एलआईसी कर्मी की बाइक चोरी
नवादा : एल आई सी की नवादा शाखा के एच जी ए व कैशियर सुखदेव प्रसाद सिंह का मोटरसाइकिल ( बी आर 27 एच 6595) नवादा घर के पास से रविवार की रात चोरी हो गयी । लॉक डाउन के दौरान लोगों के घरों में रहने पर भी चोरों ने घटना को अंजाम देने की हिम्मत जुटाई । इस संबंध में एलआईसी कर्मी सुखदेव प्रसाद सिंह ने नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है तथा प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
पीजीआरओ ने एसएफसी गोदाम का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड मुख्यालय स्थित गोदाम का औचक निरीक्षण लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अशोक कुमार के द्वारा किया गया निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्र व प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी शशिकांत कुमार मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान गोदाम मैनेजर से अनाज के भंडारण का स्टॉक से मिलान कराया गया।उसके बाद डोर स्टेप डिलीवरी कार्यों की समीक्षा की गई। लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने मैनेजर से कहा कि सुबह गोदाम 5:00 बजे खुलने चाहिए। मैनेजर को कहा कि 3 दिनों के अंदर सभी पीडीएस दुकानदारों को बुलाकर खाद्यान्न की आपूर्ति कराने के लिए समय का निर्धारण करने को कहा।
मैनेजर को निर्देश दिया गया जितना जल्द से जल्द हो सभी पीडीएस दुकानदारों को बुलाकर खाद्यान्न उठाव कराएं। जिससे कि इस वैश्विक महामारी में किसी भी राशन कार्ड धारी या गरीब के समक्ष भूख मरी उत्पन्न न हो। लोक निवारण पदाधिकारी ने कहा पीडीएस दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक सीनियर सिटीजन के बीच खाद्यान्न का वितरण करें। 10:00 बजे से 2:00 बजे तक सभी अन्य राशन कार्ड धारियों के बीच खाद्यान्न का वितरण की जाए तथा शाम के समय जो महिलाएं हैं उन्हें बुलाकर खाद्यान्न दी जाए खाद्यान्न वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर कराया जाए जिससे कि कोरो ना जैसे महामारी का शिकार कोई अन्य ना हो ।
उन्होंने कहा कि वैसे लोग भी खाद्यान्न का लाभ ले सकेंगे जिनके बीच राशन कार्ड का अभाव है। किसी कीमत पर कोई भी भुखमरी के शिकार ना हो जिसके लेकर कई तरह का निर्देश दिए गए हैं।
पीजीआरओ ने मुखिया लोगों को दिए गए निर्देश
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड कार्यालय में पीजीआरओ अशोक कुमार व बीडीओ प्रेम सागर मिश्र ने मुखिया ओं के साथ बैठक किया।
पीजीआरओ ने बताया कि पंचायत के मुखियाओं को निर्देशित किया गया है कि उनके पंचायत किसी भी व्यक्ति के समक्ष लॉक डाउन के दौरान भुखमरी जैसी स्थिति पैदा न हो।उन्होंने कहा कि रोज कमाने खाने वाले व्यक्ति हो के समक्ष भुखमरी उत्पन्न ना हो।इसको लेकर तैयारी की जा रही है।मुखियाओं को उनके क्षेत्रों में बगैर राशन कार्ड वाले जो भी लोग हैं, उन्हें चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है। जिससे कि उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि गरीबों के बीच खाद्यान्न जो निःशुल्क मिलेगा वह भी समय पर ही उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है।
सभी दुकानदारों को भी निर्देश दिया गया कि वे समय से खाद्यान्नों का उठाव कर लें तथा लाभुकों के बीच ससमय वितरण का कार्य पूरा करें जिससे कि किसी भी लाभुक के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न ना हो।
बैठक के दौरान हरदिया पंचायत के मुखिया पिन्टू साव, रजौली पूर्वी के मुखिया सुरेश साव, रजौली पश्चिमी के मुखिया प्रतिनिधि संदीप कुमार उर्फ भोली सिंह, अंधरवारी पंचायत मुखिया गौकर्ण पासवान, लेंगुरा पंचायत मुखिया विजय कुमार चौधरी के साथ कई पंचायतों के मुखिया गण उपस्थित थेे।
पंचायत के आइसोलेशन वार्ड में लटका है ताला
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखण्ड के खनपुरा पंचायत के लिए पंचायत सरकार भवन खनपुरा में आइसोलेशन वार्ड प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर मुखिया ने बना तो दिया, लेकिन दूसरे ही दिन उसमें ताला लटक गया है। ग्रामीणों की मानें तो आइसोलेशन वार्ड महज खानापूर्ति के लिए मुखिया प्रतिनिधि बाल्मीकि राजवंशी ने बनाया है। इसमें एक भी ब्यक्ति नही रहता है। न ही गरीब गुरवा को भोजन कराया जा आ।
क्या कहते हैं बीडीओ :
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अखलेश्वर कुमार से इस मामले में पूछे जाने पर बताया कि कोरोना वायरस जैसे महामारी बीमारी से बचने व निपटने के लिए हर पंचायत में एक आइसोलेशन वार्ड खोलने का निर्देश सभी पंचायत मुखिया को दिया गया था। वही पंचायत क्षेत्र में बाहर प्रदेश से आये लोगो को ठहराने का प्रावधान है। जहां चिकित्सक व ए एन एम के द्वारा लोगो का देखरेख कर उन्हें उचित दवाकर करीब एक सप्ताह तक रखने के बाद उन्हें घर भेजा जाना है । लेकिन मुखिया के द्वारा केंद्र तो खोला गया,पर बाहर से आये श्रमिक को वार्ड में शिप्ट नही कराया गया है। ऐसे में वार्ड खोलने न खोलने के जैसा है।
जानकारी के बाद जिन जिन पंचायतमें आइसोलेशन वार्ड बन्द है। उन्हें राशि भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया गया है।
यही हाल घघट पंचायत मध्य विधालय रजौन्ध, बाँधी पंचायत के सामुदायिक विकास भवन बाँधी, बडगांव पंचायत सरकार भवन, हेमजाभारत इंटर विद्यालय, कोलडीह इंटर विद्यालय आदि आइसोलेशन वार्ड का है जो बन्द पड़े हुए हैं।
जन-धन की राशि निकालने को ले बैंकों में लगी लोगों की लम्बी कतारें
नवादा : जिले में लॉकडाउन के 14 वें दिन मंगलवार को सोशल डिस्टेंसिंग लड़खड़ाती नजर आई। ऐसा जन धन खाते में आयी राशि निकासी को ले हुआ । नगर के इलाहाबाद बैंक में कुछ इसी प्रकार की स्थिति देखी गयी । सोशल डिस्टनसिंग का ख्याल रखे बिना एक दूसरेके आगे पीछे लोग सटे रहे।
बता दें केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान फंसे जन धन के महिला खाताधारी, पंजीकृत मजदूर व पेंशनधारियों के खाते में भेजे गए रुपये को निकालने के लिए मंगलवार को बैंकों में लोगों की जबरदस्त भीड़ लग गयी। लेन देन करने आये ग्राहक अपने बारी का इन्तजार में बैंक के मुख्य द्वार पर जमा देखे गये। इलाहाबाद बैंक पर सुबह से पैसा निकालने के लिए लोगो की भीड जमा हो गयी । बैको पर मनमानी भीड के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नही दिखा।
बैक कर्मचारियों के समझाने पर भी महिलाओं ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं किया। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर बैंक के बाहर मौजूद महिलाओं से सोशल डिस्टनसिंग का पालन करवाने में जुट गई। मगर लोग सोशल डिस्टनसिंग का ख्याल रखे बिना एक दूसरे से सटे रहे और ज्यादातर लोगों ने मास्क तक नहीं लगाया ।
गौरतलब है कि ज्यादातर बैंक शाखाओं में सोशल डिस्टेंसिग का पालन न होने से कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। इससे बैंककर्मियों को भी वायरस की चपेट में आने का डर सता रहा है। हालांकि बैंकों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराना है, लेकिन भीड़ की वजह से लंबी लाइनों में लगे लोगों के बीच जल्द राशि निकासी की होङ मच गयी है ।
घुमंतू परिवार वालों के लिये लोजपा बना सहारा
नवादा : जिले के वैसे परिवार वालों के लिये जो अपना जीवन घूम घूमकर बीता रहे हैं, लाॅक डाउन ने कहर बरपा रखा है। वैसे लोगों को चिन्हित कर लोजपा जिला अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार लगातार चार पाँच दिनों से अलग अलग क्षेत्रों में गरीब असहाय एवं आदिम जनजाति जैसे लोगो के बीच राशन पहुँचाने का काम कर रहे हैं।
उनके नेतृत्व में कोरोना वॉरियर्स के रूप में मदद करने के लिए लोजपा जिला मीडिया प्रभारी के साथ और भी कुछ लोग साथ निभा रहे हैं ।
जिला अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया कि राजनीति से ऊपर उठकर और भी लोगो को मदद करने के लिए आगे आना चाहिए। लोजपा अध्यक्ष ने कहा है हरेक विपरित परिस्थितियों में अपना वोट राजनीति करते हुए ही अपने लोगो तक लाभ पहुचाते थे, लेकिन यह कोरोना वायरस से फैला महामारी एक अजीव किस्म का महामारी है । इस परिस्थिति में सभी लोग राजनीति से ऊपर उठकर गरीब बेहसहारा घुमंतू आदिम जनजाति जैसे लोगो के मदद के लिए आगे आना चाहिए। मानता हूं कि ऐसे लोगो को मदद करने से राजनिति फायदा नही होगा पर निश्छल प्रेम और आशीर्वाद जरूर प्राप्त होगा। अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने कहा कि
आशा है और भी लोगो से है जो इस कोरोना महामारी को जल्दी निपटने के लिए राजनीति से ऊपर उठकर गरीब तबके घुमंतू आदिम जनजाति जैसे लोगो के लिए मदद में आगे आये।
दवा विक्रेता संघ ने 200 परिवारों को उपलब्ध कराया खाद्यान्न
नवादा : जिला दवा विक्रेता संघ की ओर से लॉक डाउन से प्रभावित नगर के गरीब 200 परिवारों को गांधी नगर मुहल्ले के डोगरा पर निवासी को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया।
ये ऐसे परिवार हैं जो प्रतिदिन नगर के विभिन्न क्षेत्रों में मजदूरी कर अपने परिजनों का भरण-पोषण किया करते थे। लाॅक डाउन के बाद काम के अभाव में इनके घरों में बमुश्किल एक शाम चूल्हा जल पाना भी मुश्किल हो गया था। ऐसे परिवारों के लोग खाद्यान्न पाकर काफी खुशी जाहिर की है।
बता दें इसके पूर्व भी संघ के द्वारा जनहित का काम किया जाता रहा है। मौके पर संघ के अध्यक्ष बृजेश राय, कोषाध्यक्ष भोला प्रसाद , अशोक कुमार उर्फ जीतू जी , पंकज कुमार सिन्हा, अमित कुमार एवं अन्य लोग मौजूद थे।
भूमिहार ब्राहमण एकता मंच ने खाद्य सामग्री का किया वितरण
नवादा : भूमिहार ब्राहमण एकता मंच फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने नारदीगंज प्रखंड के नारदीगंज पंचायत की पड़रिया गांव में खाद्य सामग्री का वितरण किया,इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ गरीबों के बीच लॉक डाउन के दौरान पड़रिया गांव पहुचे, और भूख से जूझ रहे गरीबों को खाद्य सामग्री गांव के एक सौ चिन्हित लोगों के बीच वितरण किया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि पूरे दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर के परेशानी बढ़ी हुई है ।वायरस से बचाव के लिए लॉक डाउन किया गया है । इस स्थिति में पूरे देश में गरीबों का स्थिति चरमराई हुई है । वैसे लोग जो हर रोज काम कर शाम का खाने की चिंता करते थे आज उनके घर में खाना बनाने के लिए और पूरे परिवार के साथ पेट भर खाने के लिए सोचना पड़ रहा है । बताया कि इस संकट की घड़ी में हम और हमारे कार्यकर्ता गरीबों का मदद के लिए हर पल तैयार हैं ,चाहे गरीबों को खाना खिलाने की बात हो या इलाज कराने की । किसी भी गरीब मजदूर को खाना की आवश्यकता है और इलाज के लिए उस परिवार के पास पैसा नहीं है इस स्थिति में भूमिहार ब्राहमण एकता मंच फाउंडेशन के कार्यकर्ता उसके साथ रहेगा ।
मौके पर ग्रामीण विजय सिंह , सतीश सिंह ,झारो सिंह ,बच्चन सिंह के साथ अन्य ने बताया गरीबों के बीच इस भुखमरी में खाने का सामान दिया गया । यह भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के द्वारा एक नेक काम किया जा रहा है। इस दौरान जिलाध्यक्ष गौतम कुमार ,जिला उपाध्यक्ष गोरेलाल सिंह,
प्रखंड अध्यक्ष बिजय सिंह,प्रखंड कोषाध्यक्ष निबास कुमार, सहयोगी कार्यकर्ता आशु तोश कुमार, सन्नी कुमार, सीटू कुमार,संटू कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
अगलगी में महादलित का घर राख
नवादा : जिले के नरहट प्रखंड क्षेत्र के शेखपुरा में महादलित के घर में हुई अग्निकांड की घटना में सारा सामान जलकर खाक हो गया । ऐसे में परिजनों को खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर होना पङ रहा है ।
बताया जाता है कि वालदेव राजवंशी के घर में अचानक आग लगने के बाद जबतक ग्रामीण बचाव में दौङते तेज पछुवा हवा के चलने से सबकुछ जलकर खाक हो गया । घर में रखे सारा सामान जलकर राख होने से परिजनों को खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर होना पङ रहा है ।
परिजनों ने अंचल अधिकारी व बीडीओ को आवेदन देकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास के साथ जीवन यापन के लिये खाद्यान्नों के साथ नकद राशि उपलब्ध कराने की मांग की है ।
मटरगश्ती करने से बाज नहीं आ रहे बाईक सवार
नवादा : जिले में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है। बावजूद अब भी कई लोगों ने अपने-अपने घरों से निकलना शुरू कर दिया है।
कई युवा बाइक से भी बेवजह शहर में इधर-उधर चक्कर काट मटरगश्ती करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि ऐसे बाइक चालकों से लगातार जुर्माना भी वसूला जा रहा है, लेकिन वैसे लोगों पर इसका असर नहीं पड़ रहा है। नगर में कई बाइक सवार घूमते नजर आए। वहीं खरीदारी का बहाना बनाकर कई लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते दिखे। शहर के कई स्थानों पर लोग बैठकर गपशप करते नजर आए।
इधर, नगर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने बाइक की जांच की। इस दौरान बेवजह बाइक से घूमने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला गया। नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि दस हजार रुपये जुर्माना वसूले गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील किया कि लॉकडाउन का पालन करें। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सभी लोगों का सहयोग आवश्यक है। अपने-अपने घरों में सभी लोग रहें। अभिभावक अपने घर के बच्चों को बाहर न निकलने दें।
इधर, नगर में बाइक के अलावा कई ई-रिक्शा भी नजर आए। जो यात्रियों को लेकर इधर से उधर जा रहे थे। लॉकडाउन का पालन करने में कोताही बरती जा रही है। दूसरी ओर कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने पांच बाईक को जब्त कर प्रति एक हजार कुल पांच हजार रुपये जुर्माना की वसूली की।