Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

6 अक्टूबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने ग्रामीण महिला के साथ निकाली जागरूकता रैली

नवादा : मंगलवार को सिरदला प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर, परियोजना पदाधिकारी अंजू कुमारी के संयुक्त निर्देश पर क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने ग्रामीण महिला के साथ मिलकर जागरूकता रैली निकाल कर आम लोगों को जागरूक किया।

बताते चले कि विधानसभा चुनाव 020 के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होना है। इस लोकतांत्रिक महापर्व को लेकर एक भी मतदाता छूटे नहीं इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विशेष व्यवस्था किया है।

आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा रैली के माध्यम से सभी ग्रामीण बुजुर्ग महिला पुरुष मजदूर किसान आदि को जागरूक कर मतदान करने के लिए प्रेरित करने का जिम्मा दिया गया है। साथ मतदान के दिन मतदाताओं का मास्क भी जांच उन्हें उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दिया गया है।

रैली के दौरान सभी आंगनबाड़ी पार्वेक्षिका, प्रियंका कुमारी, गीता कुमारी, रिंकी कुमारी सेविका रजिया खातून, सबाना खातून,सरिता देवी, कैली देवी, रेखा कुमारी आदि सभी सेविका अपने अपने ग्रामीण टोले में एक साथ रैली निकाल आम लोगों को जागरूक किया।

शराब के नशे में मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय के न्यू बाईपास स्थित चाय दुकान में मंगलवार की सुबह शराब के नशे में मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि रजौली बाईपास में हंगामा करने की सूचना मिली।जिसके बाद थाने से एएसआई निरंजन सिंह को जांच पड़ताल के लिए भेजा गया जहां से मुन्ना सिंह नामक युवक को शराब के नशे में अनिल कुमार के चाय दुकान में मारपीट व हंगामा कर रहा था।जिसके कारण उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया।

दुकानदार अनिल प्रसाद के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर उसका मेडिकल टेस्ट अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे शराब के नशे में होने की पुष्टि की।थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त युवक के ऊपर उत्पाद अधिनियम प्रावधानों के तहत एवं मारपीट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

पीएनबी का आत्मनिर्भर भारत संपर्क अभियान का किया शुभारंभ

नवादा : कोरोना काल में पीएनबी बैंक अपने दायित्वों को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मंगलवार को पीएनबी की अकबरपुर शाखा में नवादा एलडीएम अनुप कुमार साहा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन पर पुरे भारत शुरु हुई आत्म निर्भर भारत ग्राम संपर्क अभियान की शुरुआत की।  इस दौरान बैंक परिसर में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए एलडीएम ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को डिजिटल एकाउंट रखने, भीम एप से जोड़ना हैं।

वहीं सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, कम खर्च पर स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में बताया गया और लोगों को इस योजना से जुड़ने की अपील की गई। साथ ही साथ डिजिटल होने के लिए खाता को आधार और मोवाइल से जोड़ने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि यह योजना का शुभारंभ 2 अक्टूबर को हुआ है जो 31 दिसंबर तक चलेगा।

शाखा प्रबंधक सुधीर रंजन खलको ने लोगों को बताया कि डिजिटल लेनदेन से लोग आत्मनिर्भर होगे और बैंक में वेवजह भीड़ में कमी आयेगीं। इसके बाद एलडीएम ने सभी सीएसपी संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया और ग्राहकों से अच्छे वार्ताव रखने के बारे में कहा। कार्यक्रम के समाप्ति के बाद बैंक मे रहे उपभोक्ताओं के बीच कोरोना से बचाव के लिए मास्क का वितरण किया गया। मौके पर बैंक अधिकारी राममूर्ति, कैशियर सुभाष पासवान, पूर्वा कुमारी,गौतम अग्रवाल, महेंद्र प्रसाद, ललन प्रसाद आदि मौजूद थे।

सात निश्चय योजना में लूट जारी, आनलाइन और आफलाइन रेर्कड में है भिन्नता

नवादा : जिले के अकबरपुर में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना सिर्फ लूट की योजना बनकर रह गई हैं। पदाधिकारी से लेकर वार्ड सदस्य और सचिव इस लूट खसोट में शामिल हैं। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नली गली योजना पुरी तरह फ्लॉप हैं। कहीं नाली बनाई गई है तो उसपर से ढ़क्कन गायब है तो कही पेवर ब्लॉक ईट ही क्षतिग्रस्त हो गये हैं। इसमें प्रखंड के पदाधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध हैं।

मुख्यमंत्री ने योजना में पारदर्शिता लाने के लिए वार्ड में बनाई गई योजनाओ को आनलाइन अपलोड करने का आदेश पदाधिकारियों को दिया है । पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री के सपने को चकनाचूर कर दिया। जब आनलाइन योजनाओं की जांच की गई तो काफी कुछ असमानता दिखा। योजनाओं के नाम, उसके लिए आंवटित राशि कुछ और हैं लेकिन उक्त योजना की जेई द्वारा मापी पुस्तिका अपलोड किया गया वह कुछ और हैं।

उदाहरण के लिए बुधुआ पंचायत की वार्ड नंबर 01 में चांदो यादव के घर से अरविंद प्रसाद के घर तक पेवर ब्लाक लगाने के लिए कुल आवंटन 82 हजार 8 सौ पांच रुपये दिखाया गया हैं। जबकि कार्य समाप्त होने के बाद जेई रोहित कुमार ने फाइनल मापी पुस्तिका एक लाख पांच हजार दो सौ उन्नीस रुपये बुक किया हैं। इस प्रकार सभी वार्ड में आनलाइन योजनाओं और मापी पुस्तिका में असामनता हैं। ऐसे में योजनाओं में पारदर्शिता नही दिख रही हैं और योजनाओ में जमकर लूट खसोट मचा हुआ हैं। ऐसे में वरीय पदाधिकारियों द्वारा योजनाओं में जांच की गई तो कई के गर्दन फंसनी तय हैं।

मोटरसाईकल चोरी की शिकायत थाना से

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र में मोटरसाईकल एवम् बिजली मोटर चोरी कि घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बढ़ती चोरी कि घटना से आम लोग काफी परेशान हैं।

थाना क्षेत्र के सिरदला नीचे बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक के समीप से खरौध तुरिया टोला निवासी राजेश तुरिया के हीरो हुंडा शाईंन बाइक नंबर बी आर 27 एम /5122 कि चोरी अज्ञात चोरों ने कर लिया ।

बाजार में भीड़ रहने के कारण जब तक लोग कुछ समझ पाते बाइक को लेकर चोर फरार हो गया। इसकी सूचना सिरदला थाना में पीड़ित के द्वारा दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन की खोजबीन शुरू कर दी गयी है।

विधान परिषद् के पटना शिक्षक एवं पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु की गयी सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

नवादा : सहायक निर्वाची पदाधिकारी पटना स्नातक एवं पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नवादा के निदेश के आलोक में पटना शिक्षक एवं पटना स्नातक निर्वाचन हेतु सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

विदित हो कि पटना शिक्षक एवं पटना स्नातक निर्वाचन की तिथि दिनांक 22.10.2020 को निर्धारित है। पटना स्नातक निर्वाचन के निमित्त कार्य संपादन हेतु विधान परिषद क्षेत्र अन्तर्गत कुल 28 मतगणना केन्द्रों में 14 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है तथा पटना शिक्षक निर्वाचन हेतु विधान परिषद क्षेत्र अन्तर्गत कुल 14 मतदान केन्द्रों में 14 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। कोरोना संबंधी सभी गाइड लाइनका पालन करते हुए चुनाव कार्य सम्पन्न कराने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा दिया गया है।

साक्षरताकर्मियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत में पहले मतदान तब जलपान , बूढ़े हों या हों जवान सब मिल करें मतदान , वोट देने जाना है मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स अपनाना है। कोरोना को भगाना है आदि नारों के साथ प्रखंड साक्षरता समिति कार्यालय से साक्षरता कर्मियों ने विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली । साक्षरता के प्रखंड सचिव सह कार्यक्रम समन्वयक चंद्रमौली शर्मा तथा के.आर. पी अनिल कुमार के संयुक्त नेतृत्व में निकली यह रैली समूचे बाजार का भ्रमण करते हुए गुमटी रोड दुर्गा मंदिर के पास संपन्न हुआ । शामिल लोगों ने मास्क , सेनेटाइजर तथा शारिरिक डिस्टेंस का पालन करने तथा दूसरों को भी इसके अनुसरण की सलाह देते हुए मतदान का आह्वान किया । कार्यक्रम के पश्चात चंद्रमौली शर्मा ने लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भीक होकर बिना लालच के अधिक से अधिक लोगों को मतदान की अपील की ।

वहीं अनिल कुमार ने करो ना थोड़ी मस्ती ; थोड़ी पढ़ाई पर विशेष बल देते हुए अपने पोषक क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का शिक्षा सेवकों को निर्देश दिया । मौके पर प्रखंड लेखापाल रणवीर पुरी , रामाशीष भुइयां , नंदू रजक , राजेश कुमार , संजय चौधरी , द्वारिका मांझी , रामचंद्र महथा आदि साक्षरतकर्मी मौजूद थे ।

सूरजभान सिंह ने इंजीनियर रणजीत को लोजपा की सदस्यता दिलायी

नवादा : लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह ने सोमवार को हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के भेलूबिगहा निवासी इंजीनियर रणजीत सिंह को लोजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलवायी।

इंजीनियर रणजीत 24 वर्षों से सिंगापुर से अपने जिला में समाज सेवा करते आ रहे हैं। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के लिए सदैव सेवा को तैयार रहते है। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से जुड़े रणजीत कुमार की छवि बेदाग है और नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानने वाले रणजीत कुमार क्षेत्र के विकास के लिए स्व रोजगार के प्रकल्प भी चलाते हैं। कोरोना महामारी के समय राहत सामग्री बंटवाने के साथ साथ मास्क और सेनिटाइजर भी क्षेत्र में बंटवाया।

विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके इंजीनियर रणजीत नवादा जिले की शक्ल सूरत बदलने के लिए राजनैतिक क्षेत्र में कदम रखें हैं। धन कमाने की जगह सेवा के संकल्पना के साथ राजनीति में कदम रखने वाले व्यक्ति को लोजपा अपने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के विजन डाक्यूमेंट के अनुरूप पाकर नवादा विधानसभा से सम्भावित उम्मीदवार बनाने जा रही है।

अज्ञात महिला का शव बरामद

नवादा : राजमार्ग संख्या 31पर नगर थाना क्षेत्र के बाबा का ढावा के पास से रात करीब साढे आठ बजे पुलिस ने अज्ञात महिला का शव बरामद किया है । शव की पहचान नहीं हो सकी है । शव को पहचान के लिये सदर अस्पताल सुरक्षित रखा गया है ।

थानाध्यक्ष टी एन तिवारी ने बताया कि गश्ती के क्रम में पथ के किनारे से बृद्धा का शव बरामद कर सदर अस्पताल भेजा है । समझा जाता है कि मौत अज्ञात वाहन के धक्का मारने से हुआ है । शव पहचान के लिये सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है ।

नामांकन का खुला खाता, दो प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

  • हिसुआ व गोविदपुर से एक-एक प्रत्याशी ने कराया नामांकन

नवादा : अधिसूचना जारी होने के पांचवें दिन नामांकन का खाता खुल गया है। दो विधानसभा क्षेत्रों से एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन कराया। जबकि तीन क्षेत्रों में अभी एक भी नामांकन नहीं हो सका है। मिली जानकारी के अनुसार, गोविदपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रामयत्न सिंह ने नामांकन किया। निर्वाची पदाधिकारी वैभव चौधरी के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया।

वहीं हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से शोषित समाज दल के प्रत्याशी सुधीर कुमार ने निर्वाची पदाधिकारी उज्जवल कुमार सिंह के समक्ष नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। इधर, नामांकन स्थल पर सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था रही। दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त रहे। फिलहाल, नवादा, वारिसलीगंज व रजौली विधानसभा क्षेत्रों में एक भी नामांकन नहीं हुआ है।

अबतक 35 उम्मीदवारों ने कटाए एनआर

जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों से अबतक 35 संभावित उम्मीदवारों ने एनआर कटा लिया है। प्रत्याशियों ने नामजदगी को लेकर शुल्क जमा कर दिया है।  जानकारी के अनुसार नवादा में 8, गोविदपुर में 8, हिसुआ में 6, वारिसलीगंज में 4 और रजौली में 9 प्रत्याशियों ने नाजिर रसीद कटाया है।

अब नामांकन में आएगी तेजी

नामांकन में अब मात्र तीन दिन ही शेष बचे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि मंगलवार से नामांकन कार्य में तेजी आएगी। मंगलवार व बुधवार को जिले के कई दिग्गज प्रत्याशी अपना नामांकन कराएंगे।

बेटी का पता लगाने पटना से पहुंचे स्वजनों ने किया प्रदर्शन

  • को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी पर लगाया गंभीर आरोप

नवादा : अपनी बेटी का पता लगाने के लिए पटना के एक परिवार सोमवार को सहकारिता कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी से नहीं मिलने देने पर परिवार के सदस्य बीच सड़क पर लेट गए।

पटना के अदालत घाट के बाबू टोला मोहल्ला निवासी लियाकत अंसारी के पुत्र असलम अंसारी ने बताया कि वे मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटी खुशबू को दाई का काम करने के लिए सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ऑफ नवादा के एमडी शहनवाज हुसैन के पास भेजा था। एमडी ने प्रतिमाह 8 सौ रूपये देने की बात कह बेटी को पटना से नवादा लेकर आए थे।

लॉकडाउन के समय मैं अपनी बेटी से मिलने के लिए एमडी के आवास पर नवादा आया था तो उन्होंने कोरोना का हवाला देकर मेरी बेटी को दूर से ही मुझे दिखाया। उस समय मेरी बेटी कुछ भी नहीं बोल रही थी। जब मैं अपनी बेटी को पटना चलने की बात कहा तो एमडी साहब मेरी बेटी को मेरे पास नहीं आने दिया। एक माह बाद जब पुन: बेटी को ले जाने के लिए नवादा पहुंचे तो एमडी और उनकी पत्नी ने गाली-गलौच करते हुए डंडा से मारने का प्रयास किया। उसके बाद नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित परिवार ने आशंका जताई कि खुशबू की हत्या कर दी गई है।

बता दें कि पिछले कई दिनों से यह परिवार जिले के अधिकारियों के पास अपनी शिकायतें दर्ज करा रहा है। लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। इस पूरे मामले में को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी शहनबाज हुसैन से संपर्क साधने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कुछ भी बोलने से परहेज किया।

डमी मतदान केंद्र पर लोगों ने किया मतदान

  • वीवीपैट के बारे में ली जानकारी

नवादा : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अकबरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में डमी मतदान केंद्र बनाया गया है। जहां मतदाताओं को मतदान के दिन किस प्रकार वोट देना करना है, उसके बारे में जागरुक किया जा रहा हैं। डमी मतदान केंद्र पर लोगों को जानकारी देते हुए ग्रामीण आवास सहायक पवन कुमार, प्रवीण और कार्यपालक सहायक बब्लू कुमार ने मतदाताओं को बताया कि कोरोना काल में किस प्रकार मतदान करना है।

उन्होंने वहां मौजूद लोगों को बताया कि मतदान केंद्र पर मास्क लगाकर जाना है और शारीरिक दूरी का पालन करना है। डमी मतदान केंद्र पर मतदान करते समय लोगों ने वीवीपैट के उपयोग के बारे में समझा। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने मतदान किया।

हर बार चुनाव में मुद्दा तो बनता है पर नहीं बनता पुल

  • आदमपुर गांव के समीप तिलैया नदी पर पुल निर्माण का बाट जोह रहे ग्रामीण

नवादा : विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। क्षेत्र में राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी विकास का मुद्दा गौण हो जा रहा है। गौरतलब है कि हर बार नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के आदमपुर गांव के समीप तिलैया नदी पर पुल निर्माण चुनावी मुद्दा बनता रहा है। लेकिन ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी नहीं हो सकी है और यह केवल चुनावी मुद्दा बनकर रह गया है।

आजादी के 73 साल बीत जाने के बाद भी लोगों के सपने को पंख नहीं लग सका है। फलस्वरुप ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। प्रखंड के आदमपुर गांव के समीप तिलैया नदी पर पुल निर्माण की लोग बाट जोह रहे हैं। राजगीर बोधगया राजमार्ग 82 पर से जुड़ा हुआ है।

यह नदी बस्तीबिगहा बाजार से सैदपुर जाने वाली सड़क मार्ग पर आदमपुर गांव के समीप है। नदी पर पुल नहीं होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीण बताते हैं कि पुल का निर्माण होने से गया से भी आवागमन सुलभ हो जाएगा। महज एक पुल के चलते क्षेत्र के लोगों के लिए गया की दूरी लंबी हो जाती है। ग्रामीण बताते हैं कि हर बार चुनाव में प्रत्याशी पुल निर्माण का भरोसा दिलाते हैं। लेकिन जीत जाने के बाद भूल जाते हैं।

कहते हैं ग्रामीण

इस स्थल पर पुल निर्माण करने के लिए सांसद से विधायक तक बात रखी गई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। गत उपचुनाव के दौरान नारदीगंज में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार को भी आवेदन देकर ध्यान आकृष्ट कराया गया था, देवेन्द्र सिंह, आदमपुर

इस नदी पर पुल का निर्माण होने से स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलती। हर बार चुनाव में प्रत्याशियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया। लेकिन अबतक पुल का निर्माण नहीं हो सका है। परेशानी बरकरार है, नवीन कुमार,आदमपुर।

आजादी के कई दशक बीत जाने के बाद भी पुल का निर्माण नहीं हो पाया है। ग्रामीणों की आंखें भी पथरा गई हैं। अगर यही स्थिति रही तो इलाके के लोग चुनाव में मतदान बहिष्कार भी करने का मन बना रहे है , रामानुज सिंह

बरसात के दिनों में नदी में पानी रहने से आवागमन में काफी परेशानी होती है । पुल का निर्माण हो जाता तो सारी समस्याएं दूर हो जाती। हर बार चुनाव में नेताओं को इस समस्या से अवगत कराया जाता है। लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला, सुरेन्द्र सिंह, सेवानिवृत शिक्षक, आदमपुर।

कोचिग संस्थानों को खोले जाने की कवायद हुई तेज

नवादा : कोरोना वैश्विक महामारी के बीच बंद पड़े स्कूलों को अब खोलने की कवायद शुरू हो गई है। सरकार के निर्देश के बाद सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई शुरू कर दी गई है।

हालांकि कोरोना का खतरा टला नहीं है, इसलिए विद्यार्थियों के लिए जरूरी बचाव के उपाय करते हुए पढ़ाई शुरू की गई है। विद्यार्थियों की उपस्थिति भी अब स्कूलों में अधिक होने लगी है। स्कूल खोलने के बाद अन्य सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के खुलने की संभावना बढ़ गई है। सरकार के स्तर पर प्रशिक्षण देने के लिए बनाए गए कौशल विकास केंद्रों में भी खुलने के बाद शैक्षणिक माहौल बनने की संभावना है। इसी प्रकार से 15 अक्टूबर के बाद से सरकारी व प्राइवेट कोचिग ट्यूशन सेंटर को भी शुरू करने पर विचार की बात कही जा रही है। खासकर मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियों के लिए यह सबसे कठिन समय है।

विदित हो कि मार्च से ही सभी स्कूल व कॉलेज बंद पड़े हैं। इस दौरान एडमिशन की प्रक्रिया हुई तथा विद्यार्थियों को पुराने क्लास से नए क्लास में अपग्रेड कर दिया गया। छात्र-छात्राएं कोविड-19 संकट के कारण बंद हुए संस्थानों में अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए हैं। संस्थानों द्वारा विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है।

ट्यूशन संचालकों ने की मांग

प्राइवेट ट्यूशन संचालक संघ के बैनर तले शिक्षण संस्थानों के निदेशकों ने बैठक करके संस्थान खोलने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर पिछले 6 माह से विद्यालय में पठन-पाठन का काम बंद हैं, जिसके कारण विद्यार्थियों को परीक्षा के समय गंभीर संकटों से जूझना पड़ेगा। वहीं कई विद्यालयों के संचालकों मे राजकुमार निराला, एक के बंटी, उत्तम कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, अम्बष्ठा सहित अन्य ने बैठक कर शिक्षण संस्थानों को जल्द शुरू किए जाने की मांग अधिकारियों से की है।

सिलेबस कम करने की भी उठ रही मांग

कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद प्रदेश सरकार के निर्देश पर सोमवार से आंशिक तौर पर खोला गया था। स्कूल खुलने के बाद विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ी।

मार्च से ही कोरोना संक्रमण के कारण स्कूलों में छुट्टी हो गई है। विद्यार्थी ऑनलाइन तरीके से अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे थे। संस्था संचालक के साथ ही छात्रों व अभिभावकों द्वारा भी स्कूल खोले जाने को लेकर मांग हो रही थी। सरकारी और गैर सरकारी स्कूल खोले जाने के बाद विद्यार्थियों की चिता अब सिलेबस पूरा करने को लेकर है।

खासकर इस बार मैट्रिक की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के सामने सबसे बड़ी चिता है कि फरवरी महीने में ही यह दोनों परीक्षाएं होगी, लेकिन अब तक स्कूल में क्लास नियमित शुरू नहीं हो पाई है। कोचिग और ट्यूशन सेंटर भी बंद हैं। विद्यार्थियों का 6 महीना इसी प्रकार से बर्बाद हुआ है तो उन्हें यदि सिलेबस में छूट नहीं दिया गया तो परीक्षा के दौरान उन्हें काफी परेशानी हो सकती है।

छात्रों ने कहा कि परीक्षा के सिलेबस को कम करते हुए परीक्षा में प्रश्नों के स्तर को भी कम किया जाए ताकि विद्यार्थी कम समय में की गई तैयारी के अनुसार परीक्षा में अपने जवाब दे सके। विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के बाद शिक्षकों को मतदान कर्मी के रूप में प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।  अधिकतर स्कूलों को मतदान केंद्र बनाया गया है। कई स्कूलों में पुलिस के जवान को ठहराया गया है ऐसी स्थिति में स्कूल खोलने के बावजूद विद्यार्थियों के सामने पढ़ाई का संकट पहले की तरह बना हुआ है ।

रोह बाजार की हर गली अतिक्रमण का शिकार

नवादा : जिले के रोह प्रखंड मुख्यालय में शहर की मुख्य सड़क व बाजार में अतिक्रमण है। यहां तक की बैंक, अस्पताल आदि सार्वजनिक स्थल पर भी काफी अतिक्रमण है। अतिक्रमण का आलम यह है कि सड़क पर दुकानें सज रही है। सड़क किनारे वाहन पार्किंग हो रही है। दुकानदारों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें सड़क पर भी सामान रखने में कोई डर नहीं है। आमजन जान जोखिम में डालकर सड़क के बीचों बीच चलने को मजबूर हैं।

सब कुछ जानकर अधिकारी बेपरवाह बने हुए है। मुख्यालय के कौआकोल नवादा मुख्य मार्ग अतिक्रमण से बदहाल है। इस रास्ते से चार पहिया व दो पहिया वाहन लेकर गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। बाल विकास परियोजना कार्यालय से रोह पेट्रोल पंप तक सड़क पर दुकानें सजने के कारण सड़क सिकुड़ रही है। सड़क पर खरीददार जमे रहते हैं। मेन रोड में चलना मुश्किल हो रहा है। अवैध कब्जा सिर्फ फुटपाथ पर ही खत्म नहीं हुआ।
सामान्य सड़क के किनारे तक दुकानें सजती हैं। दुकानदारों का सामान दुकान से बाहर तक लगा रहता है।

भरभरा कर गिरा आशियाना,कोई हताहत नहीं

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र में रुक रुक कर प्रतिदिन वर्षा होने के कारण प्रखंड के सांढ गांव में मजदूर सुरेन्द्र मिस्त्री का मिट्टी खपड़ा से निर्मित मकान ध्वस्त हो गया ।

पीड़ित ने बताया कि सोमवार की संध्या करीब सात बजे ठनका के साथ क्षेत्र में वर्षा हो रही थी। इसी दौरान सांढ गांव में मकान का दो किनारा ध्वस्त हो गया। इस दौरान घर में रह रहे स्वजनों को शारीरिक नुकसान नहीं है। वहीं घर में रखे खाद्य सामग्री व अन्य घरलू सामग्री का नुक़सान हुआ है।

पीड़ित ने मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर एवम् अंचल अधिकारी गुलाम सरवर को आवेदन देकर सहायता राशि की मांग किया है। इधर सुरेन्द्र मिस्त्री की पत्नी कालिया देवी ने विडिओ को बताया कि सांढ पंचायत के आवास सहायक राजीव कुमार ने पिछले वर्ष ही आधार बैंक खाता व शपथ पत्र लिया था। लेकिन आज तक मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया है। विडिओ दिनकर ने बताया कि विधान सभा आम चुनाव के बाद सांढ पंचायत का वितिय वर्ष 018, 019 एवम् 020 की सूची की जांच कि जाएगी।

31 लीटर देसी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने बरतल्ला मोङ के पास वाहन जांच के क्रम में 31 लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया । इस क्रम में शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे बाइक को जप्त किया है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि सुबह बरतल्ला मोङ के पास वाहन की जांच की जा रही थी । इस क्रम में झारखंड राज्य के बासोडीह से आ रही ग्लैमर नम्बर बी आर 27 एल 9306 को रूकने का इशारा किया । वाहन जांच के क्रम में 31 लीटर देसी चैम्पियन शराब बरामद होते ही वाहन समेत धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया ।

गिरफ्तार दोनों युवकों की पहचान नारदीगंज थाना क्षेत्र के वनगंगा गांव के उपेन्द्र राजवंशी व सुरेन्द्र राजवंशी के रूप में की गयी है । दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।