Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर की मुख्य ख़बरें
बक्सर बिहार अपडेट

6 अक्टूबर : बक्सर की मुख्य खबरें

शराब के साथ एक धराया बाइक जप्त

बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के शायर घाट से मंगलवार की सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब की खेप लेकर आ रहे शराब के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।इसके पास से अलग-अलग ब्रांड के 90 पीस शराब की बोतलें बरामद किया है । साथ ही धंधे में उपयोग होने वाली इसकी बाइक को भी जप्त कर लिया। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी युसूफ अंसारी ने बताया कि पकड़ा गया शराब तस्कर उत्तमपुर गांव का रहने वाला नंदजी पासवान है। यह पहले से ही शराब का धंधा करता आ रहा है । उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लाकर चोरी-छिपे बिहार के अन्य गांवों में सप्लाई करता था। इसके फिराक में पुलिस पहले से थी । खेत उठाव की सूचना मिलते ही इसे शायर घाट से शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पूछताछ के बाद मंगलवार को इसे जेल भेज दिया गया।

24 घंटे से बिजली गुल, राजपुर में छाया रहा अंधेरा

बक्सर : राजपुर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनभर गांव में पिछले 24  घंटे बिजली आपूर्ति सेवा पूरी तरह से बाधित रहा। बिजली सप्लाई बंद होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोग अंधेरे में गुजर करने को मजबूर है। शुद्ध पानी भी नहीं मिल रहा है। रविवार की देर रात तेज आंधी पानी आने के बाद बिजली गुल हो गयी। तब से सोमवार की देर शाम तक बिजली आपूर्ति सेवा बहाल नहीं हुई। बिजली कर्मियों ने बताया कि 33,000 वोल्ट के तार में फाल्ट होने से आपूर्ति सेवा बाधित है। इसे ठीक करने का कार्य चल रहा है। बिजली सेवा बंद होने से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। नागपुर के अशोक साह ,विजय सिंह, बबलू सिंह अजय राय, अमित राय, कजरियां के सुजीत कुमार पाण्डेय, सुबोध राम, सुरेश राम, मगरांव के महेंद्र सिंह, मुन्ना पाठक, दयानंद सिंह, रविंद्र कुमार के अलावा अन्य लोगों ने आरोप लगाया। बिजली विभाग को कोसते हुए लापरवाही से समय पर बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है।

ऐसा आरोप लगाए। जिससे अक्सर ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। जबकी सरकार के तरफ से निर्देश है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी नियमित रूप से बिजली आपूर्ति दी जाएगी। इसके लिए समय पर बिजली बिल का भुगतान भी किया जा रहा है। फिर भी विभाग लापरवाही कर रहा है। कभी भी समय पर मेंटेनेंस नहीं करता। मेंटेनेंस का कार्य नहीं होने से अक्सर आपूर्ति बाधित रहता है। मंगलवार को 20 घंटे बाद बिजली आई। सुबह से लेकर शाम तक कट कट कर आती-जाती रही। आई भी तो सिंगल फेस ।अक्सर लाइन फाल्ट में रहता है। ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर कहा कि यदि विद्युत सेवा ठीक से बहाल नहीं की गई। तो हम लोग मजबूर होकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

हादीपुर गांव में सांप के काटने से युवक की मौत

बक्सर : चौसा के पवनी पंचायत में स्थित हादीपुर गांव में सर्प दंश से एक युवक की मौत हो गई। घटना सोमवार की रात की है। ग्रामीणों ने बताया कि हादीपुर गांव के रहने वाले गोपाल चौधरी का 21 वर्षीय पुत्र अभिषेक चौधरी सोमवार की रात घर में सोया हुआ था।तभी सांप ने आकर उसे डंस लिया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए। परन्तु उसे बचाया नहीं जा सका।

महानंदा एक्सप्रेस से जीआरपी ने दो चोरो को दबोचा

बक्सर : जीआरपी पुलिस ने महानंदा एक्सप्रेस में यात्रियों का मोबाइल समेत अन्य समान चुराने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी की मोबाइल, ब्लेड और अन्य समान बरामद किया गया। जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि सोमवार की रात अप की महानंदा एक्सप्रेस जैसे ही स्टेशन पहुंची कि ट्रेन से उतर दो युवक भागने लगे। जीआरपी की तलाशी में आरा जिले के हमेदपुर के चंद्रशेखर सिंह के पास से चोरी के मोबाइल और सिविल लाइन बक्सर के आकाश रावत के पास से ब्लेड और अन्य सामान बरामद किया गया।

भौतिक सत्यापन नहीं कराने वालो का रद्द होगा सकता है लाईसेंस

बक्सर : एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि पंचायत चुनाव में हथियारों का भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले लाइसेंसधारियों की अनुज्ञप्ति रद्द करने के लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है। एसपी ने कहा कि चुनाव में हथियारों के बल पर डराने-धमकाने की कोशिश करनेवालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी।

48 के खिलाफ होगी कार्रवाई

पंचायत चुनाव के मद्देनजर डुमरांव थाने में पुलिस पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा की तैयारियों की समीक्षा की गई। पंचायत में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों से अब तक की गयी अद्यतन कार्रवाई की जानकारी हासिल की गई।
पंचायत चुनाव में पुलिस पदाधिकारियों को हर गतिविधियों पर नजर रखने की हिदायत दी गई। एसपी ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन कराना था। लेकिन, डुमरांव क्षेत्र के कुल 48 लाइसेंसधारियों ने ही सत्यापन नहीं कराया है।

-कितने का नही हुआ  सत्यापन

एसपी ने बताया कि डुमरांव थाना क्षेत्र में 19,नया भोजपुर में 2,कोरानसराय में 12 और कृष्णाब्रह्म के 15 लाइसेंसधारियों ने अपने हथियारों का भौतिक सत्यापन नहीं कराया है। ऐसे लाइसेंसधारियों की अनुज्ञप्ति रद्द करने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है।

-दो बार लगा था भौतिक सत्यापन के लिए शिविर

पंचायत चुनाव को लेकर डुमरांव थाने में दो बार हथियारों का भौतिक सत्यापन के लिए शिविर लगाया गया था। दो बार के शिविरों में कुल 119 लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन हुआ था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले 3 सितंबर के शिविर में डुमरांव थाने में 73 हथियारों का सत्यापन हुआ था। फिर 6 सितंबर को कुल 46 लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन किया गया था। लाइसेंसी हथियारों के प्रति नयी पीढ़ी की मानसिकता भी बदल रही है। सत्यापन के लिए आने वालों में अधिकांश बुजुर्ग लाइसेंसधारी रहे है। ऐसा माना जा रहा है कि लाइसेंधारियों में कुछ लोग रोजी – रोटी के चक्कर में पलायन कर गए हैं। इसतरह के लोग भी सत्यापन में नहीं पहुंच रहे हैं।

हेरोइन बेचने वाला गिरफ्तार, पूछताछ के बाद भेजा जेल

बक्सर। शहर के चरित्रवन के समीप से 20 ग्राम हेरोइन के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हेरोइन कारोबारी से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। टाउन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर पंकज पाल को उसके घर से हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस को देख पंकज भागने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के द्वारा काफी दिनों से प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन के बेचने की बात सामने आ रही थी। वहीं पुलिस ने इस मामले में पूछताछ भी की है।