सडक दुर्घटना मेे वृद्ध जख्मी
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बिगहा बाजार में 70 वर्षीय वृद्ध अज्ञात कार की चपेट मेे आने से बुरी तरह जख्मी हो गये।आसपास के लोगों के सहयोग से सी एच सी नारदीगंज मेे दाखिल कराया गया।जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
जख्मी की पहचान कोशला पंचायत की फतेहपुर गांव निवासी रामचंद्र पंडित के रूप में हुई है। बताया गया कि पंडित किसी काम से फतेहपुर स्थित अपने आवास से किसी काम से राजगीर बोधगया राजमार्ग 82 पर स्थित बस्ती बिगहा बाजार गए थे।वहीं सड़क पार करने के दौरान अज्ञात कार की चपेट मेे आ गए।जिससे बुरी तरह से जख्मी हो गए।कार चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा।
सड़क दुर्घटना मे एक की मौत, दुसरा जख्मी
नवादा : राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के पिथौरी मोंड के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक युवक घायल अवस्था मे बेहोश है जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। समाचार लिखे जाने तक घायल युवक के बेहोश होने के कारण दोनो की पहचान नही हो पाई थी।
मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन के ठोकर से घटनास्थल पर ही 30 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई है। मृतक थाना क्षेत्र के तेयार रामपुर का बताया गया है । जबकि घायल 25 – 26 वर्षीय युवक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ राहगीरों द्वारा एंबुलेंस को दुर्घटना की सूचना दिया गया जिसके बाद एंबुलेंस घटनास्थल पहुंचकर घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।
बीडीओ ने किया ग्रहण किया पदभार
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के लिए बिहार सरकार द्वारा अधिसूचित बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने पदभार ग्रहण किया । उन्हें पूर्व बीडीओ मो नौशाद आलम सिद्दिकी ने विधिवत प्रभार सौंपा ।
बता दें पूर्व बीडीओ का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा । अपने कार्यकाल में उन्होंने कई भ्रष्टाचार के मामले में कई मुखिया व सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी । इस क्रम में पंचायत राज विभाग ने माखर पंचायत मुखिया को पदच्युत किया ।
साम्प्रदायिक मामले से निपटने में में भी इनकी भूमिका काफी सराहनीय रही । अकबरपुर चौक से हाट तक नयी सङक के तथा नया बाजार पांती में सब्जी बाजार के लिए भी ये हमेशा याद किये जाएंगे। अब नये बीडीओ के कंधे पर विकास की जिम्मेदारी आ गयी है। जिले सबसे बड़े प्रखंड को ये कैसे चलाते हैं यह भविष्य के गर्भ में है ।
दिल्ली की संस्था ने किया मास्क का वितरण
नवादा : नई दिल्ली की संस्था “नई उम्मीद फाउंडेशन” की ओर से अक़बपुर पुलिस स्टेशन में मास्क वितरण किया गया। नई उम्मीद फाउंडेशन 2020-21 में दिल्ली में रजिस्टर्ड हुआ है इसके संस्थापक रंजन कुमार इसी प्रखंड पिरौटा के निवासी हैं ।
संस्थापक रंजन कुमार के भांजा मनीष भारती और जितेंद्र कुमार ने अकबरपुर थाना में तैनात पुलिस कर्मियों को मास्क वितरित किया । संस्था के युवाओं की ओर से बताया गया कि जब से प्रदेश में लॉकडाउन व कर्फ्यू लगाया गया है उसी दिन से संस्था के सदस्यों की ओर से जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है। संस्था के संस्थापक रंजन कुमार ने बताया कि एनजीओ की टीम अकबरपुर में थाने में तैनात पुलिस कर्मचारी जो दिनरात लोगों की मदद कर रहे है उनकी सहायता व उनके स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए उन्हें मास्क बांटे । इसके साथ ही पिरौटा के ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण किया ।
एनजीओ के कार्यकर्ता जितेन्द्र कुमार,मनीष भारती (लखनपुरा,बख्तियारपुर) ने बताया कि पिरौटा गाँव में भी मास्क वितरण किया गया। इसके साथ ही ही अभी जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क का वितरण किया जाएगा। बता दें पिरौटा में किये गये कोरोना जांच में कई पाॅजिटीव पाये गये हैं । ऐसे में मास्क का वितरण अच्छा कदम माना जा रहा है ।
शोसद की नीतियों व कार्यक्रमों से ही समस्याओं का होगा समाधान : डॉ सुधीर
- नवादा में मना शोषित समाज दल स्थापना का 48 वां दिवस
नवादा : नेता नहीं नीतियों से समस्याओं का समाधान होगा और हम सभी इसके लिये हिसुआ विधान सभा क्षेत्र में संघर्षशील हैं। उक्त बातें शुक्रवार को नगर के कन्हाई नगर स्थित शोषित समाज दल कार्यालय में दल का 48 वां स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए हिसुआ विधानसभा से दल के भावी प्रत्याशी और होम्योपैथ के जाने माने चिकित्सक डॉ सुधीर कुमार ने कही।
उन्होंने कहा कि शोषित समाज दल देश का पहला राजनीतिक दल है जिसने लिखित नीति सिद्धांत और कार्यक्रम जनता के समक्ष प्रस्तुत किया। इसी वजह से यह संगठन पिछड़े दलितों व मुसलमानों के बीच ज्यादा लोकप्रिय रहा है।
नरेश प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए शोषित समाज दल संसदीय समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रो॰ उमाकांत राही ने कहा कि दल का स्थापना 0 7 अगस्त 1972 को स्व जगदेव प्रसाद और रामस्वरूप वर्मा ने मिलकर पटना के विधायक क्लब में किया था । तबसे जन समस्याओं को लेकर शोसद संघर्षशील रहा है । पिछड़ों का आरक्षण, अनिवार्य शिक्षा नीति, इंदिरा आवास, मतदाता पहचान पत्र , आधार कार्ड आदि जो लागू हुआ वह शोषित समाज दल के संघर्ष का ही परिणाम है ।भले ही सरकार ने लागू करके अपना श्रेय ले लिया पर इसके लिये संघर्ष शोषित समाज दल ने ही किया था। इसके लिये जगदेव बाबू ने कुर्बानी दी।
प्रो॰ जयराम बाबू ने अपनी जवानी कुर्बान कर दी। साथ ही दल के दर्जनों लोग संघर्ष के दौरान मारे गये, जेल गये और प्रताड़ित किये गये। श्री राही ने कहा कि शोषित समाज दल की नीतियों और कार्यक्रमों से ही समस्याओं का समाधान होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि रामजन्म भूमि निर्माण का शिलान्यास दोबारा प्रधानमंत्री द्वारा कराया गया। इसके पूर्व भाजपा के दलित नेता कामेश्वर चौपाल द्वारा कराया गया था ।ऐसा क्यों? यह काम धार्मिक लोगों का था न कि राजनीतिक लोगों का। धर्म और राजनीति का घालमेल से जनता को काफी नुकसान हो रहा है। भाजपा जदयू ने बिहार में पिछड़े दलितों और मुसलमानों को परेशान कर दिया है। बेरोजगारी बढ़ी है।शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति बद से बदतर हो गयी है तभी तो सत्ताधारी दलों के लोग अपने लोगों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराते हैं, अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाते हैं।
समारोह को अन्य लोगों के अलावा मानववादी छात्र युवजन सभा के नेता सौरभ राजा, रतन प्रसाद, सुरेन्द्र मिस्री,शांति देवी,लालनारायण प्रसाद,रामस्वरूप प्रसाद आदि ने भी शोषित समाज दल की नीतियों और जगदेव प्रसाद के संघर्षों की चर्चा करते हुए संगठन के विस्तार करने पर बल दिया और कहा कि अगला विधान सभा चुनाव में हिसुआ से डॉ सुधीर कुमार को विजयी बनाने के लिये प्रयत्नशील रहें।
जागरूकता रथ को प्रभारी डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
नवादा : कलेक्ट्रेट परिसर से स्विफ्ट कार्यक्रम जागरूक ,जागरूकता रथ को नवादा प्रभारी डीएम वैभव चौधरी एवं एसपी हरि प्रसाथ एस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
प्रभारी डीएम वैभव चौधरी ने बताया कि बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर लोगों में जागरूकता लाने को ले कर यह स्विफ्ट रथ को रवाना किया गया है जो विभिन्न जगह पर जाकर लोगों को जागरूक करेगा ।
इस दरम्यान समाहरणालय कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम गोदाम का भी निरीक्षण किया गया । उन्होंने बताया कि 1 से 3 महीने के भीतर इस गोदाम को निरीक्षण किया जाता है । जागरूकता रथ कार्यक्रम में जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार के साथ दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे ।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए गांव को किया गया सैनेटाइज
नवादा : कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है। शहरी इलाके से लेकर ग्रामीण इलाके के लोग इस रोग से ग्रसित हो रहे है। इस संक्रमण से लोगों को बचाव के लिएशुक्रवार को नारदीगंज पंचायत के विभिन्न गांवों को सेनेटाइज किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम मुखिया रणविजय पासवान के द्वारा कराया जा रहा है । उन्होंने कहा कोरोना वायरस के संकट का दौर चल रहा है। यह रोग तेजी से फैल रहा है।इससे बचाव के लिए पंचायत के हर गांवों को सेनेटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है। गांव के प्रत्येक घरों को सेनिटाइज कराया जा रहा है ताकि लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके।
मोटरसाइकिल व ट्रक में सीधी भिड़ंत, एक की मौत एक गंभीर रुप से घायल
नवादा : जिले में रफ्तार के कहर ने आज फिर एक युवक की जान ले ली। वहीं एक गंभीर रुप से घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के मायाबिघा के पास की है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक और बाइक में सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गये। वहीं ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घायल दोनो व्यक्तियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई। लेकिन उनमें एक अरुण चौधरी नामक व्यक्ति की रास्ते में ही मौत हो गई। दूसरे व्यक्ति राजेश कुमार का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घायल राजेश ने बताया कि दोनो बीघा गांव के रहने वाले है। वे बाइक से वारसलीगंज जा रहे थे। रास्ते में एक ट्रक धक्का मार कर भाग गया। बता दें इसके पूर्व अकबरपुर के राजमार्ग संख्या 31पर पिथौरी मोङ के पास मोटरसाइकिल व अज्ञात वाहन की टक्कर में एक की मौत व एक जख्मी हुए थे ।
डीएम ने जनप्रतिनिधियों को दी कोविड 19 से संबंधित जानकारी
नवादा : शुक्रवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 से संबंधित किये जा रहे कार्यां की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जिला परिषद एवं नगर परिषद के अध्यक्ष के साथ-साथ सभी जिला परिषद सदस्य एवं वार्ड सदस्य उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा कोविड-19 से सुरक्षा हेतु किये जा रहे कार्यां के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
उन्होंने कहा कि सभी पीएचसी स्तर पर एन्टीजेन कीट के माध्यम से प्रतिदिन सेम्पलिंग जांच बृहत पैमाने पर किये जा रहे हैं। इन जगहों पर ऑक्सीजन सिलेन्डर की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता है। सभी प्रकार की दवा प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। पीएचसी स्तर पर बेड की कमी नहीं है, वहीं सदर अस्पताल में भेंटीलेटर, ऑक्सीजन सिलेन्डर, आवश्यक दवाएं प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं। महामारी की इस काल में किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जिला प्रासन पूरी तरह से सक्षम है।
उन्होंने आम लोगों से अपील की कि कोविड-19 के खतरे से बचने के लिए मास्क पहनना जरूरी है। सोल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है, साथ ही सेनिटाइजर का भी प्रयोग करते रहेंगे। उन्होंने सभी उपस्थित जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 से सुरक्षा हेतु आप सबों की सलाह की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि जिलावासियों में कोविड-19 का जो डर था थोड़ा कम हुआ हैं। उन्होंने हमेशा सतर्क रहने की जिलावासियों को सलाह दी है। थोड़ी लापरवाही से महामारी का प्रभाव तेज हो सकता है। इसके लिए उन्होंने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश भी दिया है कि लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए समय से ही सभी दुकानों को खोला जाय ताकि कोविड-19 का प्रभाव कम हो। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से कहा कि जिले भर में कहीं भी कोई समस्या उत्पन्न होती है तो उसे आप अवगत करायें ताकि उसपर अंकुश लगाया जा सके।
जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती ने कहा कि कोविड-19 से लड़ाई लड़ने की मुहिम में सभी जिलावासी आपके सानिध्य में लाभ पा रहे हैं। सैम्पलिंग की जांच प्रतिदिन बड़े पैमाने पर की जा रही है जिससे आम जनों में कोरोना का भय कम हुआ है।
उन्होंने जिला पदाधिकारी या पाल मीणा को ग्रामीण क्षेत्रों में जन वितरण की समस्याओं से अवगत कराया। इस विषय पर जिला पदाधिकारी महोदय ने कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि जन वितरण से संबंधित किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं सभी एमओ को निर्देश दिया है कि ससमय खाद्यान का उठाव, खाद्यान का वितरण, नये कार्ड का वितरण गुणवत्तापूर्ण एवं सही वजन के साथ इस महामारी काल में गरीब एवं लाचार व्यक्तियों तक राशन दी जाय। उन्होंने नजायज कार्डधारी जो सुखी सम्पन्न हैं के नाम डिलिट करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, नगर पंचायत हिसुआ एवं नगर पंचायत वारिसलीगंज को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेन का कार्य अनवरत जारी रखें।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा पिंकी भारती, नगर परिषद अध्यक्षा पुनम कुमारी, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ0 आोक कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार के साथ-साथ सभी जिला परिषद के सदस्यगण एवं सभी वार्ड सदस्य आदि उपस्थित थे।
कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए प्रदेश किसान संयोजक
नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही दल बदल का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में नवादा के गोविंदपुर विधानसभा से प्रबल दावेदारी करने वाले बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के संयोजक संजय कुमार और किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष राम कुमार वालिया ने शुक्रवार को कांग्रेस को बाय-बाय करते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
शुक्रवार को दिल्ली में भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू के समक्ष यह सदस्यता ग्रहण की है। दोनों नेताओं ने संजय कुमार और रामकुमार बलिया को गुलदस्ता व भाजपा का प्रतीक चिन्ह शॉप पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
दोनों नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा में अपनी आस्था व्यक्त की है। नवादा जिला भाजपा अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, महामंत्री रामानुज कुमार, प्रवक्ता अवनी कांत कुमार भोला तथा मीडिया प्रभारी नंदकिशोर चौरसिया ने संजय कुमार के भाजपा में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा है कि इनके आने से पार्टी में मजबूती