Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

6 सितंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

धरती को हरा-भरा बनाने के लिए मोर्निंग वॉक ग्रुप के युवाओं ने किया पौधरोपण

मधुबनी : जिला के जयनगर शहर में मॉर्निंग वॉक ग्रुप के द्वारा प्रत्येक रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम किया जाता है। इसी कड़ी में आज रविवार को भैरवनाथ मंदिर देवधा में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के पौधे का रोपण किया गया।

इस अवसर झंझारपुर के सांसद प्रतिनिधि जयनगर के राजेन्द्र कामत ने कहा कि मनुष्य को वृक्षों के महत्व को समझना चाहिए। वे उनके मित्र हैं, जो सुख-दुख में उनकी मदद करेंगे और हमें सब को एक वृक्ष तो अवश्य लगाना चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए।

इस अवसर सुड़ी युवा शक्ति देवधा के अध्यक्ष हरेराम चौधरी ने कहा कि हर व्यक्ति हर वर्ष कम से कम एक पेड़ लगाये तो प्रति वर्ष करोड़ो पेड़ लग जाएगें। वृक्ष हें तो हम हैं। इसलिए सब लोग वृक्ष लगाएं और इस पावन कार्य में सहभागी बनें। मॉर्निंग वॉक ग्रुप के द्वारा जो पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है, जो पर्यावरण के संरक्षण के लिए सराहनीय कार्य है।

इस अवसर पर मॉर्निंग वॉक के सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा कि मॉर्निंग वॉक टीम के द्वारा लगभग 14 महीनों से यह पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है, और आगे भी चलता रहेगा।

इस अवसर मॉर्निंग वॉक ग्रुप के टीम ने कहा कि यह पौधारोपण कार्यक्रम हमलोग के द्वारा 54वें सप्ताह से किया जा रहा है। पेड़ों को हरा सोना भी कहा जाता है क्योंकि यह बहुत मूल्यवान सम्पदा है। धरती पर जीवन प्रदान करने वाली ऑक्सीजन और पानी प्रदान करने वाला मुख्य साधन पेड़ ही है। हमारे दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं में पेड़ों का बहुत महत्व है। पेड़-पौधे जलवायु को संतुलित रखते हैं। वृक्ष लगाने से पर्यावरण दूषित होने से बचेंगे। मनुष्य द्वारा निकाली गयी जहरीली कार्बनडाइ ऑक्साइड को वृक्ष स्वयं शोषित कर जीवन दायी ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए वृक्षों की रक्षा करना, पौधों को लगाना महत्वपूर्ण कार्य हैं।

इस अवसर सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र कामत, देवधा एसएसबी इंचार्ज रामजी, सुड़ी युवा शक्ति देवधा के अध्यक्ष हरेराम चौधरी, संतोष शर्मा, पप्पू कुमार पूर्वे, लक्ष्मण यादव, विवेक ठाकुर, ओमप्रकाश राउत, मोहन पंजियार, अशोक पंजियार, बिनोद चौधरी, रघुवीर साह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लगातार पिछले 52 दिनों से भूखों को भोजन करा रही माँ अन्नपूर्णा सामाजिक संस्थान

मधुबनी : माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन, जिसका मकसद सड़क किनारे, रेलवे स्टेशन पर व शहरी क्षेत्र में भूखे लोगों को खाना उपलब्ध कराना है। पिछले 51 दिनों में एक भी दिन ऐसा नहीं हुआ, जिस दिन भूखों को खाना ना दिया गया हो। यह संस्था पिछले 52 दिनों से हर शाम शहर में घूम-घूम कर रेलवे स्टेशन, पटना गद्दी रोड, भेलवा चौक, यू-टर्न रोड, कमला पुल सहित अन्य जगह भूखे लोगों को लिए खाना देने का कार्य करती है।

वहीं, संस्था के मुख्य संयोजक सह आयोजनकर्ता समाजसेवी अमित राउत ने बताया कि हम पिछले 52 दिनों से लगातार पौष्टिक खाना पैक कर शहर के लगभग सभी जगहों पर जैसे कि रैलवे स्टेशन परिसर, शहीद चौक, पटना गद्दी चौक, भेलवा टोल, यू-टर्न सड़क, कमला पुल के दोनों छोड़ के तरफ निःस्वार्थ भावना से उच्च गुणवत्ता वाले भोजन के 100 पैकेट का वितरण किया करते हैं, और अब जनसहयोग मिलने से हमारा मनोबल बढ़ा है। आशा और उम्मीद के साथ शुरू किया हुआ ये नेक कार्य अब अनवरत जारी रहेगा। पिछले 51दिनों में काफी सहयोग लोगों से मिला है, अब ओर भी मिल रहे हैं।

इस नेक कार्य मे प्रवीर महासेठ, विजय नायक, अमित अमन, प्रशांत झा, अमित महतो, मनीष कुमार रोहिता, संतोष कुमार, पप्पू कुमार पूर्वे, प्रिंस रोहिता, जितेंद्र मंडल, लखन महासेठ, मिथिलेश महतो, विशाल नायक, मुकेश राउत, किशन महतो एवं अन्य लोग भी इसमें इनका सहयोग कर रहे हैं।

इसके अलावा शहर के चैम्बर ऑफ कॉमर्स, कैट संस्था, मिथिलांचल चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ॐ जय माता दी सेवा समिति, नगर मंडल भाजपा परिवार, युवा कांग्रेस कमिटी, जदयू जयनगर परिवार, राजद जयनगर, युवा राजद जयनगर, मॉर्निंग वॉक ग्रुप, सूड़ी युवा मंच, भारत विकास परिषद, फटर्निटी ग्रुप, युथ इंडिया डेवलपमेंट बोर्ड एवं अन्य कई संस्थाओं एवं कई स्थानीय व्यापारियों एवं समाजसेवियों ने भी भोजन वितरण के समय आकर इनका हौसला अफजाई भी किया है।

मुख्यमंत्री निश्चय संवाद कार्यक्रम को लेकर जदयू सेवा दल की बैठक

मधुबनी : झंझारपुर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय संवाद को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने एड़ी चोटी लगा दिया है।शनिवार को झंझारपुर के भंडारी मंदिर के प्रांगण में सेवा दल के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह के अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में मुख्यमंत्री के निश्चय संवाद को सफल और ऐतिहासिक बनाने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रमुखता से चर्चा किया गया। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे सेवा दल के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को लेकर लोगों के बीच जन सम्पर्क अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री की वर्चुवल रैली और निश्चय संवाद ऐतिहासिक होगा। बैठक के बाद प्रदीप राय को सेवा दल की उपाध्यक्ष और नीतीश कश्यप को महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया। बैठक में नरेश ठाकुर,गिरधर झा,पंकज झा,मोहम्मद अजहर,चंदन कुमार,संजय साह,हरिलाल पासवान,आशीष झा एंव अन्य मौजूद थे।

सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए हर्षोलास से मना शिक्षक दिवस

शिक्षक दिवस पर जिले के हर कोचिंग संस्थान में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हर्षोलास और सादगी से मनाया गया शिक्षक दिवस। इस बार का शिक्षक दिवस बहुत ही साधारण रहा। कोरोना के कारण कोचिंग संस्थान और प्राइवेट विद्यालयों में इस बार का शिक्षक दिवस बहुत ही साधारण और सादगी के साथ मनाया गया। न तो कहीं खेल प्रतियोगिता हुआ,नही क्वीज और न ही भाषण। शिक्षक कुछ छात्रों के साथ मिलकर भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति के जन्मदिन पर उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया और केक काटकर सादगी से उनका जन्मदिन मनाया गया। कोचिंग संस्थानों में वीणापानी कोचिंग सेन्टर अररिया संग्राम,ग्लोबल इंगलिश सेंटर परमानन्दपुर,सन साइन कोचिंग इंस्टीट्यूट नवानी,ज्ञान भारती कोचिंग सेंटर सिरखरिया,उज्जवल कोचिंग सेंटर समेत सैकड़ों कोचिंग संस्थानों में सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया।

सिरखरिया के ब्रह्म स्थान में त्रिरात्री के आयोजन से गांव का माहौल बना भक्तिमय

मधुबनी : झंझारपुर प्रखंड के नवानी पंचायत के सिरखरिया ब्रह्म स्थान मंदिर के प्रांगण में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी बड़े धूम-धाम से त्रिरात्री का आयोजन किया गया है। कोरोना काल में हर जगह मिथिलांचल के गांव-गांव में अष्टयाम,त्रिरात्री और नवाह का आयोजन किया जा रहा है। सिरखरिया में त्रिरात्री के आयोजन से सिरखरिया,नवानी और परमानन्दपुर का माहौल भक्तिमय हो गया है।लोगों ने बताया कि हर वर्ष हमलोग नवाह,अष्टयाम और त्रिरात्री करते आये हैं। जिससे गांव में सुख,शांति,समृद्धि और समरस्ता बना रहे।

डॉ श्याम सुन्दर ने बताया कि भक्ति भजन से हमें शक्ति और शांति मिलती है और भाईचारा का विकास होता है। इस अवसर पर श्याम सुन्दर महतो,अजीत कुमार सिंह,रामनाथ ठाकुर,दिनेश महतो,राजेन्द्र ठाकुर,विनोद यादव,उपेन्द्र माइल समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के सदस्यों ने भटके हुए दो बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंपा

मधुबनी : जिले के जयनगर में देर शाम 08बजे रोज की तरह गरीबों को खाना बांटने वाली संस्था माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के सदस्य जब जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में भी खाना वितरण कर रहे थे, तभी उन्हें संदिग्ध हालात में दो नाबालिक बच्चे मिले। जब माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के सदसयों ने उनसे बात की तो पता चला कि भटक कर वो लोग किसी के साथ छपरा से यहाँ आ गए हुए हैं। तत्परता दिखाते हुए माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के अमित राउत ने चाइल्ड लाइन पर कॉल कर सारी बातों की जानकारी दी, साथ ही बच्चे को तुरंत रेल थाना जीआरपी में ले गए। जहाँ पहुंचने पर जीआरपी के अधिकारियों ने बच्चे को अपनी कस्टडी में लेकर चाइल्ड लाइन को सूचित करके माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के सदस्यों को धन्यवाद देकर जाने को कहा।

इसी क्रम में माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के सदस्यों ने उनदोनों बच्चों को खाना-पानी दिया, ओर उनके आग्रह पर उनके घर कॉल लगाकर उनके परिजनों से उनकी बात भी करवा दी।

आज सुबह चाइल्ड लाइन सब-सेन्टर की अधिकारी सबिता देवी के देखरेख में उनदोनों बच्चों को मधुबनी चाइल्ड लाइन सेन्टर ले जाया जा रहा है। इस वक़्त भी माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के सदस्य अमित राउत वहाँ मौजूद रहे। वहीं उनदोनों बच्चों के परिजनों ने माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के सभी सदस्यों का आभार जता कर उनको धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के सदस्य अच्छे हैं, आज इनके कारण हम अपने बच्चों से मिल पा रहे हैं।

जानकारी देते हुए चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर की अधिकारी सबिता देवी ने बताया कि दोनों बच्चों के परिजन अहले सुबह ही आ गए थे, ओर अब इनदोनो बच्चों को मधुबनी चाइल्ड लाइन केंद्र ले जाया जा रहा है, कहाँ कागजी करवाई ओर वेरिफिकेशन के बाद दोनों बच्चों को इनके परिजन को सौंप दिया जाएगा।

पोषण माह: व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लाभार्थियों को दिया जाएगा पोषण का संदेश

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लाभार्थियों को जोड़कर करेंगी व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण
  • पोषण एवं बच्चे की देखभाल से संबंधित दुविधा होने पर सवाल पूछ सकते हैं लाभार्थी

मधुबनी : जिले में सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। पोषण माह अभियान के दौरान तमाम गतिविधियों का आयोजन जिला व समुदाय स्तर पर किया जा रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना संकट को देखते हुए पोषण अभियान के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण कर पोषण के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। आंगनबाड़ी सेविका द्वारा वर्तमान सर्वेक्षण के आधार मानते हुए अपने पोषक क्षेत्र के सभी श्रेणियों के लाभार्थियों यथा किशोरी, गर्भवती, धात्री माता, 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चे के अभिभावकों को सम्मिलित करते हुए एक व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण किया जाएगा। इस समूह में सेविका द्वारा अपने क्षेत्र की महिला पर्यवेक्षिका को भी जोड़ा जाएगा।

इस व्हाट्सएप ग्रुप पर महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविका द्वारा भ्रमण के दौरान बताए गए संदेशों को याद रखने में मदद करने के लिए परिवारों को संबंधित वीडियो भेजा जाएगा। इसके साथ ही सेविका व महिला पर्यवेक्षिकाओ द्वारा अभिभावकों व परिवारों को प्रेरित किया जाएगा कि पोषण के संदेशों को अपने परिचितों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें। लाभार्थियों को प्रेरित किया जाएगा कि स्वास्थ्य पोषण एवं बच्चों की देखभाल से संबंधित किसी प्रकार की दुविधा होने पर अपने प्रश्न भी इस समूह में लिख कर पूछ सकते हैं। सेविका व महिला सुपरवाइजर के द्वारा उनके सवालों का जवाब दिया जाएगा। पोषण से संबंधित वीडियो पोषण अभियान बिहार के यूट्यूब चैनल से डाउनलोड किया जा सकता है। ईसीसीई गतिविधियों का वीडियो भी ईसीसीई बिहार यूट्यूब चैनल से डाउनलोड किया जा सकता है जिससे जन- जन तक पोषण के संदेशों को पहुंचाया जा सके। इसको लेकर आईसीडीएस विभाग के द्वारा सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है।

पोषण अभियान को जन आंदोलन में बदलने में मिलेगी सफलता:

आईसीडीएस के डीपीओ रश्मि वर्मा ने बताया कि डिजिटल इंडिया के युग में आज हर किसी के हाथ में एक एंड्रॉयड फोन है और हर कोई व्हाट्सएप का प्रयोग कर रहा है। ऐसे में विभाग का यह प्रयास पोषण अभियान को जन आंदोलन के रूप में बदलने में काफी कारगर सिद्ध होगा। व्हाट्सएप पर भेजे जाने वाले पोषण से संबंधित संदेशों को वह किसी भी समय अपने मोबाइल में देख व सुन सकते हैं और इसके साथ ही इस संदेश को अपने परिवार के अन्य सदस्य व रिश्तेदारों के बीच शेयर करेंगे। ऐसे में पोषण का संदेश जन-जन तक पहुंचेगा और इसे जन आंदोलन के रूप में बदला जा सकेगा।

गृह भ्रमण कर दी जाएगी पोषण से संबंधित जानकारी:

ऐसे परिवार जिनके पास व्हाट्सएप की सुविधा उपलब्ध नहीं है उनको भी पोषण के संदेश से अवगत कराया जाएगा। इसके लिए सेविका दैनिक गृह भ्रमण कर पोषण के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाएंगी। गृह भ्रमण के दौरान लक्षित लाभार्थी का पूर्व से नियोजित दिन में लाभार्थी के परिवार के सदस्यों के सहयोग से गोद भराई गतिविधि का आयोजन किया जाएगा। लक्षित लाभार्थी उसके परिवार के सदस्यों को गतिविधि के लिए पहले से सूचना दिया जाएगा. गतिविधि की तैयारी करने में आवश्यक सहयोग सेविका के द्वारा किया जाएगा.गोद भराई दिवस आयोजन संबंधित दिशा निर्देश के अनुसार दिए जाने वाले भेंट के अतिरिक्त स्वच्छता किट दिया जाएगा जैसे- मास्क, साबुन, हैंडवाश, सैनिटाइजर, तौलिया, दस्ताना आदि देने का प्रावधान किया गया है।

पुरुषों की सहभागिता की जाएगी सुनिश्चित:

पोषण अभियान को जन आंदोलन के रूप देने में पुरुष महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं । इसके लिए इस अभियान में पुरुषों की सहभागिता भी सुनिश्चित कराई जाएगी। सेविका द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में परिवार के पुरुष सदस्य को भी आमंत्रित किया जाएगा। गतिविधि आयोजित करने के लिए परिवार में उस स्थान का चयन किया जाएगा जहां अधिकतम पांच से छह लोगों को समायोजित करने की व्यवस्था हो, जिससे शारीरिक दूरी का पालन किया जा सके। गतिविधियों में शामिल होने वाले सभी लाभार्थियों व उनके परिवार के सदस्य, सेविका, सहायिका, आशा को चेहरे पर मास्क अवश्य रूप से पहनना होगा। कार्यक्रम में आने से पहले साबुन पानी से हाथ धुलवाया जाएगा। आयोजित विशेष दिवस अन्नप्राशन गोद भराई एवं कोविड-19 के संदर्भ में पिता सास और मां को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। माता पिता और परिवार के सदस्यों से उन्हें बताई गई सलाह को दोहराने के लिए कहा जाएगा।

इन बिंदुओं पर दिया जाएगा परामर्श:

•0 से 6 माह के बच्चों की माताओं को सिर्फ स्तनपान कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा
• मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में सभी कन्या शिशु का पंजीकरण कराने की जानकारी
• प्रत्येक बच्चों का वजन रिकॉर्ड संधारण एवं उपायुक्त परामर्श
• गंभीर दुबलापन के प्रबंधन पर परामर्श एवं आवश्यक रेफरल
• व्यक्तिगत स्वच्छता, हाथों की सफाई, खानपान, आहार विविधता, विभिन्न खाद्य समूह परामर्श

सीपीआई आंदोलन का गढ़ बिशनपुर में सैकड़ों लोगों ने थामा भाकपा का झंडा

मधुबनी : बिशनपुर मध्य बिद्धालय के प्रांगण में ग्रामीण व प्रवासी मजदूरों और माले कार्यकर्ताओं का बिशनपुर पंचायत स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि नीतीश मोदी सरकार की गरीब मजदूर व किसान बिरोधी नीतियों के कारण ही बिहार के लाखों श्रमिक, प्रवासी मजदूर बनने को बाध्य हुए। कोरोना काल व लाकडाउन में प्रवासी श्रमिकों के साथ मोदी और नीतीश सरकार ने अमानविय ब्यबहार किया।

आज जहां प्रत्येक मजदूरों को बर्ष में दो सौ दिन का रोजगार और पांच सौ रुपए दैनिक मजदूरी देने की जरूरत है, इससे भी ये सरकारें भाग रही है। इस महामारी और लाकडाऊन के समय में जहां जनता के जीवन और जिबिका पर ध्यान देना चाहिए, वहीं इसकी उपेक्षा कर चुनाव जनता पर लादा जा रहा है।

उन्होंने ने आगे कहा कि बिशनपुर की धरती लाल झंडा आंदोलन व गरीब मजदूर किसान आंदोलन की ऐतिहासिक धरती है। जगदेव मंडल के खून से भिंगी धरती को मै लाल सलाम पेश करता हूं। यहां अभी भी सैकड़ों एकड़ ऐसा जमीन है, जो सामंतों और दबंगों के अबैध कब्जा में है। उसे अबैध कब्जा से मुक्त कराकर उस पर गरीब भूमिहीनों का अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करना होगा।

सीपीआई नेताओं की सामंत परस्ती के कारण संपूर्ण मधुबनी जिला में गरीबों के आंदोलन के साथ धोखा हुआ है। नीतीश मोदी सरकार ने सामंती ताकतों को शक्ति प्रदान कर गरीब उजाड़ो अभियान चलाया है। भाकपा-माले, “गरीब बसाओ आंदोलन” के जरिए सामंत और सरकार को करारा जवाब दे रहा है। गरीबों से गद्दारी करने बाले नीतीश मोदी सरकार से आने वाला बिधानसभा चुनाव में बदला चुकाना है।

वहीं, मधवापुर प्रखंड सचिव कामेश्वर राम की अध्यक्षता और बेनीपट्टी प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित द्धारा संचालित कंन्वेंशन को संबोधित करते हुए किसान महासभा के जिला सचिव प्रेम कुमार झा ने कहा कि आज खेत, खेती संकट में है। बाढ़ और सुखाड़ की मार किसान, बटाईदार व मजदूर झेल रहे है। बाढ़ पीड़ितों को राहत नहीं मिली। परंतु सरकार अखवार और टीवी में बड़े बड़े दावे कर रही है। सरकार के ढ़ोग का पोल खुल रहा है। बिधानसभा चुनाव में इसे सबक सिखाना है। इस कंवेंशन में मृत पड़े बिशनपुर अस्पताल को चालू कराने के लिए धारावाहिक आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया।

इस कंवेंशन को खेग्रामस के जिला सचिव बेचन राम, हरलाखी प्रखंड माले सचिव मदन चंद्र झा, बीरबल दास, अशेशर पासवान, तेतर पासवान, होरिल सदाय, महावीर पासवान, बिपती देवी, बीणा देवी, रामअशिष मंडल वगैरह ने संबोधित किया।

एमएसयू जयनगर प्रखंड के जयनगर बस्ती पंचायत एवं अन्य पंचायतों के टीम का हुआ गठन

मधुबनी : एमएसयू जयनगर प्रखंड के जयनगर बस्ती पंचायत एवं अन्य पंचायतों के टीम का गठन किया गया। मालूम हो कि पूर्व में एक दीन 100 पंचायत अभियान के दौरान जयनगर प्रखंड के बरही, बैरा और देवधा में भी टीम निर्माण किया गया था।

जिसकी सूची निम्न प्रकार है :

जयनगर बस्ती पंचायत :-
अध्यक्ष – मनदीप सिंह
उपाध्यक्ष – सुनील कुमार भगत
सचिव – रूपेश कुमार
कोषाध्यक्ष- नूर आलम

बरही पंचायत :-
अध्यक्ष – सुजीत महतो
उपाध्यक्ष – कौशल पासवान
सचिव – आयुष सिंह
कोषाध्यक्ष- जामुन कुमार
सोशल मीडिया प्रभारी – रजनीश सिंह

बैरा पंचायत :-
अध्यक्ष – बुलन सिंह
उपाध्यक्ष – कृष्णा पंडित
सचिव – श्रवण कुमार
कोषाध्यक्ष- प्रवीण कुमार
सोशल मीडिया प्रभारी – राहुल झा

और देवधा मध्य पंचायत :-
अध्यक्ष – अजगर अनीश
उपाध्यक्ष – मो० नौसाद
सचिव – रमन कुमार
कोषाध्यक्ष- मो० आरिफ
सोशल मीडिया प्रभारी – मो० तौसीफ

इसका नेतृत्व अभियान के जयनगर प्रखण्ड कोडिनेटर ऋषि कुमार और शशि सिंह ने किया। आपको बताते चले की मिथिला स्टूडेंट यूनियन लगातार पिछले पांच वर्षो से क्षेत्र और छात्र के विकास के लिए संघर्ष करते आ रहा है, और करता रहेगा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा 08 सितंबर को आह्वान किया गया है। बिहार के अकर्मण्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया जाएगा।

पुतला दहन कार्यक्रम : 08 सितंबर को.

मखाना के GI टैग के लिए
प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के लिये
मैथिली भाषा को दुतीये राजभाषा के लिए
गाँव के स्कूल के लिये
रोजगार के लिये।

ये चुनाव आ रहा है। नेतागण गिद्ध की तरह वोट मांगने आएंगे। ये सरकार 15 वर्षों में क्या कार्य किया आप जागरूक युवा से छुपा नही है। आपके गाँव की शिक्षा व्यवस्था कैसी है, आपसे छुपा नहीं है। आपके गाँव मे स्वास्थ्य व्यवस्था हैं या नहीं, ये आप नित्य भुगत रहे है। पलायन-बेरोजगारी का द्वन्श सिर चढ़ बोल रहा है।

हम पुतला दहन इसीलिए कर रहे है, ताकि एक एकजुटता के साथ संदेश जाना चाहिए कि हम गाँव की सम्पन्नता-खुशहाली की बात कर रहे है। हमारे यहाँ कृषि एवं अन्य माध्यम से उद्योग धंधा लगे हम इसका बात कर रहे है। हम शिक्षा-स्वास्थ्य व रोजगार हेतु पलायन नही करना चाहते है। हमे उद्यमी है, मेहनती है,कर्मशील है। हम अपने परिवार के साथ रहकर रोजी-रोटी कमाएंगे। ऐसा नही है कि हमरा क्षेत्र उद्योग के मानक को पूरा नही करता है। लेबर, पानी, जमीन व अन्य रिसोर्स हमारे यहाँ पर्याप्त है। परन्तु ये विजनलेस, अविकसित सोचवाले मानसिक दिवालिया मुख्यमंत्री व स्थानीय हमारे जयचंद के कारण हम ‘सस्ता मजदूर’ प्रायोजित तरीके से बना दिया है।

उक्त मौके पर मौजूद छात्र संघ अध्यक्ष ऋषि कुमार ने कहा की मिथिला स्टूडेंट यूनियन लगातार 05 वर्षो से बहुत ही बढियां काम कर रही है। और यह समय है की जोरदार ढंग से काम करने की ताकि हमारे क्षेत्र का विकास हो सके।

इस मौके पर मौजूद प्रखंड सचिव राजा पठान ने कहा की जयनगर के लगभग सारे पंचायत के जन प्रतिनिधि गहरी नींद में सोये हुए हैं, इनको जगाने के लिए छात्र को एकजुट होना होगा और इनसे सवाल करना होगा। इस मौके पर मौजूद प्रखण्ड अध्यक्ष पुष्कर, एमएसयू यूनिवर्सिटी सचिव शशि सिंह उर्फ राजा एवं अन्य दर्जनों सेनानी मौजूद रहे।

जर्जर पोल व तार से की जा रही बिजली की आपूर्ति, स्थानीय लोगों में भय

मधुबनी : जयनगर-उमगाँव मुख्य सड़क पर छतौनी गाँव के पुरवारी टोल के समीप है जर्जर पोल व तार, कभी भी हो सकती है घटना। अविलंब पोल व तार नहीं बदलने पर होगी मुख्य जाम कर धरना-प्रदर्शन, विभागीय एसडीओ ने बताया कि जल्द हो समस्या की निदान।

जयनगर प्रखंड मुख्यालय से करीब ग्यारह कि०मी० कि दूरी पर स्थित छतौनी गांव में महिनों से लड़खड़ाती बिजली खम्भे हो रही है। करीब एक हजार घरों बिजली आपूर्ति से स्थानीय लोगों हादसे होने को लेकर बना हुआ है भय। एनएच-227(पुराना104) जयनगर उमगाँव मुख्य सड़क किनारे पूरब में बिजली आपूर्ति कर रहे वर्षों पहले लगाए गए खम्भे की जर्जर होकर मुख्य सड़क की ओर झुक गई है।

इस लड़खड़ाती छति ग्रस्त खम्भे से हीं करीब एक हजार घरों में प्रतिदिन बिजली की आपूर्ति हो रही है। इस कारण स्थानीय लोग सहित राहगीरों वाहन और पैदल यात्रियों में कब बिजली आपूर्ति की वक्त पोल सड़क पर गिर जाय, जिससे जान चली जाय का भय बना रहता है। जबकि इस मुख्य एनएच सड़क से हजारों भारी गाड़ी व अन्य छोटे बड़े वाहन समेत अनगिनत पैदल राहगीर गुजरते है। इस छतिग्रस्त पोल 440 पावर की बिजली आपूर्ति होती है। जयनगर पावर ग्रिड से यहां बिजली की आपूर्ति की जाती है। छतौनी गांव की करीब दर्जनों स्थानीय लोग विभागीय अधिकारी को उक्त जर्जर पोल को बदलने को लेकर ध्यान आकृष्ट करा चुके है। लेकिन गजब अधिकारी तो इस मुद्दे पर कुंभकर्णि नींद में सोए हुए है।

ग्रामीण राघवेंद्र झा, अभिषेक झा समेत अन्य लोगों ने बताया कि यह जर्जर झूठा हुआ पोल भारी हादसे की आमंत्रित कर रही है। जल्द हीं उक्त समस्या की निदान नहीं हुई तो जयनगर उमगाँव मुख्य सड़क को जाम कर विभागीय अधिकारी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन जारी कर दी जाएगी। वहीं इस बाबत जयनगर के बिजली एसडीओ सत्यपाल सिंह ने बताया कि अविलंब इस समस्या निदान की दिशा में पहल की जा रही है।

सुमित राउत