7 अगस्त : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

रैपिड एंटीजन किट से निगेटिव आए मामलों की होगी आरटी पीसीआर से जाँच

सारण : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर रोज नए-नए निर्णय लिए जा रहे हैं। साथ ही आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई जा रही है। जिले में कोरोना के जांच में काफी तेजी आई है जिले के कोरोना योद्धा अत्यंत उत्साह के साथ अपने कर्तव्य को निभा रहे हैं। कोविड-19 की जांच व उपचार कार्य को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी जिलाधिकारी को आवश्यक सुझाव तथा दिशा निर्देश जारी किया है। जारी पत्र में कहा गया है कि विगत दिनों में कोविड-19 संक्रमण की जांच में काफी तेजी आई है जिले में अत्यंत उत्साहवर्धक कार्य किए जा रहे हैं । इस कार्य को गति देने के लिए कुछ आवश्यक सुझाव दिए जा रहे हैं। जिसका अनुपालन सुनिश्चित कराई जाए।

रैपिड एंटीजन किट से रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आरटी पीसीआर के माध्यम से होगी जांच:

जारी पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि जिन इलाकों में व्यापक रूप से रैपिड एंटीजन किट का प्रयोग किया जा रहा है । वहां पर कोशिश होनी चाहिए कि निगेटिव आने वाले व्यक्तियों की जांच आरटी पीसीआर के माध्यम से कराई जाए। बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी इसी प्रकार की कार्रवाई अपेक्षित होगी। सिवान, मधुबनी, नवादा, लखीसराय, अररिया, मधेपुरा मोतिहारी सहरसा शिवहर एवं भागलपुर में आरटी पीसीआर पूल टेस्टिंग के लिए निर्देशित किया गया है।

swatva

शाम 6:00 बजे तक सैंपल भेजने का निर्देश:

पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि सभी सैंपल शाम 6:00 बजे के पूर्व ही संबंध लैब को भेज दिया जाए । साथ ही साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें भेजे जा रहे हैं सैंपल को सैंपल नंबर वाइज बॉक्स में व्यवस्थित करके ही भेजें। सभी आरटी पीसीआर लैब्स के प्रभारी द्वारा आश्वस्त किया गया है कि जिले से भेजे जाने वाले सैंपल का रिजल्ट 24 घंटे के अंदर निश्चित रूप से दिया जाएगा।

सभी पीएचसी स्तर पर हो रहा है कोरोना का जांच:

जिले में कोरोना संक्रमित ओके बढ़ती संख्या के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में मरीजों के चिकित्सा को लेकर प्रयासरत है सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है ताकि कोरोना के उपचाराधीन को तत्काल चिकित्सकीय उपचार उपलब्ध हो सके स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना की जांच के लिए जिले के सभी पीएचसी पर रैपिड एंटीजन कीट के माध्यम से टेस्टिंग कराई जा रही है।

30 मिनट के अंदर मिल रहा है रिजल्ट:

रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से 30 मिनट के अंदर कोरोना रिपोर्ट मिल रहा है । वही आरटी पीसीआर में रिजल्ट आने में 6 से 24 घंटे लग जा रहे हैं। रैपिड एंटीजन किट में संदिग्ध व्यक्ति की नाक में स्ट्रिप डालकर स्वैब का सैंपल लिया जाता है। किट में सलूशन की तीन ड्रॉप डालकर फ्लूट के साथ मिलाया जाता है। अगर रिपोर्ट में एक लाइन आती है तो रिपोर्ट निगेटिव होती है। लाइन दो हो जाए तो आप कोरोना पॉजिटिव माना जाता है। यह किट सबसे ज्यादा कारगर सिद्ध हो रही है।

युवाओं को जोड़ने के लिए स्काउट गाइड करेगा वेबीनार

सारण : कोविद -19 महामारी के इस दौर में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स ने डिजिटल रूप से युवाओं को जोड़ने के लिए, राष्ट्रीय मुख्यालय एक वेबीनार का आयोजन कर रहा है जिसका शीर्षक है “बेहतर दुनिया का ढांचा – वर्ल्ड स्काउट प्रोग्राम।”। इस वेबिनार के होने का उद्देश्य हमारे युवाओं को ज्ञान प्रदान करना है बेहतर विश्व फ्रेमवर्क के बारे में जानकारी, जिसमें विभिन्न विषयों को शामिल किया गया है जैसे मैसेंजर ऑफ पीस इनिशिएटिव्स ।

स्काउट ऑफ़ द वर्ल्ड अवार्ड , चैंपियंस फॉर नेचर चैलेंज (पांडा बैज), एसडीजी के लिए स्काउट ,स्काउट गो सोलर , शांति कार्यक्रम के लिए संवाद , विविधता और समावेशन , पृथ्वी जनजाति पहल , पैट्रिमोनिटो स्काउट चैलेंज आदि। यह वेबीनार 05 से 08 अगस्त, 2020 और 17 से 20 अगस्त, 2020 तक क्रमशः 10:00 से 12:00 बजे तक दो दिनों के लिए 08 दिनों तक चल रहा हैं ।

इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला संगठन आयुक्त सारण श्री आलोक रंजन के देख रेख में आशीष रंजन इस कार्यक्रम को शुरू किए , इन्होंने कहा कि आशीष सारण के ही नही सभी बच्चो के प्रेरणास्रोत हैं , जिनका जिनका रुचि घटते जा रहा हैं मैं सभी से आग्रह करता हूँ कि आप भी इस राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा आयोजित इस वेबिनार में हिस्सा ले और सारण का मान बढ़ाये ।

ज़िले के सभी पदाधिकारियों में खुशी का माहौल हैं उसी बीच बधाई देते हुए राष्ट्रीय व जिलामुख्यालय क्षेत्रीय संगठन आयुक्त (गाइड) नार्दन रीजन सुश्री रूबी पर्वत , शुभम कुमार ईस्टर्न रीजन क्वार्डिनेटर , मुख्य जिला आयुक्त श्री हरेन्द्र प्रसाद सिंह , उपाध्यक्ष श्री सुरेश प्रसाद सिंह ,  ज़िला आयुक्त डॉ0 दीनानाथ मिश्रा , एडवांस स्काउट शिक्षक ज्योति भुसन सिंह ने बधाई दिया ।

बारिश व कड़ी धुप ने बधाई बाढ़ पीड़ितों की समस्या

सारण : इसुआपुर में भी लगातार बाढ का पानी बढने से लोग अपने घरों को छोङकर ऊँचे जगहों पर अपना ठिकाना तलाश रहे हैं । जहाँ बाढ की तबाही ने लोगों को घरों से बाहर रहने को मजबूर किया है वहीं उपर से मौसम में कङी धूप व बारिश ने लोगों की परशानी को और बढ़ा दिया है। प्रशासन के द्वारा बाढ प्रभावित गाँवों में रहने-खाने के लिये किसी प्रकार की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है जिससे बाढ-पिङित अपना गुजर-बसर कर सकें । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर के बाढ प्रभावित गाँवों में राहत सामग्री वितरण के दौरान कही । वहीं संगम बाबा ने इसुआपुर के चकहन पूरब टोला, सिसवाँ पश्चिम टोला, केरवा दक्षिण टोला, फेनहरा गाँवों में बाढ पिङितों के बीच राहत सामग्री के पैकेट में चिऊरा, मीठा, बिस्किट, प्लास्टिक व मवेशियों के लिये हरा चारा का वितरण किया । मौके पर राजदेव राय, राजू यादव, सरोज उपाध्याय, सोनू यादव, पंकज बाबा, पिन्टु यादव, गोपाल गिरि, रौशन ठाकुर, पप्पू यादव, पंकज यादव, उत्तम यादव, दिलिप ठाकुर, अर्जून ठाकुर मौजूद थे ।

स्वतंत्रता दिवस पर दिखेगा कोरोना का असर, स्कूली छात्र नहीं करेंगे कार्यक्रम

सारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर उनके कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियां की एक महत्वपूर्ण बैठक हुयी जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के देखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस का आयोजन मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देष के आलोक में किया जाएगा।

झंडोत्तोलन का मुख्या कार्यक्रम स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित होगा। झंडोतोलन के लिए जिले के प्रभारी मंत्री सह-स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से अनुरोध किया जाएगा। समारोह में मात्र अतिविषष्ट महानुभावों एवं वरीय पदाधिकारियों को ही आमंत्रित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह स्थल पर आम जनता को कोरोना संक्रमण के प्रभाव के कारण आमंत्रित नहीं किया जाएगा।

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों एवं विषिष्ट नागरिकों को भी आमंत्रित नहीं किया जाएगा। समारोह में भाग लेने हेतु महानुभावों को आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। यह आमंत्रण पत्र ई-आमंत्रण पत्र के साथ में होगा जिसे संबंधित महानुभाव के मोवाईल पर वाट्सऐप के माध्यम से भेजा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह-2020 के मुख्य कार्यक्रम का लाईव प्रसारण राजेन्द्र स्टेडियम से सोषल मीडिया के माध्यम से कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि समारोह स्थल पर आगन्तुकों, वाहन, स्टेज, फोर्डियम आदि के लिए सेनिटाईजेषन की समुचित व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जाऐगा। शहरी क्षेत्र एवं मुख्य कार्यक्रम स्थल के साफ-सफाई की व्यवस्था नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम के द्वारा कराई जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य समारोह स्थल के अतिरिक्त सभी प्रमुख कार्यालयों में झंडोतोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। महादलित टोलों में पहले की तरह ही पदाधिकारीगण जा कर झंडातोलन करायेंगे। जिलाधिकारी के द्वारा झंडोतोलन के कार्यक्रम स्थल पर मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का आनुपालन सुनिष्चित कराने का निदेष दिया गया है।

इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी, दिन में सद्भावना मैच तथा संध्या में संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे। बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त अमित कुमार अपर समाहर्त्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद नगर आयुक्त संजय कुमार झा सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा, डीसीएलआर सदर जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला परिवहण पदाधिकारी, प्रभारी सिविल र्सजन पुलिस उपाधीक्षक हेडक्वार्टर जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

गर्भस्थ शिशु की बेहतर स्वास्थ्य को ले महिलाओ को किया जागरूक

सारण : वैश्विक महामारी कोरोना संकट काल में भी गभर्वती महिलाओं के पोषण का विशेष ख्याल रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस की ओर तमाम प्रयास किये जा रहें तथा कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। स्वस्थ रहेगी जच्चा तो तंदुरुस्त होगा बच्चा  इस कथन को आत्मसात करने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा घर-घर जाकर गोद भराई दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए गर्भवती महिलाओं व परिजनों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक भी किया गया।  मंगल गीतों के साथ गर्भवती महिला को उपहार के रूप में पोषण की पोटली दी गई है। जिसमें गुड़, चना, हरी पत्तेदार सब्जियां, आयरन की गोली, पोषाहार व फल आदि शामिल थे। महिलाओं को उपहार स्वरुप पोषण की थाली भेंट की गयी, जिसमें सतरंगी थाली व अनेक प्रकार के पौष्टिक भोज्य पदार्थ शामिल थे। गर्भवती महिलाओं को चुनरी ओढ़ाकर और टीका लगाकर महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की गई। सभी महिलाओं को अच्छे सेहत के लिए पोषण की आवश्यकता व महत्व के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही साथ स्तनपान सप्ताह को लेकर भी महिलाओं को जागरूक किया गया। 6 माह तक नवजात शिशुओं सिर्फ स्तनपान कराने के लिए प्रेरित किया गया।

गर्भस्थ शिशु की बेहतर स्वास्थ्य पर हुई चर्चा:

गोद भराई रस्म में सेविकाओं द्वारा गर्भवती महिलाओं के सम्मान में उसे चुनरी ओढ़ा उसे तिलक लगा कर उनके गर्भस्थ शिशु की बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गई। साथ ही गर्भवतियों की गोद में पोषण संबंधी पुष्टाहार फल सेव, संतरा, बेदाना, दूध,अंडा डाल सेवन करने का तरीका बताया गया। साथ ही गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को आयरन की गोली खाने की सलाह दी गई। जिसमें बताया गया कि गर्भवती महिला कुछ सावधानी और समय से पुष्टाहार का सेवन करें तो बिना किसी अड़चन के स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती हैं।

गर्भधारण की पुष्टि होने पर डॉक्टर से करायें चेकअप:

डीपीओ वंदना पांडेय ने कहा कि जैसे ही महिलाओं को गर्भधारण की पुष्टि हो जाय, वह निकटतम स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक के निगरानी में रहें तथा नियमित रूप से चेक-अप कराएं। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण से लेकर बच्चे के जन्म तक बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया आखिरी महीनों में शरीर को अधिक पोषक तत्वों की जरूरत होती है। इस दौरान आहार में प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट के साथ वसा की भी मात्रा का होना जरूरी होता है। महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड, प्रसव पूर्व देखभाल, एनीमिया की रोकथाम व पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी दी।

जागरूकता की कमी को दूर करना उद्देश्य:

छपरा सदर शहरी क्षेत्र के सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने बताया कि इस प्रयास के पीछे उद्देश्य यह है कि जागरूकता की कमी और अभाव में गर्भवती महिलाओं में खून की कमी नहीं आए। प्रेग्नेंसी के दौरान ध्यान नहीं देने पर महिला कमजोर हो जाती हैं। जिसके कारण पैदा होने वाला बच्चा कमजोर होता है एवं आसानी से कुपोषण का शिकार हो जाता है।  ऐसी स्थिति न पैदा हो इसके लिए गर्भवती महिला को बेहतर देखभाल की जानाकरी दी गयी तथा पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गयी।

180 गोलियां जरूर लेनी चाहिए:

जिन महिलाओं में खून की कमी हो, उन प्रेग्नेंट महिलाओं को बच्चे को जन्म देने से पहले 180 आयरन की गोलियां लेनी चाहिए और 180 ही जन्म देने के बाद।

छह माह तक सिर्फ स्तनपान करायें:

गोदभराई के साथ महिलाओं को जानकारी दी गई कि प्रारंभिक अवस्था में उचित पोषण नहीं मिलने से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास अवरुद्ध हो सकता है। इसलिए जब भी मां बन रहीं हो शिशु के नियमित स्तनपान के फायदों बारे में जानकारी जरूर लें। 0 से 6 माह के बच्चे को सिर्फ स्तनपान और 6 माह के बाद शिशुओं को स्तनपान के साथ पौष्टिक ऊपरी आहार देना चाहिए। 6 माह तक शिशु को केवल स्तनपान कराने से दस्त और निमोनिया के खतरे से बचाया जा सकता है। 9 से 24 माह के बच्चों को स्तनपान के साथ तीन बार अर्ध ठोस पौष्टिक आहार देना चाहिए। बच्चे के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आहार की विविधता का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।

एसडीओ कोरोना संक्रमित विभिन्न क्षेत्रो का किया दौरा

सारण : सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा के द्वारा बनियापुर प्रखंड में कोरोना संक्रमित विभिन्न क्षेत्रो का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु बफर ज़ोन में सभी प्रकार की गतिविधीयों यथा आवागमन, सभी प्रकार की दुकानो को बन्द करने, पुरे इलाके को सेनिटाइज़ कराने, बेरिकेडिंग कराने, दो या चार पहिया वाहन के परिचालन पर पूर्णत: रोक लगाने तथा रोकथाम हेतु सभी आवश्यक कार्य अतिशिघ्र कराने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा 8 नया containment zone भी बनाया गया है। संक्रमित क्षेत्रो में रह रहे लोगो का जांच कराने हेतु 100% सैंपल लेने का निदेश भी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ अंचल अधिकारी, तथा थानाध्यक्ष बनियापुर अपने दल बल के साथ मौजूद थे।

पहलेजा में विद्युत शवदाह गृह का सांसद ने किया उद्घाटन

सारण : जिले के चहुंमुखी विकास की कई परियोजनाओं का कार्यान्वयन जारी है। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद विकास के मामले में सारण का एक अलग पहचान होगा और यह एक मानक जिला के रूप में स्थापित होगा। उक्त बातें सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने कही। आज सोनपुर के पहलेजा में विद्युत शवदाह गृह के उद्घाटन के वर्चुअल कार्यक्रम के पश्चात रुडी ने कहा कि इससे प्रदुषण तो कम होगा ही, आमजन व निम्न वर्गों पर बोझ कम पड़ेगा और श्मशान घाट पर मनमाने तरीके से आर्थिक वसूली पर भी लगाम लगेगा। वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री श्री सुरेश शर्मा कर रहे थे।

कार्यक्रम में सारण जिला के प्रभारी मंत्री होने के नाते स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय भी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव श्री आनंद किशोर, बुडको के प्रबंध निदेशक श्री रमण कुमार, सारण जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन, समेत सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी और अन्य वरिय पदाधिकारी उपस्थित थे। पतित पावनी गंगा तक तट पर 1.6 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से निर्मित इस शवदागृह में 48 शवों के दाह संस्कार की क्षमता है। सारण के विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील और योजनाओं को कार्यरूप में परिणत करने के लिए स्थानीय सांसद निरंतर सक्रिय है। उनकी सक्रियता के एक और नायाब उदाहरण पहलेजा की यह महत्वपूर्ण योजना है। राज्य की राजधानी पटना से सटे सारण के इस क्षेत्र में यह शवदागृह अत्यंत महत्वपूर्ण है। कोरोना काल में जब अस्पतालों में किसी भी गंभीर बिमारी के मरीज की मृत्यु के बाद भी परिजन उसके शव को हाथ नहीं लगाते है वैसी स्थिति में यह पटना ही नहीं बल्कि सारण क्षेत्र के लिए भी यह सुविधा संपन्न विद्युत शवदाहगृह महत्वपूर्ण बन जाता है। विद्युत के क्षेत्र में बिजली की सुचारू उपलब्धता सुनिश्चित कराने के बाद सांसद ने पहले भी कहा था कि यहां विद्युत शवदाहगृह का निर्माण किया जायेगा जो आज पूरा हुआ।

सांसद रुडी ने सारण के समेकित विकास की कई योजनाओं के संदर्भ में चर्चा की। इसमें श्विवचन चौक से बाल्मिकी नगर तक राष्ट्रीय उच्च पथ के निर्माण की महत्वपूर्ण योजना है जिसके निर्माण से नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा तक जाने में समय की बचत होगी बल्कि व्यापार के साथ-साथ पथ के निकट पड़ने वाले गांवों का चहुंमुखी विकास भी होगा। इसके अतिरिक्त नमामि गंगे परियोजना के तहत सारण में घाटों का भी निर्माण हो रहा है जो राज्य के किसी भी घाट से सुंदर व आकर्षक है।उक्त विषय कि जानकारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने दिया।

हत्यारोपी की गिरफ़्तारी नहीं होने पर परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश

सारण : सदर प्रखंड के नैनी गांव के 15 वर्षीय किशोर रोहित की हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों तथा ग्रामीणों में आक्रोश है।परिजन सहमे हुए हैं। मृतक की विधवा मां आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार वरीय अधिकारियों से लगा रही हैं। मालूम हो कि सात दिनों पूर्व रोहित की हत्या कर शव को बगल के कुएं में ही फेंक दिया गया था।काफी खोजबीन के बाद शव की बरामदगी हो पाई थी।इस मामले में मृतक की मां उर्मिला देवी ने पड़ोस के ही सराजुद्दीन,इस्ताक अली,शहन साह को नामजद किया था।फिलहाल सभी फरार चल रहे हैं।

वहीं घटना से आक्रोशित एवं दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे ग्रामीणों पर ही प्राथमिकी दर्ज कर दी गई।जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश है।मुफ्फसिल थानाध्यक्ष कर्मवीर प्रसाद सिंह ने इस मामले में बीजेपी नेता शैलेंद्र सेंगर, भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्वास गौतम,बालेश्वर सिंह, ज्ञानरंजन,राजू कुमार सिंह, संतोष महतो,हन्नी सिंह, प्रकाश कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह सहित 15 अज्ञात लोगों को नामजद किया है।ग्रामीणों ने कहा कि पीड़ित को पुलिस न्याय दिलाए।उसके परिजन अभी भी डरे सहमे है। इस मामले में श्री सेंगर का कहना है कि जब तक पीड़ित को न्याय नहीं मिलता है तब तक चरणबद्ध तरीके से अहिंसक आंदोलन किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here