Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

6 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

ट्रेन की चपेट में आ युवक की मौत

नवादा : गया-क्यूल रेलखंड पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास ट्रेन की चपेट में आ युवक की मौत हो गयी । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस लाइन के समीप मुआवजा को ले हिसुआ- नवादा पथ को जाम कर दिया । बाद में बीडीओ नौशाद आलम सिद्दिकी के समझाने व मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद जाम को वापस लिया गया ।

बताया जाता है कि कुलदीप यादव का पुत्र 18 वर्षीय अंकित कुमार शौच के लिए बधार गया था। रेलवे लाइन पार करने के क्रम में वह ट्रेन की चपेट में आ गया। घंटों बेसुध पङे रहने के कारण खून का रिसाव अधिक होने से उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। इस क्रम में ग्रामीणों ने शव को पुलिस लाइन के पास रख घंटों पथ को जाम कर दिया।

डीएम ने दिया सभी अनावश्यक बैंक खातों को बंद करने का आदेश

नवादा : समाहरणालय सभागार में जिलापदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में शनिवार को सभी विभाग के प्रधान सहायक के साथस मीक्षा बैठक की गयी। बैठक में कोषागार, जिला कल्याण, निलाम पत्र शाखा,आपदा, विधि शाखा, डीआरडीए, आपूर्ति, स्थापना, पंचायती राज, राजस्व शाखा,आइसीडीएस, नजारत शाखा के अलावा अन्य विभागों की विस्तृत समीक्षा की गयी।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वित्तीय अनियमितता से बचने के लिए वित्त विभाग के आदेशानुसार सभी अनावश्यक बैंक खातों को अविलम्ब बंद करते हुए सूचित करें। उन्होंने कहा कि ब्याज की राशि एवं अव्यवहृत राशि को अविलम्ब सरकार के खाते में जमा करें।

बैठक में जिला स्तर, अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड स्तर के सभी प्रधान सहायक एवं नाजीर से विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी प्रधान सहायकों से रोकड़ पंजी, सी0डब्लू0जे0सी0, एम0जे0सी0, न्यायालय मामला, विभागीय कार्यवाही, लोकायुक्त, आर0टी0पी0एस0, लोक शिकायत निवारणअधिकार अधिनियम, सेवान्त लाभ, लंबित पत्रों का निष्पादन, सेवा पुस्त सत्यापन,सूचना का अधिकार से संबंधित विषयों पर विस्तृत रूप से समीक्षा की।उन्होंने कैश बुक अपडेट के अंतिम पृष्ठ पर विशेष समीक्षा किया।उन्होंने सभी विभाग के नाजीर एवं प्रधान सहायक को निर्देश दिया कि वरीय पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी द्वारा इंसपेक्सन कम्प्लाइंस रिपोर्ट मुख्यालय में भेजें।

जिला कोषागार पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कैश बुक संधारण हेतु सभी प्रधान सहायक एवं नाजीर को प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता न हो।उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वित्तीय अनियमितता में लिप्त कर्मी एवं पदाधिकारी को दण्डित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वित्तीय अनियमितता मामले में नोटिस तामिला निष्चित रूप से करें अन्यथा कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।

विद्युत स्पर्शाघात से महिला की मौत

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के चैनपुरा गांव में विद्युत स्पर्शाघात से महिला की मौत हो गयी । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।

बताया जाता है कि गौतम कुमार की 28 वर्षीय पत्नी मीनू कुमारी सुबह चन्द्र ग्रहण स्नान के पश्चात अपने कमरे में बिजली के पंखे को चालू कर कपङा सुखाने का प्रयास कर रही थी कि वदन गीला रहने के कारण विद्युत प्रवाहित की चपेट में आ गयी। कमरे में किसी के नहीं रहने के कारण मौत हो गयी ।  बाद में पति के पहुंचने के बाद शव को बाहर निकाला गया। मृतका अपने पीछे तीन संतान छोङ गयी है जिसका रो रो कर बुरा हाल है । घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है।

कोरोना अपडेट : जिले में फिर मिला कोरोना के पाजिटिव दो पाॅजिटीव, संख्या बढकर हुई 117

नवादा : जिले में कोरोना से संक्रमित होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । शनिवार को कोरोना के दो पाॅजिटीव पाये जाने के बाद संख्या बढकर 117 हो गयी है । अबतक 49 लोगों ने कोरोना की जंग जीत घर वापस लौट चुके हैं जबकि एक युवक की मौत हुई है। सिविल सर्जन डा विमल प्रसाद सिंह के अनुसार पाॅजिटीव पाये गये दोनों प्रवासी हैं । दोनों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि कोरोना से बचने के लिए लोगों को सुरक्षा चक्र का पालन करना चाहिए। ऐसा न होने पर यह महामारी का रूप ले सकता है। संतोष की बात यह है कि सदर अस्पताल में कोरोना जांच आरंभ हो कर दी गयी है जिससे आसानी से पता लगाया जा रहा है। इसके साथ ही जल्द ही प्रवासियों के घर घर जाकर कोरोना की खोज आरंभ की जाएगी जिसकी तैयारियां आरंभ कर दी गयी है।

सिविल सर्जन प्रतिदिन करें आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण

नवादा : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिलापदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की गयी। उन्होंने कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों का अवधि 14 दिन तक पूरा हो गया है, उन्हें 7 दिनों तक होम क्वारेंटाइन के लिए भेजना सुनिश्चित करें। 15 जून 2020 तक प्रवासी श्रमिकों का घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करना सुनिश्चित करें। कोई भी प्रवासी स्क्रीनिंग टेस्ट से अछूता न रहे।

लगभग 40 हजार प्रवासियों का जिला में विभिन्न राज्यों के कोने कोने से आगमन हुआ है। लगभग 25 हजार प्रवासियों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। अन्य प्रवासी जो क्वारेंटाइन सेंटर न जाकर सीधे घर चले गये हैं,उन प्रवासियों का सूची तैयार किया जा रहा है। वैसे प्रवासियों को चिन्हित करने के लिए उन्होंने निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर मुखिया के साथ बैठक कर बाहर से आने वाले प्रवासियों को चिन्हित कर सूची बनायें एवं उनका स्क्रीनिंग कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद को निर्देश दिया कि घर-घर स्क्रीनिंग जांच से कोई भी प्रवासी छूटने न पाये। उन्होंने आइसोलेशन वार्ड की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को निर्देष दिया कि आइसोलेशन वार्डां में सुरक्षा की विषेष व्यवस्था सुनिष्चित करें। हाई जिंक के साथ नास्ता, भोजन उपलब्ध किया जा रहा है।आइसोलेशन वार्ड में मनोरंजन के लिए टीवी की भी व्यवस्था की गयी है।

एक गर्भवती महिला आइसोलेशन वार्ड में रखी गयी है, जिसका देख-भालहे तु तथा मेडिकल की विशेष सुविधा देने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन आइसोलेशन वार्ड की स्थिति सेअवगत होते रहेंगे। बैठक में सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद सिंह वरीय पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग अशोक तिवारी, डीआईओ डॉ0 अशोक कुमार, जिला सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार आदि मौजूद थे ।

पंचाने नदी में बरियो, हिरामन बिगहा गांव के संयुक्त घाट पर पुल निर्माण की मांग पर अड़े ग्रामीण

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के डोहड़ा गांव के समीप घाट पर पंचाने नदी पर पुल निर्माण के लिए शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों के द्वारा नापी कराये जाने पर बरियो,हिरामन बिगहा समेत अन्य गांव के ग्रामीणों ने कड़ी आपति जातायी है। शनिवार की अहले सुबह पंचाने नदी स्थित बरियों,हिरामनबिगहा गांव के संयुक्त घाट पर ग्रामीण पहुंचे।

इस दौरान बरियो, हिरामनबिगहा,जानकीबिगहा,चिरैयां,वलवापर समेत अन्य गांव के काफी संख्या में लोग इक्कठा होकर डोहड़ा घाट पर पंचाने नदी में पुल निर्माण के लिए हुए नापी का विरोध करते हुए गलत ठहराया। इस दौरान ननौरा पंचायत की पूर्व मुखिया संजय कुमार,जदयू जिला उपाध्यक्ष सह हिरामन बिगहा निवासी कमलेश प्रसाद कुशवाहा,प्रमोद यादव,सरयु प्रसाद,उमेशप्रसाद,गुडडु कुमार समेत अन्य ग्रामीण पहुंचे,इस मौके पर पुरूषों के साथ महिलाएं व बच्चे भी शामिल रहें। ग्रामीणों का कहना है कि पंचाने नदी पर बरियो हिरामनबिगहा गांव के संयुक्त घाट पर पुल का निर्माण कराया जाय। ताकि ग्रामीणों को आवगमन की सुविधा हो,वही नदी के दोनों ओर के लाभाविन्त गांव का समुचित विकास हो सकें।

कहा गया इस स्थल पर 9 वर्ष पूर्व पुल निर्माण की स्वीकृति कार्यपालक अभियंता,नवादा के द्वारा दिया गया है। ननौरा पंचायत की पूर्व मुखिया संजय कुमार व अन्य गा्रमीणों ने वर्ष 2011 में बरियो घ्ाट पर पंचाने नदी में पुल निर्माण कराये जाने की मांग पथ निर्माण विभाग,नवादा समेत अन्य पदाधिकारियों को दिया था। तब पथ विभाग,सचिवालय पटना का पत्रांक 14505 दिनांक 25 मार्च 2011 के आलोक में पथ निर्माण विभाग नवादा के कार्यपालक अभियंता ने स्थल निरीक्षण किया,और उन्होंने 15 जुलाई 2011 को नारदीगंज प्रखंड के उक्त स्थान पर पुल निर्माण की स्वीकृति दी थी जिसकी अनदेखी कर अन्यत्र पुल निर्माण की साजिश की जा रही है जिसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

विधानसभा चुनाव को ले रहें अलर्ट : एसपी

नवादा : एसपी कार्यालय कक्ष में विभिन्न थानों के थानाध्यक्षों के साथ शनिवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसपी हरि प्रसाथ एस ने की।  इस दौरान मासिक कांडों की समीक्षा करते हुए उन्होंने थानाध्यक्षों को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में अपराध एवं अपराधियों पर कड़ी नजर रखें । किसी भी सूरत में अपराधी बख्शे नहीं जाएं।

अपराधियों के विरुद्ध वारंट, कुर्की जब्ती, लंबित कांडों का निष्पादन में तेजी लाएं। उन्होंने विशेष रूप से थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में एटीएम एवं टावर लगाने में ठगी गिरोह पर भी कड़ी निगाह रखने तथा शराब माफिया पर पैनी नजर रखने रात्रि एवं सुबह की गस्ती में थानाध्यक्ष को तेजी लाने का निर्देश दिया।

उन्होंने थानाध्यक्षों को बताया कि यदि क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति पर नजर पड़े तो तत्काल ऐसे लोगों को थाना लाकर कड़ी पूछताछ करें। एसपी ने थानाध्यक्षों को थाना में आने वाले तमाम लोगों के साथ बेहतर व्यवहार करने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वाले कई थानाध्यक्ष को कङी फटकार लगायी।

इस अवसर पर एएसपी अभियान आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार बसंत्री, सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा, रजौली एसडीपीओ संजय कुमार, पकरीबरांवा एसडीपीओ मुकेश कुमार साह, नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, अकबरपुर मुन्ना कुमार वर्मा, रजौली सुजय कुमार विद्यार्थी, गोविन्दपुर डा नरेन्द्र प्रसाद, सिरदला आशीष कुमार मिश्रा, नरहट सिन्हा ,हिसुआ राजकुमार, पकरीबरावां सर्किल इंस्पेक्टर लाल बिहारी पासवान, वारिसलीगंज सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, पकरीबरावां थानाध्यक्ष सरफराज इमाम, काशीचक राजीव कुमार पटेल, धमौल ओपी प्रभारी नीरज कुमार, शाहपुर ओपी प्रभारी निर्मल कुमार सिंह, कौवाकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार, रुपौ ओपी प्रभारी संतोष कुमार, नंदन कुमार, अविनाश कुमार, नवल कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे।

पर्यावरण दिवस पर किया गया पौधरोपण

नवादा : विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ अनुज सिंह के द्वारा विभिन्न प्रजातियों के 200 पौधे लगाए। पौधों में सागवान, सीसम, महोगनी, गुलमोहर, आँवला, अमरूद इत्यादि शामिल हैं । पौधे लगाकर यह स्पष्ट किया गया कि समाज के सभी वर्ग के लोगों को विश्व पर्यावरण दिवस मनाना चाहिए तभी देश समाज एवं क्षेत्र अंतर्गत निवास कर रहे जीवों का जीवन सफल हो सकेगा। मौके पर गुरोबिंदा कॉलेज के प्राचार्य अश्विनी कुमार एवं प्रो. निशांत कुमार ने भी पौध रोपण में काफी दिलचस्पी ली।

कुएं से मोटरसाइकिल बरामद

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के बढौना गांव के राइस मिल के पीछे कुएं से एक होन्डा साइन बी आर 27 एल 6718 मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद किया है। बरामदगी के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है ।

थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि बढौना गांव के राइस मिल के पास के कुएं में मोटरसाइकिल के होने की गुप्त सूचना मिली । सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर मोटरसाइकिल बरामद कर मामले की जांच आरंभ की है। मोटरसाइकिल के मालिक का पता लगाने के लिए परिवहन विभाग को लिखा गया है । रिपोर्ट आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

छह साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

नवादा : जिले के वारिसलीगंज पुलिस ने साइबर अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन साइबर अपराधियों के साथ विभिन्न बैको के एटीएम, दस्तावेज, प्रिंटर, लैपटॉप आदि बरामद किया है।

थानाध्यक्ष पवन कुमार ,अपर थाना अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ,शाहपुर थाना अध्यक्ष निर्मल सिंह के नेतृत्व में अलग अलग टीम बनाकर छापेमारी की गई जिसमे बाघी गांव के छह साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ आरंभ की है। अपराधियों से कई अहम सुराग मिलने की संभावना है।

कुछ लोगों को हो गया है पॉलिटिकल कोरोना : नीरज

नवादा : बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बिहार में कुछ लोगों को पॉलिटिकल कोरोना हो गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ प्राण रक्षा की इस लड़ाई में वे राजनैतिक एजेंडा तैयार कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर नीरज कुमार ने कहा कि एजेंडा तैयार करने वाले खासकर ऐसे लोग हैं, जो आपदा के वक्त लापता रहते हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैश्विक आपदा से निबटने के लिए कुशल कार्य नीति बनाई।

उनकी कार्ययोजना के बदौलत देश और बिहार सुरक्षित व नियंत्रित हैं। बिहार में कोरोना से स्वस्थ होने वालों का दर 47.3 फीसदी है। वहीँ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए नीरज कुमार ने अपराध जगत का महामंडलेश्वर बताया। उन्होंने कहा की लालू प्रसाद ने ऐसी दीक्षा दी कि कोई बेउर, कोई होटवार तो काई तिहाड़ जेल में बंद है।

विधानसभा चुनाव के सवाल पर मंत्री ने कहा कि जनता को तय करना है कि कैदी राज चाहिए या कानून का राज। एक तरफ कैदी राज के लोग हैं, जो जेलों में बंद हैं। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रामविलास पासवान हैं। एनडीए की एकजुटता के मुद्दे पर कहा कि एनडीए में कोई परेशानी नहीं है। जबकि महागठबंधन का नेतृत्व और नीति तय नहीं। उन्होंने कहा की बिहार में एनडीए की सरकार वापस आएगी। दूसरे का कोई स्थान नहीं है।

सूचना जन संपर्क मंत्री ने कहा कि स्नातक चुनाव कब होगा. यह आयोग तय करेगा। वहीँ उन्होंने प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर कहा की आपदा की घड़ी में वापस आए लोगों को कौशल के आधार पर काम देंगे। उपरोक्त बाते उन्होंने शुक्रवार को वारिसलीगंज प्रखंड के दौलतपुर गांव में भाजपा नेता प्रमोद कुमार चुन्नू के आवास पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद देर रात पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कही।

अमित शाह वर्चुअल रैली से करेंगे विधानसभा का चुनावी शंखनाद : विवेक ठाकुर

नवादा : भाजपा के राज्यसभा सदस्य विवेक कुमार ठाकुर ने सर्किट हाउस में शुक्रवार शाम प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 7 जून को वर्चुअल रैली का बिगुल भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा फूंका जाएगा । जिला में 210 केंद्रों पर टीवी के माध्यम से अमित शाह वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर सरकार के उल्लेखनीय कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जो कार्य किए हैं यह भारत की 130 करोड़ जनता देख रही है, इस 19 कोविड- वैश्विक महामारी में यथोचित समय पर लॉक डाउन लगाकर पीएम ने काफी सराहनीय कार्य किए हैं। अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति इस महामारी में भी काफी अच्छी रही है। कई देशों में तो कोरोनावायरस की चपेट में आ जाने से लाखों की मृत्यु हुई है। संतोषजनक है कि भारत में ऐसी स्थिति नहीं देखने को मिली है। काफी हद तक भारत के नागरिकों को राहत दिलाने का काम किए हैं यहां तक कि देश से लेकर पंचायत स्तर तक आइसोलेशन वार्ड बनाकर सराहनीय कार्य किए हैं जोकि लोगों को सुकून मिला है।

श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो वादा किए हैं इस वादा को पूरा करने में लगे हुए हैं। आने वाला समय में चौमुखी विकास में गति आयेगी। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी में स्थिति नियंत्रण में करने में कामयाबी भी मिली है। गरीब नागरिकों को काफी हद तक सहायता भी मिली है। पीएम के द्वारा मन की बातों में प्रत्येक नागरिक को जागृत करने का काम किए हैं.लेकिन विपक्ष का काम ही है गलत बताना.जबकि एनडीए की सरकार में काफी काम विकास की पटरी पर लाया गया है ।

एनडीए की सरकार ने जो काम किया है आज देखने को मिल रहा है. प्रत्येक जन धन- खाता के माध्यम से गरीबों को प्रोत्साहन राशि भी दी गई है . श्री ठाकुर ने कहा कि बिहार का चुनाव समय पर ही होना है नवादा जिला में 210 केंद्रों पर टीवी के माध्यम से वर्चुअल रैली माध्यम से लोग केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सुनेंगे। इसके लिए भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना के नेतृत्व में 7 जून को होने वाली वर्चुअल महारैली की तैयारी पूरी कर ली गई है।

गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया जाएगा । सोशल डिस्टेंस के माध्यम से लोग 210 केंद्रों पर टीवी पर देख सकेंगे। भाजपा सांसद ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों बिहार में तेजी से विकास की पहल कर रही है । बिहार में नये उद्योग खोला जाए ताकि बेरोजगारों की समस्या दूर हो सके।

बिहार से पलायन करने वाले मजदूर को बिहार में ही जीविकोपार्जन के लिए रोजगार की मुहैया किया जा सके।इसके लिए विमर्श हो रहा है। छोटे- कुटीर उद्योग और हुनर की खोज की जा रही है ताकि बिहार से जाने वाले मजदूर बिहार राज्य में ही अपना कार्य कर अपने परिवारों के साथ अमन चैन शांति से रह सकें।आत्मनिर्भर भी बनना है ।

उन्होंने कहा कि बिहार का विकास होगा तो देश का विकास होगा ।भारत की प्रतिभा को दुनिया में लोहा मानता है। यहां के लोग प्रतिभावान हैं । पूरे विश्व में संकट की घड़ी है लेकिन देश के नागरिकों को इस स्थिति में संयम और हिम्मत से काम करना है। आर्थिक विकास की पटरी पर लाना होगा ।

मौके पर वारसलीगंज विधायक अरुणा देवी, भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, पूर्व विधायक कन्हैया रजवार प्रदेश महामंत्री डॉ पूनम शर्मा, भाजपा के वरीय नेता नवीन केसरी, भाजपा मीडिया प्रभारी नंदू चौरसिया, अरविंद गुप्ता, अभिजीत कुमार रामानुज कुमार, भाजपा के वरीय नेता आलोक कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष विनय सिंह समेत कई भाजपा के कई लोग मौजूद थे।

अदालत परिसर में प्रवेश से पूर्व थर्मल स्क्रीनिग

नवादा : कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति को लेकर अदालत परिसर में सावधानियां बरती जा रही है। अधिवक्ताओं व उनके लिपिकों को अदालत परिसर में प्रवेश करने के पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना पड़ रहा है। मुकदमों के पक्षकारों का अदालत परिसर में प्रवेश अभी भी वर्जित है।

उल्लेखनीय है कि 2 जून से फिजिकल कोर्ट के द्वारा अतिमहत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई शुरू की गई है। इसके अलावा वीडियो क्रॉन्फ्रेंस द्वारा भी मामलों की सुनवाई की जा रही है। सिविल मुकदमों की सुनवाई लगभग ठप है। इस कारण कुछ ही अधिवक्ता अदालत परिसर पहुंच रहे हैं। अदालत परिसर में सन्नाटा पसरा नजर आता है। इस सम्बंध में अधिवक्ता डॉ. संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि कोरोना के इस महामारी में वीडियो कॉन्फ्रेंस से मुकदमों की सुनवाई एक बेहतर विकल्प है।

जेई से बचाव को निकाला गया जागरूकता रथ

नवादा : जेई व एईएस से बचाव को लेकर सदर अस्पताल से जागरूकता रथ निकाला गया। सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह ने रथ को रवाना किया। उन्होंने बताया कि इस रथ के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों को एईएस व जेई के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरदर्द, तेज बुखार आना, अ‌र्द्धचेतना, बच्चे का बेहोश होना, शरीर में चमकी होना, हाथ-पैर में थरथराहट होना, पूरे शरीर या किसी खास अंग में लकवा मार देना या हाथ-पैर का अकड़ जाना, बच्चे का शारीरिक एवं मानसिक संतुलन ठीक नहीं होना मस्तिष्क ज्वर बीमारी के प्रमुख लक्षण है।

उन्होंने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि अपने बच्चों को तेज धूप से बचाएं। बच्चों को दिन में दो बार स्नान कराएं, गर्मी के दिनों में बच्चों को ओआरएस या चीनी व नींबू पानी का घोल पिलाएं। बच्चों को रात में भरपेट खाना खिलाकर ही सुलाएं। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

चुनाव आयोग ने शुरू की तैयारी, इन बिंदुओं पर डीएम से मांगी रिपोर्ट

नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गया है। आयोग ने डीएम को पत्र लिखकर मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया है।

बिहार निर्वाचन विभाग के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वैजनाथ कुमार सिंह ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा को निर्देश दिया है कि आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 को लेकर मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें। पत्र में कहा गया है कि चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जाना है। जिसके आधार पर ही मतदान केंद्रों के संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सभी बूथों को भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट 22 जून तक भेजें।

मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के क्रम में ही मतदान केंद्र निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्र बनने की अहर्ता रखने वाले अन्य उपर्युक्त भवनों को भी चिन्हित कर इसकी सूची मतदान केंद्र वार प्रपत्र दो में संधारित करें। बता दें कि इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से चुनाव आयोग के सामने अलग तरह की परेशानी है। दरअसल इस संकट में बूथों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाना है लिहाजा सम्भव है कि बूथ की संख्या बढ़ाई जाए।

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भी बताया है कि कोविड-19 की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना है इसको लेकर अगर जरूरत पड़ी तो मतदान केंद्र की संख्या को भी बढ़ाया जा सकता है क्योंकि एक बूथ पर कम से कम 1 हजार वोटर  होते हैं। लिहाजा आयोग को वोटर का भी ध्यान रखना है, कोरोना से बचाव के संबंध में जो प्रोटोकॉल है उसे भी पालन करना है और सुरक्षित चुनाव भी कराना है।लिहाजा जरूरत पड़ी तो मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने का भी निर्णय लिया जा सकता है। बता दें जिले में नवादा, हिसुआ, वारिसलीगंज, गोविन्दपुर व रजौली सुरक्षित विधानसभा के लिए चुनाव कराया जाना है।