माउंट लिट्रा स्कूल उलाव के बच्चे सीबीएसई परीक्षा में मारी बाजी
बेगूसराय : माउंट लिट्रा के बच्चों ने एक बार फिर से मारी बाजी। एक तरफ विद्यालय के बैभव कुमार ने 93% अंक लाकर विद्यालय का किया नाम रौशन तो दूसरी तरफ प्राचार्या ने विद्यालय के शत प्रतिशत सफलता की घोषणा की।
CBSE की 10वीं बोर्ड के परिणाम की घोषणा के साथ में माउंट लिट्रा जी स्कूल बेगूसराय के बच्चें खुशी से झूम उठे। आज रिजल्ट आने पर छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक एवं अभिभावकों में भी रिजल्ट जानने की उत्सुकता देखी गयी। जैसे ही परिणाम आना शुरु हुआ, सभी के चहरे खुशिओं से चमक उठे। विद्यालय के सभी बच्चों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के बैभव कुमार 93.2 प्रतिशत, भूमिका 90.2 प्रतिशत, सुयश कुमार 87.8 प्रतिशत, नेहा कुमारी 86.6 प्रतिशत, श्रुति प्रिया 85.6 प्रतिशत, कोमल 82.8 प्रतिशत आदि बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया। प्राचार्या श्रीमती शीतल देवा ने फोन करके बच्चों के अभिभावकों को उनके बेहतर प्रदर्शन की जानकारी दी। उन्होंने उन बच्चों के मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जीवन पथ पर सदैव आगे बढ़ते रहने की शुभकामना प्रदान की। साथ ही उन्होंने सभी शिक्षकों को तहे दिल से धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ० मनीष देवा ने सभी बच्चों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी तथा ईश्वर से उनके सफल जीवन की कामना की।
निरंजन सिन्हा