6 जुलाई : गया की मुख्य ख़बरें

0
5 अगस्त : गया की मुख्य ख़बरें

शनि देव मंदिर में खिचड़ी का हुआ वितरण

गया : शनिवार को नवजीवन सामाजिक सेवा संस्थान ने दियारा बाटा मोड़ स्थित शनि देव मंदिर में खिचड़ी का वितरण किया गया।  जिसमें सैकड़ों लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर संस्था के सदस्य विकाश सिन्हा, अमरनाथ, मेहरबार, राजन पांडे, अनूप यादव, निहाल बिट्टू, बैजनाथ चौधरी, रीसी चारियारी, कौशल पासवान, उज्वल कुमार, मनीष, रनजन कुमार, सानू आदि मौजूद थे।

गैर सरकारी कॉलेज कर रहे मनमानी, वसूल रहे अधिक शुल्क

गया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज सिंह ने आरोप लगाया कि परिक्षा फार्म भरने के नाम पर कई गैर सरकारी कॉलेज मनमानी शुल्क (4000) वसूल रही हैं जब छात्र कॉलेज प्रशासन से मुलाकात कर अधिक शुल्क लेने कि वजह पूछी तो उनका कहना होता है   कि जो इंटर काउंसिल शुल्क निर्धारित की है हम वही शुल्क लेते है।

swatva

उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात कर सारी बातों कि जानकारी दी और शुल्क निर्धारण कि जांच करने की माँग की, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करने की आदेश दिया और कहा कि जो गलत होग उस पर जरूर कारवाई होगी।

कई गैर सरकारी कॉलेजों की मनमानी बढ गई हैं वो इंटर काउंसिल एवं विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेकर छात्रों का शोषण कर रहे हैं।

मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष का छात्र जदयू ने किया स्वागत

गया : शनिवार को छात्र जदयू गया कॉलेज अध्यक्ष यश वर्मा उर्फ उत्तम कुशवाहा के द्वारा एवं छात्र जदयू कार्यकर्ता के द्वारा मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष का स्वागत किया गया। इस मौके पर छात्र जदयू अध्यक्ष यश वर्मा ने बताया कि डॉक्टर किशोर कुमार एक अनुभवी प्रोफेसर हैं और अब वे  विभागाध्यक्ष के रूप में प्रभार ग्रहण किए हैं। जिससे विभाग के सभी छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा और जो भी समस्या विभाग में आ रही है उसे जल्द से जल्द दूर करगें। इस अवसर पर छात्र जदयू उपाध्यक्ष अनीश कुमार, सुमित कुमार, शिव शक्ति कुमार, छात्र जदयू महासचिव दीप्ति कुमारी, शुभम कुमार, रोशन कुमार, जयप्रकाश कुमार, राहुल कुमार और छात्र जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।

राजीव प्रकश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here