7 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

भीम आर्मी ने मास्क, साबुन व हैंडवॉश बांट लोगों को किया जाकरूक

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के डामू पंचायत मे द ग्रेट भीम आर्मी बासोपट्टी टीम के द्वारा पंचायत के लोगो को जागरूक कर कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क, साबून, हैंडवॉश जरूरतमंद लोगो के बीच वितरण करने के साथ साथ सेनेटाइज करने का भी काम किया गया। जिसका नेतृत्वकर्ता जिला उपाध्यक्ष सुधीर बबलू, प्रखंड अध्यक्ष विरेंद्र कुमार वीरू, प्रखंड महासचिव संजय कुमार पासवान, प्रखंड उपाध्यक्ष मंजय पासवान ने किया।

उन्होंने संयुक्त रूप से बताया यह कार्य कल 06 अप्रैल को शुरुआत कर दी गई है, जो बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतो मे अगले 07 दिनो तक लोगो के बीच साबुन, मास्क, हैंडवाश वितरण के साथ साथ सेनेटाइज कर लोगो को जागरूक करने का काम चलता रहेगा। इस कार्य मे द ग्रेट भीम आर्मी के कार्यकर्ता विकी कुमार राम, सुनील आर्यन, महेश कुमार, गणेश कुमार समेत अन्य सदस्य शामिल थे।

swatva

मिथिला प्राकृतिक चिकित्सा योग शोध संस्थान ने चलाया जागरूकता अभियान

मधुबनी : कोरोना वायरस संक्रमण सुरक्षा लॉकडाउन के समय में मिथिला प्राकृतिक चिकित्सा योग शोध संस्थान, मधुबनी द्वारा नगर परिषद् वार्ड नम्बर-20 में सुरक्षार्थ सघन जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही उमेश प्रसाद नगर पार्षद की उपस्थिति में 300 से अधिक लोगों को दिया हाथ धोने के साबुन, सेनिटाइजर, हैंडवाश, तुलसी, दीप जलाने के लिए तेल, मास्क, ग्लोब्स आदि निःशुल्क वितरित किया गया।

इस कार्य में होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ० उमेश कुमार ऊषाकर, योग प्रशिक्षक डा० कुमारी मालविका, अधिवक्ता हरिनारायण अकेला, समाजसेवी मुकेश कुमार, समाजसेवी प्रीति प्रिया आदि का योगदान सराहनीय रहा।

वीडिओ कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ली कोरोना से बचाव के उपायों की जानकारी

मधुबनी : COVID -19 के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग, बिहार द्वारा विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु मधुबनी जिला में किए जा रहे उपायों एवं गतिविधियों की जानकारी ली गयी। विडियो कॉन्फ्रेस में मधुबनी जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं पंचायत स्तर पर अन्य भवनों में क्वारंटाइन में रह रहे व्यक्तियों की संख्या तथा दिनांक 29.03.2020 के पश्चात मधुबनी जिला में आये लोगों के संबंध में जानकारी ली गयी। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मुम्बई/केरल/कर्नाटक एवं दिल्ली से आए लोगों के हेल्थ स्क्रीनिंग पर विशेष ध्यान दिए जाने का निदेश दिया गया।

नेपाली ग्राहकों के नहीं आने से सुनी पड़ी बाज़ार

मधुबनी : कोरोना के वैश्विक महामारी को ले लॉकडाउन के दूसरे सप्ताह में जयनगर बाजार में आवश्यक वस्तुओं की दूकानदारों की हाल गांवो व नेपाली ग्राहकों के नही पहुंचने से खास्ता है। शहर में करीब 500 से अधिक खुदरा किराना दूकानो में स्थानीय एका दूका ग्राहकों का आना जाना रहता है। बाजार के खास्ता हाल के कारण व्यापारी सुबह से दोपहर तथा शाम में छह बजे से पुर्व करीब छह घंटे दूकान खोलते है।

व्यापारियो ने बताया कि जरूरी खाद्य सामग्रियां दाल-चावल और नमक, आटा, के साथ ही अब सरसों तेल और अन्य पैकेट वाले सामानों समेत अन्य आवश्यक समानो की कमी नही है, पर ग्राहक ही कम हो गये है। लॉकडाउन में ग्रामीण व सीमावर्ती नेपाली क्षेत्रो के ग्राहक के नही आने से बाजार में सन्नाटा रहता है। हालांकि खुुुदरा व्यापारियो के अनुसार मशाल तेेल समेत कुछ समानो के दाम मेें थौक व्यापारी के रेेेट, तय रेट के निकट होने से तय रेट सेे दो तीन रूपयेे अधिक मूूल्य पर बिक्री करना पड़ रहा है। जयनगर में किराना के सात थोक विक्रेता है। उनकेे अनुसार आवश्यक समानो की आपूर्ति में कोई खास परेशानी नही है। अन्य राज्यों से आपुर्ति हो रही है। आने वाले ट्रकों से सामान उतारने वाला पलदारो सुबह आकर माल अनलॉडिंग कर देेते है। वहीं, चैम्बर के महासचिव अनिल बैरोलिया व सचिव पवन यादव ने बताया कि प्रशासन द्वारा तय रेट पर समानो की बिक्री हो रही है। इस पर चैैैम्बर अपने स्तर पर पैनी नजर रहे हुये है।

प्रशासन के आदेशों से बेपरवाह चल रहा निर्माण कार्य

मधुबनी : जिले के जयनगर में लॉकडाउन में प्रशासन के नाक के नीचे निर्माण कार्य बना चुनौती, पोस्ट ऑफिस के पीछे गुमती रोड में पिछले 11 दिनो में तीन बार नप ईओ अमित कुमार आ चुके है, इस निर्माण कार्य रोकने पर नहीं रोक सके। निर्माण कार्य अब भी बदस्तूर जारी है। कोरोना वायरस एवं इससे होने वाली संक्रमण को खत्म करने के लिए देश लॉक डाउन में है। लेकिन जयनगर बॉर्डर क्षेत्रो में कुछ लोगो के द्वारा लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग को नजर अंदाज किया जा रहा है। हालांकि एक चूक सभी को परेशानिया में डाल सकता है। बावजूद इसके जयनगर रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर के नजदीक भी कई दिनों से भवन निर्माण कार्य जारी है। जब की द्वारा लॉक डाउन में निर्माण कार्य पूरी तरह से बन्द है।

जयनगर अनुमंडलाधिकारी श्री शंकर शरण ओमी ने भी निर्माण कार्य को बन्द करने का निर्देश ईओ को दे चुके है, पर अभी तक रुक नही पाई है। ठोस कार्रवाई नही किये जाने के कारण प्रखंड के कई क्षेत्रों में भवन निर्माण कार्य की जा रही है, जहाँ कई मजदूर कार्य करते दिख रहे है।

जहाँ सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से फेल है। जबकि की विशेषज्ञों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉक डाउन कोरोना वायरस को खत्म करने का दवा है। बाबजूद कही-कही निर्माण कार्य, सब्जी बाजारो में जबरदस्त भीड़, चौक चौराहे पर बेवजह लागो के द्वारा जमावड़ा एवं ग्रामीण इलाको में सड़क किनारे एवं जहाँ तहां लोगो की जमाबड़ा देखा जा रहा है, जो प्रशासन के लिए चुनौती है।

क्या कहते है अधिकारी :

नगर पंचायत के ईओ अमित कुमार ने बताया की भवन निर्माण करने वालो के ऊपर अब केस किया जायेगा, भवन नही निर्माण करने को लेकर निर्देश जारी किया गया था। बरहाल जो भी हो पर लोग इस लॉक डाउन के प्रति गंभीर नही दिखाई दे रहे हैं।

दिल्ली से पैदल निकले 14 नेपाली बॉडर क्रोस कर पहुंचे घर

मधुबनी : लॉकडाउन के बाद दिल्ली से भागे 16 मजदूरों ने सोमवार को पैदल ही कपड़ो की गठली लिये जयनगर पहुंचे, जिसमें 14 सीमावर्ती नेपाल के सिरहा व धनुषा जिले के थे। यह सभी दिल्ली में मजदूरी कर रहे थे, जो लॉकडाउन के बाद रोजीरोटी बंद होने के बाद पैदल ही अपने अपने घरों के लिए कूच किये हुये थे। पेट्रोल पम्प निकट एन०एच०-527 पर स्थापित चेकपोस्ट पर तैनात सब इंस्पेक्टर राकेश राय ने बताया कि शाम चार से छह बजे के बीच सभी पैदल ही चेकपोस्ट पर आया। सभी के हाथो पर दिल्ली व युपी का दो मुहर के साथ अस्पताल का डिस्चार्ज स्लिप था। चुकिं पोस्ट पर न तो चिकित्सक व मजिस्ट्रेट उपस्थित थे, जिसकी यहां आवश्यक जांच हो सके। दो मजदूर में एक फरीदाबाद व एक कानपुर का निवासी था, जो थानाक्षेत्र के कमलावाड़ी धौलीटोल निवासी था। सभी के पास अस्पताल के डिस्चार्ज स्लिप थे। बिहार में कहीं जांच नही हुआ था। दिल्ली से आये नेपाली वहां से नेपाल के खुली सीमा का लाभ उठाते हुये बॉडर क्रोस कर गये। जयनगर थाना के एसएचओ सत्यनारायण सारंग ने मोबाइल नही उठाया।

वहीं बीडीओ चन्द्रकान्ता देवी ने बताया कि जयनगर में पांच चेकपोस्ट बनाये गये है, जिसमें दरभंगा से जयनगर वाली मुख्य मार्ग पेट्रोल पम्प के निकट, नेपाल जाने वाली रास्ते एन०एच०-104 कमलापूल के निकट,बाजार समिति,देेेवधा चौक,महुुुआ नेेेपाल जानेे वाली रास्ते पर चेकपोस्ट है, जहां से आने जाने वालो पर पुलिस जांंच करती है। कमला पूल के निकट पुरब तरफ से सोमवार को 59 लोग का हुआ आवागमन जो आसपास के इलाकों से आवश्यक कार्य से आये थे।
बाजार समिति इंट्री प्वाइंट से 49 लोग आवश्यक कार्य से आवागमन किये। देवधा थानाध्यक्ष रमेश शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र में बॉडर के निकट चार इंट्री प्वाइंट है, जहां से आवागमन नही हुआ।

मिर्ज़ापुर मे लॉकडाउन बेअसर, सप्ताहिक बाजार में नहीं दिख रही शोशल डिस्टेंसिंग

मधुबनी : जिला के लदनियाँ प्रखण्ड क्षेत्र के डलोखर पंचायत में लॉकडाउन का सरेआम धज्जिायां उड़ाई जा रही है।
पंचायतवासी सरकार के लॉकडाउन के आदेश को पालन करने में कोताही बरत रहे है। सामाजिक दुरी का नहीं रखा जा रहा है, सप्ताहिक बाजार मे शोशल डिस्टेंस का ख्याल। यहाँ साप्ताह मे तीन दिन सप्ताहिक हाट बजार लगता है। हाट पर सब्जियाँ खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लॉकडाउन होने के बाद भी लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।

इस हाट पर लॉकडाउन बेअसर दिखाई दे रहा है। रोजमर्रा की समस्या को देखते हुए सरकार ने राशन सामान सब्जी अन्य उपयोगी समान लेने के लिए समय निर्धारित की है, जिससे लॉकडाउन के समय में लोगो को दिक्कतों का सामना न करना पडे़। लेकिन डलोखर पंचायत के हाट को देख के हर कोई दंग रह गया। एक तरफ सरकार देश में फैले महामारी को देखते हुए लॉकडाउन कर रही है, जिससे किसी भी तरह लोग घर में रहें और सुरक्षित रहें ताकि महामारी पर लगाम लगाया जा सके। लेकिन लोग सरकार के आदेश को नहीं मानकर मनमानी कर रहे हैं। लॉकडाउन में भी घर से बाहर निकलकर संक्रमण को फैलाने मे मदद दे रहे हैं।

चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीण ने पकड़ किया पुलिस के हवाले

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड के औंसी थाना क्षेत्र धेपुरा गांव के मुकेश राम एक घर से चोरी कर के भाग रहें का मामला सामने आया हैं।
बीते रात घर में चोरी करने की भनक घर में सो रहें लोगों को भनक लगी। जिसकी भनक मुहल्ले की कुछ लोगों गुप्त रूप से दी गई। वहीं चोरी कर भाग रहें गांवो के लोगों ने चोर को दबोच लिया। जिसकी सूचना अभिलम्ब औंसी ओपी प्रभारी कुणाल कुमार को दी गई। मौके पर औंसी ओपी प्रभारी कुणाल कुमार दलबल के साथ पहुंच कर चोर को अपने हिरासत में ले लिया।

वही धेपुरा गांव निवासी मुकेश राम के लिखित आवेदन पर खैरिबांका निवासी मो० चमन पिता हाजी मुर्तुजा के खिलाफ मामला दर्ज करवा गया। जिसके आधार पर चोर मो० चमन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। औंसी थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया की चोरी के मामलो में पहले भी प्राथमिकी दर्ज है, जिसमे 2017 में भी पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजी थी। वहीं, कुणाल कुमार बताया कि चोरी के आरोप में इसकी यह गैंग चलाई जा रही है, जिसको पुलिस ने कई बार गिरफ्तार कर चुकी है।

असहायों के लिए की गई आवासन एवं सामुदायिक रसोई की व्यवस्था

मधुबनी : जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के आलोक में राज्य के शहरी इलाकों में रहने वाले निर्धन, निराश्रित तथा अन्य अघात योग्य वर्गो के लिए आवासन एवं सामुदायिक रसोई की व्यवस्था नगर परिषद, मधुबनी के विवाह भवन में अंचल अधिकारी, रहिका के द्वारा तथा नगर पंचायत जयनगर के पुराना कार्यालय, रेलवे स्टेशन के बगल में नगर पंचायत, जयनगर में तथा नगर पंचायत घोघरडीहा स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, घोघरडीहा में संचालित किया जा रहा है।

आज मंगलवार को नगर परिषद, मधुबनी के विवाह भवन में आवासित व्यक्तियों की संख्या-27 तथा भोजन करने वालों की संख्या-41 है। वहीं नगर पंचायत जयनगर के द्वारा संचालित नगर पंचायत के पुराने कार्यालय भवन में 07.अप्रैल आवासितों की संख्या-0 तथा भोजन करने वालों की संख्या-81 है। घोघरडीहा स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 07अप्रैल को आवासित व्यक्तियों की संख्या-31 तथा भोजन करनेवालों की संख्या भी 31 है।

वही विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में भी बाहर से आये लोगों के आवासन की व्यवस्था की गयी है। जिसमें दिनांक 07.अप्रैल तक राजनगर प्रखंड के पटवारा दक्षिण के पंचायत सरकार भवन में 04 तथा करहिया पश्चिम स्थित मध्य विद्यालय लालापुर में 06, पंडौल प्रखंड के पंडौल पूर्वी पंचायत के म0 विद्यालय यमशम में 03, कलुआही प्रखंड के पुरसौलिया पंचायत के मदरसा पुरसौलिया में 23, हरिपुर उत्तर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय इस्लामपुर में 06, लदनियां प्रखंड के पथराही पंचायत स्थित मध्य विद्यालय पथराही में 06, बासोपट्टी प्रखंड के डामू पंचायत स्थित मध्य विद्यालय चंदन कसेरा में 09, कटैया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कदवाही में 20 तथा मध्य विद्यालय सिराही में 06, फेंट पंचायत के मध्य विद्यालय पतौना में 06, खुटौना प्रखंड के सिकटियाही पंचायत स्थित उत्त्क्रमित विद्यालय में 25, लौकही प्रखंड के लौकही पंचायत स्थित उत्क्रमित विद्यालय लौकही में 23, घोघरडीहा प्रखंड के बसुआरी पंचायत के मध्य विद्यालय अमही में 16, अमही पंचायत के उत्त्क्रमित मध्य विद्यालय अलौला में 08, हरलाखी प्रखंड के करुणा पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय करूणा में 17, हरलाखी पंचायत स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरलाखी में 02, सोठगांव पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय उमगांव में 03, विशौल पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय विशौल में 03, हरलाखी पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय, हरलाखी में 01 तथा मधवापुर प्रखंड के मधवापुर पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बालक मधवापुर में 05, अंधराठाढ़ी प्रखंड के हरना पंचायत स्थित मध्य विद्यालय गंधराइन में 15, लखनौर प्रखंड के बेलौंचा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय कौड़ियापट्टी में 04, मधेपुर प्रखंड के नवादा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा कोरियानी में 03 तथा महिसाम पंचायत के मध्य विद्यालय वीरपुर में 10, प्रसाद पंचायत स्थित मध्य विद्यालय, प्रसाद में 05 कुल 229   07.अप्रैल तक लोगों के आवासित होने की सूचना है।

घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर लौटे लोगों को किया गया होम क्वारंटाइन

मधुबनी : महामारी रोग, कोविड-19 के संक्रमण से मधुबनी जिला के विभिन्न प्रखंडों में घरेलू यात्री, अंतरराष्ट्रीय यात्री आये है, जिसमें घरेलू यात्री एवं अंतरराष्ट्रीय यात्री भी है। जिन्हें जिले के विभिन्न प्रखंडों में उनके घरों में हो क्वारंटाइन तथा निगरानी में रखा गया है।

आज मंगलवार को विभिन्न विद्यालयों एवं पंचायत स्तर पर अन्य भवनों में क्वारंटाइन में रह रहे व्यक्तियों की संख्या-225 तथा 29.मार्च के पश्चात्त मधुबनी जिला में आये व्यक्तियों की संख्या-1250 है। 22.मार्च के बाद मुंबई से आये व्यक्तियों की संख्या-980, केरल से आये व्यक्तियों की संख्या-26, कर्नाटक से आये व्यक्तियों की संख्या-273 तथा दिल्ली से आये लोगों की संख्या-1760 है। दिनांक-22.03.2020 के बाद अन्य राज्यों से मधुबनी आए व्यक्तियों की संख्या-6699 है। जिले में कुल क्वारंटाइन सेंटर की संख्या-325 तथा आईसोलेशन की संख्या-24 है।

22.मार्च से 06.अप्रैल तक मधुबनी आये कुल घरेलू यात्रियों की संख्या-6414 तथा अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या-112 है। जिसमें 15 व्यक्तियों में कोरोना वायरस के लक्षण चिन्हित किये गये है। 5765 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। 969 व्यक्तियों को माॅनिटरिंग के लिए भेजा गया है। साथ ही कुल 5576 व्यक्तियों का माॅनिटरिंग प्रारंभ किया गया है।

बाईक दुर्घटना में पिता की मौत पुत्र जख्मी

मधुबनी : बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय के समीप बाइक और साईकिल के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है और एक गंभीर रूप से जख्मी हो गये है। मृतक की पहचान बेहटा गांव निवासी सुरेश पासवान 50 वर्ष के रूप में की गयी है। दुर्घटना में मृतक के पुत्र लाल बाबू पासवान भी घायल हुए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो पिता और पुत्र घर से साईकिल पर सवार होकर खेत देखने जा रहे थे, जहां बनकट्टा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने साईकिल सवार को ठोकर मार दिया।

इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मधुबनी भेज दिया है। दूसरी ओर सीओ प्रमोद कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आपदा मद से 4 लाख रुपये सहायता राशि का चेक और मुखिया ललित देवी ने बीडीओ के निर्देश पर 3 हजार रुपया कबीर अंत्येष्टि का मृतक की पत्नी सीता देवी को सौंप दिया।

पूर्व सैनिक ने बांटे मास्क व साबुन, कहा सोशल डिस्टेंस बनाना जरूरी

मधुबनी : कोरोना वायरस के प्रति सचेत करने और स्वच्छता के लिए जागरूकता के उद्देश्य से खजौली विधानसभा के जयनगर प्रखंड अंतर्गत सेलिबेली पंचायत के लोगों एवं डयूटी पर तैनात पुरुष पुलिसकर्मियों एवं महिला पुलिसकर्मियों के बीच फेस मास्क ओर लाइफबॉय साबुन का वितरण करते डोर-टू-डोर करते हुए समाजसेवी पूर्व सैनिक बबलू कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों के बीच जाके उनको इस वायरस से सावधान रहने को आगाह किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो कहा है, और जो दिशा-निर्देश हमें सरकार के तरफ से मिले हैं, उनका पालन हम सभी को शत-प्रतिशत करना है। सोशल डिस्टेंस बनाये रखना है, ओर अधिक जरूरत नही हो तो घर से बाहर बिल्कुल नही निकलें।

हमारे देश मे कंपलीट लॉक डाउन की बात मोदी ने कही है, उसको मानने के अलावा दूसरे कोई वैकल्पिक रास्ते भी नही है हमारे सामने, सो हमसभी को इसका पालन करना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर उनके बीच फेस मास्क ओर लाइफबॉय साबुन भी घर जाकर सभी को बांटा। इस मौके पर श्री गुप्ता ने ग्रामीणों को कहा कि बहुत जरूरत होने और ही घर से बाहर निकालें, ओर मास्क लगाएं एवं घर से बाहर जाने-आने के क्रम में हाथ को बढ़िया से धोएं ओर साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।

उन्होंने ग्रामीणों से उनके घर-घर जाके कहा कि ये एक महामारी बन चुका है हर जगह में, इसलिए अपने यहां भी हम इसके प्रभाव से बचने के लिए इससे बच कर रहें। क्योंकि अभी तक इसकी वैक्सीन या इससे निपटने की दवा का ईजाद नही हुआ है। उन्होंने कहा कि जो भी आदमी ऐसे कोरोना के लक्षण में दिखे तो तुरंत उंसको नजदीकी अस्पताल भेजें अन्यथा घर में ही खुद बंद होकर दूसरों में इसको फैलने से रोकें।

आपको बता दें कि बबलू गुप्ता वर्ष 2019 में झंझारपुर से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं, और 2020 में खजौली विधानसभा से भावी प्रत्याशी भी हैं।
इससे पहले वो कई खजौली विधानसभा के कई प्रखंड के गाँव में जाकर फेस मास्क ओर साबुन इत्यादि चीजों का वितरण कर चूके हैं।
हालांकि इस वैश्विक महामारी से पहले वो खजौली विधानसभा के विभिन्न कई विद्यलयों एवं मदरसों में जाके स्कूल के बच्चों के बीच उनके उत्साहवर्धन के लिए कुछ कॉपी,पेंसिल, रबर,कटर एवं कलम का वितरण करते रहे हैं।

खजौली विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण

मधुबनी : समाजसेवी सह आम आदमी पार्टी के खजौली विधानसभा चुनाव-2020 के भावी उम्मीदवार अमित कुमार महतो जी ने वैश्विक महामारी बन चुके कोविड-19 नोबल कोरोना वायरस के कारण हुए इस लॉक डाउन के कारण गरीब लोगों की बीच आज खजौली विधानसभा अंतर्गत जयनगर प्रखंड के पीठवा टोल, बैरा, परसा, इनरवा बॉर्डर, कचेरी टोल इत्यादि जगहों पर जाके लगभग 200 परिवारों को डोर-टू-डोर जेक राशन वितरण किया।इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किये गए लॉक डाउन के पालन को कहा साथ होली सोशल डिस्टनसिंग बरतने को भी लोगों कही।
आज इस काम मे उनके साथ जितेंद्र कुमार, अशोक कुमार, गौरी कुमार, रोशन पूर्वे ने सहयोग किया और इनके साथ जाके वितरण किया गया।इस मौके पर अमित कुमार महतो ने बताया कि इस तरह का कार्य अभी अनवरत जारी रहेगा।

लॉक डाउन में चोरों की मौज, मोबाइल दुकान में किया हाथ साफ

मधुबनी : जिले के लदनिया थाना क्षेत्र के प्रीति इलेक्टॉनिक्स एण्ड मोबाईल सेन्टर तेनुआहि चौक एव खाजेडीह चौक के पान दुकानों की ताला को अज्ञात चोरों के द्वारा ताला तोड़ कर लाखो रुपए की सम्पति पर चोरो ने किया हाथ साफ किया।
एक हि रात में दो दुकानों चोरी वारदात को दिया अंजाम। जबकि राष्ट्रव्यापी महामारी के वजह से पूरे क्षेत्र में लॉक डाउन है। उसका फायदा उठा कर चोरो इतनी घटना को दिया अंजाम।

जबकि धारा 144 लागू है, प्रशाशन सभी जगह पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। पुलिस प्रसाशन दिनरात मेहनत कर लॉक डाउन पालन करने को लेकर चौकसी है। उसके बाद भी चोरो ने निर्भय होकर कीमती सामान एव छोटे बड़े कीमती न्यू मोबाईल लगभग दर्जनभर से ऊपर फोन ,कंप्यूटर ,डीवीआर,
सीसीटीवी, सहित कीमती कागजात चुकिया में जमाकर रखे गए नगद रुपये को भी नही छोड़ा। सब कुछ लेकर भागने में सफल रहा।
दुकानदार वीरेंद्र गुप्ता जब सुबह उठा दुकान की पास पहूचे, तो अचानक दुकान में लगे ताले को देखा तो टूटा पाया। अन्दर दुकान में झाँक के देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था।

व्यवसाय बिरेन्द्र गुप्ता ने लदनिया थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। लदनिया थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने अपने शस्त बलों के पहुँच चोरी की घटना जाँच करते हुए मामले की छानवीन में पुलिस के जुटी होने की बात कही

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here