अपराध नियंत्रण के लिए छह अस्थाई टीओपी का हुआ सृजन, तीन पालियों में होगी गश्ती
आरा : भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने आरा शहरी क्षेत्र में अपराध की रोकथाम , यातायात नियंत्रण तथा सूचना संकलन के लिए करीब छह अस्थाई टोओपी का सृजन करते हुए नए प्रभारी की तैनाती की है । टीओपी को तत्काल प्रभाव से क्रियाशील करने के लिए जन सहयोग से मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया हैं। टीओपी प्रभारी का दायित्व होगा कि अपने – अपने क्षेत्र में स्वयं तथा सेक्टर पदाधिकारी एवं कर्मी के माध्यम से सघन पैदल गश्ती करते हुए अपराध की रोकथाम एवं गिरफ्तारी करेंगे । साथ ही बैंक एवं अन्य वित्तीय संस्थान की सुरक्षा ,आपके क्षेत्र में वारंट/ सम्मन आदि का तामिला करेंगे। अपने क्षेत्र में यातायात नियत्रंण पर भी ध्यान देंगे ।
टीओपी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी संबंधित थाना में ही पदस्थापित मानें जायेंगे। इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। टीओपी प्रभारी का यह दायित्व होगा कि उनके टीओपी अन्तर्गत प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस की दिए गए गश्ती के अनुसार पैदल/मोटरसाईकिल पेट्रोलिग करेंगे। टीओपी पर भी कम से कम एक पदाधिकारी तथा तीन सिपाही सदैव उपस्थित रहेंगे। इसके लिए ड्यूटी रजिस्टर और उपस्थिति रजिस्टर का अलग – अलग संधारण करेंगे । इस व्यवस्था में सभी पुलिस पदाधिकारी तथा सिपाही की छुट्टी / प्रस्थान इत्यादी का देख – रेख पुलिस निरीक्षक , पुलिस कट्रोल रूम द्वारा किया जाएगा ।
दारोगा सचिदानंद राय को गांगी टीओप, दारोगा ब्रजेश कुमार को गोपाली चौक टीओपी, दारोगा विनोद कुमार सुमन पुरानी पुलिस लाइन टीओपी, रामस्वरूप राम को धरहरा टीओपी ,दारोगा सत्येन्द्र कुमार सत्यार्थी को पकड़ी टीओपी व दारोगा मनीष कुमार को बाजार समिति टीओपी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
गांगी टीओपी प्रभारी सच्चिदानंद राय को सिगही से गौसगंज वार्ड संख्या एक, दो एवं तीन तक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुरानी पुलिस लाइन टीओपी प्रभारी को सिडिकेट से बिद टोली, मझौंवा तक वार्ड संख्या चार, पांच व छह की जिम्मेदारी दी गई है। टीओपी प्रभारी गोपाली चौक ब्रजेश कुमार सिंह को आरण्य देवी से रमगढि़या, खेताड़ी से अंबेदकर नगर तथा शीतल टोला से टाउन स्कूल तक वार्ड संख्या 07, 8, 9, 10, 11 20, 21, 22, 23, 24, 25, 30,31,32 व वार्ड संख्या 33 की बागडोरी सौंपी गई है। इसी तरह धरहरा टीओपी प्रभारी राम स्वरूप राम को वार्ड संख्या 26,27, 28 एवं 29, 36, पकड़ी टीओपी प्रभारी सत्येन्द्र कुमार सत्यार्थी को वार्ड संख्या 11, 12,13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 37,38, 39, 40, 41 की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसके अलावा बाजार समिति टीओपी प्रभारी मनीष कुमार को वार्ड संख्या 42, 43, 44, एवं 45 की कमान सौंपी गई है।
टाउन थाना को आठ एवं नवादा थाना को सात सेक्टर में बांटा गया है। कुल 15 सेक्टर बनाया गया है। प्रत्येक सेक्टर में अलग से सेक्टर पदाधिकारी, हवलदार एवं सिपाही की तैनाती की गई है। कुल तीन पालियों सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक तथा शाम चार बजे से साढ़े दस बजे रात तक तथा रात साढ़े दस बजे से सुबह पांच बजे तक गश्ती करेंगे।
कैदी वार्ड से फरार कुख्यात गिरफ्तार
आरा : सदर अस्पताल के कैदी वार्ड से फरार कुख्यात मुन्ना सोनार अंतत: पकड़ा गया। उसकी गिरफ्तारी बिहिया थाना के साहेब टोला इलाके से संभव हो सकी। पकड़ा गया बदमाश टाउन थाना के आनंद नगर मुहल्ला का निवासी हैं। पूर्व में हत्या के मामले में जेल भी गया था। पुलिस को करीब एक साल से उसकी तलाशी थी। सोमवार को जेल भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि 29 मई 2019 को सदर अस्पताल ,आरा के कैदी वार्ड से दो बंदी मुन्ना सोनार तथा विकास हथकड़ी समेत फरार हो गए थे। आनंदनगर निवासी मुन्ना सोनार एवं गड़हनी के बड़ौरा गांव निवासी विकास कुमार को जेल से इलाज के लिए लाया गया थेा। घटना की रात कैदी वार्ड के पीछे का दरवाजा खोलकर टेबल पर ईंट रखकर दोनों शातिर बंदी फरार हो गए थे। दूसरे दिन सुबह में ड्यूटी पर कार्यरत जवानों को इसकी भनक लगी थी। टाउन थाना में केस दर्ज कराया गया था। सूत्रों के अनुसार रात एक बजे के बाद दोनों बंदी वार्ड के पिछले भाग में स्थित शौचालय जाने के बहाने स्टूल पर चढ़कर खपड़पोस छत व दीवार के बीच बने सुरंगनुमा खाली गैप के रास्ते फरार हो गए थे।
साल 2015 में घटित हत्या के मामले में जेल गया था। इधर, 2020 में फेसबुक पर लड़की की गंदी तस्वीर व मैसेज वायरल कर ब्लैकमेल किए जाने की शिकायत मिली थी। जिसे लेकर युवती ने एफआईआर दर्ज कराया था। इस दौरान दारोगा नीता कुमारी,दारोगा ब्रजेश कुमार ने बिहिया में छापेमारी कर धर दबोचा। नया गैंग बनाकर शहर के कई इलाकों में फायरिग कर दहशत फैलाने की शिकायतें मिली थी। पहले दिल्ली में रहता था। बाद में वह बिहिया के साहेब टोला में ठिकाना बनाकर रहता था।
आरा राजद विधायक ने स्वीकार किया राजद घोटालेबाजो की पार्टी है : दानीश रिजवान
आरा : राजनीतिक किस करवट बदलती है कोई नहीं जानता है।कल तक हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान आरा विधायक अनवर आलम के खिलाफ आग उगल रहे थे। शहर में कराए जाने वाले कार्यों से वह संतुष्ट नहीं थे लेकिन आज टिकट राजद के विधायक अनवर आलम का कटने के बाद वह सीधे उनके पक्ष में उतर गए और बोले कि राजद विधायक ने स्वीकार किया है कि राजद घोटाले बाजों की पार्टी है। हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि आरा के विधायक अनवर आलम देर आजाद एमएलसी सुनील सिंह पर आरा चर्च और बीवी जान की जमीन घोटाला करने का आरोप लगाया है। आपको बताते चलें कि आरा विधायक अनवर आलम का इससे पहले विकास नहीं करने का आरोप हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर दानिश रिजवान लगाते आए थे।
राजीव एन अग्रवाल