6 मई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

अग्नि कांड में सामान जलकर खाक

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड फ़तेहपुर मोड़ के साहनी टोला में मुकेश मिश्रा पिता सुनील मिश्रा के घर में भीषण आग लगी जिसमे हजारो की सम्पति जल कर राख हो गई।

बताया जाता है की वह कपड़ा बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। फेरी का सामान भी जल गया  जिससे गरीब का आशियाना सहित रोजगार भी समाप्त हों गुया।

swatva

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना लिए तैयार रहें अधिकारी : डीएम

नवादा : जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सोमवार को कौआकोलप्रखण्ड कार्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दरम्यान डीएम ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत प्रखण्डमें चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। डीएम ने पेयजल योजना एवं गली-नाली पक्कीकरण योजना के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। समीक्षात्मक बैठक के दौरान डीएम ने जेई को शेश बचे वार्डों में शीघ्र प्राक्कलन बनाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान डीएम ने आवास योजना की भी समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान डीएम ने प्रखण्ड के मंझिला एवं पहाड़पुर पंचायत में आवास निर्माण की धीमी गति पर चिन्ता जताते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का आदेश आवास सहायक को दिया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में अपेक्षित सहयोग नहीं करने वाले कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पंचायत सचिवों के साथ बैठक के दौरान डीएम ने मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना की तैयारी में अभी से जुट जाने को कहा। डीएम ने पंचायत सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन लाभुकों का उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक हो गया है, वैसे पात्र लाभुकों का अभी से ही चयन कर उनका बैंक खाता एवंआधार कार्ड उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।बैठक के बाद डीएम ने विशेष केन्द्रीय सहायता योजना के तहत कौआकोल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराएजा रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। इसके बाद डीएम ने उग्रवाद प्रभावित व सुदुरवर्ती पहाड़पुर पंचायत के कपसिया गांव में नवनिर्मित सामुदायिकभवन का स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर डीडीसी सावन कुमार, प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारी व अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी संतोष कुमार झा, बीडीओ संजीव कुमार झा, सीओ सुनील कुमार समेत कनीय अभियन्ता, सभीपंचायत सचिव, आवास सहायक आदि कर्मी मौजूद थे।

अगलगी में आधा दर्जन घर जलकर खाक

नवादा : जिले के मेसकौर व गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में हुई अग्नि कांड की घटना में आधा दर्जन से अधिक घर जलकर खाक हो गए। अग्नि कांड की घटना में दस लाख रूपये मूल्य से अधिक की संपत्ति का नुकसान होने की सूचना है।

बताया जाता है कि मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत की नवडीहा गांव में हुई अग्नि कांड की घटना में आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गया। पछुवा हवा के चलने से ग्रामीणों का कोई चारा नहीं चला। इस क्रम में आधा दर्जन गैस सिलेंडर फटने से आग ने और भयावह रूप ले लिया। बाद में सूचना के आलोक में पहुंचे बीडीओ ने दो फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन तबतक सारा सामान जलकर खाक हो गया था। दूसरी ओर गोविन्दपुर थानाध्यक्ष क्षेत्र के सुघङी गांव में चान्दो मिस्री के घर हुई अग्नि कांड की घटना में 50 हजार रुपये मूल्य से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। सूचना अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष को दी गयी है। अग्निकांड के कारणों का पता नहीं चल सका है।

किसानों को दिया गया प्रोत्साहन राशि

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखण्ड स्थित कहुआरा पंचायत के ग्राम हरनरायणपुर में किसानों को प्रोत्साहन राशि का वितरण रविवार को किया गया। राशि का वितरण कहुआरा मानव कल्याण संस्थान द्वारा किया गया। संस्था सचिव नागेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि वैसे गरीब किसान जो पैसे के अभाव में खेती

 

उचक्कों ने एटीएम से उड़ाए 26 हजार रुपये

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के उड़सा गांव निवासी ओंकार नाथ का पुत्र जो आर्मी का जवान है के एटीएम से उचक्कों ने 26 हजार रुपये उड़ा लिए।जानकारी के अनुसार स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक की हिसुआ शाखा में खाता संख्या 20081862709 से शनिवार को उचक्कों ने एटीएम से उनके 20 हजार रुपये निकासी किया और 6 हजार खाते में ट्रांसफर कर लिया। मोबाइल पर रुपये निकासी का मैसेज देख पुत्र ने पिता ओंकार नाथ को दी।

सूचना के आलोक में उनके पिता ने बैंक जाकर पासबुक को अपडेट कराया। अपडेट से पता चला कि छह हजार रुपये लालकेश्वर पासवान के खाते में चला गया है। लालकेश्वर के मोबाइल 9801411833 पर जब बैंक प्रबंधक ने बात किया तो उन्होंने पैसा खाते में आने की बात स्वीकार की। प्रबंधक ने तत्काल प्रभाव से उनके खाते को होल्ड कर सोमवार को बैंक पहुंच पैसा वापस करने को कहा। दूसरी ओर ओंकार नाथ ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। बता दें कि ओंकार नाथ के पुत्र आर्मी के जवान हैं, जो श्रीनगर में पदस्थापित हैं।

श्रद्धापूर्वक मनाई गई जैन तीर्थंकर भगवान कुंथनाथ की जयंती

नवादा : नगर के  स्थानीय जैन धर्मावलंबियों द्वारा जैन धर्म के 17वें तीर्थंकर भगवान कुंथनाथ स्वामी का जन्म, तप एवं मोक्ष कल्याणक महोत्सव आज रविवार को श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर अहिंसा और शांति के अग्रदूत जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के प्रथम शिष्य श्री गौतम गणधर स्वामी की निर्वाण भूमि नवादा स्थित श्री गोणावां जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर प्रबंधन द्वारा आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः जैन धर्मावलंबियों ने मूलनायक भगवान कुंथनाथ का पूरे विधि-विधान के साथ दुग्धाभिषेक से शांति धारा के पश्चात भगवान की विशेष पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं द्वारा धूमधाम के साथ आज उनके जन्म कल्याणक, तप कल्याणक एवं मोक्ष कल्याणक दिवस को मनाया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान जैन धर्मावलंबियों ने पूरे भक्तिभाव के साथ भगवान कुंथनाथ के चरणों में निर्वाण लड्डू समर्पित कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। मंत्री दीपक जैन ने बताया कि यह परम सौभाग्य की बात है कि भगवान के पांच कल्याणकों में से तीन कल्याणक (जन्म कल्याणक, तप कल्याणक एवं मोक्ष कल्याणक) आज की ही तिथि बैशाख सुदी एकम को सम्पन्न हुआ था।

उन्होंने कहा कि भगवान के जन्म, तप एवं मोक्ष कल्याणक महोत्सव को एक साथ मनाकर हम सभी श्रद्धालु असीम आनंद की अनुभूति कर रहे हैं। श्रद्धालुओं द्वारा भव्य महाआरती एवं भक्ति-गीत प्रस्तुत कर जिनेन्द्र प्रभू के चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया। आयोजन की सफलता में नवनिर्वाचित मंत्री दीपक जैन के साथ ही अध्यक्ष राजेश जैन, उपाध्यक्ष अशोक जैन (आर), सदस्य-सह-क्षेत्र प्रबंधक विमल जैन, सदस्य रौशन जैन, उप क्षेत्र प्रबंधक सोनू जैन, महेश जैन, यानू जैन, सुषमा जैन, लक्ष्मी जैन, सुनीता जैन, अनिता जैन, श्रद्धा जैन, श्रुति जैन, श्रेया जैन, खुशबू जैन, अदिति जैन एवं रेखा जैन सहित भारी संख्या में स्थानीय जैन ने अहम भूमिका निभाई।

नहीं दिखा चाँद, 7 मई को होगा पहला रोज़ा

नवादा : रमज़ानुल मुबारक इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना है। आज रविवार को चांद की तस्दीक न होने से अब सोमवार को 30 का चांद माना जाएगा। ऐसे में 7 मई मंगलवार को पहला रोजा रखा जाना लाजिमी है। सोमवार से तरावीह की नमाज़ शुरू हो जाएगी।

नगर और देहात की सभी मस्जिदों में तरावीह के इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। मस्जिदों में अलग-अलग पारों और समय पर तरावीह पढ़ाई जाएगी। मुस्लिम समुदाय में रमजान इसलिए भी खास है क्योंकि इसी दौरान इस्लामिक पैगम्बर मोहम्मद के सामने कुरान की पहली झलक पेश की गई थी। लिहाजा रमजान को कुरान के जश्न का भी मौका माना जाता है। रमजान के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे एक महीने रोजा रखते हैं।

रमजान उल मुबारक का चांद आज यानि 5 मई को नहीं दिखा। जिसकी वजह से रमजान का पहला रोजा मंगलवार 7 मई से रखा जाएगा। रमज़ान माह का एक एक मिनट बहुत क़ीमती होता है। रमज़ान रहमत बरकत और मगफिरत का महीना है। इस पूरे महीने में मुसलमान भूखा प्यासा और बुरे कामों से तौबा कर हर अच्छे से अच्छे कार्य करने के साथ रोजे रखते हैं ।

सड़क दुर्घटना में दो की मौत

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र में रविवार को अलग-अलग पथ दुर्घटना में 5 बाइक सवार जख्मी हो गया। जिसमें से दो की मौत इलाज के क्रम में हो गई। मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों ने नवादा जमुई पथ को घन्टों देर शाम को जाम कर दिया।

मालूम हो कि नवादा-जमुई पथ के भगवानपुर के समीप ट्रेक्टर-बाइक की सीधी  टक्कर में  मेघिपुर निवासी रोहन कुमार,तथा लालबाबू व वारसलीगंज थानांतर्गत मसूदा के नीतीश कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। इन घायलों में रोहन की मौत इलाज के क्रम हो गई।वंही पकरीबरावां-कौआकोल पथ के रामपुर मोड़ के समीप एक अज्ञात वाहन के द्वारा चकमा देने पर बाइक  गड्ढे पलटी मार दी। जिसके कारण बाइक पर सवार दोनों शाला-बहनोई गम्भीर रूप से जख्मी ही गये। बहनोई कौआकोल प्रखंड के नावाडीह जितेंद्र कुमार अपने शाला पकरी निवासी नीतीश के साथ अपने ससुराल आ रहा था। इस दुर्घटना में बहनोई जितेंद्र की  मौत इलाज के दौरान हो गई। शेष सभी जख्मियों का इलाज चल रहा है। मौत से आक्रोशित मेघिपुर के ग्रामीणों ने नवादा जमुई पथ को जाम कर दिया। घटना कि जानकारी मिलते ही थानाप्रभारी सरफराज इमाम,डुमरावां मुखिया प्रतिनिधि मुकेश सिंह,गुलनी पंचायत मुखिया मनोज चौरसिया ने घटना स्थल पंहुच कर लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया परन्तु विफलता  हासिल हूई। घण्टो प्रयास के बाद बीडीओ डॉक्टर अखिलेश कुमार  पंहुचे। तब उन्होंने मृतक के परिजन को 20 हजार का सहायता राशि तथा परिवारिक लाभ का आश्वाशन वंही मुखिया रिंकू देवी के द्वारा कबीर अंत्योष्टि के तहत 3 हजार रुपए देने के बाद जाम को हटाया गया। तब जाकर यातायात प्रारंभ हुई। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवादा भेजा गया

युवक को चाकू मार किया घायल

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के राजेबीघा गांव में एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद नवादा रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि बच्चों के झगड़े के बाद मामला तूल पकड़ा और दोनों के परिजन भीड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान कमलेश यादव ने अनिल यादव पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में उसे नवादा रेफर कर दिया गया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पकरीबरावां पुलिस ने राजेबीघा पहुंच मामलें की जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामलें की जांच की जा रही है।

अपराध एवं अपराधियों की खैर नहीं : एसडीपीओ

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय अवस्थित अनुमंडल पुलिस कार्यालय परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौजूद थाना अध्यक्षों एवं पुलिस इंस्पेक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र में शांति बहाल करना उनका दायित्व है। रात्रि एवं सुबह की गश्ती में  तेजी लाएं। अपराध अपराधियों पर कड़ी नजर रखें किसी भी सूरत में अपराधी बख्से नहीं जाएं और ना निर्दोषों को फसाया जाए। पुलिस और पब्लिक में मैत्री संबंध स्थापित करें।

उन्होंने शराब माफियाओं पर  कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पकरीबरावां थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम पकरीबरावां सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद वारिसलीगंज सर्किल इंस्पेक्टर एलबी पासवान वारिसलीगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार पुलिस सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार धमौल ओपी प्रभारी विभा कुमारी शाहपुर ओपी प्रभारी नागमणि भास्कर कौवाकोल थाना प्रभारी मनोज कुमार एवं पुलिस सब इंस्पेक्टर श्यामल कांत झा सहित कई अन्य उपस्थित थे।

पानी पर पूंजीपतियों का कब्जा, जार वाले पानी की बढ़ी मांग

नवादा : जिले में पेयजल आपूर्ति की स्थिति संतोषजनक नहीं है। सरकारी और निजी चापाकलों के जबाव देने से पेयजल संकट तेजी से बढ़ा है। ऐसे में पानी पर पूंजीपतियों का कब्जा हो गया है। व्यापक पैमाने पर बोतल व जार वाले पानी की मांग बढ़ी है। हालात यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नल-जल व शहरी क्षेत्रों में नियमित पानी की आपूर्ति तक नहीं की जा रही है। नगर की बात करें तो सार्वजनिक स्थानों तक पानी की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों से नगर आने वालों को ठेला, खोमचा वालों के अलावा होटलों से प्यास बूझाने को मजबूर होना पड़ रहा है। नगर को छोड़ भी दें तो अब प्रखंड मुख्यालयों से लेकर कस्बों तक बोतल बंद व जार वाले पानी की मांग होने लगी है। गर्मी के इस मौसम में बोतल बंद व जार का पानी की मांग इस कदर बढ़ी है कि नगर की कई एजेंसी नियमित पानी की आपूर्ति तक नहीं कर पा रही है।

रमजान में बढ़ेगी पानी की मांग

– 6 मई से रमजान का महीना आरंभ होने जा रहा है। ऐसे में रोजेदारों को रोजा खोलने से लेकर सेहरी तक ठंडे पानी की आवश्यकता होगी। ऐसे में जार वाले पानी की मांग बढ़नी तय है। जार वाले फिल्टर पानी का 20 लीटर का 30 से 36 रुपये की वसूली की जा रही है।

नगर में कितने आरओ से हो रही आपूर्ति

नगर का एक भी सरकारी पेयजलापूर्ति योजना आरओ प्लांट से नहीं जुड़ा है। फ्लोराइड प्रभावित क्षेत्रों में फिल्टर पानी लोगों तक पहुंचाने के लिए फ्लोराइड ट्रीटमेंट प्लांट है, लेकिन शेष स्थानों में फिल्टरयुक्त पानी आपूर्ति की व्यवस्था नहीं है। निजी स्तर पर नगर में फिल्टरयुक्त पानी पहुंचाने के लिए 15 से अधिक प्लांट लगाए गए है। इसके अलावा प्रखंड मुख्यालयों से लेकर कस्बों तक जार बंद पानी के प्लांट लगाए गए है। हिसुआ के तुंगी की बात करें तो वहां एक लीटर वाले छोटे बोतल बंद पानी के प्लांट लगाए गए हैं जहां से शादी- विवाह व अन्य अवसरों पर पानी की बिक्री की जा रही है। नगर के पुराने 15 पेयजलापूर्ति केंद्रों की स्थिति अच्छी नहीं है तो नए से अभी तक सभी घरों में कनेक्शन तक नहीं किया जा सका ।

बोतल बंद पानी की स्थिति

रेलवे स्टेशन से लेकर विभिन्न बस पड़ावों पर पेयजल की स्थिति अच्छी नहीं है। रेलवे स्टेशन पर जलापूर्ति के लिए नल लगे हैं लेकिन साफ-सफाई की स्थिति अच्छी नहीं रहने से वहां जाने से भी लोग कतराते हैं। शेष तीनों बस स्टैंडों के पास चापाकल तो लगे हैं लेकिन अक्सर खराब रहने से स्थिति अच्छी नहीं है। ऐसे में प्रतिदिन इन स्थानों पर करीब एक हजार बोतल पानी की बिक्री की जा रही है।

जलस्तर की स्थिति

जिले में भूगर्भीय जलस्तर में लगातार गिरावट आ रही है। नगर में 40 से लेकर 45 फीट तो नदी किनारे वाले गांवों में 35 से 40 फीट जलस्तर नीचे चले जाने से चापाकल जबाव देने लगा है। जलश्रोतों का घटता दायरा वाटर लेवल कम होने का प्रमुख कारण माना जा रहा है। निजी स्तर पर गहरे बोरिग के साथ सबमर्सिबल ने भी लोगों की परेशानी को दूगुना कर दिया है।

कहते हैं अधिकारी

पानी की उपलब्धता सहज बनाने के लिए कार्य योजना पर लगातार काम हो रहा है। पंचायतों के 2574 वार्डों में अलग-अलग वार्ड क्रियान्वयन समिति के माध्यम से नल-जल का कार्य कराया जा रहा है। इसके साथ ही निविदा की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है।

 

घर का ताला तोड़ नकदी व जेवरात समेत लाखों की चोरी

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के तीन नंबर बस स्टैंड के समीप गांधी नगर मोहल्ला निवासी अजय कुमार के घर में लाखों रुपये के सामान की चोरी हो गई। चोरों ने सोने के जेवरात व नकदी समेत अन्य बेशकीमती सामान चुरा लिए।

इस बाबत पीड़ित ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना को दिए आवेदन में कहा गया है कि वे शनिवार को दिन में अपने पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में भाग लेने चले गए थे।  वापस लौटकर आने पर देखा कि घर में लगा ताला टूटा हुआ है। कमरे की तलाशी लेने पर पता चला कि कई कीमती सामान की चोरी हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि डेढ़ लाख रुपये नगद, सोने का जेवरात, बर्तन, जमीन से संबंधित कागजात, बैंक पासबुक समेत कई बेशकीमती सामानों की चोरी कर ली गई है। उन्होंने थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए चोरी गए सामानों को वापस लाने की गुहार लगाई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और छानबीन की। इधर, घर में हुई चोरी से परिजन काफी मायूस दिखे। वहीं मोहल्ले के लोग भी परेशान दिखे। लोगों का कहना था कि अक्सर इस मोहल्ले में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है। प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाती है, लेकिन चोरों का पता लगाने में पुलिस विफल साबित हो रही है। लोगों ने मोहल्ले में गश्ती बढ़ाने की मांग की है।

पत्नी से झगड़े के बाद पति ने लगाई आग, हालत गंभीर

नवादा : उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के टकुआटांड पंचायत के महसई मोहल्ले में आज सुबह पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद में पति ने आग लगा कर खुदकुशी करने की कोशिश की।
महसई मोहल्ले के भोला राजवंशी के 26 वर्षीय पुत्र बिनोद कुमार और उसकी पत्नी में तू—तू मैं—मैं से शुरू हुए विवाद ने विकराल रूप ले लिया। जिसमें पति ने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। घर में आग लगने के शोर पर स्थानीय लोग दौड़े तो अंदर का दृश्य देख वे भी सहम गये। स्थानीय लोगों के अनुसार पति—पत्नी में किसी बात को लेकर सुबह से ही झगड़ा चल रहा था। करीब दस बजे झगड़े के क्रम में ही पति ने शरीर में आग लगा ली। बताया जा रहा है कि आग लगने पर कुछ देर आग की तपीश बर्दास्त करता रहा। इसी बीच घर में आग लगने की आशंका पर पहुंचे लोगों ने दरवाजा तोड़कर अनुमंडल अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल के परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए गया स्थित एनएमसीएच में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज जारी है।

आंगनवाड़ी केंद्रों पर नहीं मिल रहा मासूम बच्चों को निवाला

नवादा : उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चे जो अभी ठीक से अपनी बात कह भी नहीं पाते हैं, उन्हें वहां भोजन नहीं मिल रहा है। बच्चे हर दिन केंद्र पर आकर सेविका व सहायिका से सवाल करते हैं कि भोजन कब से मिलेगा। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हर दिन आने वाले बच्चों को यह नहीं पता है कि केन्द्रों पर पोषाहार नहीं दिया गया। बच्चों को सिर्फ भरपेट भोजन चाहिए, जो पहले से केन्द्रों पर मिलता आ रहा था। कई बच्चे हर दिन आंगनबाड़ी की ओर जाते जरूर हैं, लेकिन खाना बंद देखकर निराश होकर लौट आते हैं। वैसा ही मामला सोमवार की सुबह नौ बजे धमनी गांव के टांड़ पर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 66 पर देखने को मिला।
सेविका शकुंतला देवी व सहायिका सोना देवी तो केंद्र खोल मौजूद थे पर बच्चे नदारद थे। जब उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि बच्चे आते हैं। लेकिन खाना नहीं मिलने के कारण वे वापस चले जाते। उन्हें किसी भी तरह से मान मनौवल कर रोकने की कोशिश करते हैं। मगर वे लोग नहीं रूकते हैं।

कुपोषण से लड़ने को बने हैं केंद्र

गरीब टोले के बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों का गठन किया गया था। यह एक ऐसा केंद्र हैं, जहां बच्चों को अपने घर जैसा वातावरण मिल सके।साथ ही प्रारंभिक शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण प्राप्त होता रहे। एक आंगनबाड़ी केंद्र की बात करें, तो एक केंद्र पर 40 बच्चे नामांकित होते हैं। जो हर दिन केंद्र पर आते हैं। इन बच्चों को हर दिन पोषाहार दिया जाता है। इसके अलावा एक केंद्र पर आठ धात्री,आठ गर्भवती महिला,बारह कुपोषित और 28 अति कुपोषित को प्रतिमाह पोषाहार देने का प्रावधान है। यानी एक आंगनबाड़ी केंद्र से कुल 96 लाभुक लाभान्वित होते हैं। प्रखंड में कुल आंगनबाड़ी केन्द्रों की संख्या-138 है, लेकिन वर्तमान में 135 आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन हो रहा है।

विभाग की ओर से कोई व्यवस्था नहीं

आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविकाएं कि माने तो पिछले माह तक जिन केन्द्रों पर हर दिन जहां बच्चों की किलकारियां गूंजती थीं। वहां सन्नाटा पसरा हुआ है। धमनी पंचायत के महादलित टोले के सुरज राजवंशी का कहना है कि बच्चों को एक तो केंद्रों पर सिर्फ पोषाहार मिलता था जो कि पिछले माह से वह भी मिलना बंद हो गया है। उनका कहना है कि सरकार गरीब टोले के बच्चों को पोषाहार दिलाने की व्यवस्था करे।

क्या कहती हैं सीडीपीओ

इनका कहना है कि विभाग से राशि का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके कारण आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार बंद है। विभाग से आवंटन किये जाने के बाद आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषाहार वितरण शुचारू रूप से कर दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here