प्रोफेसर पालित बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी : डॉ मुश्ताक
दरभंगा : प्रोफेसर शंकरानंद पालित मिथिलांचल के जाने-माने अंग्रेजी भाषा के विद्वान् थे। वे बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। छात्रों के लिए उनका दायरा सिर्फ महाविद्यालय तक ही सीमित नहीं था। वे प्रगतिशील एवं संवेदनशील शिक्षक थे। छात्र सिर्फ पुस्तकीय ज्ञान से ही बहुआयामी प्रतिभा ग्रहण नहीं कर सकते, इसे प्रो पालित ने अपने योग्य छात्रों का चरित्र-निर्माण कर सिद्ध किया। उक्त बातें सीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद ने इंग्लिश लिटरेरी सोसायटी, सीएम कॉलेज, दरभंगा के तत्त्वावधान में सेमिनार हॉल में आयोजित प्रोफेसर पालित की जयंती समारोह की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में कहा।
मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के पूर्व अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ परमानंद झा ने कहा कि प्रोफ़ेसर पालित दरभंगा के सुख्यात शिक्षाविद् तथा सामाजिक व्यक्ति थे। वे महान आत्मा, प्रतिष्ठित शिक्षक तथा मानवीय व्यक्ति थे। हमारे लिए गौरव की बात है कि वे सीएम कॉलेज के छात्र एवं शिक्षक रहे। कई पुस्तकों के रचयिता प्रो पालित बिहार विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग तथा दर्शनशास्त्र के टॉपर छात्र रहे थे। प्रो पालित लोकप्रिय एवं दुर्लभ शिक्षक थे, जो हमेशा छात्रों को मदद कर उन्हें उत्साहित करते रहते थे। उनकी रिक्त्तता को भर पाना असंभव है।
डॉ आरएन चौरसिया ने अपने संबोधन में कहा कि विलक्षण प्रतिभा के धनी प्रो. पालित हम शिक्षकों के आदर्श हैं, जिनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व हमेशा हमें प्रेरित करता रहेगा। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा अभिमंचित अंग्रेजी नाटक प्रशंसनीय एवं प्रेरणादायक है। अंग्रेजी विभाग की शिक्षिका डॉ तानिया कुमारी ने कार्यक्रम का सार संक्षेप प्रस्तुत करते हुए, इसे प्रशंसनीय एवं अविस्मरणीय बताया।
कार्यक्रम में डॉ नथुनी यादव, डॉ पीके चौधरी, प्रो रमन बिहारी लाल, प्रो शिप्रा सिन्हा, प्रो राजानंद झा, डॉ एकता श्रीवास्तव, डॉ रुद्रकांत अमर, डॉ पुनीता झा, डॉ अमृत कुमार झा, डॉ विजयसेन पांडे, डॉ विकास कुमार, डॉ अनुपम सिंह, प्रो रागिनी रंजन, प्रो शशांक शुक्ला, डॉ रीना कुमारी, डॉ सुरेश पासवान तथा इंजीनियर पीसी झा सहित एक सौ से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
इस अवसर पर जॉन कीट्स लिखित कविता द इभ ऑफ संत अग्नेस पर आधारित तथा प्रशांत निर्देशित अंग्रेजी नाटक का मंचन किया गया, जिसे अतिथियों एवं दर्शकों ने खूब सराहा। नाटक में अनुष्का, श्रेया किरण, शुभांगी झा, अभिषेक, अदीवा शम्स, ऋतु कर्ण, वारिधि, राहुल, चंदन, दीपांजलि, आलमगीर आदि ने प्रशंसनीय किरदार अदा किया। म्यूजिक और लाइक सिस्टम अंकुश तथा गौरव के द्वारा बखूबी नाटक के क्लाइमेट के अनुसार प्रस्तुत किया गया। प्रथम खंड की जांच परीक्षा में अनुष्का-प्रथम, अपर्णा-द्वितीय तथा श्रेया किरण को तृतीय स्थान के लिए तथा सर्वाधिक उपस्थिति के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय खंड की अनुष्का, प्रीति, अंजली, सारा, रीना, उतसा निसाद, चित्रा, राकेश दास तथा गोपाल चौधरी को विभाग की ओर से प्रमाण पत्र तथा प्रो इंदिरा झा रचित ‘किड्सीयन लव एंड डेथ’ नामक पुस्तक प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
अतिथियों ने प्रो शंकरानंद पालित के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। महाविद्यालय अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो इंदिरा झा के कुशल संचालन में आयोजित कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत इंग्लिश लिटरेरी सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र शर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सोसायटी की कोषाध्यक्ष प्रो मंजू राय ने किया।