Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

7 अप्रैल : चंपारण की मुख्य ख़बरें

नगर पार्षद ने असहाय के बीच बांटी भोजन व जरूरी सामाग्री

चंपारण : मोतिहारी, लॉकडाउन से दैनिक मजदूरों व जरूरतमंदों के बीच भोजन की समस्या खड़ी हो गई है। इसको लेकर इनकी मदद के लिए पुलिस, पार्षद व कई संगठनों ने हाथ आगे बढ़ाया हैं। इस क्रम में नगर के वार्ड 12 की पार्षद रानी जायसवाल ने जरुरतमंद लोगों के बीच भोजन व जरूरी सामग्री का वितरण किया। इस संकट की घड़ी में कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष मुनमुन जायसवाल की पुत्र बधु पार्षद रानी जायसवाल ने मंगलवार को हिंदी बाजार स्थित अपने आवास पर दिहाड़ी मजदूर, अनाथ और यतीम, विधवा और बुज़ुर्ग ,जो असहाय हैं और जिनको देखने वाला कोई नहीं, वैसे पांच सौ जरुरतमंदों के बीच चावल, दाल, आलू, नमक और साबुन का वितरण कर उनके तकलीफ को बांटने की कोशिश की।

इस कार्य में एएसपी अभियान सुधांशु गौरव, नाका दो के प्रभारी दीपक कुमार, पार्षद अमरेंद्र कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, रामाशंकर श्रीवास्तव, सफाई जमादार राजकुमार राय, पार्षद प्रतिनिधि गुडु श्रीवास्तव, उत्तम दास, सिंकदर चौरसिया, शंभू प्रसाद, बंसत कुमार केसरी, बादल कुमार, मृंत्युजय झा, हैपी कुमार, प्रभु प्रसाद, विश्वनाथ प्रसाद आदि ने हाथ बटाया।

मधुबन विधानसभा के सभी पंचायतों को किया जायेगा सेनिटाइज : मंत्री

चंपारण : मोतिहारी, बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने मधुबन विधानसभा अंतर्गत पकड़ीदयाल,फेनहारा व मधुबन प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से दूरभाष पर बात करके क्षेत्र के सभी पंचायतों को सेनिटाइज कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि पंचायत के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से मिलकर यथाशीघ्र सभी पंचायतों को सेनिटाइज कराने का हर संभव प्रयास करें साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से फोन पर वार्ता कर जन वितरण प्रणाली से होने वाले खाद्यान्न का वितरण लाभुकों को ससमय मुहैया कराने का भी निर्देश दिया। मंत्री ने अपने क्षेत्र की आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सरकार हर जरूरत के समय उनके साथ हैं।उन्होंने कोरोना वायरस से इस लड़ाई में जीत के लिए सभी से साथ देने का आह्वान किया।

लॉक डाउन में शबे बरात की इबादत अपने घर में ही करें : शकील

चंपारण : मोतिहारी, कोरोना वायरस के संक्रमण संकट के दौर से जहां भारत ही नहीं पूरा विश्व जूझ रहा है। वैसे में देश में बचाव के लिए लागू लाक डाउन का पालन सभी का कर्तव्य है। इस क्रम में आगामी नौ अप्रैल को शबे बारात का पर्व भी सावधानी के बीच मनाते हुए अपने घरों में रहकर इबादत करनी होगी तभी हम सभी सेफ होंगे। उक्त अपील प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्वी चंपारण के जिला उपाध्यक्ष शकील राजा ने की।

उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से गुजारिश करते हुए लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने -अपने घरों में ही शबे बराअत की रात इबादत करने को कहा। कहा कोरोना वायरस के कारण इस समय पूरे देश भर में लॉक डाउन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया है। इस लॉक डाउन का पालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इस बीच 9 अप्रैल को शबे बरात कि रात है सभी मुस्लिम भाइयों से गुजारिश है कि इस साल 9 अप्रैल रोज जुम्मेरात को शबे बरात की रात अपने -अपने घरों में ही इबादत करेंगे और अल्लाह तआला से दुआ करेंगे की इस महामारी से पूरे देश दुनिया को हिफाजत अदा फरमाएं और हम सभी कि गुनाहों को माफ फरमाएं।

थानाध्यक्ष की पहल पर बैंक में सोशल डिस्टेंस का हो रहा पालन

चंपारण : संग्रामपुर, प्रखंड के बरियरिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा बरियरिया में आए दिन बढ़ रही ग्राहकों की भीड़  के कारण चाह कर भी सोशल डिस्टेंस (शारीरिक दूरी)) का पालन करना एक बड़ी समस्या बन गयी थी।जिसको लेकर सोमवार को  थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ  बैंक पहुंच कर भीड़ को देख आश्चय चकित रह गए। उन्होंनो तत्काल ब्रांच मैनेजर से बात की और उपस्थित खाता धारकों को कोरोना जैसी महामारी के बारे में बताते हुए बचाव हेतु शारीरिक दूरी बनाएं रखने की सलाह दी। साथ ही बांस बल्ला लगवा कर एक मीटर की दूरी बना कर लाइन लगवाया। इसी लाइन से क्रमवार बैंक के जमा निकासी काउंटर  जाने की हिदायत देते हुए दो चौकीदारों को तैनात किया।

(उमेश गिरि)

भवानीपुर के केशव लॉक डाउन में छात्रों को पहुचा रहे आर्थिक मदद

चंपारण : संग्रामपर, पूर्वी चंपारण, प्रखण्ड के भवानीपुर गांव निवासी राय केशव शर्मा देश के कई जगहों पर फंसे वैसे छात्रों के आर्थिक सहयोग में हाथ बंटा रहें हैं, जिन्हें कोरोना को लेकर हुए लॉक डाउन में अर्थ की कमी से जूझ रहे हैं। केशव स्वयं हिमांचल प्रदेश के मां श्रीवैष्णो विश्व विद्यालय में अध्ययनरत हैं। वे देश के कई राज्यो में समय- समय पर छात्र संसद का आयोजन करके छात्रों के पठन- पाठन व कई जटिल समस्याओं को लेकर पहल करते रहें है। उन्होंने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि छात्र मुन्ना,उमेश साह, शारुख आलम, रामलाल सहनी, तरवेज आलम, गणेश साह शिव लाल यादव,आमीद अंसारी, राकेश सेवक समेत करीब बासठ छात्रों को उनके द्वारा एक – एक हजार की राशि भेजी गई है। ताकि उनके खाने पीने का इतजाम हो सके। उन्होंने यह बताया कि उनके संवेदक पिता के द्वारा प्रति महीने भेजे गए पॉकेट मनी की राशि से बचाकर रखे गए रुपए में से उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री राहत कोष में दो हजार पांच सौ पच्चीस रुपए की राशि भेजी हैं। जबकि जैसे जैसे छात्रों का फोन उनके पास आ रहा हैं। अपने पापा के सहयोग से सबो की मदद में लगे है।

(उमेश गिरि)

ग्रीन एंड क्लीन संस्था ने थाना परिसमर समेत कई इलाके को किया सेनिटाइज

चंपारण : मोतिहारी, कोविड19 से बचाव के लिए सामाजिक दूरी और गलियों और संस्थाओं सेनेटाइज्ड करना आवश्यक है। इसी कड़ी में मंगलवार को सुबह ग्रीन एंड क्लीन संस्था के वोलेंटियर्स द्वारा नगर थाना, मुफस्सिल थाना, महिला थाना , वेद विद्यालय, छोटा बरियारपुर, थाना क्षेत्रों के आवासीय परिसर को सेनेटाइज्ड किया गया । थाना प्रभारियों और पुलिस कर्मियों को मास्क देकर उनके हौसले और जज्बे को बुलंद की गई। इस दरम्यान में लोगों को साफ सफाई और कोरोनटाइन के तौर तरीकों को भी बताया जा रहा है। लोगों के बीच वॉशेबल मास्क का वितरण भी किया जा रहा है। वेलेंटियर्स और समर्थकों के रूप में मुख्य रूप से अवकाश प्राप्त शिक्षक अमित सेन, अमरेंद्र कुमार सिंह,बृजकिशोर पांडेय, पत्रकार मुन्ना जी, विनय कुमार , अजय वर्मा, आलोक चन्द्र, कर्ण सिंह, गुड्डू सहारा, संजय वर्मा, रूपेश कुमार और चंद्रशेखर प्रसाद की उपस्थिति काबिले तारीफ रही।

खिड़की का ग्रील तोड़ चोरों ने उड़ाई 15.50 लाख की संपत्ति

  • दस दिनों में यह दूसरी चोरी की वारदात

चंपारण : मोतिहारी, शहर के रमना मोहल्ले में अज्ञात चोरो ने खिड़की का ग्रील तोड़ कर 15 लाख की बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। लॉकडाउन में भी इस तरह की चोरी की घटनाओं का होना पुलिस गश्ती की पोल खोलने के लिये काफी है। जाहिर है चोर एक – दो तो होंगे नही , कमसे कम 5 -7 लोगो का गैंग होगा जो रासतो से ही चल कर उक्त मोहल्ले में गये होंगे , पर पुलिस से उनका सामना कही नही हुआ। चोरो ने रंजन सहाय के घ्घर के खिड़की का ग्रील काटा और अलमीरा तोड़ कर 51 हजार नगद के अलावे 15 लाख का आभूषण व कई जरूरी कागजात ले कर चलते बने।

बताया गया है कि वह कमरा रंजन के मा का है। 20 मार्च को उनके मा का देहांत हो गया था। तब से उक्त कमरे में कोई नही सोता था । जिसे मौका पा कर चोरो ने अपना निशाना बनाया और हाथ साफ कर दी। गृह स्वामी ने घटना को लेकर लिखित आवेदन थाने में दे दिया है।

पुलिस कर्मियों को दिया कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा कवच

चंपारण : मोतिहारी, बिहार नवयुवक सेना ने कोरोना वायरस से लोगों के बचाव की मुहिम में जुटे मोतिहारी में पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों के बीच में मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स, बिस्कुट आदि का आज वितरण किया।

वितरण कार्य के दौरान बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत रंजन ने कहा कि आम जनता आम पब्लिक के सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन, जो दिन रात सड़क पर खड़ा हो कर के हम सभी की सुरक्षा के लिए अपने परिवार को छोड़ अपनी जान की बाजी लगाकर दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं, उन की सुरक्षा के लिए भी हम लोगों की जिम्मेदारी है। वैसे में उन लोगों के बीच जहां-जहां बैरीकेटिंग लगी है वह वहां जाकर उन लोगों के बीच मास्क सेनेटाइजर ग्लब्स और बिस्किट का वितरण किया गया।

इस तरह सख्ती के साथ खत्म होगा लॉक डाउन!

शहर में वितरण के दौरान छात्र प्रदेश अध्यक्ष डॉ मुन्ना सिंह ने कहा कि हम सभी प्रशासन की कार्य को देखते हुए उनके सुरक्षा के लिए सोचा और उनके बीच में सुरक्षा के इन सामग्री वो का वितरण किए। वही मौके पर अनिकेत रंजन, डॉ मुन्ना सिंह, शुभम राज गुप्ता, विवेक कुमार तिवारी, विशाल कुमार, भाग नारायण ठाकुर, अनमोल कुमार, निखिल कुमार, अवनीश कुमार, शुभम तिवारी, अमन कुमार व अन्य लोगों ने अलग-अलग जगहों पर वितरण किए।

चूल्हे से निकली चिंगारी से आधा दर्जन जल कर ख़ाक

चंपारण : पीपराकोठी, पूर्वी चंपारण, थाना क्षेत्र के मठिया बरियारपुर गांव में चूल्हे की आग से लगी अचानक आग से आधे दर्जन लोगों के घर बुरी तरह जलकर राख हो गए हैं। घटना रविवार को करीब पांच बजे के आसपास की है। अगलगी की घटना में एक किराना दुकान में रखे सभी सामान, तीन बकरी, शादी के लिए रखे गए सभी सामान, नगद, कपड़ा, अनाज, बर्तन सहित लाखों रुपये की संपति जलकर राख हो गई है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त गांव के उमेश महतो के घर से चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई और देखते ही देखते आग फैल गई जिसमें उमेश महतो, धुरी महतो, दिनेश महतो, कृष्णा महतो, ललन महतो व मुन्नीलाल महतो के घर मे आग फैल गई. ग्रामीण जब तक दौड कर आते आग पर काबू पाते तब तक घर मे रखे सब कुछ जलकर राख हो गए।

उप प्रमुख नागेश्वर राय ने इसकी सूचना थाना, अग्निशमन विभाग व अंचल कार्यालय को दिया. सूचना पर थाना पुलिस, अग्निशमन दस्ता की दो वाहन घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. अगर समय पर अग्निशमन दस्ता नही पहुंचती तो गांव के अन्य लोगों के घर मे आगजनी की घटना घट सकती थी. इस घटना में दिनेश महतो की पुत्री की शादी कुछ ही दिन बाद होना तय था जिसको लेकर उनके द्वारा पूर्व तैयारी कर सामग्री की खरीदारी कर घर मे रखी गई थी वही ललन महतो के किराना दुकान के सभी सामान व उमेश महतो व दिनेश महतो की तीन बकरी भी जल गए। इसके अलावा सभी के घर में रखे जेवर, बर्तन, अनाज, कपड़ा व नगद सहित लाखो की संपति जलकर राख हो गई है। समाचार प्रेषण तक अग्निशमन विभाग की टीम आग को पूर्ण रूप से बुझाने का प्रयास कर रही है।

(सोम नाथ की रिपोर्ट)

दियारा में तैयार तरबूज फसल लॉक डाउन के कारण हो रहा बर्बाद

  • संग्रामपुर के तरबूज का नेपाल व पटना सहित अन्य राज्यों में होता है व्यापार

चंपारण : संग्रामपुर, पूर्वी चंपारण, प्रखण्ड के गण्डक तटवर्ती क्षेत्र दियारा में सैकड़ों एकड़ में लगा तरबूज फसल तैयार हो सप्लाई नही होने के कारण बर्बादी हो रहे हैं।दियारा क्षेत्र संग्रामपुर विन्दटोली, पुछरिया, मंगलापुर, भवानीपुर मलाही आदि में खास कर तरबूज की खेती होती हैं जिसमे सैकड़ो किसान मजदूर कर्ज लेकर खेती करते हैं। अपनी फसल को कई जिलों सहित नेपाल तक बेचकर अपनी कर्ज चुकाते ह हुए अच्छी आमदनी करते हैं जिससे उनके परिवार भरणपोषण होता हैं।

किसान वैधनाथ मुखिया, जय किशोर मुखिया, सत्यदेव मुखिया, रंजीत मुखिया, बनारसी मुखिया आदि ने बताया कि कोरोना को लेकर लॉक डाउन के काटने तरबूजा किसी दूसरे जगह वाहनों के आवागमन नहीं होने के कारण नही जा रहा नही बाहरी वयापारी खरीदारी को पहुँच रहे है ।जिससे कृषि व किसानी खतरे में है ।हमलोग बैंक व अन्य स्रोतों से कर्ज लेकर खेती करते हैं।बाजार से मंहगी कीमत पर तरबूज का बीज खरीदा जाता है कई प्रकार के केमिल्स ,खाद व दवा का प्रयोग कर फसल तैयार होता हैं ।लॉक डाउन होने तैयार फसल बिक्री को बाहर नहीं जा रहा हैं जिससे आमदनी कौन कहे लागत भी डूबती दिख रही हैं ।अगर सरकार समय रहते समस्या का समाधान नहीं करती है तो आगे बर्बादी के शिवाय क्या होगा।किसानों ने बताया कि छह माह कड़ी मेहनत व प्रति एकड़ हजारों रुपये लागत लगता हैं।

(उमेश गिरि की रिपोर्ट)

भूमि विवाद में दंपत्ति को पीटा, रिटायर सुबेदार की मौत

चंपारण : मोतिहारी, एक वृद्ध दम्पति की जमीन विवाद में जमकर पिटाई हुई। पिटाई से वृद्ध पति की मौत मौके पर ही हो गयी। मृत वृद्ध बीएमपी के सुबेदार के पद से 2004 मे रिटायर्ड होने के बाद गांव में पति पत्नी अकेले रहते थे। घटना मुफ्फसिल थाना के बसतपुर गांव की है। हत्या का आरोपी मृतक का छोटा भाई और भतीजा है।

वर्षों से चल रहे जमीन विवाद में आज सुबह मारपीट हुई थी। मारपीट के बाद मौके पर मुफ्फसिल थाना पुलिस पहूंचकर मामले को शान्त कराया था और विवाद की पंचायती कल होने वाली थी। जबकि आज शाम में फिर भाई और भतीजों ने मिलकर मारपीट शुरु कर दिया। मारपीट के दौरान वृद्ध रिटायर्ड सुबेदार अवध बिहारी सिंह गिर पडे जहां से मोतिहारी सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया हैं।

बताया जाता है कि मृतक अवध बिहारी सिंह 2004 में बीएमपी के सुबेदार के पद से रिटायर्ड होने के बाद बसतपुर गांव में रहते थे। जबकि उनका पुत्र अनिल सिंह मोतिहारी के श्रीकृष्ण नगर में रहकर व्यवसाय किया करता हैं। मृतक अवध बिहारी सिंह का भाई दिनेश बिहारी सिंह से पैतृक चार बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसे लेकर कई बार पंचायती भी हो चुकी थी। मृतक की व्रृध पत्नी राजकुमारी देवी व पतोहू रीता देवी की रो रो कर बुुरा हाल हो गया है। मुफस्सिल थाना पुलिस मामले की जांच मे जुटी हैं।

राजन दत्त द्विवेदी