6 जुलाई : वैशाली की मुख्य ख़बरें

0
vaishali news

वितीय अनियमित्ता की नहीं हुई जाँच, ग्रामीणों ने विद्यालय में जड़ा ताला, प्राथमिकी

वैशाली : भागवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श उच्च विद्यालय सराय में वितीय अनियमित्ता एवं  अनुदान की राशि का भुगतान नहीं करने सहित विभिन्न भ्रष्टाचारों की जांच जिला पदाधिकार ने   कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया था।  जांच के लिए 27 मई समय निर्धारित था लेकिन निर्धारित समय में विद्यालय के वितीय घोटाले की जांच संबंधित पदाधिकारी द्वारा नहीं किया गया। जिससे नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार के विद्यालय के सभी कमरे में ताला जड़ दिया। इस घटना से प्रभावित होकर विद्यालय के सचिव सह प्रधानाध्यापक ने भागवानपुर थाना में एक आवेदन देते हुए लूट की प्रथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि गाव के ही राम जन्म सिंह के पुत्र अरुण सिंह, स्व कपिलदेव सिंह के पुत्र गणेश सिंह, स्व योगेंद्र सिंह के पुत्र शिवजी सिंह उर्फ शिव कुमार सिंह,  सभी हासी केवल गाँव निवासी तथा स्व योगेद्र सिंह के पुत्र साहेब सिंह उर्फ सुधीर कुमार मुज़फ़्फ़रपुर मलाही एवं रविन्द्र सिंह के पुत्र बबलू सिंह ग्राम युसुफपुर पर 66,950 रुपए मैट्रिक के फार्म भरे पैसे को लूटने एवं सभी वर्गों में टाला बंदी की शिकायत की है। घटना शुक्रवार की है, समाचार प्रेषण तक भगवनपुर पुलिस विधालय में जाकर जांच की है लेकिन अब तक प्रथमिकी दर्ज नही हुई है। प्रथमिकी के लिए जिन लोगो का नाम दिया गया है उसमें अधिकांश लोग विद्यालय कर्मी है जिन्हें साजिस के तहत प्रबंधन द्वारा निकल गया है।

फ्लिप्कार्ट डिलेवरी बॉय को मारी गोली, स्थिति गंभीर

वैशाली : महुआ-जन्दाहा सड़क पर मालपुर सिंघाड़ा गांव स्थित ललवा चंवर के निकट दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने फ्लिपकार्ट के डिलेवरी बॉय को तीन गोली मार दी। डिलेवरी बॉय गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।

swatva

डिलेवरी बॉय रोज की तरह आज भी ग्राहकों का सामान पहुचने के लिए निकला था कि रास्ते में ताक लगाए अपराधियों ने उसे तीन गोलिया दाग दी। युवक जंदाहा थाना क्षेत्र के महिसौर गाँव निवासी सोनू बताया जाता है।

किराना दुकानदार को मारी गोली, घायल

हाजीपुर : जिले में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं से आम जान व व्यवसायी दहसत में है। एक के बाद एक अपराधिक घटनाएं घटित हो रही है। शुक्रवार देर शाम लालगज बाजार स्थित एक किराना दुकानदार अपनी दुकान बंद करके अपने घर लौट रहा था कि बाइक सवार अपराधियो ने लालगंज भगवानपुर मार्ग में मधुसूदन पकड़ी के समीप ब्रजकिशोर सिंह को गोली मार दी, गोली उनके पैर में लगी जिससे वह घायल हो गए। चंदवारा गांव निवासी किराना दुकानदार ब्रजकिशोर सिंह का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, घायल दुकानदार खतरे से बाहर बताए गए।

दिलीप कुमार सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here