Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

6 जून : सारण की मुख्य ख़बरें

केंद्रीय गृहमंत्री के जन-संवाद का लाखों लोग बनेंगे हिस्सा

सारण : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने जिले के सभी विधानसभा बूथो, शक्ति केंद्रों, मंडलों का दौरा करने के बाद समीक्षा की और अपने सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं और शक्ति केंद्र प्रभारियों, विधानसभा प्रभारियों, मंडल प्रभारियों, प्रमुख भाजपा नेताओं विधायकों, सांसदों के साथ समीक्षा करने के बाद बताया कि सारण जिले से लाखों लोगों से ज्यादा कार्यकर्ता आम जनता इस वर्चुअल बिहार जन-संवाद रैली का हिस्सा बनेगे। वर्चुअल रैली एक नया इतिहास बनाने जा रही है।

जिला अध्यक्ष ने सारण की आम जनता से इस बिहार जनसंवाद कार्यक्रम का हिस्सा बनने की अपील की है। श्री शर्मा ने बताया कि सारे जिले में आम जनता एवं भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं नेताओं आदि को भारतीय जनता पार्टी सोशल प्लेटफॉर्म के सारे लिंक उपलब्ध करा दिए गए इन्हीं लिंकको के माध्यम से सारे बूथों पर शक्ति केंद्रों पर मंडलों में हजारों जगहों पर देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह के भाषणों का 7 तारीख रविवार शाम को 4:00 बजे सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिससे सारे कार्यकर्ता आमजन जुड़ेंगे भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने बताया इस बार सारण एक नया इतिहास बनाने जा रहा है।

जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं एवं आम जनता में बहुत ही उत्साह है। यह रैली बिहार के भविष्य को तय करने जा रही है। विवेक कुमार सिंह ने बताया कि इसका फेसबुक लिंक https://fb.com/BJPBihar , एवं यूट्यूब लिंक https://bit.ly/AmitShahBhihar June7 है इसको एस्क्राइब कर कार्यकर्ता से लेकर आमजन भी अमित शाह जी के भाषणों को सुन सकेंगे और यह लिंक पूरे सारण में आमजन से लेकर कार्यकर्ताओं तक पहुंचा दिया गया है यह रैली अद्भुत एवं इतिहास बनाने जा रही है।

शहर के कई इलाकों में हुई जल जमाव के ख़िलाफ़ जिलाधिकारी को लिखा आवेदन

सारण : शहर के कई इलाको में जल जमाव को लेकर अपने तय कार्यक्रम के तहत करिमचक तुलसी गली, आजाद रोड, दलदली बाजार, कुरैशी मुहल्ला, गुदरी, भगवान बाजार इत्यादि जगहों पर नाले के गंदे पानी से हुवे जलजमाव के खिलाफ न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल के संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरीसी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त और जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया और दिए गए आवेदन का प्रति मुख्यमंत्री और नगर विकाश विभाग आवास् विभाग को भेजा है दिये गए आवेदन में कहा गया है कि बरसात के पूर्व ही निगम एरिया में बिन बारिश का जलजमाव हो गया है। गन्दे पानी से कई प्रकार के संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है। लोग बीमार पड़ रहे है, मगर निगम को इससे कोई फर्क नही पड़ता और अधिकारी लापरवाही कर रहे है।

वंही खनुवा नाला निर्माण एवम सफाई करने वाली एजेंसी जानबूझ कर इस तरीके से कार्य कर रही है जिससे बिना बारिश 2 फिट तक पानी सड़क एवम आमजनता के घरों में लग जा रहा है जिससे संक्रमण बढ़ रहा है लेकिन एजंसी कान और आंख बंद करके कार्य कर रही है इस समश्या को लेकर दिनांक 12.5.2020 को प्रदर्शन किया गया था जंहा एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर नगर आयुक्त के उप नगर आयुक्त सिटी मैनेजर ने आकर वार्ता करके प्रदर्शन समाप्त करवाया था और पानी नही लगने देने का वादा किया था आज लगभग 1 माह होने जा रहा है और स्थिति और भी भयावह हो चुकी है।

करिमचक गुदरी भगवान बाज़ार आजाद रोड कुरेशी मुहल्ला दलदली बाजार रूपगंज मजार के पास और राहतरोड इत्यादि जगहों में लगे हुवे नाले के गन्दे पानी को निकलवाने की व्यवस्था करें क्योंकि आम जनता के बीच इस समश्या से असन्तोष फैल रहा जो कि स्थिति कभी भी विस्फोटक हो सकती है। दिए गए आवेदन में मांग की गई है कि 48 घण्टे के भीतर संक्रमित पानी को निकलवा कर बिलीचिंग का छिड़काव करने की कृपा करें अन्यथा विवश होकर इस मामले को न्यायलय में ले जाने की बात कही गई है।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए होम मेड मास्क का करें प्रयोग : स्वास्थ्य विभाग

सारण : वैश्विक महामारी कोरोना सकंक्रमण से पूरा देश जुझ रहा है। दो माह के लॉकडाउन के बाद कुछ शर्तों के साथ कंटेंमेंट जोन के बाहर में छूट दी गयी है। ऐसे में सभी को मास्क पहना अनिवार्य कर दिया गया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से होम मेड मास्क प्रयोग करने की अपील की जा रही है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों से होम मेड मास्क प्रयोग करने की भी अपील की गयी है। साथ ही मास्क बनाने की विधि को भी बताया गया है। घर में बने मास्क पहनने से बड़े पैमाने पर लोगों को संक्रमण से बचाया जा सकेगा। घर से निकलते वक्त लोग कपड़े से घर में बने मास्क जरूर पहनें। इस तरह के मास्क को या तो ऑनलाइन खरीदा जा सकता है या फिर इन्हें घर पर ही बनाया जा सकता है। सामान्य लोगों को मेडिकल ग्रेड मास्क पहनने की जरूरत नहीं है।

आम लोग मास्क को रोज धोकर ही पहनें :

घर पर बनाया गया मास्क संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने पर निकलने वाली बूंदों (ड्रॉपलेट्स) को आप तक पहुंचने से रोकता है। इसे रोज धोकर ही इस्तेमाल में लाना चाहिए। साथ ही मास्क लगाए होने के बावजूद सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखना चाहिए।

सूती कपड़े से मास्क बना सकते हैं, गर्म पानी में धोना जरूरी:

मैनुअल के अनुसार किसी भी सूती कपड़े का इस्तेमाल मास्क बनाने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए जरूरी नहीं कपड़ा नया ही हो। यह किसी भी रंग का हो सकता है, लेकिन एक बात का ध्यान रखना होगा कि कपड़े को उबलते पानी में अच्छी तरह से 5 मिनट के लिए धोया जाए और पहनने से पहले अच्छी तरह से सुखाया जाए। मास्क बनाने में यह भी ध्यान देना चाहिए कि यह चेहरे पर अच्छी तरह से फिट बैठता हो और इसमें किनारों पर कोई गैप न हो।

किसी दूसरे का मास्क कभी इस्तेमाल न करें:

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया फेस मास्क पहनने से पहले अच्छी तरह से हाथ धोएं। अगर फेस कवर गीला या नम हो जाता है तो तुरंत उसे बदल लें और कभी भी बिना धुले इसका इस्तेमाल न करें। अपना मास्क किसी को पहनने के लिए न दें। घर में सभी लोगों के लिए अलग मास्क होने चाहिए।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान :

•मास्क अच्छी तरह से फिट हो किनारों पर गैप न हो
• मास्क गीला या नम नही होना चाहिए
••मास्क को रोज धोएं
•रोजाना 5 मिनट उबलते पानी में रखें
•मास्क पहनने से पहले उसे अच्छी तरह सुखाए
• अपना मास्क किसी ओर को पहनने के लिए न दें
•मास्क बनाने के लिए आप कोई भी कपड़ा ले सकते है. लेकिन वो कपड़ा साफ होना चाहिए
•हमेशा अपने साथ एक एक्स्ट्रा मास्क रखें
• जिस पानी में आप मास्क धो रहे है उसमें नमक भी डाल सकते है

जिले में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का मामला

सारण : जिले में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। छपरा शहर के बाद छपरा सदर प्रखंड में भी दो-दो कोरोना पॉजिटिव मरीज बीते दिन मिले थे। चौथा कोरोना पॉजिटिव मरीज मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दहियावां टोला निवासी है। वह दहियावां टोला के दलित बस्ती का रहनेवाला बताया गया है। जो विगत 26 जनवरी को पुणे गया था। जहां से सांगली में इलेक्ट्रिक मैकेनिक का काम करता था।

कोरोना वायरस संक्रमण एवं लॉक डाउन के कारण वह 22 अप्रैल को ट्रेन से छपरा पहुंचा था, जहां से उसे संदिग्ध पाए जाने के बाद मुफस्सिल थाना अंतर्गत होली डेज स्कूल में क्वारंटाइन किया जा रहा था। रिपोर्ट आने के बाद छपरा सदर अस्पताल में रखा गया है। 4 मरीजों में पहला पॉजिटिव मरीज शहर के अस्पताल चौक मोहल्ला का, दूसरा मासूमगंज मोहल्ला का तथा अन्य दो मरीज सदर प्रखंड के मगाईडीह एवं दहियावां टोला निवासी बताया जाता है।

विश्व पर्यावरण दिवस पर लायंस क्लब ने किया पौधरोपण

सारण : विश्व पर्यावरण दिवस पर अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन में शहर के विभिन्न इलाकों में पौधरोपण किया गया। सुबह से हो रही रुक-रुक कर बारिश में भी क्लब के सदस्यों ने इस दिवस को खास बनाते हुए पौधरोपण किया। लायंस क्लब छपरा टाउन पर्यावरण चेयर पर्सन लायन विकास कुमार ने बताया कि वर्ष में कई बार गमला युक्त पौधा हम लोग विशेष दिवस पर क्लब की ओर से लोगों को भेंट करते हैं। वही पौधरोपण भी करते हैं। लेकिन आज का दिन खास है इसलिए बारिश में भी सदस्यों ने पौधरोपण किया है। मारुति मानस मंदिर और गाइडलाइन केमिस्ट्री क्लासेज में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, सचिव सतीश पांडे, विकास कुमार, धीरज सिंह, शुभम पांडे, विक्की गुप्ता, लियो मोहित कुमार,लियो राशिद रिजवी, सबाना उपस्थित रहे।

मैट्रिक परीक्षा में टॉपर छात्र को किया सम्मानित

सारण : बनियापुर विधान सभा के समाजसेवी युवा नेता सुमित कुमार गुप्ता ने बनियापुर मसरख के मैट्रिक परीक्षा में टॉपर रहे छात्र छात्राओ को सम्मानित किया है। समाजसेवी श्री गुप्ता ने बताया कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रो में प्रतिभा की कमी नही है जरूरत है इन्हें सावांरने की। यही बच्चे आगे चलकर विभिन्न मेघवो में देश राज्य सहित जिले प्रखड का नाम रौशन करेगे।इनके हौसले और उत्साह को बुलन्द करना हमसब का दायित्व है । हम इनके मंगल भविष्य की कामना करते है।

उन्होंने हौसला अफजाई करते कहा कि हमारी जहाँ जरूरत पड़े एक भाई अभिभावक की तरह आवाज दीजिए मौजूद रहुगा। उन्होंने बनियापुर प्रखड टॉपर सतुआ निवासी छत्रा रुखसार परवीन और मसरख टॉपर 445 अंक प्राप्त करने वाली सिसई निवासी जयमाला कुमारी को सम्मानित किया। छात्राए आईएएस बनना चाहती है जिन्हें हर संभव शिक्षा में मदद की बात बनियापुर विधान के भावी प्रत्याशी उक्त युवा नेता ने कही।

भाजपा के जिला संयोजक बने सुभाष चंद्र श्रीवास्तव

सारण : भाजपा चुनाव आयोग सेल की प्रदेश संयोजक राधिका रमण ने सारण जिला भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा की अनुशंसा पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं छपरा विधि मंडल के पूर्व सचिव सुभाष चंद्र श्रीवास्तव को जिला संयोजक घोषित किया है।

उन्होंने दूरभाष पर बधाई देते हुए कहा कि चुनाव संबंधित सभी कार्यो को ईमानदारी पूर्वक संपादित करेंगे। सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने प्रदेश संयोजक राधिका रमण एवं जिला अध्यक्ष के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए कहा कि जब जब भी पार्टी ने जो भी जिम्मेदार मुझे दी है ।मैंने पूरी ईमानदारी से निर्वाहन करने का प्रयास किया है। साथ ही, उन्होंने बताया कि अधिवक्ता दुर्गेश प्रकाश बिहारी एवं मनीष कुमार शर्मा जिला सह संयोजक के मनोनीत किया गया है।

घर लौटे प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा में नहीं मिल रहा काम

सारण : गरख़ा प्रखंड के इंटवा पंचायत के हजारों प्रवासी मजदूरों को कोई काम मनरेगा के तहत सरकार द्वारा मनरेगा में काम देने का दवा फेल होता दिख रहा है। बिहार सरकार द्वारा लगातार वीडियो कॉफ्रेंसिग के माध्यम से प्रवासी मजदूरों से बात चीत के दौरान जिक्र किया जता है कि सभी प्रदेश से आए हुए मजदूरों को काम दिया जाएगा लेकिन यहां पर तो सच्चाई कुछ और दिख रही है। आज लगभग तीन महीने से हजारों रोज कमाने वाले किसान, मजदूर गरीबी आर्थिक तंगी से परेशान है,और बहुत सारे मजदूरों का शिकायत आ रही है कि पंचायत में काम मांगें जाने पर मुखिया द्वारा बताया जा रहा है कि सभी लोंगो के लिए हमारे पास काम नहीं हैं जो चिंताजनक है। यहाँ सरकार का सभी प्रवसी मजदूरों को काम देने का दावा फेल नजर आ रहा हैं।

कैंसर पीड़ित मरीज़ को सांसद द्वारा उपलब्ध कराई गई सहायता राशि

सारण : छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से गड़खा प्रखंड के महमदपुर निवासी कपिल पंडित, जो की केंसर रोग से पीड़ित है जिनका इलाज महावीर केंसर अस्पताल पटना में चल रहा है पारिवारिक स्थिति खराब होने के कारण ईलाज कराने में असमर्थ थे स्थानीय कार्यकर्ता हरेन्द्र साह से सम्पर्क कर सांसद कन्ट्रोल रूम में सम्पर्क कर अपने समस्या से अवगत करवाया उनके पहल पर स्थानीय सांसद ने अविलंब मुख्यमंत्री राहत कोष से 50,000 रुपए सहायता राशि का स्वीकृति पत्र भाजपा मंडल उपाध्यक्ष हरेन्द्र साह वर्तमान मुखिया पुत्र मोहित कुमार, मीडिया प्रभारी रौशन कुमार, गौतम पांडेय एवं युवा मोर्चा कार्यकर्ता गौतम कुमार के माध्यम से दिया गया। जिसके लिये पीड़ित परिवार माननीय सांसद के प्रति आभार और इस संकट के घड़ी में सहायक बने सांसद कन्ट्रोल रूम में कार्यरत सभी कर्मी को धन्यवाद दिया।

अपराध की योजना बना रहे अपराधी हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

सारण : गरखा थाना क्षेत्र के भैंसमारा चौर से अपराध की योजना बना रहे अपराधियों को अवैध आग्नेयास्त्र व जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़ाए अपराध कर्मियों से पूछताछ के क्रम में गडखा में 20 मई और 31 मई को लूट की घटनाओं में संजय कुमार सिंह, रंजीत कुमार, प्रकाश कुमार के द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गयख है तथा इन दोनों कांडों में लूटी गई दो मोटरसाइकिल एवं मोबाइल बरामद कर लिया गया है।

इस घटना में प्रयुक्त पल्सर और हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराध कर्मियों के निशानदेही पर चोरी के साथ अन्य मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। गिरफ्तार संजय कुमार सिंह और रंजीत कुमार पहले भी जेल जा चुके हैं इनसे सघन पूछताछ की जा रही है जहां पकड़े गए अपराधी संजय कुमार सिंह, रंजीत कुमार, राजन कुमार, प्रकाश कुमार उर्फ मनु, भूषण सिंह, पुष्पक कुमार, जितेंद्र कुमार राय, गुड्डू साह, रजनीश कुमार, आशीष कुमार और परमजीत मोहित कुमार यह सभी अपराधी कई बार जेल जा चुके हैं और लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया जहां संजय कुमार सिंह के पास से एक देशी कट्टा एक गोली और लूट में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

रंजीत कुमार के पास से देशी कट्टा दो गोली और गढ़ का थाना कांड संख्या 210 पब्लिक बीच में लूटी गई मोटरसाइकिल। राजन कुमार के पास से चोरी का एक मोटरसाइकिल। प्रकाश कुमार उर्फ मोनू के पास से चोरी का एक मोटरसाइकिल। भूषण साह के पास से लूटी गई मोटरसाइकिल। पुष्पक कुमार के पास से लूटी गई पल्सर मोटरसाइकिल। जितेंद्र कुमार राय के पास से चोरी का मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।