नवादा : नवादा नगर थाना व नरहट पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर झारखंड निर्मित 6640 पाउच देशी शराब व 143 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
नगर थाना पुलिस ने नगर के बेलीशरीफ मुहल्ले में गुप्त सूचना के तहत संजय चौधरी के घर छापामारी कर घर में रखे 44640 झारखंड निर्मित देशी शराब पाउच कुल 928 लीटर व साढे चार लीटर महुआ शराब के साथ 750 एमएल आर एस के 24, 180 एमएल के 48,180 एमएल के 25, 750 एमएल राॅयल के 12 बोतल के साथ 34 बोतल बियर बरामद किया है । इस क्रम में कारोबारी फरार होने में सफल रहा । इस बावत संजय चौधरी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।
दूसरी ओर नरहट थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने नरहट—हिसुआ पथ पर छोटा शेखपुरा के पास झारखंड राज्य के कोडरमा से आ रहे स्कार्पियो नम्बर जे एच 12 बी 8914 पर छापामारी कर 20 बोरा झारखंड निर्मित देशी शराब पाउच कुल 2000 पाउच बरामद किया है । इस क्रम में शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है । वाहन समेत शराब को जब्त कर थाना लाया गया ।
शराब तस्कर की पहचान झारखंड राज्य कोडरमा जिला चंदवारा थाना क्षेत्र के मदनगुडी गांव के परमेश्वर साव के पुत्र जितेन्द्र साव के रूप में की गयी है । शराब की खेप को शेखपुरा जिला मुख्यालय ले जाया जा रहा था। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को जेल भेजा गया है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity