इनरव्हील क्लब ने चलाया स्तनपान व माहवारी स्वच्छता जागरूकता अभियान
सारण : छपरा इनरव्हील क्लब छपरा द्वारा जिला गर्ल्स स्कूल में स्तनपान तथा माहवारी स्वच्छता का जागरूकता अभियान चलाया गया जहां कार्यक्रम का उद्घाटन डॉक्टर दीपा सहाय तथा क्लब की अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वहीं इस मौके पर डॉ दीपा सहाय ने बच्चियों को संबोधित करते हुए डिब्बे बंद दूध पिलाने से सेहत के नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इसमें प्रोटीन कैल्शियम विटामिन को खत्म कर दिया जाता है। जिससे बच्चो कि हड्डियां कमजोर हो जाती हैं इसलिए मां का ही दूध पिलाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि मां के पहले तीन दिन तक होने वाला गाढ़ा पीला दूध से प्रोटीन प्राप्त होता है जो किसी भी संक्रमण से बचाता है। प्रसव के 1 घंटे के अंदर ही बच्चे को दूध पिलाने की सलाह दी गई। मां का द्वारा पिलाए जाने वाले दूध से कई फायदा उन माताओं को होती है जिसने मोटापा न होना बच्चेदानी सुरक्षित रहना तथा स्तन कैंसर का खतरा खत्म हो जाती है। वही मौके पर माहवारी से स्वच्छता को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा बच्चियों के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। इस अवसर पर वीणा शरण, कांति पांडे, शैला जैन, अर्पण मिश्रा सहित कई सदस्य तथा विद्यालय की शिक्षिका और सैकडो छात्राएं उपस्थित रहे।
जालसाजी के आरोप में 6 गिरफ्तार
सारण : छपरा मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर स्टेट बैंक के पास एटीएम के जालसाजी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पांच अपराधी को छह मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड और एक अल्टो कार जब्त किया है। वहीं गिरफ्तार अपराधियों में रिवीलगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी राजेंद्र तिवारी, अमृत मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा, विजय राय, टोला निवासी पवन कुमार सिंह, सिवान जिला के मैरवा थाना क्षेत्र के पिपरा हवा गांव निवासी राहुल कुमार सिंह को कई धाराओं में आपराधिक मामला दर्ज करते हुए सभी को जेल भेज दिया है।
माइक्रो फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने एक लाख रुपए लूटे
सारण : छपरा दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल गाछी के समीप बाइक सवार अपराधियों ने सेटिंग क्रेडिट कैरियर कंपनी के कर्मी से गरखा थाना क्षेत्र के फुरसतपुर गांव निवासी मुकेश कुमार से ग्राहकों से वसूल की गई एक लाख दस हजार रुपए अपराधियों ने हथियार के बल पर लुट लिया तथा घटना स्थल से भाग निकले। वहीं घटना के बाद कर्मी ने दाउदपुर थाने में सूचना दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।
भोजपुरी गाने पर डांस नहीं करने पर बनाया बंधक
सारण : छपरा मशरख थाना क्षेत्र के बंसोही गांव में आसाम से आए हुए आर्केस्ट्रा के 9 महिला तथा दो पुरुष डांसरों को दबंगों ने स्टेज पर भोजपुरी गाने पर डांस नहीं करने पर सभी को बंधक बना लिया। बंधक लड़कियों ने होटल के रूम में छीप कर आसाम पुलिस को फोन किया और असम पुलिस ने सारण पुलिस को इस घटना की जानकारी दी तब सारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बंधकों को छुडवाया।
नुकड़ नाटक के माध्यम से छात्रों को किया जागरूक
सारण : छपरा छात्र संगठन आरएसए के द्वारा ‘आओ लौट चलें कैंपस की ओर’ कार्यक्रम के पांचवें दिन नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता अभियान राम जयपाल महाविद्यालय छपरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘ऐबे क्लासवा तबे बढ़ी नॉलेजवा’ नामक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस अवसर पर संयोजक विवेक कुमार विजय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय विश्वविद्यालय कैंपस में केवल छात्र-छात्राएं नामांकन एवं परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए आते हैं। इस परंपरा को ख़त्म करने के लिए संगठन ने ये कार्यक्रम ‘आओ लौट चलें केंपस की ओर’ शुरु किया है। चौक चौराहे एवं लॉज में जाकर छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया जाएगा। कैंपस में आए वर्ग में बैठकर क्लास करें। राम जयपाल महाविद्यालय छात्र संघ के संयुक्त सचिव पूनम कुमारी ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन को भी लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल कूद का आयोजन करते रहना चाहिए। ताकि छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ अपनी प्रतिभा भी निखर सके। पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय छात्रसंघ के संयुक्त सचिव सह आरएसए विश्विद्यालय प्रमुख रूपेश यादव ने कहा कि लगभग 15 वर्षों से जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कैंपस एवं महाविद्यालय कैंपस में छात्र-छात्राएं नदारद है। संगठन सहसंयोजक विशाल सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राएं कैंपस में आए एवं पढ़ाई के साथ अन्य एक्टिविटी में भाग ले। इसके लिए प्रेरित किया जाएगा। काउंसिल मेंबर राहुल यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र-छात्राओं को कैंपस में नहीं आने के लिए सारी योजना बना ली है। जुलाई में नामांकन छात्र-छात्राओं का होता है नए सत्र में उसी महीने में लगातार परीक्षाएं हो रही है। कॉलेज बंद पड़े हुए हैं। दो-तीन महीने परीक्षा होने के कारण कैंपस से छात्र-छात्राओं का आना जाना टूट जाता है। जिसके कारण छात्र-छात्राएं कैंपस में नहीं आ पाते है। आंदोलन समिति के प्रमुख सौरभ कुमार गोलु ने कहा कि नामांकन के समय विश्वविद्यालय प्रशासन के परीक्षा का आयोजन नहीं करना चाहिए ताकि छात्र-छात्राएं अंतिम रूप से वर्ग संचालन से जुड़ सके। नुक्कड़ नाटक को शिक्षक एवम छात्र /छात्रा देख कर बहुत प्रभाव पर रहा है। वर्ग संचालन के लिये अब जन आंदोलन का रूप लेगा। कार्यक्रम का संचालन विश्विद्यालय अध्यक्ष विकाश सिंह सेंगर ने किया। इस अवसर पर स्नेहा कुमारी, महताब राजा, सचिन कुमार, काशिफ हैदर, नूरहसन, पूनम कुमारी, सादिक जमाल, विशाल कुमार, विकाश कुमार, सन्नी कुमार, दिब्या कुमारी, इला कुमारी, सोनम कुमारी, सोनू कुमार समेत अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।