6 सितंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

आरके कॉलेज में सेमिनार का आयोजन

मधुबनी : आरके कॉलेज के सायकोलॉजी विभाग में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ० अनिल कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि छात्रों को पढ़ाई के प्रति अब रुचि बढ़ी है और कॉलेज में पढ़ाई का माहौल भी बना रहे इसलिए सभी को मिल कर काम करना होगा।

swatva

सायकोलॉजी विभाग में आज डिपार्टमेंट ऑफ टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट के पर सेमिनार हुआ। इस मौके पर कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्तिथ रहें।

धर्मशाला बचने के लिए फुटपाथ बिक्रेता ने दिया धरना

मधुबनी : जयनगर में फुटपाथ विक्रेता संघ ने शुक्रवार को बुबना धर्मशाला को बचाने ओर जीर्णोद्धार के उद्देश्य से धरना दिया।

इस मौके पर भाकपा(माले), आम आदमी पार्टी ने समर्थन देते हुए कहा कि यहां कुछ पैसेवाले लोग भू-माफियाओं से मिलकर इस चैरिटेबल धर्मशाला को हरापन की नीयत से कार्य करवा रहे हैं।  इस मौके पर हनुमान प्रसाद राउत, लाल बहादुर सिंह, उपेंद्र यादव, महादेव दास, भूषण सिंह, अमित महतो, जितेंद्र कुमार, जगदम्बा देवी एवं अन्य कई लोग धरनास्थल पर मौजूद रहे।

अपहरण मामले में पुलिस की सुस्ती पर बवाल

मधुबनी : 12 दिन पहले कमला रोड वार्ड नंबर-7 निवासी रामप्रकाश मंडल की पत्नी रूपा देवी की अपहरण हुआ था।

जिसपर 26 अगस्त को थाने में करवाई को लेकर आवेदन दिया गया था। जिसका केश संख्या-432/19 है, जिसमे दो लोगों को अभियुक्त बनाए गए थे। जिसमे निरालय पे०मो हदीश, हसन पे०मो जाकिर को नामजद बनाया गया है।

इस मामले में अभी तक जयनगर प्रशासन को कोई सफलता नहीं मिली है। इसको लेकर शुक्रवार को  स्थानीय लोगो ने जयनगर थाना में पहुँच कर थाना प्रभारी से नामजद दोनों की गिरफ्तारी व अपहरण हुई महिला की अविलंब पता लगाने की मांग पर डटे गए। मौके पर स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा और पुलिस-प्रशाशन के खिलाफ नारेबाजी की।

राजद सदस्यता अभियान को ले विधायक के आवास पर बैठक

मधुबनी : शुक्रवार को राजद की सदस्यता अभियान को लेकर मधुबनी विधायक समीर महासेठ के आवास पर बैठक हूई। यह बैठक रामबहादुर यादव की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में सदस्यता अभियान में तेजी, प्रत्येक बूथ पर चार सक्रिय सदस्य बनाना, प्रत्येक वार्ड में वार्ड प्रमुख बनाने पर विचार किया गया। इस बैठक में मनोज चौधरी, सीताराम यादव, उमाकांत यादव, रामावतार पासवान, देवनारायण साह, साधु पसवांन समेत अन्य दर्जन भर कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here