कुलपति ने संभाला कार्यभार
दरभंगा : लना मिथिला विश्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पाण्डेय ने आज कार्यभार ग्रहण किया। विश्वविद्यालय के वित्तीय सलाहकार डॉ . दिलीप कुमार एवं कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने मिथिला परंपरा के अनुसार कुलपति का पाग,अंगवस्त्र और माला पहनाकर अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो. अजीत कुमार चौधरी,समाज शास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष एवं सिंडिकेट सदस्य प्रो. विनोद कुमार चौधरी, वाणिज्य एवं प्रबन्धन विभाग के अध्यक्ष एवं सिंडिकेट सदस्य प्रो. हरेकृष्ण सिंह,दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. अशोक कुमार मेहता, वित्त पदाधिकारी एस.ए.रहमान, परीक्षा नियंत्रक डा.एस.एन.राय, उप परीक्षा नियंत्रक प्रथम एवं तृतीय क्रमशः डॉ .यू.के.दास तथा डॉ.आनन्द मोहन मिश्र,कुलपति के नीजी सचिव डॉ .के.एन.श्रीवास्तव तथा कर्मचारी गण उपस्थित थे।
अपने संबोधन में कुलपति प्रो. पाण्डेय ने कुलाधिपति के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जबतक मैं कुलपति के दायित्व में हूँ विश्वविद्यालय के सभी कार्यों का विहित प्रक्रिया अपनाते हुए निपटारा करुंगा।बी.एड. प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन करवाना पहली प्रार्थमिकता है।
मुरारी ठाकुर