6 नवंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

रैली की तैयारी को ले बैठक

नवादा : पटना के गांधी मैदान में 7 नवंबर को होने वाले भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच की ओर से रैली को ऐतिहासिक बनाने को ले बैठक का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष टुनटुन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले से भारी संख्या में लोगों को ले जाने का संकल्प लिया गया।

बैठक में मौजूद राकेश बाबा,कुमार रोशन, ललन कुमार कंहैया,  दीपक सिंह गुलु, छोटू पहलाद सुमन टनटन लाल बिहारी गोपाल कुमार धीरज कुमार ने जिलावासियों अपनी उपस्तिथि सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। निर्णय लिया गया कि ज्यादा से ज्यादा लोग रैली में ले जाएंगे। लोग अपने वाहन के अलावा बस-ट्रेन में भी जाएंगे। बैठक में  कई लोगों ने विचार रखा।

swatva

करंट लगने से बालिका की मौत

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरा इंग्लिश गांव निवासी महेश यादव की पुत्री खुशबू कुमारी की करंट लगने से मौत हो गयी।

बताया जाता है कि खुशबु अपने नानी घर पथरा इंग्लिश में रहती थी। खुशबु को सोमवार के दिन करंट लगा था। पटना के निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक खुशबु कुमारी रोह के अनैलावारा की रहने वाली थी। मौत के बाद दोनों घरों में मातम छा गया।

बता दें जिले में आये दिन कहीं न कहीं विद्युत स्पर्शाघात से मौत की घटना हो रही है। बावजूद पुराने बिजली तारों को बदलने का कार्य मंथर गति से किया जा रहा है। बदले जा रहे पोल व तारों की गुणवत्ता भी संदेह के घेरे में है।

तमसा महोत्सव की तैयारी जोरों पर

नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड स्थित तमसा नदी तट पर आगामी 8 नवंबर क़ो तमसा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है।

हिसुआ के कुशल कलाकार देवेंद्र विश्वकर्मा एवं शैलेंद्र कुमार प्रसून द्वारा नदी में सैंड आर्ट तैयार किए जा रहे हैं। सैंड आर्ट पर अपना कलाकारी दिखाते हुए नदी के बालू पर हीं भगवान ब्रह्मा, विष्णु, शंकर का मुर्ति बनाया जा रहा है।

यह आयोजन डॉ. मिथिलेश कुमार सिंहा के निर्देशन में विगत 8 वर्षों से हिसुआ-गया पथ एनएच 82 पर बने तिलैया पुल के पास होता आ रहा है। आयोजन के माध्यम से नदी बचाओ औऱ स्वच्छता का संदेश दिया जाता है।

मौके पर आयोजकों द्वारा नहीं क़ो पुरी तरह से साफ एवं जलधारा क़ो स्वच्छ कर कच्चे मिट्टी के दियों से जगमगाया जाता है औऱ महाआरती का आयोजन होता है।

इस दौरान यहां रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन होता है जिसमें विद्यालयों के छात्रों द्वारा आकर्षक रंगोली तैयार किया जाता है तथा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले छात्रा के ग्रुप क़ो पुरस्कृत किया जाता है।

संध्या के समय इस आयोजन में हिसुआ प्रखंड समेत जिले के अन्य जगहों से लोग आकर महा आरती में भाग लेते हैं। इस महान आयोजन क़ो देखने के लिए हजारों लोग शामिल होते है।

समाजसेवी सुमन आनन्द, प्रभात कुमार, देवेंद्र विश्वकर्मा, प्रवीण कुमार पंकज, पवन कुमार गुप्ता, अशोक चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार अशोक सिंह, आलोक वर्मा आदि द्वारा यहां महोत्सव की तैयारी किया जा रहा है।

62 वर्षीय महिला ने जहर खा की आत्महत्या

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के महापुर गांव की 62 वर्षीय महिला शांति देवी ने जहर खा आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है सौंपा है।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतका घर में अकेली थी। अचानक गेहूं में डालने वाली सल्फास की गोली खा ली। बगल के लोगों ने सूचना थाने को दी। सूचना के आलोक में तत्काल उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी। मौत के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के शव उसके पति दिनेश यादव को सौंपा है।

फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच आरंभ की है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है। परिजनों को भी कारण समझ में नहीं आ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कह पाना संभव है।

जल-जीवन-हरियाली की योजनाओं को समय से पूरा कराएं : डीडीसी

नवादा : उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी ने डीआरडीए स्थित अपने कक्ष में जल जीवन हरियाली अभियान से संबंधित समीक्षा बैठक की।

बैठक में आहर, पइन, तालाब, कुंआ के जीर्णोधार, अतिक्रमण मुक्त करने, सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिग, सोख्ता निर्माण, चेक डैम निर्माण, पौधरोपण, सौर उर्जा को प्रोत्साहन से संबंधित समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सभी पदाधिकारियों को प्रगति प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही विभागीय निर्देश के आलोक में सभी संबंधित विभागों से 26 अक्टूबर को प्रारंभ की गई योजनाओं की प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय अवधि तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक में एडीएम ओम प्रकाश, सिविल सर्जन श्रीनाथ, वन प्रमंडल पदाधिकारी, डीपीआरओ, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

गबन के मामले में पंसचिव बर्खास्त

नवादा : डीएम कौशल कुमार की बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.62 करोड़ रुपये की अवैध निकासी करने के आरोप में नारदीगंज प्रखंड के हंडिया के पंचायत सचिब मुरारी प्रसाद को बर्खास्त कर दिया है।

पंसचिव ने सात निश्चय योजना के तहत साल 2016/17 में तीन पंचायतो की राशि नियमो को ताक पर रखकर नियमावली के विरुद्ध निकासी करा ली थी। जिसका डीएम कौशल कुमार ने एडीएम ओमप्रकाश से जांच करवाई थी। जांच में वार्ड कार्यक्रम किर्यावन्यन प्रबंधन समिति के माध्यम से  विभाग से प्राप्त राशि खर्च किया जाना चाहिए था।  नियम को नहीं मानकर अपने मन से राशि निकासी का कार्य किया था।

आरोपी सिरदला प्रखंड के इस्माइलपुर गाँव के स्व विष्णुदारी सिंह के पुत्र  मुरारी प्रसाद हैं। जिले की बात तो दूर राज्य में शायद ही बर्खास्ती जैसी इस तरह की कार्रवाई हुई है। इसके साथ ही अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के माखर व नरहट प्रखंड क्षेत्र के नरहट पंचायत सचिव पर भी बर्खास्तगी की तलवार लटकने लगी है। इन पंचायतों की मुखिया को बर्खास्त किया जा चुका है।

डेंगू की चपेट में आ गये बीडीओ

नवादा : जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। अबतक पांच की मौत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की तंद्रा भंग नहीं हो पा रही है। अब तो प्रशासनिक अधिकारी भी इसकी चपेट में आने लगे हैं।

गोविन्दपुर बीडीओ कुंज बिहारी प्रसाद को डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया है। उनका इलाज पटना के निजी अस्पताल पारस में चल रहा है। इसके पूर्व गोविन्दपुर बाजार के एक बालिका की मौत डेंगू से पटना पीएमसीएच में हो चुकी है।

गोविन्दपुर समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार डेंगू का प्रकोप बढने के बावजूद प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।

16 साल की उम्र में सूरज ने लिखी 128 कविताएं

नवादा : कहते हैं अगर आपके मन में कुछ करने का जज्बा हो तो वह फलीभूत होते देर नहीं लगती। हां, इसके लिए एकाग्र होकर आपको मेहनत जरूर करनी पड़ती है।  जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत ओढ़नपुर के नवोदित कवि सूरज सिंह ने महज 16 वर्ष की आयु में ही हिदी साहित्य जगत में अपनी एक विशेष पहचान बनाई है। वह पहचान है हिदी कविताओं का लेखन व गायकी की।

अपनी इस छोटी सी उम्र में ही इन्होंने अब तक 128 कविताएं लिख डाली है। इसीलिए, कृपा, धुआं, चावल, पहला, शुरूआत, आरंभ, विश्वास, पन्ना, नई, मटका, बल, राम, अल्लाह आदि शीर्षक की इनकी कविताएं लोगों को पसंद आ रही है। इन सारी कविताओं का संग्रह सूरज ने हाल ही में प्रकाशित क्यों ? दास्ता खोज की पुस्तक में की है। यह पुस्तक 120 पन्नों की है। इनकी सभी कविताओं का मूल उद्देश्य व्यक्ति के मन में उठने वाले सभी सवालों के समाधान से जुड़ा हुआ है। कई कविताएं मनुष्य के जीवन में प्रेरणा भी देती है। इनकी रचनाओं की खासियत यह है कि कविताओं के शुरूआती पंक्ति समाधान की ओर ले जाते हैं। जबकि अंतिम की दो-चार पंक्तियां क्यों के जरिए सवाल पैदा करती है।

नवादा में ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल से 97 फीसद अंकों के साथ दसवीं बोर्ड की परीक्षा पास करने के बाद सूरज सिंह इन दिनों यूपी के प्रयागराज में रहकर इंटर की पढ़ाई कर रहे हैं। वे विज्ञान के छात्र हैं। विज्ञान विषय में गहरी रुचि रखने के साथ-साथ इनकी हिदी साहित्य में भी जबर्दस्त रुचि है। हर रोज इसके लिए वह समय निकालते हैं। इनकी लगन व मेधा के चलते सूरज को प्रयागराज टॉपर का खिताब एक स्थानीय अखबार की ओर से दिया गया है।

इनके पिता सुशील सिंह प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं। जबकि माता प्रियंका देवी गृहिणी हैं। सूरज सिंह हिदी के महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला को अपना आदर्श मानते हैं।

सूरज सिंह की हिन्दी साहित्य से जुड़ी एक खासियत यह भी है कि यह अपनी कविताओं को बड़े ही सुंदर अंदाज में रागात्मक धुन में गाते भी हैं। इनकी रचनाओं को सुंदर कंठ से सुनकर इनके श्रोता मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। सूरज बताते हैं कि अपनी कक्षा की पाठ्यक्रम से जुड़े विषयों के साथ ही हिदी साहित्य की उनकी यह यात्रा निरंतर जारी रहेगी।

बिस्कोमान में खाद लेने के लिए किसानों की लग रही लंबी कतारें

नवादा : बिस्कोमान के जिला भंडार में इन दिनों खाद लेने के लिए किसानों की लंबी कतारें देखी जा रही है। काउंटर से खाद लेने के लिए किसान आपाधापी कर रहे हैं। बड़ी संख्या में किसान कतार में लगकर खाद लेने के लिए जुटे थे। इस दौरान अनेक किसानों ने शिकायत किया कि यहां से खाद की कालाबाजारी की जा रही है।

वास्तविक किसानों को खाद नहीं दिया जाता है। दरियापुर के किसान रामचंद्र प्रसाद, खैरा के मिसरी यादव, दिनेश यादव, सिकंदरा के महेश प्रसाद, उमेश कुमार ने बताया कि वे सुबह से कतार में लगे हैं। दोपहर 11 बजे तक खाद नहीं दिया जा रहा है। अन्य किसानों ने कहा कि किसी को 5 बोरा तो किसी को एक भी बोरा यूरिया खाद नहीं दिया जा रहा है। इस पूरे मसले पर बिस्कोमान के सेल्स मैन श्रीकांत शर्मा ने बताया कि नियमानुसार ही खाद दिया जा रहा है। किसान खुद ही व्यवस्था को खराब करते हैं। सभी लोग यदि इमान्दारी रखें तो सबको बराबर-बराबर खाद मिल जाएगा।

उन्होंने बताया कि 2 नवंबर को 1200 पैकेट खाद उपलब्ध कराई गई है। बीते मंगलवार को 235 पैकेट खाद बिकी। जबकि  दोपहर तक खाद लेने का काम जारी था।

उन्होंने बताया कि आवंटन कम मिलने से भी खाद की किल्लत है। किसान धैर्य के साथ खाद लें तो कोई दिक्कत नहीं होगी। हो हल्ला के बीच सेल्समैन ने बाद में सभी उपस्थित किसानों से उनका आधार कार्ड जमा लिया। तब जाकर किसान शांत हुए।

बिस्कोमान में खाद की कीमत सस्ती रहती है। डीएपी की एक पैकेट 12 सौ रुपये व यूरिया 265 रुपये में मिलता है। जबकि एपीएस 975 रुपये में बिकता है।

दोषी पिता-पुत्र को न्यायालय ने सुनाई सजा

नवादा : हत्या के प्रयास के मामले में पिता व पुत्र को न्यायालय ने दोषी पाया है। जिसमे पिता को 3 वर्ष का कारावास तथा पॉच हजार रुपए अर्थ दंड की सजा सुनाई गई। वही पुत्र को सात वर्ष की कारावास तथा 10 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई गई। जबकि एक आरोपी रवि कुमार को साक्ष्य के अभाव में आरोप मुक्त किया गया। मामला नवादा थाना कांड संख्या-366/14 से जुड़ा है।

लोक अभियोजक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मु्फस्सिल थाना क्षेत्र के गुरम्हा निवासी शम्भु सिहं उर्फ अंजनी कुमार नगर के डाकघर के समीप अपनी दवा की दुकान लक्ष्मी मेडिकल में बैठे थे। तभी वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चिरैयां गॉव निवासी भोला सिंह, उनके पुत्र अनीस कुमार उर्फ राजा बाबू तथा रवि कुमार अन्य लोगों के साथ शम्भू की दवा दुकान पहुंचा कर रंगदारी की मॉग किया। रंगदारी नहीं दिये जाने पर अनीस कुमार उर्फ राजा बाबू ने अपने पास रहे देशी पिस्तौल से फाईरिंग कर शम्भु को जख्मी कर दिया तथा दुकान के काउटंर में रखे 25 हजार रुपए अपने साथ लेते गया। इतना ही नही जाने के समयआरोपियों ने दुकान पर अंधाधुंध गोली दागते हुए फरार हो गया।

घटना के बाबत जख्मी शम्भु के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। घटना 18 जून 14 की रात्री लगभग 9 बजे की बताई जाती है।

अदालत में गवाहों द्वारा दर्ज बयान के अवलोकन के बाद सप्तम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविन्द कुमार सिहं ने आरोपित पिता भोला सिहं को भादवि की धारा 307/34 के तहत 3 वर्ष का कारावास तथा 5 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। वहीं पुत्र अनीस कुमार को भादविकी धारा 307 के तहत 7 वर्ष की कारावास तथा 5 हजार रूपये अर्थदंडकी सजा तथा 27 आर्म्स एक्ट के तहत 7 वर्ष व 5 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अपर लोक अभियोजक देवानंद प्रसाद ने सरकार का पक्ष अदालत में रखा।

राजेश कुमार ने जिला सत्र न्यायाधीश प्रथम पद पर दिया योगदान

नवादा : व्यवहार न्यायालय के द्वितिय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार ने प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश  पद का भार ग्रहण किया।

उल्लेखनीय है कि प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव के सेवानिवृत के उपरांत पद रिक्त हुआ था। यह न्यायालय एस सी एस टी एक्ट व पौक्सो एक्ट का विशेष  न्यायालय है। वहीं तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश समीर कुमार ने द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद का भार ग्रहण किया। द्वितीय अपर जिला एंव सत्र न्यायालय उत्पाद अधिनियम का विशेष न्यायालय है।

वहीं रिक्त हुए तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार तिवारी को पद भारग्रहण करने का आदेश दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देश के आलोक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार झा ने यह आदेश जारी किया है।

नौ में सात चौकिदारों की नियुक्ति की स्वीकृति

नवादा : समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में स्वैच्छिक सेवानिवृति के उपरान्त एवं अनुकम्पा के आधार पर सात चौकीदारों की नियुक्ति की गयी। बैठक में नौ चौकीदारों की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें स्वैच्छिक सेवानिवृति के आधार पर सदानन्द पासवान के पुत्र दिलिप पासवान अकबरपुर, चान्दो यादव के पुत्र शंकर प्रसाद रजौली, तैयव उद्दीन के पुत्र मो0 फिरदोस नरहट,मिथलेश मिश्रा के पुत्र विकास कुमार नवादा सदर, बिन्देश्वर प्रसाद उर्फ बालेश्वर महतो के पुत्र रविशंकर प्रसाद अकबरपुर, रामबृक्ष पासवान के पुत्र मनोज पासवान कौआकोल के साथ-साथ अनुकम्पा के आधार पर स्वर्गीय शिवनारायण पासवान की पुत्री ललिता कुमार वारिसलीगंज को चौकीदार के पद पर नियुक्त किया गया। बसंत सिंह के पुत्र अनन्त कुमार के नियुक्ति के संबंध में अगली बैठक में रखने का निर्णय लिया गया।

यदुनन्दन राउत के पुत्र संतोष कुमार हिसुआ के उम्र सत्यापन हेतु सिविल सर्जन से प्रतिवेदन की मांग करने का निर्णय लिया गया। बिहार सरकार के निदेश के आलोक में वैसे चौकीदार/दफादार जिनकी उम्र पचपन वर्ष से अधिक एवं सेवा अवधि बीस वर्ष से अधिक होने पर चौकीदार के अनुरोध के आधार पर उनके पुत्र की नियुक्ति चौकीदार के पद पर की जानी है।

बैठक में वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त नवादा, ओम प्रकाश अपर समाहर्त्ता नवादा, संतोष कुमार झा प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, राजवर्द्धन वरीय उपसमाहर्त्ता समाहरणालय नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अनु कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद एवं डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here