6 जून : सिवान की मुख्य ख़बरें

0
30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें

11 जुलाई को होने वाले नेशनल लोक अदालत निरस्त

सिवान : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशालोक में राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना ने आगामी 11 जुलाई 20 को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत को निरस्त कर दिया है।

इस सूचना के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एनके प्रियदर्शी ने बताया कि उपरोक्त लोक अदालत 2020 के लिए निर्धारित कैलेंडर में 9 मई 20 को आयोजित किया जाना था। परंतु कोरोना और लॉकडाउन के कारण इस तिथि को बढ़ाकर 11 जुलाई 20 कर दिया गया था। परंतु आज प्राप्त हुए पत्र के आधार पर 11 जुलाई 20 को सिडियूल्ड किये गए नेशनल लोक अदालत को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।

swatva

क्वारंटाइन केंद्रों पर प्रवासी कुछ यूं भूला रहे अपने गम

सिवान : देश में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक कुल 2,36,657 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। जिसमें से 6642 लोगों की अबतक मौत भी हो चुकी है। कोरोना के इस दंश से सभी लोग दहशत औऱ भय के माहौल के बीच जीने को अभिशप्त हैं। प्रवासी दूसरे प्रदेशों से अब अपने जिले तक तो आ जा रहे हैं पर घर जाने के मार्ग में क्वारंटाइन केंद्र में रहना उनके प्रदेश से आने की पीड़ा से कम नहीं है।

अन्य राज्यों से लौटे प्रवासी श्रमिकों लिए सिवान सहित अन्य जिलों में क्वारंटाइन केंद्र बनाए गए है। इन केंद्रों पर प्रवासिओं द्वारा गम भुलाने के लिये आयोजित किया जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम उन्हें कुछ देर के लिए राहत देती है। ऐसे में बिहार के सिवान एवं कटिहार में बने क्वारंटाइन केंद्र से एक सुकून देने वाली वीडियो सामने आई है। राज्य के कटिहार जिले के एक क्वारंटाइन सेंटर में शख्स ने धमाकेदार डांस करता नज़र आ रहा है।

डॉ विजय कुमार पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here