कलाकार राहुल वर्मा व छत्तीसगढ़ की मशहूर अभिनेत्री अंजना दास है। अन्य कलाकार राजकमल काजूरीदास डॉक्टर गिरी दास शिवम सिंह रंजन सिन्हा साहेब वर्मा रोशन आदि हैं। कॉन्सेप्ट देवेंद्र सुमन फिल्म के लेखक रिचा शर्मा वही पटकथा राजेश मंझवेकर का है। कैमरामैन के तौर पर इकबाल आर्यन है।
फिल्म जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत मनाया गया। फिल्में पेड़ के महत्व को दिखाया गया है और आने वाले भविष्य में पेड़ नहीं रहने के कारण जो दुष्परिणाम सामने आएंगे उसे भी प्रदर्शित किया गया है। कई नामी-गिरामी फिल्मों में ए ट्री रिबोर्न प्रदर्शन नवादा जिले के लिए गर्व की बात है ।सारण फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के कलाकार अखिलेंद्र मिश्रा फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर अभिषेक अरून छ्परा के विधायक और एसपी मौजूद थे। फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर द्वारा राहुल वर्मा को सम्मानित भी किया गया।
सारण फिल्म फेस्टिवल के बाद राहुल वर्मा द्वारा अभिनीत फिल्म तिरंगा का प्रदर्शन दिल्ली के इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के लिए किया जाएगा जिसके लिए फिल्म अभिनेता राहुल वर्मा दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
पैक्स अध्यक्ष पद पर तीसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुए उपेन्द्र नारायण
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के पेश पंचायत में पैक्स चुनाव के दौरान पैक्स अध्यक्ष पद के उम्मीदवार उपेन्द्र नारायण सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव रंजन ने प्रखंड कार्यालय में नाम वापसी के दौरान उनके नाम का घोषणा किया। वही इस पंचायत के पैक्स चुनाव में प्रबंधकारिणी सदस्य के विभिन्न कोटि के सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष श्री सिंह को उपस्थित समर्थकों ने पुपमाला पहनाकर सम्मानित कर खुशी जाहिर किया। सनद रहे, इस पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के पद पर उपेन्द्र नारायण सिंह तीसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुए है।
अपनी जीत पर कहा पैक्स चुनाव में पेश पचांयत से यहां की जनता तीन बार मुझे निर्विरोध चुना है,यह मेरी जीत नही है,जनता की जीत हुई है। ऐसी परिस्थिति में जनता की मर्यादा को रखते हुए उनकी आशा व सम्मान का सदैव ख्याल रखा जायेगा। सिंह इस पंचायत के 21 वर्षों तक मुखिया के पद पर रह कर पंचायत व समाज की सेवा की है। इनका पैतृक गांव पचेया है। ।
मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद सिंह,जगदीश सिंह,सुनील कुमार,जर्नादन सिंह,महेन्द्र पंडित,नगीना सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में डीसीए ग्रीन टीम जीती
नवादा : नगर के हरिश्चंद्र स्टेडियम में डीसीए के तत्वावधान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मैच शुक्रवार को ग्रुप बी के डीसीए येलो और डीसीए ग्रीन के बीच खेला गया।
डीसीए ग्रीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस टीम के बल्लेबाज रौशन ने नाबाद 49, सचिन ने 46, गौरव ने 42 रनों का योगदान दिया। टीम ने 30 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया। डीसीए येलो की ओर से प्रियशंकर ने तीन और पीयूष ने दो विकेट झटके। जवाब में उतरी डीसीए येलो की टीम 24.1 ओवरों में ही 111 रनों के स्कोर पर सिमट गई।
इस तरह डीसीए ग्रीन ने 62 रनों से जीत दर्ज की। डीसीए येलो की ओर से रोहित ने 31 और सुमन ने 21 रनों का योगदान दिया। डीसीए ग्रीन की ओर से रौशन, गौरव और जावेद ने दो-दो विकेट लिए।
डीसीए ग्रीन के गौरव को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। इस मैच के अंपायर रीतेश कुमार और सुनील कुमार थे, जबकि स्कोरर समीर राज एवं आदित्य, मैच रेफरी के रूप में अरुण यादव थे। मीडिया प्रभारी मनीष कुमार गोविद ने बताया कि शनिवार को डीसीए पर्पल एवं डीसीए ब्लू के बीच मैच खेला जाएगा।
मैच के दौरान रोहित सिन्हा, मनीष आनंद, यशवंत सिन्हा, राजेश कुमार मुरारी, प्रशांत राय, सुभाष प्रसाद, दिनेश कुमार, सुरेश यादव, राजेश कुमार, रौशन कुमार, विकास कुमार, अजय कुमार, श्यामदेव मोदी आदि मौजूद थे।
हैंडबॉल चैंपियनशिप के खिलाड़ी किए गए सम्मानित
नवादा : शुक्रवार को केएलएस कॉलेज में इंटर चैंपियनशिप हैंडबॉल के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कॉलेज के प्राचार्य विनोद कुमार की अध्यक्षता में किया गया। संचालन खेल विभाग के पदाधिकारी ओमप्रकाश प्रसाद ने किया।
समारोह में छात्रसंघ अध्यक्ष कुन्दन राय उपस्थित थे। महाविद्यालय की तरफ से सभी खिलाड़ियों को बधाई दी गई।नवादा के खिलाड़ी लगातार मगध विश्वविद्यालय में दूसरी बार कॉलेज चैंपियन बने। छात्रसंघ अध्यक्ष कुंदन राय ने मांग की कि कॉलेज के प्राचार्य सभी खिलाड़ियों का फीस मांग कर दें।
कॉलेज के प्राचार्य ने मंच से घोषणा किया कि सभी 18 खिलाड़ी जिन्हें सम्मानित किया गया है। उनका फीस माफ होगी। उन्होंने कहा कि कॉलेज के छात्रों को जरूरत पड़ेगी तो आगे भी हर संभव मदद दी जाएगी।
महाविद्यालय कैंपस में खेल की गतिविधि बढ़ाने पर जोर
सम्मान समारोह के दौरान इस बात की जानकारी दी गई कि कॉलेज के अंदर 10 दिन तक कैंप लगाया जाएगा, ताकि ईस्ट जोन में नवादा की टीम चैंपियन बन सके। कैंपस को खेल के माध्यम से जोड़ना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र कॉलेज आ सकें। इस मौके पर कॉलेज के गर्ल्स और ब्यॉज दोनों टीमों के कप्तान को सम्मानित किया गया।
कॉलेज की ओर से 18 खिलाड़ियों को ट्रैक सूट दे कर सम्मानित किया गया। केएलएस कॉलेज लगातार दूसरी बार ब्यॉज और गर्ल्स दोनों टीम ने गोल्ड मेडल जीता।
मौके पर बधाई देने के लिए छात्रसंघ कोषाध्यक्ष गुड्डू कुमार, कॉलेज के प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश, रत्नेश्वर, सुरेश साह, आशीष कुमार, साधना कुमारी, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. ललन प्रसाद, कुंडू जी सैकड़ों छात्र शामिल थे।
सम्मानित खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है- मधु कुमारी, सपना कुमारी, ज्योति कुमारी, दीपशिखा कुमारी, सुमन कुमार, अमन कुमार, पीयूष कुमार व अन्य।
मगही महोत्सव में सम्मानित हुए छात्र-शिक्षक
नवादा : मगही भाषा हिदी और उर्दू के जननी है, सरकारी उपेक्षा की वजह से हमर मगह और मगही भाषा आज बेहाल हो रहल हे। उक्त बातें वारिसलीगंज नगर पंचायत के माफी गढ़ पर दिग्मनी एजुकेशन नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय मगही महोत्सव को संबोधित करते हुए मगही साहित्य के लेखक और उपरन्यासकार वयोवृद्ध कवि मिथिलेश ने कहीं।
मौके पर पिछले सप्ताह आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा के द्वितीय पाली की परीक्षा का परिणाम घोषित कर सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
शुक्रवार को पौराणिक माफी गढ़ पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक अरुणा देवी, एसडीएम अनु कुमार, दिग्मनी एजुकेशन के निदेशक प्रो.आलोक रंजन, शिक्षाविद डॉ. गोविद तिवारी, मुखिया राजकुमार सिंह समेत दिल्ली अन्य कई राज्यों के शिक्षाविद् शामिल हुए। मौके पर मगही भाषा के साथ क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की मानसिक समृद्धि के लिए पिछले दो सालों से कार्य करने वाले दिग्मनी एजुकेशन के निदेशक प्रो.आलोक रंजन ने प्रो.मणिमाला साहित्य रत्न पुरस्कार 2019 से मिथिलेश को पुरस्कृत करवाया। मगही साहित्य की उत्कृष्ट रचना महमह फूल के लिए कवि मिथिलेश को यह सम्मान दिया गया।
प्रो. मणिमाला ने वृद्ध कवि को शॉल और मेडल तथा श्री रंजन ने माला एवं एसडीएम नवादा सदर अनु कुमार के हाथों 21 हजार रुपये का चेक कवि मिथिलेश को प्रदान किया। वहीं मुफ्त शिक्षा दान देने वाले अपसढ़ उच्च विद्यालय के शिक्षक जयनारायण सिंह तथा म.वि. कादिरगंज के नि:शक्त शिक्षक दीपक कुमार को दिग्मनी संस्थान के द्वारा 11-11 रुपये हजार नकद, शॉल तथा मेडल प्रदान किया गया।
निदेशक ने कहा कि मुझे मगह कि धरती से अगाध प्रेम है। यहां के प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रति वर्ष अखिल भारतीय मगही मंडप तथा टीम समरहिल के संयोजन में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है। दिग्मनी संस्थान सफल बच्चों, शिक्षकों व क्षेत्र के साहित्यकारों को पुरस्कार देकर हौसला अफजाई करती है।
अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन बाद बचपन पत्रिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अमित कुमार ने किया।
इस दौरान खुशी एकेडमी, विवेकानंद पब्लिक स्कूल, संत जॉन्स तथा संत टेरेसा इंग्लिश हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक गीत तथा नृत्य की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को ताली पीटने पर विवश कर दिया।
मौके पर विवेकानंद स्कूल के प्राचार्य परमानंद, कार्यक्रम के संयोजक नवलेश, कुमार पंकज, नैरोवी केन्या के पूर्व सीईओ कोलकाता निवासी आत्मर्य वनर्जी, मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार सह 2001 के ग्रासिम मिस्टर इंडिया मुजफ्फरपुर निवासी अनीश सिंह सहित बड़ी संख्या में नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय तथा जमुई जिला के हजारों बच्चे उपस्थित थे।
मांगें पूरी नहीं होने पर आशा ने खोला मोर्चा
नवादा : आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ की कोर कमेटी की बैठक शुक्रवार को आरएसएस कार्यालय में हुई। इसमें संघ की प्रदेश महामंत्री इंदु झा व भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री मनीष कुमार सिंह उपस्थित रहे।
प्रदेश महामंत्री ने वारिसलीगंज पीएचसी प्रभारी का स्थानांतरण सहित संघ की 12 सूत्री मांगों को पूरा नहीं किए जाने पर रोष प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन कार्यालय घेराव के दौरान सात दिनों का अल्टीमेटम दिया गया था। नौ दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जो प्रशासन की उदासीनता को दिखाता है।
भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री मनीष कुमार सिंह ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं की बदौलत स्वास्थ्य विभाग की हर योजनाएं सफल रही हो रही हैं। लेकिन सिविल सर्जन एवं जिला प्रशासन द्वारा उनके लंबित भुगतान समेत मान-सम्मान की अनदेखी दुर्भाग्यपूर्ण है। एक तरफ सरकार महिला कर्मियों को सुरक्षा देने की बात करती है। वहीं आशा को जिला प्रशासन द्वारा दमनात्मक कार्रवाई के तहत एफआइआर की धमकी दी जा रही है।
संघ की जिलाध्यक्ष राधा देवी ने कहा कि वारिसलीगंज के पीएचसी प्रभारी के विरुद्ध अबतक कोई कार्रवाई नहीं किया जाना दुखद है। इस मसले पर डीएम ने भी आशा की उपेक्षा की। उन्होंने कहा कि रविवार को डीएम का पुतला दहन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पीएचसी प्रभारी पर कार्रवाई नहीं होने पर आशा संघ नवादा दौरे पर आ रहे सीएम के काफिले को रोकने का कार्य भी कर सकती हैं।
मौके पर भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री रामानुज प्रसाद, आशा संघ की जिलामंत्री अनिता कुशवाहा, कोषाध्यक्ष सुलेखा कुमारी, कंचन सिन्हा, वारिसलीगंज प्रखंड अध्यक्ष सरिता कुमारी, प्रखंड मंत्री संजू रानी, करूणा कुमारी आदि उपस्थित थीं।
विकास कार्यो की प्रगति का मंत्री ने लिया जायजा
नवादा : बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल का रजौली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। झारखंड के कोडरमा जाने के क्रम में रजौली के हाट चौक और एनएच-31 पर हरदिया चौक पर कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में राजेश कुमार राजेश, मोहन कुमार गुप्ता, ललन कुमार दिनकर, विनय कुमार गुप्ता, मुखिया पिटू साव, सुरेश साव, बांधी पंचायत की मुखिया कमला देवी, मुखिया प्रतिनिधि नंदकिशोर कुमार गुप्ता, मुकेश सिंह समेत दर्जनों भाजपा और जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मंत्री कुछ देर के लिए वन विश्रामागार रजौली में रुके। वहां डीएम कौशल कुमार से विकास कार्यो का जायजा लिया।
डीएम ने मंत्री को हरदिया पंचायत के फुलवरिया जलाशय को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। साथ ही रजौली की सुदूरवर्ती पंचायत हरदिया, सवैयाटांड़ व धमनी के जंगली इलाकों में रोड का चल रहे निर्माण कार्य से अवगत कराया है।
स्वागत के दौरान सिरदला के मोहन कुमार गुप्ता ने सिरदला प्रखंड में 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण के लिए भूमि सुधार मंत्री व डीएम को आवेदन दिया।
इसके आलोक में डीएम ने आश्वासन दिया कि जमीन का विस्तृत ब्योरा के साथ वे समाहरणालय में आकर मिले। उचित कार्रवाई की जायेगी
अभ्यास प्रशिक्षण के लिए स्कूलों में भेजे गए बीएड के छात्र
नवादा : मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, इंडस्ट्रीयल एरिया पुलिस लाइन, नवादा, बिहार में बीएड तथा डीएलएड कोर्स सत्र 2019-21 में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिष्य अध्यापक एवं शिष्या अध्यापिकाओं को जिले के विभिन्न मध्य व उच्च विद्यालयों में अभ्यास शिक्षण के लिए भेजा जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद भारत सरकार की मार्गदर्शिका में दिए गए मानक के अनुसार प्रथम वर्ष में चार सप्ताह अभ्यास शिक्षण पूरा करने के लिए नवादा जिले के विभिन्न प्राथमिक मध्य एवं इंटर विद्यालयों में शिक्षकों को भेजा जा रहा है।
डीएलएड कोर्स के प्राचार्य सुधाकर राय तथा सहायक प्रोफेसर धर्मराज गौड़, रविनंदन कुमार, भूपेंद्र सिंह चौहान, हरिशंकर यादव, देवी शंकर श्रीवास्तव, रेखा देवी, अरविद कुमार यादव, चंद्रहास मौर्य, रीना कुमारी, राकेश कुमार, विजय कुमार, रंजना राय, आशुतोष कुमार, वेद प्रकाश यादव, मनीष कुमार, दुर्गेश कुमार, यशवंत सिंह, अनुपम पाठक, अमोल कुमार, सतीश चंद्र यादव, संजय कुमार तथा बीएड कोर्स के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अमरेश कुमार, सहायक प्रोफेसर अश्विनी कुमार, पंचम कुमार, राघवेंद्र प्रताप, सुबोध कुमार दास, सुनील कुमार, विजयकांत, विनोद कुमार विश्वकर्मा, नाहिदा अख्तर के पर्यवेक्षण में लगभग 39 विद्यालयों में भेजा जा रहा है।
इसमें डीएलएड कोर्स के समस्त शिष्याअध्यापिका एवं बीएड कोर्स के समस्त शिष्या अध्यापिका जिसमें रानी कुमारी, प्रतिमा कुमारी, विजेता कुमारी, यीशु कुमारी, गजाला परवीन, तुलसी कुमारी, स्मिता कुमारी, कविता कुमारी, ममता कुमारी, रीता कुमारी, स्नेहा कुमारी, रुबी कुमारी, नूतन कुमारी, दुर्गावती कुमारी, सुनीता कुमारी, रश्मि कुमारी, सविता कुमारी, सुरुचि कुमारी, निभा कुमारी, सुलेखा कुमारी, संगीता कुमारी, नेहा कुमारी, अर्चना कुमारी, अवंती कुमारी, सीमा कुमारी, खुशबू कुमारी, पिकी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, ज्योति सिन्हा, प्रतिमा कुमारी, पूजा कुमारी, सोनाली कुमारी, रिजु कुमारी, गुड़िया कुमारी, रिचा भारती, डोली कुमारी, नेहा कुमारी, चंद्रप्रभा, आरशी बानो, आरती कुमारी, खुशबू कुमारी, शाहिस्ता आबिद, रोमी खातून इत्यादि अध्ययनरत शिष्या अध्यापिकाओं को संस्थान के प्रबंध निदेशक सह एसोसिएशन ऑफ टीचर ट्रेंनिग इंस्टीट्यूशंस के महासचिव शैलेश कुमार एवं प्राचार्य सुधाकर राय ने हरी झंडी दिखाकर अभ्यास पाठ के लिए रवाना किया।
इस दौरान प्रबंध निदेशक शैलेश कुमार द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी विद्यालयों में जाकर अनुशासन में रहकर विद्यालय तथा संबंधित विद्यालय में विभिन्न शैक्षणिक कौशलों का प्रदर्शन करते हुए अभ्यास पाठ पूरा करेंगे तथा उत्तम शिक्षक बनने का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य सुधाकर राय ने निर्देश दिया कि समस्त छात्रा,अध्यापिका अनुशासन का पालन करते हुए अभ्यास शिक्षण कार्य संपादित करेंगे एवं विभिन्न शिक्षण कौशलों का विकास करेंगे। इससे समाज के लिए एक बेहतर शिक्षक बन सके। यह भी बताया गया कि ट्रेनिग कॉलेज में संचालित अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम के अनुसार नवीन शैक्षणिक तकनीकी के माध्यम से महाविद्यालय के विद्वान प्रोफेसरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षु शिक्षकों का विभिन्न शैक्षणिक कौशलों का विकास किया गया। ज्ञातव्य है कि इस महाविद्यालय में 2014 से एनसीटीई भारत सरकार के अनुसार ट्रेनिग कोर्स का संचालन होता आ रहा है। संस्थान में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देकर अनुभवी शिक्षकों की टीम तैयार किया जा रहा है। यह महाविद्यालय बिहार राज्य में मॉडल के रूप में स्थापित है।
आंगनवाड़ी कार्यालय में आयोजित की गई मातृ वंदना सप्ताह
नवादा : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत शुक्रवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय रजौली में मात वंदना सप्ताह कैम्प का आयोजन किया गया।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि रंजन की उपस्थिति में आयोजित मातृ वंदना सप्ताह कैंप में रजौली प्रखंड क्षेत्र की 100 से अधिक आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपने-अपने पोषक क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करवाया।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत यह कार्यक्रम 2 से 8 दिसंबर तक सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। जिसके तहत प्रथम बार गर्भवती होने पर लाभार्थियों को ₹5000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि लाभार्थियों को तीन आसान किस्तों में डीबीटी के तहत बैंक खाता में भेजा जाएगा।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के समय लाभार्थी द्वारा अपना आधार कार्ड, पति का आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक जमा कराने पर ₹1000 उनके बैंक खाते में भेजा जाएगा। गर्भधारण के बाद टीकाकरण कराए जाने पर ₹2000 दूसरे किस्त के रूप में मिलेगी। गर्भवती महिलाओं का प्रसव होने के बाद बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने पर लाभार्थी को तीसरे किस्त के रूप में ₹2000 मिलेगा।
मौके पर जिला कार्यक्रम सहायक मयंक प्रियदर्शी, सीडीपीओ रीता कुमारी, राजा मन्नू, रूचि, कार्यालय सहायक विजय कुमार आदि उपस्थित थे।
मोटरसाइकल दुर्घटना में दो युवक घायल एक रेफर
नवादा : जिले के सिरदला गया पथ पर कोलड़िहा गांव निवासी राकेश कुमार व मोहन कुमार सुखनर बाजार से सिरदला कोलड़िहा लौटने के क्रम में सदियो से चर्चित मौत का कुआं कहे जाने वाले तीखी मोड़ परना डावर के समीप गति नियंत्रण खो जाने से मोटरसाइकल दुर्घटना ग्रस्त हो गया। इस दौरान दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगो ने टेम्पो की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। जहां चिकित्सक डॉ अजय कुमार चौधरी ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए राकेश कुमार को नवादा रेफर कर दिया।
बताते चले कि इन दिनों उक्त मोड़ के समीप आये दिन एक न एक निश्चित रूप से दुर्घटना हो ही जाती है। उक्त मोड़ के समीप दुर्घटना को रोकने के लिए अब तक प्रशासन ने कोई ठोस कदम नही उठाया है।
मारपीट की घटना में चार घायल
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के ख टांगी पंचायत की सिरसिया टांड में चचेरी बहन के निर्मित मकान को अवैध रूप से कब्जा करने के दौरान दोनों पक्ष में जमकर मारपीट की घटना हुई। जिसमें उमेश सिंह एवं उनके तीन पुत्र, एक पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना का खुलाशा शुक्रवार को तब हुआ जब सिरदला प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की आरोपी के विरुद्ध प्रतिनिधियों के दबाव में आकर कारर्वाई नही की गई।
इधर थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि अवैध कब्जा के नियत से मारपीट के मामले में गांव ही कैलाश सिंह, बुलक सिंह, चारकु सिंह,समेत छः लोगो को अभियुक्त बनाया गया है। बताते चले कि सिरदला चिकित्सक डॉ उपेन्द्र कुमार ने कैलाश सिंह को चिंता जनक स्थिति में नवादा रेफर कर दिया था।
अवैध अभ्रक खनन को लेकर सवैयाटांड़ के खदानों में हुई छापेमारी
नवादा : अवैध अभ्रक खनन को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार को रजौली प्रखंड के सवैयाटांड़ पंचायत के अवैध अभ्रक खदानों में बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई।
डीएफओ अवधेश कुमार ओझा के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में एएसपी अभियान कुमार आलोक, एसडीओ चंद्रशेखर आजाद, एसडीपीओ संजय कुमार, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी समेत एसटीएफ के जवान शामिल थे।
डीएफओ अवधेश कुमार ओझा ने बताया कि सवैयाटांड़ के चटकरी स्थित बंद पड़े शारदा माइंस, सपही व इसके आसपास के माइंस जैसे ललकी माइंस आदि में छापेमारी की गई।
छापेमारी की सूचना पूर्व में ही खनन माफियाओं को मिल जाने के कारण अवैध अभ्रक खदानों में माइका का उत्खनन करने वाले सभी खनन माफिया वहां से फरार हो गए। जिसके कारण किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी। हालांकि इस छापेमारी में एक बोलेरो व एक अभ्रक लदा पिकअप सवारी गाड़ी समेत दो वाहन जब्त किए गए हैं।
डीएफओ ने कहा कि छापेमारी टीम चटकरी गांव स्थित शारदा माइंस पर पहुंची तो उसके सूत्रों ने उन्हें खबर दी कि चटकरी गांव में अभ्रक खनन माफिया ब्रह्मदेव सिंह के घर के सामने अभ्रक लदा दो वाहन खड़ा है।
सूचना के आलोक में टीम ने वहां छापेमारी की, तो वहां से एक अभ्रक लदा पिकअप सवारी वाहन व एक बोलेरो बरामद हुआ। साथ ही गांव में बने सामुदायिक भवन के में रखे गए माइका को भी जब्त कर लिया गया।
डीएफओ ने कहा कि खनन माफियाओं को चिन्हित कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी टीम में रेंजर विवेकानंद स्वामी समेत कई वनरक्षी शामिल थे।
भीम आर्मी ने सभी प्रखंडों में मनाई आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस
नवादा : संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर के 63वीं महापरीनिर्वाण दिवस नवादा जिला के पचास गाँव में मनाया गया। भीम आर्मी जिला अध्यक्ष चन्दन कुमार चौधरी नें बताया की वैसा गांव जहां के लोग अभी भी बाबा साहब अम्बेडकर को जानते तक नहीं वैसे गाँव में बाबा साहब के विचारों और उनके जीवन संघर्षों को बताया गया। ओढनपुर, नेया, नवादा सदर, हिसुआ के महादेव मोड़, नारदीगंज, पकरीबरावा, वभनौली, सीता बीघा, वारसलीगंज में हीरा रविदास की अध्यक्षता रजौली, सिरदला, मिर्जापुर, मेसकौर रोह के अलावा पचास गांवों में संविधान निर्माता का पुण्यतिथि मनाया गया। गौरव गजराज बिहार प्रदेश सचिव नें नवादा के पचास गाँवो मे बाबा साहब आंबेडकर का फोटो फ्रेम वितरण कर आंबेडकर की विचार धारा को आगे बढ़ाने का काम किया।