6 अक्टूबर : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

नव नियुक्त कुलपति के सम्मान में समारोह का आयोजन

दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में बीपीएससी द्वारा नव नियुक्त सहायक प्राध्यापक समूह द्वारा सोमवार को विश्वविद्यालय में नव नियुक्त कुलपति एवं कुलसचिव महोदय का सम्मान समारोह किया गया जिसमें उन्हें मैथिल परंपरा अनुसार पाग – चादर से समूह के प्रतिनिधिभूत डॉ. ध्रुव मिश्र ने सम्मानित किया। संचालन स्नातकोत्तर व्याकरण विभाग के डॉ. यदुवीर स्वरूप शास्त्री ने किया ।

कुलपति प्रो. शशिनाथ झा  ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय एवं छात्रों के हित में कार्य करने के लिए सभी को प्रेरित किया तथा बीपीएससी द्वारा नियुक्त शिक्षकों के वेतन के नियमितीकरण आदि सभी समस्याओं के समाधान का भी आश्वाशन दिया और कुलसचिव जी ने विभिन्न प्रदेशों से आए हुए सहायक प्राध्यापकों का स्वागत करते हुए कहा कि हम सभी को विश्वविद्यालय को शिखर पर पहुंचाने के लिए मिल कर काम करना चाहिए।

swatva

हाथरस रेप कांड को लेकर शहर में निकाला गया मशाल जुलूस

दरभंगा : हाथरस दुष्कर्म मामले में यूपी पुलिस और सरकार के रवैये से पूरे देश में आक्रोश है। राजनीतिक दल और नेता सहित देश के सामाजिक संगठन भी इस मामले में आवाज़ उठा रहे हैं। समाजिक कार्यकर्ता महानगर युवा अध्यक्ष राकेश नायक के नेतृत्व में आयकर चौराहा से टावर चौक तक मशाल जुलूस निकाल एनडीए सरकार में बढ़ रहे निर्मम अपराध का विरोध किया। अध्यक्ष नायक ने मीडिया से मुखातिब के दौरान कहा कि महिला सुरक्षा के मुद्दे पर एनडीए को खारिज करने की मांग रखी है।

हाथरस में सामूहिक बलात्कार और हत्या कांड में सरकार पुलिस प्रशासन और न्याय व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। बीजेपी ने अपने स्त्री और दलित विरोधी चरित्र को एक बार फिर रेखांकित किया है। देश समझ चुका है कि बेटी बचाओ एक चेतावनी थी, बेटियों से अगर प्यार है तो एनडीए का तिरस्कार करना होगा। हाथरस कांड को लेकर बिहार चुनाव के बीच एनडीए की घेराबंदी तेज कर दी है। देश समझ चुका है कि बेटी बचाओ एक चेतावनी थी। बेटियों से अगर प्यार हो तो ,एनडीए का तिरस्कार करो। वहीं जिला प्रवक्ता अमित सहनी ने कहा कि एनडीए की सरकार दबंगों, बलात्कारियों और अपराधियों का संरक्षण करने वाली सरकार है। इससे कानून व्यवस्था में सुधार की उम्मीद ही बेकार है।

इस सरकार से और भाजपा से छुटकारा पाना होगा, तभी सही मायने में बेटियां बचेंगी। महासचिव आदर्श ने कहा कि भाजपा-जदयू के खिलाफ जनता का आक्रोश आज चरम पर है। विगत 15 वर्षों का गुस्सा संचित है, जिसकी अभिव्यक्ति चुनाव में होगी। भाजपा-जदयू की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और आज बिहार बेरोजगारी में नंबर एक पर पहुंच गया है। मशाल जुलूस में राकेश नायक, अमित सहनी , प्रभाष कुमार , आदर्श यादव, नदीम राजा, रजा खान, गुड्डू खान,एहतेशाम हुसेन, टिंकू कुमार वारी, अकबर बादशाह, पप्पू कुमार महतो,अविनाश कुमार,मिथुन सहनी, आर्यन चौधरी एवं काले मौजूद रहे।

मुरारी ठाकुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here