6 जुलाई : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

“जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है” नारे को पीएम मोदी ने दिया मूर्तरूप : मंत्री

  • डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

चंपारण : बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि एक देश, एक विधान,एक निशान और एक संविधान के सूत्रधार डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे। उन्होंने जो सपना देखा उसको हमारे प्रधानमंत्री ने धारा 370 को हटा कर पूरा किया है। हमारे प्रधानमंत्री ने जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है के नारे को मूर्तरूप दिया।

मंत्री श्री कुमार ने आज मोतिहारी भाजपा जिला कार्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। वहीं उनके चित्र पर भाजपा नेता व कार्यकर्ता ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने कहा कि डॉ. मुखर्जी राष्ट्रवाद के प्रतीक पुरुष थे। उन्होंने जिस संकल्प के तहत भारतीय राष्ट्रवादी स्मिता को बचाने का जो अभियान चलाया था,वह पूर्ण हुआ। हमारे प्रधानमंत्री उनके बाकी सपने को भी पूरा करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं।

swatva

मौके पर जिला महामंत्री द्वय डॉ. लालबाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह, राजन मिश्र, आई टी सेल जिला संयोजक पंकज सिन्हा, नगर अध्यक्ष दक्षिणी मंडल रवि भूषण श्रीवास्तव, जिला संयोजक क्रीड़ा मंच रमेश कुमार उर्फ भोला जी, बब्लू पासवान, विशाल सिंह, विकास मौर्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।

राजन दत्त द्विवेदी

विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने वैश्विक महामारी से बचाव के लिए शुरू किया जागरूकता अभियान

  • पूरे नगर में माइकिंग कर कोरोना से बचाव की जानकारी दे सावधान रहने की कर रहे अपील

चंपारण : बेतिया, विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला व बेतिया नगर में बढ़ रहे कोरोना महामारी से बचाव के लिए (माइकिंग) ध्वनि विस्तार यंत्र से प्रचार कर जागरूकता अभियान चलाया। जिलाध्यक्ष नीरज कुमार एवं जिला मंत्री रमण गुप्ता ने संयुक्त रूप से विहिप जिला कार्यालय से आरोग्य वाहन को रवाना किया। उन्होंने कहा कि आरोग्य सेवा अंतर्गत संकटमोचन वाहन (एम्बुलेंस) से जिला संयोजक सोनू कुमार के नेतृत्व में पूरे नगर में माइकिंग कर कोरोना से बचाव की अपील की गयी। बेतिया नगर समेत जिला में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसको देखते हुए विहिप व बजरंग दल के कार्याकर्ता जनता के बीच अपील कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में जिला सहमन्त्री राजकुमार हिन्दू, अरविंद गुप्ता, विजय कुमार, आयुष बरनवाल, गुलशन सोनी का सराहनीय योगदान रहा।

अवधेश कुमार शर्मा

भीम आर्मी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीजल व पेट्रोल के मूल्य वृद्धि खिलाफ गृहमंत्री का पुतला फूंका

  • कहा, वैश्विक महामारी एवं लाॅकडाउन के कारण लोगों के काम बिल्कुल ठप पड़े

चंपारण : लौरिया, भीम आर्मी आजाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते कीमत के विरोध में एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन किया। प्रदर्शन बाद कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भीम आर्मी पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा आए दिन पेट्रोल -डीजल के दाम बढ़ाकर गरीब, मध्यम वर्ग एवं किसान का शोषण किया जा रहा है। आज वैश्विक महामारी एव लाॅकडाउन के कारण लोगों के काम बिल्कुल ठप हैं।

आम गरीब व मजदूर दाने-दाने को मोहताज हैं। इस परिस्थिति में सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के कीमत को बढ़ाकर लोगों की कमर तोड़ दी है। महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष डॉक्टर नूर आलम, एच रहमान, मो. फहीम आदि मौजूद थे।

निपु दीक्षित

बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले पीआरएस से मांगा स्पष्टीकरण

  • प्रत्येक पंचायत में बनेंगे शेड व सोखता : जितेन्द्र कुमार

चंपारण : बेतिया, बेतिया प्रखण्ड के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी जीतेन्द्र कुमार ने कहा कि विभाग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराएगी। मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी श्री कुमार आज सप्ताहिक बैठक के दौरान संबंधित पंचायत रोजगार सेवक, बीएफटी, कनीय अभियंता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड के प्रत्येक पंचायतों में 25 मुर्गी शेड, बकरी शेड, 10 नडेम टैंक, 15 काऊ शेड, 25 निजी सोखता, वृक्षारोपण 5 यूनिट, आवश्यकता अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कराया जाएगा।

जिसके एक भवन की अनुमानित राशि करीब सात लाख रू होगी। जिसमें प्रखंड के अधिकतर प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिलेगा। जिससे उनकी आर्थिक उन्नति होगी। श्री कुमार ने कहा कि साप्ताहिक बैठक में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पूर्वी करगहिया की पंचायत रोजगार सेवक माही परवीन से कारण पृच्छा की गई है। कारणपृच्छा का जवाब मिलने पर, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में कनीय अभियंता विनय कुमार सिन्हा , बीएफटी राजेंद्र प्रसाद, पीआरएस अरविंद कुमार भारती, गोविंद कुमार, पिंटू कुमार ठाकुर एवं कर्मी मुकेश कुमार मिश्रा मौजूद रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

बिजली आपूर्ति बाधित होने पर आक्रोशित लोगों ने अरेराज- छपवा मुख्य मार्ग को किया जाम

  • जेई, थानाध्यक्ष एवं भाजपा नेता की पहल पर ग्रामीण हुए शांत

चंपारण : हरसिद्धि, बाजार में बिजली की आपूर्ति बाधित होने पर आज आक्रोशित लोगों ने गायत्री पेट्रोल पंप के समीप अरेराज- छपवा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। साथ ही सड़क पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण बिजली विभाग के जेई व एसडीओ के खिलाफ नारे बाजी कर रहे थे। वहीं जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी।

ग्रामीण एसडीओ को बुलाने की मांग पर अड़े थे। इसकी सूचना पप एसडीओ को फोन पर दी गई तो उन्होंने जेई रामशोभित राय को मौके पर भेजा। जेई रामशोभित राय, थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि विश्वकर्मा की पहल पर ग्रामीणों से बातचीत हुई। बातचीत में ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर को बदलने व स्थानीय ग्रिड मिस्त्री राघो व रशीद को हटाने की मांग रखी।

जेई श्री कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्द ही ट्रांसफार्मर लगेंगे, तब तक ट्रांसफार्मर की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति सुचारू रखी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा जल्द ही दोनों मिस्त्री को दूसरे फीडर में भेजा जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। मौके पर बिन्देश्वरी प्रसाद, गांगा प्रसाद, शेषनाथ प्रसाद, झुना कुमार, बैधनाथ प्रसाद, साहेब कुमार अवधेश कुमार निखिल कुमार, कन्हैया कुमार, गुड़ु कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, संजय कुमार, मुना कुमार, आनंद कुमार, बुलेट कुमार, राजू कुमार, सतेंद्र प्रसाद श्यामसुंदर प्रसाद, पिंटू कुमार, हरेंद्र प्रसाद, इंनरदेव प्रसाद आदि लोग मौजूद थे।

मनोज कुमार

कैंप लगाकर करीब दो सौ लोगों के कोरोना संक्रमण की जांच के लिए लिया सैंपल

  • बताया कि जो भी लोग इच्छुक हों, जांच के लिए आए, उनकी जांच करायी जाएगी

चंपारण : रक्सौल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आज कैंप लगाकर करीब दो सौ लोगों का कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिया गया। जिसमें थाना के स्टॉफ, बैंक स्टॉफ व आम लोग भी शामिल थे। कोरोना जांच कार्य की निगरानी कर रहे डॉ. अमीत जायसवाल व यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार ने बताया कि जो भी लोग इच्छुक होकर जांच के लिए आये है, उनकी जांच करायी जाएगी। इस दौरान सभी लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए मोतिहारी भेजा गया है। जहां से रिर्पोट कुछ दिनो में आयेगी। वहीं संक्रमित पुलिस पदाधिकारी के संबंध में मिली जानकारी लेने पर बताया कि उनकी हालात में सुधार हो रहा है। हालांकि उनकी अभी दूसरी रिर्पोट निगेटिव नहीं आयी है। इधर, स्वास्थ्य विभाग की एक टीम के द्वारा सोमवार को हरैया ओपी में जाकर पूरे थाना परिसर को सैनिटाइज किया गया है।

अनिल कुमार

अनियमितता, लापरवाही एवं कोताही बरतने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई : डीएम

  • नरकटियागंज बीडीओ ने डीएम को गलत रिपोर्ट दिया, कारण बताओ नोटिस जारी

चंपारण : बेतिया, मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना की डीएम कुंदन कुमार ने समीक्षा अपने कार्यालय कक्ष में की। समीक्षा बैठक में उपस्थित प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजनान्तर्गत ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अत्यंत ही महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का उदेश्य समाज के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ पेयजल देकर गरीमामय जीवन से आच्छादित करना है। इस अतिमहत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की अनियमितता, लापरवाही एवं कोताही बरतने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध विधिसम्मत सख्त कार्रवाई की जायेगी। जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला में लंबित नल-जल की योजनाओं को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराये पदाधिकारी। अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। संबंधित अधिकारी स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर कार्य को तीव्र गति से पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। नियिमत रूप से लेखापाल, कार्यपालक सहायक, पंचायत सचिव तथा अन्य सम्बद्ध व्यक्तियों के साथ भीसी के माध्यम से बैठक कर कार्य प्रगति से अवगत होते रहे।

उन्होंने कहा कि जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सख्त निदेश दिया है कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप जिला में लंबित नल-जल योजनाओं को किसी भी सूरत पूर्ण कर लेना है। इस कार्य को तीव्र गति से पूरा कराने के उदेश्य से प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को कार्य पर लगाया गया है। सभी पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए, प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखी जाय। जिन व्यक्तियों नेे कार्य में शिथिलता एवं अनियमितता बरती है। उसके विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई भी की जाय। जिला पदाधिकारी ने नरकटियागंज प्रखण्ड के डुमरिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर-3 में क्रियान्वित नल-जल योजना का स्वयं लगातार अनुश्रवण करने को निदेशित किया है। इस समीक्षा के क्रम में वरीय उप समाहर्ता रवि प्रकाश ने बताया कि मझौलिया प्रखंड के बहुअरवा पंचायत के वार्ड नंबर-6 में नल-जल का कार्य चल रहा है।

जिसकी जांच कर उन्होंने बताया कि बहुअरवा पंचायत के मुखिया कराये कार्य का भुगतान करने में शिथिलता बरत रहे है। अबतक भुगतान नहीं किया गया है। जिससे कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इसे जिला पदाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए बहुअरवा पंचायत के मुखिया को शोकाॅज करने का निदेश दिया है। क्यों नहीं जानबूझ कर कराये गये कार्य का भुगतान नहीं करने के विरुद्ध मुखिया पद से पदच्युत करने की आवश्यक कार्रवाई की जाय। डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि जिन स्थलों पर नल-जल की योजनाएं लंबित हैं। वहां आगामी बुधवार को स्वयं जाकर स्थलीय निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के क्रम में पाइप लाईन, बोरिंग, बिजली कनेक्शन, स्टेजिंग, नल का अधिष्ठापन, अभिलेखीकरण, एमबी अपडेशन, सोसल आॅडिट की अत्यंत ही सूक्ष्मता के साथ निरीक्षण करेंगे। कहा कि नल-जल से संबंधित प्राप्त शिकायतों का अविलंब निष्पादन करना अति आवश्यक है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाय।

उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सख्त निदेश दिया कि जांचोपरांत गड़बड़ी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय। उहोंने कहा कि गड़बड़ी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। गुणवता की (प्राॅपर) नियमानुसार जांच लैब में करायी जायेगी। समीक्षा के दौरान में जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, बुडको को एमबी अपडेशन कार्य का नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। कार्यपालक अभियंता, बुडको को ससमय एमबी अपडेशन कार्य को पूर्ण कराने को निदेशित किया गया है।

डीएम ने नलजल कार्य को अबतक अपूर्ण रखने वाले संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी शोकाॅज करने का निदेश दिया है। जिला पदाधिकारी ने समीक्षा के दौरान नरकटियागंज के बीडीओ को गलत प्रतिवेदन समर्पित करने का दोषी पाया। इस पर जिला पदाधिकारी ने नरकटियागंज बीडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने को निदेशित किया गया है। कार्य में शिथिलता बरतने के चलते जिला पंचायती राज पदाधिकारी से भी शोकाॅज करने एवं एक दिन का वेतन स्थगित करने का निदेश है। इस समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनोद रजक संबंधित प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here