जिला परिषद् सभागार में जिले में चल रहे योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक
सारण : छपरा जिला परिषद सभागार में करीब डेढ़ साल पहले हुई समीक्षा बैठक के बाद आज जिला परिषद् अध्यक्ष मीना अरुण की अध्यक्षता में जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें डीडीसी सुहार्ष भगत, पथ निर्माण विभाग के अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं बैठक में स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, छपरा विधायक सीएन गुप्ता सहित जिले के लगभग सभी जिला परिषद सदस्य उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में मनरेगा के तहत की जा रही कार्यों का डीडीसी द्वारा प्रस्तुत किया गया। उसी बीच एकमात्रा जिला परिषद सदस्य रूपेश कुमार सिंह ने जिले में अब तक किए गए कार्यों के बारे में जानना चाहा जिसमे टालमटोल की बात दिखाई दी। वहीं जिले के सड़कों की स्थिति पर चर्चा की गई। जहां बिना जानकारी, बिन एस्टीमेट, बिना र्चचा किए हो रहे कार्यों पर विरोध जताया। वही परिषद सदस्य प्रियंका सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिले में परिषद के द्वारा 32 योजनाओं का काम चल रहा है। लेकिन कुछ ही अधिकारी उपस्थित हैं, वहीं कार्यक्रम के अंत में स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने लोकसभा चुनाव के बाद पहली बैठक को अभिनन्दन बैठक का नाम दिया तथा सभी परिषद सदस्यों को मान सम्मान दिलाना तथा देश का सबसे सुंदर, सबसे अच्छा करने वाला परिषद बनाने की बात कही तथा जिला परिषद अध्यक्ष व अधिकारियों से निवेदन किया कि कम से कम 3 महीने पर बैठक का आयोजन हो और सभी जानकारियां सभी सदस्यों को ससमय दिय जाने का निवेदन की।
निःशुल्क चिकिसा शिविर का हुआ आयोजन
सारण : छपरा माँ यूथ ऑर्गनाइजेशन संगठन की एकमा की प्रखंड ईकाई के द्वारा कर्णपुरा गाँव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अमित तिवारी द्वारा मरीजों का निःशुल्क ईलाज किया गया व दवाईयां भी बांटी गई। लगभग 90 की संख्या में रोगियों का ईलाज हुआ। मरीज इलाज और मुफ्त दवा दिया गया वही डॉक्टर अमित तिवारी एवं प्रखण्ड अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। डॉ तिवारी ने कहा कि यह चिकित्सा शिविर समाजोपयोगी और जरुरतमंदों के लिए वरदान है। ऐसे समाजपयोगी कार्यों में मैं हमेशा संगठन के साथ हूँ जबकि ऋतुराज सिंह ने कहा कि संगठन का उद्देश्य विचारधारा में बदलाव लाना है। हर मनुष्य में गलतियां होती है, लेकिन इसे धीरे-धीरे दूर करना एवं सकारात्मक माहौल बनाना है, इसकी शुरुआत अपने-आप से ही कि जाती है। संगठन के द्वारा विभिन्न ऐसे कार्य किये जायेंगे जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन आये। यह सभी का संगठन है। शिविर में मेडिकल स्टाफ़ के रूप में संजीव कुमार सिंह एवं सोनू कुमार यादव थे। शिविर के आयोजन में अध्यक्ष ऋतुराज सिंह के साथ ही मनोरंजन सिंह, प्रवीण सिंह चंदेल, बड़ू सिंह, कमलेश सिंह, सुग्रीव सिंह, मुन्ना सिंह फौजी, नीरज सिंह, हरेराम महतो, अमित महतो, चंदन दुबे, बाचस्पति दुबे, राजू शर्मा एवं अन्य ग्रामीण जनों का भरपूर सहयोग रहा।
माध्यमिक शिक्षक संघ ने राज्य कार्यसमिति के निर्देश में की महत्वपूर्ण बैठक
सारण : छपरा बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के छपरा इकाई ने दधीचि नगर स्थित शिक्षक संघ भवन में राज्य कार्यसमिति के निर्देश के आलोक में जिला कार्यसमिति अनुमंडल कार्य समिति तथा प्रखंड सचिवों की एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। जिला संघ के अध्यक्ष भरत प्रसाद ने रिपोर्ट पेश किया गया। जो संतोषजनक रहा वहीं दरियापुर के सचिव की लापरवाही पर चिंता व्यक्त की गई किसको लेकर जुलाई माह के अंत तक आपसी सामंजस्य बनाने की बात कही गई। जबकि उच्च न्यायालय के निर्णय से उत्पन्न स्थिति पर विचार करते हुए सर्वसम्मति से शिक्षकों ने राज्य समिति को अवगत कराए जाने की बात कही गई तथा न्यायालय के कार्यकलाप पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। वही राज्य संघ से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाए जाने की बात कही। अध्यक्ष ने कहा कि अनुशासन का पालन करते हुए किसी काम को किया जाए। प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिंह ने कहा कि संगठन के नेतृत्व पर भरोसा रखने की आवश्यकता है। जहां इस बैठक में जिला सचिव राजा जी राजेश ने वेतनमान की लड़ाई आखरी दम तक लडने कि बात कही। जबकि इस अवसर पर पुनीत रंजन, रमेश प्रताप, नागेंद्र राय, अवधेश प्रसाद, सुजीत कुमार, सभाजीत सिंह, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, जट्टी विश्वनाथ मिश्र, अनीश कुमार, महेंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र मिश्रा, रमेश कुमार, सत्येंद्र पांडे, अभिजीत कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
पेंशन अदालत में कुलपति ने 10 दिनों में निपटारे का दिया आश्वासन
सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में प्रोफेसर हरकेश सिंह की अध्यक्षता में राज्य भवन के दिए गए आदेश के आलोक में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। जहां विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त कर्मियों व शिक्षकों के चल रहे लंबित मामलों को ध्यान में रखते हुए इस अदालत में लगभग 30 फरियादी अपना आवेदन लेकर पहुंचे। जहां कुलपति ने सभी मामलों को देखते हुए 10 दिन के अंदर निपटारा का आश्वासन दिया। इस अदालत में एफएएफओ तथा वृत्त से संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित रहे। जिसकी जानकारी विश्वविद्यालय के पीआरओ प्रोफेसर केदारनाथ ने दी।
योगनिया कोठी के सदस्यों ने सांसद को सौपा ज्ञापन
सारण : छपरा शहर के दुर्गा मंदिर योगनिया कोठी के सदस्यों एवं छपरा नगर के सभी क्षेत्रों के प्रमुखों ने आज स्थानीय सांसद माननीय राजीव प्रताप रूडी को ज्ञापन सौंपा तथा ये अपनी माँग रखी की विकास जरूरी है परन्तु सभी धर्म के आस्था को भी ध्यान रखा जाए। साथ ही जिला प्रशासन को भी सचेत किया जाए कि वे अपनी स्थिति स्पष्ट करे। ज्ञापन की एक प्रति जिला पदाधिकारी को भी सौपा गया है। अतः आप सभी बंधुओ को निवेदन है कि इस घटना को सामान्य रूप में ना ले ये हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है। वही इस अवसर पर सैकडों की संख्या में भक्त मौजूद रहे।
भाजपा संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मानी जयंती
सारण : छपरा भारतीय जनता पार्टी की छपरा इकाई ने शहर के नगर निगम सभागार में पार्टी के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती समारोह के अवसर पर संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2019 का शुभारंभ किया। स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया। साथ ही सदस्यता अभियान का शुभारंभ करते हुए मुखर्जी के द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों तथा देश हित में बलिदानी की चर्चा की। वहीं कार्यक्रम में विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी हेम नारायण सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, विधायक शत्रुघ्न तिवारी, भाजपा के एकमा प्रत्याशी कामेश्वर सिंह मुन्ना, विधायक सीएन गुप्ता, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर, पूर्व विधायक ज्ञानचंद, विधायक जनक सिंह, पूर्व विधायक लालबाबू राय, भाजपा नेता व सक्रिय सदस्य राम दयाल शर्मा, जट्टी विश्वनाथ मिश्र, श्रीकांत सिंह, महामंत्री रंजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मदन सिंह, रंजन यादव, कुमार भार्गव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनु सिंह, शांतनु, धर्मेंद्र चौहान, नीरज सिंह, निशांत राज, आदित्य अग्रवाल, विवेक सिंह सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कुएं में गिरे बछड़े को अग्निशमन की टीम ने सुरक्षित निकला
सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र के दहियावा ब्राह्मण टोली निवासी ज्योतिष मनु पांडे के फुलवारी स्थित कुएं में एक गाय का बछड़ा गिरगया जिससे निकालने के लिए आस-पास के सभी लोगो ने भरपूर प्रयास किया पर उन्हें सफलता नहीं मिली जिसके बाद लोगो ने अग्निशमन को सूचना दी अग्निशमन की टीम ने 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बछड़े को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वही रेस्क्यू टीम ने कुएं में उतरने से पहले जांच के लिए जलते हुए लालटेन को रस्सी के सहारे कुए में डाला पर लालटेन का बार-बार बुझ, जिसे पता चला की कुएं में ऑक्सीजन की कमी है। रेस्क्यू टीम ने कुएं में पानी भर कर जल स्तर ऊपर लाया जिससे बछड़ा भी पानी के सहारे ऊपर आ गया। वहीं बछड़े के निकल जाने पर परिजनों व मोहल्ले वासियों ने रेस्क्यू टीम को धन्यवाद दिया।
सडक दुर्घटना में दो की मौत, एक घायल
सारण : छपरा दरियापुर थाना क्षेत्र के खानपुर दिघवारा मुख्य सड़क पर मटियार गांव के समीप हो रहे यज्ञ को देखने जा रहे मोटरसाइकिल सवार युवकों ने नियंत्रण खोने के कारण सड़क के किनारे खड़े ट्रक को धक्का मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही दो युवकों का मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही घायल का दिघवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। मृतक लक्ष्मण राम का पुत्र राजेश कुमार तथा राजेश राम का पुत्र आकाश कुमार बताया जाता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों को सौंप दी।