Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

7 दिसंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

हैदराबाद एनकाउंटर से अपराधियों में आएगा डर

मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर हैदराबाद में वेटरिनरी महिला डॉक्टर से रेप के बाद हत्या मामले में चारों अभियुक्तों का एनकाउंटर किया जाने पर कहा कि ऐसा करने से अपराधियों में डर बनेगा और ऐसी घटना को अंजाम देने से पहले कई बार सोंचेंगे।

उन्होंने कहा जिस तरीके से देश में हमारी बेटियों की प्रति अपराध बढ़ रहा है रेप बढ़ रहा और उन को जिंदा जला देना, एसिड फेंक देना शायद आप लोग कल्पना नहीं कर सकते हैं, कि भीतर से कितना तकलीफ पहुंचता है। अभी कई सारी राजनीतिक दल रेप की घटना का और हैदराबाद में एनकाउंटर का पक्ष में भी है, विपक्ष में भी है।

उन्होंने यूपी के गाजियाबाद के निठारी कांड का याद दिलाया। उस समय सपा की सरकार थी और मुलायम सिंह के भाई का बयान आया था कि ऐसी छोटी मोटी घटनाएं होती हैं। निठारी कांड के अंदर लड़कियों का बलात्कार करने के बाद उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद उनका कलेजा निकाल कर खाते थे। यह मुलायम सिंह की भाई को छोटी सी घटना नजर आई थी उस टाइम में।

झुग्गी-झोंपड़ी यूनियन रेलवे के कार्रवाई का करेगा विरोध

मधुबनी : जयनगर रेलवे की जमीन खाली कराने के मामले में रेलवे ने नोटिस दिया था इस नोटिस के विरोध में आज शनिवार को भाकपा(माले) समर्थित झुग्गी-झोंपड़ी यूनियन ने एक समीक्षा बैठक की और यह निर्णय लिया कि वह इसके विरोध में करेगी प्रदर्शन करेंगे।

यूनियन का मानना है कि रेलवे ने बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था किए झुग्गी झोपड़ी उजाड़ने की बराबर दिए जा रहे नोटिस दे रही है, जिसके विरोध में 18 दिसंबर को “गरीब जगाओ अधिकार बचाओ लाठी मार्च” निकाला जाएगा।

झुग्गी-झोंपड़ी यूनियन के द्वारा यूनियन टोला जयनगर में कार्यकर्ताओं की एक बैठक मनोज पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में रेल प्रशासन के द्वारा  बेवजह बिना वैकल्पिक व्यवस्था के ही गरीबों का झोपड़ी उजाड़ने की बराबर दिए जा रहे नोटिस तथा पूर्व में किए गए लगातार आंदोलन का समीक्षा किया गया।

इस बैठक में सर्वसम्मति से रेल प्रशासन के दमनकारी नीतियों तथा मानवाधिकार का किए जा रहे उल्लंघन का निंदा किया गया।  और आंदोलन को और तेज करने हेतु जयनगर की तमाम फुटपाथ पर गुजर-बसर कर रहे तथा  कमला बांध किनारे बसे गरीबों को संगठित कर अगामी 18 दिसंबर को शहर में “गरीब जगाओ अधिकार बचाओ लाठी मार्च” का आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

इस बैठक को संबोधित करते हुए झुग्गी झोपड़ी यूनियन जयनगर के अनुमंडल सचिव भूषण सिंह ने कहा कि एक तरफ सरकार बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करने में पीछे हैं, और भूमिहीन गरीबों को जमीन मुहैया करने में नाकाम है। तो दूसरी ओर रेल प्रशासन के द्वारा अन्य आवश्यक व बिना वैकल्पिक व्यवस्था के गरीब बेरोजगारों को रोजगार छीनने तथा झोपड़ी उजाड़ने की बराबर नोटिस दिया जा रहा है।

झोपड़ी उजाड़ ने वाले प्रशासन को झुग्गी झोपड़ी यूनियन जयनगर तथा आंदोलन के समर्थन में भाकपा (माले) से जुड़े लोगों को संगठित कर जोरदार मुकाबला किया जाएगा आगामी 18 दिसंबर को होने वाली “गरीब  जगाओ अधिकार बचाओ लाठी मार्च” में जयनगर के तमाम फुटपाथ व झुग्गी झोपड़ी में गुजर-बसर कर रहे लोगों को संगठित कर हजारों की संख्या में जयनगर शहर में  सड़कों पर प्रदर्शन के माध्यम से अपनी ताकतों का  संगठित रूप से परिचय दिया जाएगा।

इस बैठक को नारायण साह, मनोज कुमार, मोहम्मद जाहिद, मालती देवी, मनोज कुमार, किरण देवी, श्रवण पासवान, विजय साह, प्रदीप पासवान सहित दर्जनों लोगों ने बैठक में शामिल हुए और संबोधित किए।

मानव श्रृंखला बनाने के लिए अनुश्रवण समिति का हुआ गठन

मधुबनी : शिक्षा विभाग अपर सचिव एवं अपर मुख्य सचिव से प्राप्त सूचनानुसार सरकार द्वारा जल-जीवन हरियाली, नशामुक्ति, दहेज एवं बाल विवाह उन्मूलन के लिए 19 जनवरी 2020 को 11:30 बजे से 12:00 बजे मध्यान्ह् तक राज्य व्यापी (न्यूनतम 16200 किमी) “मानव श्रृंखला” बनाने का निर्णय लिया गया है।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के परामर्शी की अध्यक्षता में दिनांक 27 नवंबर, 2019 को आयोजित बैठक में विस्तृत दिशा-निर्देश दिया गया। जिसके तहत मधुबनी जिला में मानव श्रृंखला की न्यूनतम लम्बाई 492 कि0मी0 निर्धारित की गई है। राज्य स्तर पर इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शिक्षा विभाग को नोडल विभाग के रूप में नामित किया गया है।

इस संबंध में जिला पदाधिकारी के द्वारा कमिटि के सदस्यों को निर्देश दिया गया है कि नियमित रूप से संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे समन्वय स्थापित कर उपर्युक्त कार्यवाही पत्र में दिए गए विस्तृत दिशा-निदेशों के आलोक में मानव श्रृंखला की तैयारी की समीक्षा कर प्रगति समय समय पर बताने को कहा गया है।

मुख्यमंत्री के आगमन को ले पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

मधुबनी : मुख्यमंत्री के राजनगर अंचल के सिमरी पंचायत का प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम 12 दिसंबर को है, इसी संबंध में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन एवं स्थलों का निरीक्षण किया गया।

मुख्यमंत्री के द्वारा पंचायत सरकार भवन के क्रियान्वयन का भी शुभारंभ किया जायेगा। साथ ही जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबंधित पंचायत सरकार भवन के समीप स्थित तालाब के किनारे वृक्षारोपण, सौदर्यीकरण एवं उड़ाही, जल संचयन, पर्यावरण संतुलन के लिए किए जा रहे उपायों का डिमान्स्ट्रेशन, कस्टम हायरिंग, ड्रीप एरिगेशन, तथा नषामुक्ति, बाल विवाह एव दहेज उन्मूलन थीम पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का अवलोकन माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा किया जायेगा।

साथ ही जिला स्तरीय सभी प्रमुख विभाग यथा-कृषि, स्वास्थ्य, जीविका, आई0सी0डी0एस0, मत्स्य, वन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य प्रमुख विभागों के द्वारा स्टाॅल लगाया जायेगा। जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा निदेश दिया गया कि पंचायत सरकार भवन, सिमरी में पदस्थापित सभी कर्मी अपने-अपने विभाग से संबंधित अद्यतन अभिलेंखों के साथ अपने कत्र्तव्यों का पालन करेंगे। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग से सम्बंधित कार्यो का निष्पादन जिम्मेदारीपूर्वक करने का निदेश दिया गया।

इस अवसर पर दुर्गानंद झा, अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, अजय कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, सुधीर कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, मधुबनी, बुद्धप्रकाश, भूमि सुधार उप-समाहत्र्ता, सदर मधुबनी, मधुकांत मंडल, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, मधुबनी, सूर्य प्रकाश राम, जिला मत्स्य पदाधिकारी, मधुबनी, डाॅ0 रश्मि वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आई0सी0डी0एस0) मधुबनी, पूनम कुमारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, मधुबनी समेत जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

86वां क्षेत्रीय अभिवावक सम्मलेन का हुआ आयोजन

मधुबनी : दो दिवसीय 86वां क्षेत्रीय अभिभावक सम्मेलन का होटल वाटिका में आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन समाज कल्याण मंत्री एवं निशक्तता राज्य आयुक्त के द्वारा सुबह 11 बजे दिप प्रजवलित कर किया गया है।

इस सम्मेलन में दिव्यांगजनो के अभिभावकों को उनके बच्चों को समाज में सम्मानपूर्वक कैसे अपना जीवन यापन कर सके इस विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम आयोजन डॉ० राजीव गंगौल, जो पाटलिपुत्र पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष है ने करवाया।

इस अवसर पर दिव्यांगजनो के अभिभावक, समाजसेवी, स्वयंसेवक, पंचायत प्रतिनिधि एवं मित्रगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी मुकेश पंजियार हैं।

सुमित राउत