7 अप्रैल : डोरीगंज की मुख्य ख़बरें

0

तकनीकी कार्य को ले दो घंटे विधुत सेवा रही बाधित

डोरीगंज : साढा फ्लाईओवर के समीप विद्युत आपूर्ति मे आड़े आ रही तकनीकी रूकावटो को लेकर 11 केबीए साँढा व खैरा फीडर मे विद्युत आपूर्ति बुधवार को आज सुबह 10 बजे से 12 तक बाधित रही।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय जेई आलोक कुमार ने बताया कि साढा फ्लाईओवर के समीप विद्युत आपूर्ति मे आड़े आ रही कुछ तकनीकी परेशानियो को लेकर साढा फ्लाईओवर के समीप सुबह 10 बजे से 12 बजे तक मरम्मती का कार्य किया जाना है जिसे लेकर इस दौरान 11 केबीए साढा व खैरा फीडर मे आपूर्ति बाधित रही।

swatva

भूमि विवाद को ले दो पक्षों में झड़प, चार गिरफ्तार

डोरीगंज : अवतार नगर थाना क्षेत्र के रहिमापुर गाँव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले में स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में दोनो पक्षों ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पहली प्राथमिकी रहिमापुर निवासी विन्देश्वरी राय ने दर्ज करायी है जिसमे कहा गया है  कि गाँव के ही प्रेम कुमार राय , शिवजी राय , सीता देवी , विभा कुमारी , गुड़िया कुमारी , पंकज कुमार एवं कविता देवी मेरे दरवाजे पर आ गाली गलौज करने लगे और कहने की मेरे जमीन पर बाँस बल्ला क्यो रखा है। जब मैने कहा कि पंचायती मे मुझे यह जमीन मिली है जिसके बाद वे लोग लाठी डंडे से हमे मारने लगे और मेरे परिजन निरज कुमार , शारदा देवी एवं प्रियंका कुमारी को जख्मी कर दिया साथ ही मेरी पत्नी के गले से सोने का चेन छिन लिए।

वही दुसरी प्राथमिकी दुसरे पक्ष के शिवजी राय ने दर्ज करायी है जिसमे   कहा गया है कि  गाँव के ही विन्देश्वरी राय , निरज कुमार , सुनिल राय , प्रियंका कुमारी , शारदा देवी एवं सुमन देवी मेरे दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगे और कहने लगे की मेरे जमीन को क्यों साफ कर रहा है । जब मैने कहा कि नही यह मेरी जमीन है तो वे लोग मुझे एवं मेरे परिजन प्रेम कुमार , गुड़िया कुमारी एवं सीता देवी को मारपीट जख्मी कर दिया साथ ही सीता देवी के गले से सोने का चेन छिन लिया।

थानाध्यक्ष विरेन्द्र राम ने बताया कि मामले मे प्राथमिकी दर्ज कर दोनों पक्षों से चार लोगों प्रेम कुमार, शिवजी राय, विन्देश्वरी राय एवं निरज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here