बीडिओ ने सभी बीएलओ के कार्यों का किया निरीक्षण
नवादा : रविवार को सिरदला प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर ने पंचायती राज पदाधिकारी अमरदीप कुमार के साथ मतदान केंद्र पर बी एल ओ के द्वारा लगाए गए कैंप में कार्यों का निरीक्षण किया।
इस दौरान बूथ नंबर 185 नवाबगंज में बी एल ओ अनुपस्थित पाए जाने पर उनके विरूद्ध स्पष्टीकरण जारी किया गया है। विडिओ ने बताया कि सभी बूथ पर कैंप लगाकर प्रपत्र 6,7,और 8 के माध्यम से मतदाताओ कि समस्या का निष्पादन करने का निर्देश सभी 115 बी एल ओ को दिया गया है।
बूथ नंबर 186 पर अनिल कुमार,187 पर तनवीर आलम,बूथ नंबर 191 व192 पर सेविका नीलम कुमारी,बूथ नंबर 126, 127 पर बरुन कुमार, बी अभय कुमार, बूथ नंबर 164 पर देवेन्द्र कुमार, बूथ नंबर 89 पर शैलेश कुमार, समेत दर्जनों बी एल ओ ने प्रपत्र 06 के माध्यम से 18 वर्ष से 21 वर्ष तक मतदाताओं की त्रुटि में सुधार किया। वहीं प्रपत्र 6 एवम् 8 के लिए आए समस्या का निष्पादन किया।
संगठन की मजबूती के बगैर समस्या का समाधान असंभव : ब्रजेश
नवादा : रविवार को नारदीगंज प्रखंड दवा विक्रेता संघ का मासिक बैठक आयोजित किया गया जिसमें जिला संगठन के अध्यक्ष बृजेश राय भी शामिल हुए।अध्यक्षता नारदीगंज प्रखंड दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्री गोरेलाल ने की।
सचिव एवं उपाध्यक्ष तथा कोषाध्यक्ष महोदय के द्वारा संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रखंड अध्यक्ष ने अपने संबोधन में संगठन की एकता एवं समस्या के बारे में जोर देकर बताया कि कोई भी समस्या अगर प्रखंड में किसी दवा दुकानदार के साथ होता हो तो अपने संगठन के माध्यम से ही उसका निपटारा किया जाए।
संघ के सदस्यों की एक समिति बने जिसमें सभी ने उनके विचारों पर अपनी सहमति बनाते हुए ताली बजाकर अपनी सहमति दी । जिला अध्यक्ष श्री बृजेश राय ने अपने संबोधन में जिला संगठन में नारदीगंज प्रखंड बहुत अच्छे ढंग से काम कर रहे हैं। इनकी एकता जिला संगठन में एक पहचान के रूप में उजागर हुआ है जिसका हम सभी स्वागत करते हैं। जिला संगठन ने अपने संबोधन में कहा कि अपने 3 साल के कार्यकाल में संघ भवन में बिल्डिंग बनाया। संघ के लिए वेबसाइट बनाया संघ के सभी सदस्यों के लिए पहचान पत्र बनाया जिसका उपयोग इस महामारी के लॉकडाउन में सभी सदस्यों ने उसका फायदा उठाया।
आज जो पहले की अपेक्षा संघ में पदाधिकारियों से डर बना हुआ था जिसका डर इस 3 साल के कार्यकाल में समाप्त हो गया अभी सभी बंधु दिल खोल कर मुक्त होकर अपना दवा दुकान चलाते हैं। किसी प्रकार का कोई परेशानी नहीं है और ना आने वाला भविष्य में ।
अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि कोई परेशानी नहीं होगा और कई अन्य बिंदुओं पर भी अध्यक्ष द्वारा किया गया जिसमें ऑनलाइन रिनुअल संबंधी समस्या का निपटारा जल्द ही किया जाएगा तथा और कोई भी समस्या हो तो नारदीगंज प्रखंड के संघ के द्वारा जिला संगठन को भेजा जाए तो यह संगठन की मजबूती का द्योतक होगा। बैठक में उपस्थित सचिव संजय कुमार कोषाध्यक्ष निरंजन कुमार उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता वरीय सदस्य रामचंद्र प्रसाद महेंद्र प्रसाद रामप्रकाश डॉ सुरेंद्र कुमार विपुल कुमार प्रमोद कुमार रामचंद्र प्रसाद चक्रवर्ती संजीव कुमार संतोष कुमार देवेंद्र कुमार राहुल कुमार दीपक कुमार विनोद कुमार सुनील कुमार डॉ विजय कुमार संदीप कुमार भगत सिंह एवं अन्य सभी सदस्यों ने उपरोक्त सभी पदाधिकारियों के बातों पर अपनी पूर्ण सहमति देते हुए संगठन की मजबूती का संकल्प लिया ।
बहुआरा जंगल में छापेमारी मे 45 सौ लीटर जावा महुआ बरमाद, दो कारोबारी के विरूद्ध प्राथमिकी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के बहुआरा जंगल में गुप्त सूचना के आधार पर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान जंगल में अवस्थित दो अवैध महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त कर सभी उपकरण को आग के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि छापेमारी के दौरान करीब 45 सौ लीटर जावा महुआ को विनष्ट कर दिया गया ।
छापेमारी के दौरान पुलिस को देख भाग रहे कारोबारी बहुआंरा निवासी रामबिलास सिंह एवम् पांडेडीह कॉलोनी निवासी उमेश मांझी के विरूद्ध शक के आधार पर सिरदला थाना में एफ अाई आर दर्ज किया गया है। छापेमारी में एस अाई गोविंद सिंह के साथ डी ए पी बल मौजूद थे।
मोटरसाइकिल व ट्रक की टक्कर में मां- बेटे की मौत
नवादा : राजमार्ग संख्या 31पर मुफसिल थाना क्षेत्र के ओढनपुर गांव समीप पटना रांची पथ पर हुई मोटरसाइकिल व ट्रक की टक्कर में मां- बेटे की मौत हो गयी । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम केलिएसदर अस्पताल भेजा है । सूचना परिजनों को दी है।
बताया जाता है कि वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के मंजौर गांव के राजेश कुमार मोटरसाइकिल से अपनी मां किरण देवी के साथ नवादा आ रहा था। ओढनपुर के पास पीछे से ट्रक ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौत घटना स्थल पर हो गयी।
स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी । सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी दरवारी चौधरी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है । चालक व खलासी फरार होने में सफल रहा। ट्रक के पथ के बीच में रहने से पटना रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंवा जाम लगा है। ट्रक को हटाने का प्रयास आरंभ किया गया है ।
साइबर क्राइम का सरगना समेत तीन गिरफ्तार
- नगदी, मोबाइल, एटीएम कार्ड आदि किए गए बरामद
नवादा : साइबर क्राइम से जुड़े मामले में पुलिस को एक अहम कामयाबी हाथ लगी है। नगर थाना की पुलिस ने सरगना समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए अपराधियों में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय मीर बिगहा निवासी सुरेंद्र प्रसाद का पुत्र दीपक कुमार, शशिभूषण प्रसाद का पुत्र बजरंगी उर्फ बाजो और बिदेश्वर प्रसाद का पुत्र सीजन कुमार शामिल है। इन लोगों के पास से 1 लाख 60 हजार रुपये नगद, दस एटीएम, मोबाइल, लेन-देन से संबंधित डायरी व अन्य दस्तावेज आदि बरामद किए गए हैं। दीपक जालसाज गिरोह का सरगना बताया गया है और नवादा में वीआइपी कॉलोनी में रहता है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि मोबाइल पर लोगों को झांसा देकर ठग गिरोह का सरगना रुपये निकालने पहुंचा है। इसके आधार पर पुलिस उसे पकड़ने के लिए निकली। प्रसाद बिगहा में देवी मंदिर के समीप पुलिस पर नजर पड़ते ही एक युवक छिपने का प्रयास करने लगा। जिसे देख पुलिस को शक हुआ और उसे पकड़ कर नाम-पता पूछा। तब उसने अपना नाम-पता पता बताया। उसकी तलाशी लेने पर एटीएम कार्ड, पेटीएम, मोबाइल आदि बरामद किए गए। थाना लाकर उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारा राज उगल दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर बजरंगी और सीजन को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के पास से नगदी, डायरी, एटीएम आदि बरामद किए गए। जबकि जालसाज गिरोह के तीन अन्य लोग फरार हो गए। नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।
इनाम निकलने का झांसा देकर करते थे ठगी
पुलिस के मुताबिक, जालसाज गिरोह के सदस्य मोबाइल पर लोगों को चूना लगाने का काम करते हैं। इनाम निकलने की बात कह लोगों से ठगी करने का धंधा किया करते हैं। इस खेल के जरिए साइबर अपराधी लगातार लोगों से रुपये ठगी का काम कर रहे हैं।
वारिसलीगंज में फल-फूल रहा गोरखधंधा
जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में साइबर अपराध का गोरखधंधा काफी फल-फूल रहा है। खासकर युवा वर्ग इस धंधे में शामिल है। कई राज्यों की पुलिस इस थाना क्षेत्र में दबिश दे चुकी है और कई अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है। बावजूद गोरखधंधा समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है ।
ब्लड सेलरों की सुख-सुविधा का रखा जाता है ख्याल
- विशेष जगहो पर रखे जाते हैं हर ब्लड ग्रुप के कुछ लोग
नवादा : नगर के पुरानी जेल रोड में खून के काले कारोबार को लेकर तरह-तरह के किस्से जुड़ रहे हैं। जो काफी चौंकाने वाले हैं। जानकार बताते हैं कि खून के इस काले कारोबार में प्रोफेशनल ब्लड सेलरों (रुपये लेकर खून बेचने वालों) का पूरा ख्याल रखा जाता है। दिन भर उन्हें एक विशेष स्थान पर रखा जाता है और उनके खाने-पीने से लेकर मनोरंजन तक की व्यवस्था की जाती है। उनके साथ एक रसोईया रहता है जो उनके इच्छानुसार उनके लिए खाना बनाता है।
सूत्र बताते हैं कि खून बेचने वाले लोगों की काफी आवभगत किया जाता है। खासकर यूनिक ब्लड ग्रुप वालों का, ताकि जब भी आवश्यकता पड़े उनके शरीर से खून निकाल लिया जाए। सूत्र यह भी बताते हैं कि इस गोरखधंधे में वैध-अवैध ब्लड बैंक वाले भी शामिल हैं। जो हर पल मरीज के लिए खून की व्यवस्था करने को तैयार रहते हैं। केवल इसके लिए उन्हें मुंहमांगी कीमत मिलनी चाहिए।
दी जाती है ताकत की दवा
खून बेचने वालों को ताकत की दवा दी जाती है। ताकि वे कमजोर महसूस नहीं करें। कई बार तो 15 दिन में ही व्यक्ति के शरीर से खून निकाल लिया जाता है। चंद रुपयों की लालच में प्रोफेशनल ब्लड सेलर इसके लिए हर वक्त तैयार रहते हैं। सूत्र बताते हैं कि जबतक उनका शरीर खून निकालने के लिए ठीक रहता है जब तक ब्लरू माफिया उनकी खून खातिरदारी करते हैं। फिर आवश्यकता समाप्त हो जाने के बाद बूढ़ी गाय की तरह छोड़ देते हैं।
स्वास्थ्य विभाग नहीं दे रहा ध्यान
शहर में कई स्थानों पर खून का काला कारोबार चल रहा है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग वैसे तत्वों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। पिछले दिनों पुरानी जेल रोड में एक भवन से पकड़े गए ब्लड सेलरों ने लाल बिल्डिंग सहित एक अन्य ब्लड बैंक का जिक्र भी किया, वहां भी खून का काला कारोबार होता है। लेकिन चार-पांच दिन बीत जाने के बाद भी अधिकारी उन स्थानों पर जांच के लिए भी नहीं पहुंचे।
उद्घाटन के इंतजार में नपं हिसुआ का नवनिर्मित भवन
नवादा : जिले के हिसुआ नगर पंचायत का नवनिर्मित कार्यालय भवन उद्घाटन की वाट जोह रहा है। हालांकि उद्घाटन के लिए यह भवन सज-धजकर तैयार है। बताया जाता है कि वर्तमान में चल रहे नगर पंचायत कार्यालय में पर्याप्त संख्या में जगह नहीं मिलने पर वार्ड पार्षदों ने स्थानीय विधायक सह सचेतक अनिल सिंह से नए पंचायत भवन बनवाने को लेकर प्रस्ताव रखा था।
नप सदस्यों के प्रस्ताव के आलोक में विधायक ने नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा से मिलकर हिसुआ नगर पंचायत के नए भवन निर्माण के लिए आग्रह किया। विधायक के आग्रह पर उन्होंने आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर 2017 में स्वीकृति दी। तब नए कार्यालय भवन निर्माण के लिए निविदा निकाली गयी । 01 करोड़ 41 लाख 26 हजार 773 रुपये की लागत से बना यह कार्यालय भवन बेसब्री से नगर वासियों की सेवा करने का इंतजार कर रहा है।
अभिकर्ता चितो सिंह ने कहा कि उद्घाटन होते ही भवन को नगर पंचायत हिसुआ को सुपूर्द कर दिया जाएगा। विधायक अनिल सिंह ने कहा कि चुनाव पूर्व किए वायदे को एक- एक कर पूरा किया गया है। दर्जन भर कार्य नगर पंचायत के विकास के लिए किया गया।
पूर्व भाजपाध्यक्ष की मौत, शोक
नवादा : जिले के नरहट प्रखंड भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष जयंत कुमार उर्फ चुनचुन सिंह की आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई । सूचना के आलोक में शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लग गया ।
बताया जाता है कि बङी पाली निवासी स्व सिंह को देर रात कोई विषैला जंतु ने काट लिया । जबतक लोग कुछ समझ पाते वे बेहोश हो गये। बेहोशी की हालत में परिजन इलाज के लिए हिसुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।
हिसुआ विधायक अनिल सिंह, मांगों सिंह, बिगन सिंह, पवन कुमार गुप्ता समेत सैकङों कार्यकर्ताओं ने शव पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी ।
मिनी वाइपास पर अतिक्रमण, प्रशासन मौन
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार के पश्चिम नदी किनारे बनाये गये मिनी बाइपास सड़क पर इन दिनों सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर दुकान खोला जा रहा हैं। जिसे देखने वाला कोई नहीं हैं। प्रशासन इन पर कार्रवाई करने के बजाय मेहरबानी दिखाते हुए सड़क का अतिक्रमण करवा रही हैं।
जितेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, राजीव कुमार आदि ने बताया कि अकबरपुर बाजार को जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए दो बर्ष पूर्व नदी के किनारे सड़क का निर्माण करवाया गया हैं , लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण सड़क किनारे अतिक्रमणकारियों द्वारा पहले बांस का गुमटी बनाकर दुकान खोला जा रहा हैं। बाद में पक्का का गुमटी बनाकर सड़क का अतिक्रमण कर दिया गया। उनलोगों ने यह भी बताया कि गुमटी की आड़ में दुकानदार द्वारा महुआ शराब की विक्री की जा रही हैं। वहीं पुलिस जानकर भी कुछ नहीं कर पा रही हैं।
कब बना सड़क:
अकबरपुर नदी किनारे लगभग तीन बर्ष पूर्व बलिया बुजुर्ग की मुखिया बिन्नी कुमारी ने सड़क का निर्माण कार्य शुरु किया था। बाद में सड़क की उपयोगिता को देखते हुए डीएम ने सरकारी टेंडर कर अकबरपुर चौक से लेकर हाट तक 1300 मीटर लम्बी सड़क का निर्माण करवाया। शुरुआत में सड़क काफी चौड़ा था लेकिन समय के साथ सड़क का अतिक्रमण शुरु हो गया और सड़क किनारे अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा लिया। अब स्थिति यह है कि दिन प्रतिदिन सड़क की चौड़ाई घटती जा रही हैं। अगर यही स्थिति बनी रही तो कुछ दिनों में 18 फीट का सड़क मात्र 9 फीट का होकर रह जायेगा। स्थानीय लोगों ने डीएम से सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की है।