पचास हजार का इनामी राजन सहनी दो अन्य साथियों के साथ दिल्ली से गिरफ़्तार
चंपारण : मोतिहारी के रघुनाथपुर निवासी 50 हजार का इनामी अपराधी राजन सहनी अपने गुर्गों के साथ दिल्ली के महिपालपुर से गिरफ़्तार होने के बाद पुलिस के समक्ष कई राज खोला है। उसके साथ बंजरिया का लक्ष्मी सहनी व अगरवा का सनु साह पकड़ा गया है। एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया है कि बदमाशों के पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा 315 बोर, 4 जिंदा कारतूस, 1सौ 20 ग्राम चरस बरामद किया गया है।
11 जून को बजरिया के मुखिया छबीला सिंह को रेलवे के रैक प्वाइंट पर आपसी विवाद में गोली मार कर हत्या , व चांदमारी रामशरण द्वार के पास फायरिंग में राजेश मिश्र को गोली मारने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। वर्ष 2020 से पहले सिर्फ 2012 में राजन के विरुद्ध दर्जन भर आपराधिक मामले जिले के कई थानों में दर्ज है। इसके अलावे अब वह 20 से अधिक केस में वांटेड है। तुरकॉलिया व नगर थाने में उसके विरुद्ध दर्जन भर मामले है। वही मुफ़्सील , छतौनी , हरसिद्धि , आदि थानों में भी इसके विरुद्ध रंगदारी , लूट के केस दर्ज हैं।
इससे पहले वह जेल गया था जो पिछले साल जमानत पर बाहर आया। जेल से निकलने के बाद वह ठेकेदारी सहित अपराध में भी हाथ आजमाने लगा। छापेमारी टीम में मुफसिल थानाध्यक्ष रोहित , बंजरिया प्रमोद कुमार , टेक्निकल सेल के अद्धिकारी मनीष कुमार , रघुनाथपुर एसएचओ कंचन भास्कर , नित्यानंद दूबे , चिरंजीवी , मुन्ना कुमार आदि शामिल थे।
राजन द्विवेदी
ईवीएम व वीवीपैट का किया गया प्रथम रेणडोमाईजेशन
- डीएम की अध्यक्षता में सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्ष व सचिव की हुई बैठक
चंपारण : बिहार विधानसभा आम चुनाव-2020 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एसके अशोक की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष व सचिव के उपस्थिति में ईवीएम व वीवीपैट का प्रथम रेणडोमाईजेशन समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में बैठक के दौरान की गई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने आदर्श अचार संहिता को शत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया। कहा कि कोविड-19 के नियमों का पालन करना मास्क सेनिटाइजर का प्रयोग करना एवं दो गज की दूरी रखना आवश्यक है। डीएम ने बताया कि बिना अनुमति के सभा, जुलूस, पम्पलेट, पोस्टर, होर्डिंग, बैनर, लाउडस्पीकर, वाहन प्रयोग करने वालों पर कार्रवाई होगी।
मौके पर सहायक समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, एडीएम आपदा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, आरओ, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी एवं राजनैतिक दल के अध्यक्ष व सचिव मौजूद थे।
राजन दत्त द्विवेदी
विस चुनाव को लेकर तीन दिन सील रहेगी इंडो-नेपाल की सीमा, दोनों देशों की रहेगी विशेष चैकसी
- भारत-नेपाल के अधिकारियों की बारा में हुई संयुक्त बैठक, संयुक्त पेट्रौलिंग करने का निर्णय
चंपारण : आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए नेपाल के बारा जिला स्थित एक होटल में भारत-नेपाल के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर तीन दिन तक सीमा सील कर अवागमन पर रोक लगा देनेे का निर्णय लिया। साथ ही एक दूसरे क्षेत्र में भागने वाले अपराधी को संयुक्त रूप से गिरफ्तार करने, सीमा पर आतंकी घुसपैठ पर रोक, एक दूसरे के साथ सूचनाओं के अदान प्रदान करने, भारत नेपाल के बीच अवागमन करने वाले मालवाहक गाडियों की भी जांच करने और तस्करी नियंत्रण के लिए संयुक्त पेट्रौलिंग करने का निर्णय लिया गया।
सीमा पर दोनों तरफ से विशेष सुरक्षा बंदोबस्त और चुनाव में खलल पैदा करने वाले पर पैनी निगाह रखने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा आपसी सहमती से हुई। इससे पूर्व डीएम शीर्षत कपिल अशोक सहित अन्य अधिकारियों को नेपाल के अधिकारियों ने बुके देकर सम्मानित किया। सभी भारतीय अधिकारी बैठक में नेपाल के पर्सा के डीएम ललित बस्नेत, एसपी गंगा पंत, बारा रौतहट नवलपरासी चितवन और सर्लाही के डीएम व एसपी, सशस्त्र सुरक्षा बल के एसपी और कस्टम के अधिकारी के साथ पूर्वी चंपारण के डीएम श्री अशोक के साथ, मोतिहारी एसपी नवीनचंद्र झा, पश्चमी चंपारण के डीएम कुंदन कुमार, एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा, बगहा के एसपी अनिल कुमार, एसएसबी पिपराकोठी के कमान्डेंट व एसएसबी रक्सौल के कमान्डेंट श्री प्रियव्रत शर्मा, रक्सौल कस्टम के उपायुक्त आशुतोष कुमार सिंह, वीरगंज कस्टम के प्रमुख अधिकारी सेवंत पोखरेल आदि उपस्थित थे।
राजन दत्त द्विवेदी
चनपटिया के चूड़ा व्यवसाई के मुंशी से बेतिया में 6.62 लाख की लूट
चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में सोमवार अपराह्न लगभग 2:00 बजे कालीबाग ओपी क्षेत्र के सुप्रिया रोड स्थित छावनी और सुप्रिया सिनेमा के बीच चनपटिया के चूड़ा व्यवसाई के मुंशी रवीन्द्र मिश्रा को लूट लिया। इस बावत बताया जाता है कि बस से उतरने के दौरान लूटेरों ने एक थैला में रखे ₹662000/- झपट्टा मार लिया।
सूत्रों के अनुसार चनपटिया के चूड़ा व्यवसायी रामजी प्रसाद ने एचडीएफसी बैंक से कुल ₹900000/- निकासी कर मुंशी रवींद्र मिश्रा को देकर उनके घर पहुंचाने के लिए कहा। मुंशी एक थैले में 6 लाख 62 हजार रुपये रख लिया। शेष राशि ₹238000/-रुपये पॉकेट में रख कर चनपटिया जाने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से बगहा जाने वाली एक बस में सवार हो गया। रवींद्र मिश्र के अनुसार वह छावनी में बस बदलकर चनपटिया की बस मे सवार होता।
छावनी गुमटी जाम होने के कारण मुंशी छावनी चौक से इधर ही यूं ही बस से उतरने लगा की पूर्व से पीछा कर रहे लुटेरों ने झपटकर थैला छीन लिया और भाग निकले। लुटेरे उसी बस में सवार हुए, रुपयों से भरा थैला बचाने के क्रम में मुंशी घायल भी हो गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले का छानबीन कर रही है।
अवधेश कुमार शर्मा