कांग्रेस ने की जेएनयू में हुई हिंसा की निंदा
सारण : छपरा जेएनयू परिसर में हुई हिंसा एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं उक्त बातें जिला कांग्रेस के पुर्व अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह व प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि नदीम अख्तर अंसारी ने संयुक्त रूप से कही।
इन्होंने ने कहा कि जेएनयू की दुर्भाग्यपूर्ण घटना एक संयोजित हिंसा है जिसमें जेएनयू प्रसासन और दिल्ली पुलिस संदेह के घेरे में है। जिस प्रकार से पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक देश के प्रीमियर शिक्षान संस्थाओं में हिंसा हो रही है और हर बार प्रसासन और पुलिस की ओर उंगलियों उठ रही हैं। प्रसासन ये बताना चाहीए के जेएनयू कैंपस में इतनी बड़ी संख्या में नकाबपोश गुंडे कैसे आए, ऐसे मे ये लगता है एक वर्ग विशेष द्वारा छात्रों की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है।
गरीबों व असहायों के बीच कंबल का हुआ वितरण
सारण : छपरा जेनरल स्टोर व्यवसाई संघ, छपरा के द्वारा सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा के सदस्यों के सहयोग से पुरानी गुरहट्टी, छपरा में कूपन माध्यम से गरीबों एवं असहायों के बीच एक सौ कंबलों का वितरण किया गया।
सहयोगीयों में मुख्य रूप से मुरारी प्रसाद, विनय कुमार,मनोज कुमार ब्याहुत, शंभू कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता, रवि कुमार गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, भरत प्रसाद गुप्ता, वीरेंद्र साह मुखिया, डॉ हरिओम प्रसाद, छठी लाल प्रसाद, आदित्य कुमार अग्रवाल, विजय कुमार ब्याहुत, गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता, कृष्णा कुमार वैष्णवी, नितिन चांद गोटिया, मो. भुट्टो, राकेश कुमार गुप्ता, कुमार गुप्ता, बबलू जायसवाल आदि प्रमुख थे।
चार वर्गों में आयोजित होगी शतरंज प्रतियोगिता
सारण : छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आगामी 11-13 जनवरी तक भगवान बाजार थाना रोड स्थित सिलसिला पैलेस में सुदामा प्रसाद स्मृति शतरंज बाल महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। यह प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित होगी जिसमें अंडर 10, अंडर 14 , अंडर 20 एवं बालिका वर्ग शामिल है।
प्रत्येक वर्ग में प्रथम दस विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कई अन्य मेधावी खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसप्रकार कुल लगभग 100 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा। मेधा -सूची में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले प्रथम तीन विद्यालयों को भी सम्मानित किया जायेगा।
जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए एक आयोजन समिति बनाई गई है जिसमें सुमन कुमार वर्मा को अध्यक्ष , यशपाल कुमार सिंह को सचिव , विक्की आनंद को कोषाध्यक्ष , सुशील कुमार वर्मा को निदेशक , प्रकाश सिंह एवं आदित्य अग्रवाल को प्रेस प्रवक्ता बनाया गया है । दिल्ली में कार्यरत शतरंज के फीडे ऑर्बिटर मिन्हाजुल हक उर्फ सलमान खान प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक होंगें । धनञ्जय कुमार , कुमार शुभम , रणधीर सिंह , सन्नी कुमार सिंह , राजशेखर, अताउल्लाह खान तथा नितेश कुमार निर्णायक होंगें ।
मिशन इंद्रधनुष 2.0 की हुई शुरुआत
सारण : छपरा संपूर्ण टीकाकरण से ही स्वस्थ बचपन की शुरूआत होगी। बच्चें स्वस्थ रहेंगे तभी बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है। बच्चें ही देश के भविष्य है। इसलिए सभी बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण अनिवार्य है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने शहर के अजायबगंज मुहल्ले में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 115 पर सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत के दौरान कही। इसके पूर्व सीएस ने बच्चों को दवा पिलाकर अभियान की शुरूआत की।
डॉ. झा ने कहा यह अभियान विशेष रूप से वैसे बच्चों और गर्भवती माताओं के लिए है, जिनका नियमित टीकाकरण पूर्ण नहीं हुआ हैं या फिर एक भी टीका नहीं लगा है। उन्होंने बताया दूसरे चरण के लिए जिले में 1954 बच्चे एवं 248 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभाग संकल्पित है। अभियान की मॉनीटरिग के लिए दल भी गठित किया गया है। अभियान में आशा, सेविका और एएनएम की भूमिका अहम है।प्रत्येक माह में सात दिन इस कार्यक्रम के तहत टीकाकरण किया जाएगा। इसे मार्च 2020 तक चलाया जाएगा.इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, सुबोध कुमार, शक्ति कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
जिले में 225 स्थलों पर होगा टीकाकरण :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा ने बताया सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 का दूसरा चरण जिले के 6 प्रखंडों में चलाया जाएगा। इसके लिए इन प्रखंडों में कुल 225 स्थलों का चयन किया गया है। जहां पर अभियान चलाकर महिलाओं व बच्चों प्रतिरक्षित किया जायेगा।
96 एएनएम को दी गयी जिम्मेदारी :
अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसके लिए छह प्रखंडों में 96 एएनएम को कार्य पर लगाया गया है। इसकी मॉनिटिरिंग के लिए प्रखंडस्तर से लेकर जिलास्तर पर टीम बनायी गयी है।अभियान के दौरान टीम फिल्ड विजिट कर निरीक्षण भी करेगी।
इन प्रखंडों शुरू हुआ अभियान :
जिले के छह ऐसे प्रखंडों को चिन्हित किया गया है जहां पर टीकाकरण का लक्ष्य 80 प्रतिशत से कम है। जिसमें परसा, लहलादपुर, पानापुर, मढौरा, मांझी, मशरख को शामिल किया गया है। जहां पर सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की शुरूआत की गयी है।
ईंट भट्ठे को किया गया चिन्हित :
इस अभियान के दौरान विशेष तौर पर ईंट भट्ठे पर काम करने वाली महिलाओं व उनके बच्चों को भी प्रतिरक्षित किया जायेग। इसके लिए ईंट भट्ठा संचालको से भी इस अभियान में सहयोग करने की अपील की गई है।वहां पर काम करने वाली गर्भवती महिलाएं एवं बच्चों को टीका लगाया जायेगा।
टीकाकरण के पश्चात क्या करें :
- टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक टीकाकरण स्थल पर बैठे।
- एएनएम द्वारा दिये गए टीका व किस बीमारी से बचाव हेतु लगाया गया है उसकी जानकारी प्राप्त करें।
- अपने बच्चे की अगले टीकाकरण की जानकारी भी अवश्य लें।
- टीकाकरण के बाद बच्चे को दर्द बुखार या अन्य लक्षण है तो तुरंत अपने क्षेत्र के आशा व एएनएम से संपर्क करें।
- टीकाकरण कार्ड हमेशा संभालकर रखें। ये आपकी बच्चे के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के लिए जरूरी है।
शौच करने गई लड़की का अपहरण, प्राथमिकी
सारण : छपरा मढौरा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में शौच करने गई लड़की का अपहरण का मामला प्रकाशन में आया है। लड़की के पिता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई कि गांव के ही निखिल कुमार राज, देव सिंह, उत्तम देवी, नागेंद्र सिंह तथा मंतोष सिंह को नामजद बताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई।
उन्होंने कहा कि देर शाम घर से उनकी लड़की को निखिल मोटरसाइकिल से लेकर जा रहा था। काफी खोजबीन करने के बाद जब उनकी बेटी घर नहीं लौटी तो लड़की के पिता ने निखिल के परिजन से संपर्क किया। निखिल के परिजन ने गाली गलौज करते हुए खदेड़ दिया। जिसके बाद लड़की के पिता ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गई है।
दुष्कर्म आरोपी को कोलकता पुलिस ने किया गिरफ्तार
सारण : छपरा कोलकाता पुलिस ने एकमा थाना क्षेत्र के माने गांव से दुष्कर्म के आरोपी श्याम चरण साह को कल रविवार को गिरफ्तार कर ली। बताया जाता है कि पूर्व से रह रहे कोलकाता में श्यामचरण ने एक 15 वर्षीया नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर ली जहां मेडिकल कराने के क्रम में फरार हो गया जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने सर्विलांस की मदद से एकमा पहुंचकर स्थानिय पुलिस के मदद से गिरफ्तार कर ली और मेडिकल कराने के बाद अपने साथ लेकर चली गई।
एक तिथि पर ब्रत करने पर बनी सहमति
सारण : छपरा अखिल भारतीय सारण जिला ब्राह्मण महासभा की छपरा इकाई की बैठक गरखा सूर्य मंदिर पर संम्पन हुई। बैठक में जिले मूर्धन्य विद्वानों ने आपसी एकता दिखाते हुए एवं सभी ब्राह्मणों का ब्रत पँर संका समाधान के साथ धर्म सिंधु एवं निर्णय सिंधु आदि ग्रन्थों से आगामी वर्ष होने वाली सभी ब्रतो पर एकमत होते हुए पूरे जिले में एक तिथि पर ब्रत करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से सारण जिला ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, युवा ब्राह्मण चेतना मंच के जिला अध्यक्ष हरेराम शास्त्री, प्रदेश कार्यकरी अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, नंदकिशोर तिवारी, तारकेश्वर पांडेय, सुभांन्न उपाध्याय, निर्णायक मंडल अध्यक्ष वशिष्ट त्रिपाठी, सर्वानंद उपाध्याय, उमेश तिवारी, नागेंद्र तिवारी, अजय त्रिपाठी,नागेन्द्र त्रिपाठी , टुनि जी, प्रियदर्शी संतोष एवं अन्य रहे।
स्वास्थ्य कर्मचारी की मौत पर शोक सभा का आयोजन
सारण : छपरा बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष स्वर्णलता देवी के निधन पर स्वास्थ्य कर्मियों ने सदर अस्पताल स्थित संघ कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन किया।
शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया इस मौके पर संघ की जिला मंत्री संध्या श्रीवास्तव ने की मौत को संघ के लिए अपूरणीय क्षति बताया इस मौके पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों में धनंजय श्रीवास्तव सुजीत कुमार शशि रंजन उपेंद्र सिंह भिखारी ठाकुर बैजनाथ प्रसाद सिकंदर चौधरी मनीला सिन्हा चंद्रशेखर राउत रंजीत कुमार सिंह वीरेंद्र गुप्ता सहित संघ के अनेक कर्मचारी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
युवा दिवस के लिए प्रतियोगिता का हुआ आगाज
सारण : छपरा युवा दिवस पर रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सारण के द्वारा आयोजित युवा दिवस समारोह के लिए आज पहली प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। आज शिशु पार्क में रेड क्रॉस सोसाइटी और सारण कब्बडी संघ के संयुक्त तत्वधान में बालिका वर्ग का मैच खेला गया।
जिसमे विभिन्न मैच खेला गया। जिसमें फाइनल मुकाबला छपरा vs बिचला तेलपा में खेला गया। जिसमे बिचला तेलपा की टीम ने जीत हासिल की। जिसको रेड क्रॉस सोसाइटी अपने सम्मान समारोह 12 जनवरी को अश्रीबाद पैलेस मे सम्मानित करेगी।
आज के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण अजय कुमार सिंह थे।तथा अतिथि के रूप में समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह,सेंट जोसेप स्कूल के निदेशक देव कुमार सिंह,लायंस क्लब छपरा स्मार्ट सिटी के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल,शाकेत सिंह,कबडडी संघ में सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष सभापति बैठा,पंकज कश्यप,समाजसेवी संजीव कुमार चौधरी,रोटरी सचिव अमरेन्द्र सिंह,जिला आयुक्त गाइड श्रीमती ज्ञानती सिंह, जिला संग़ठन आयुक्त स्काउट आलोक रंजन शामिल हुए।
सभी आगत अतिथियों का स्वागत युवा जिला अध्यक्ष रेड क्रॉस श्री आलोक राज के नेतृत्व में सभी युवा रेड क्रॉस के सदस्यों के द्वारा किया गया।धन्यबाद ज्ञापन जिला सचिव अमन राज के द्वारा किया गया।
फिजिक्स क्विज के विजेताओं को किया गया सम्मानित
सारण : छपरा शहर के सारण एकेडमी, स्कूल प्रांगण में अल्टीमेट: द स्कूल ऑफ फिजिक्स, छपरा के तत्वाधान में फिजिक्स क्विज में प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें टॉप20 प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नारायण कॉलेज गोरिया कोठी के प्राचार्य डॉ प्रमेंद्र रंजन सिंह महिला हेल्पलाइन की प्रयोजना प्रबंधक मधुबाला सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह सारण एकेडमी स्कूल छपरा के पूर्व प्राचार्य रामायादी प्रसाद ऑईडियल स्कॉलर पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ अंजली सिंह एवं कार्यक्रम संयोजक नागेंद्र राय ने द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया, तत्पश्चात फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की सदस्य रचना पर्वत द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर भौतिकी के महान विद्वान डॉ प्रमेन्द्र रंजन सिंह ने भौतिक विषय की महत्ता एवं उससे जुड़े हुए प्राकृतिक घटनाओं का विस्तार से छात्रों के बीच प्रस्तुत किया। सीपीएस के निदेशक डॉ हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने जीवन मे संस्कार एवं शिक्षा के महत्व को बच्चों के बीच रखा। इस अवसर पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिंह, विक्की आनंद, मनोज संकल्प ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन नागेन्द्र राय ने किया।पुरस्कार वितरण समारोह में फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव, रचना पर्वत, मकेशर पंडित, महावीर कुमार सत्यानंद यादव रणजीत कुमार राहुल कुमार संजीव चौधरी जयप्रकाश ओपन यूनिट से दिव्या कुमारी दुर्गा कुमारी विशाखा कुमारी सारण एकेडमी स्कूल छपरा से शिक्षकों में आमोद कुमार सिंह, नवीन कुमार, सलाहुद्दीन, डॉ रवि सिंह टुनटुन कुमार रंजन कुमार सहित सैकड़ो छात्र छात्राए उपसस्थित थे।
डीपीएल-2020 क्रिकेट टूर्नामेंट की हुई शुरुआत
सारण : छपरा दिघवारा में डीपीएल-2020 प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि एवं उदघाटनकर्ता के रूप में मुझे आमंत्रित किया गया। टूर्नामेंट की विधिवत पूजन एवं फीता काटकर किया। साथ ही डीपीएल के सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसमें धनौरा एवं दिघवारा की दो टीम शामिल थी।
इस प्रतियोगिता का आयोजक एवं खेल का आनंद लेने पहुंचे सभी दर्शकों को दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ, जो युवाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया जा रहा है। जो आज जिला स्तर से खेलकर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल में शामिल होने का जज्बा कायम कर रहे है।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
सारण : छपरा रोटरी क्लब छपरा द्वारा आज सोमवार को जलालपुर सवरी के कृष्णा पब्लिक स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रोटरी क्लब के चिकित्सकों द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई और दवा भी उपलब्ध कराई गई।
कैंप में मरीजों के मोतियाबिंद की भी जांच की गई जिसके बाद चयनित मरीजों का रोटरी क्लब द्वारा कुचायकोट नेत्र अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। जांच शिविर में 187 मरीजों की जांच की गई जिसमें मोतियाबिंद के 14 मरीज चिन्हित किए गए। वहीं विभिन्न रोगों के मरीजों को दवाएं देकर उपचार किया गया।
कैंप में रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ बी.के सिन्हा और सचिव अमरेंद्र कुमार , शहजाद आलम , पुनितेश्वर, डॉ राजेश रंजन, अभिषेक हर्षवर्धन पार्थसारथी गौतम ,डॉ आरके शर्मा, डॉ शंभू कुमार, , रोट्रैक्टर आजाद खान फैज मतीन भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य चंदन सिंह ने किया वहीं स्कूल के डायरेक्टर केके सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।
बीजेपी ने शुरू की सीएए के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान
सारण : छपरा भारतीय जनता पार्टी सारण द्वारा, छपरा के नगरपालिका चौक पर नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा जी अध्यक्षता में प्रदेश महामंत्री प्रमोद चंद्रवंशी जी के हाथो शुभारम्भ किया गया।
जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा जी ने कहा कि आज से इस जिला में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ हुआ है ,आज से जिले के सभी गांव में जाकर सभी वर्गो के परिवार में जाकर इस कानून के पक्ष में हस्ताक्षर कराया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री प्रमोद चंद्रवंशी जी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं देश के गृह मंत्री अमित शाह जी देश हित में जो निर्णय ले रहे है हम सभी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर बताना है को यह कानून नागरिकता संशोधन कानून बना है यह सभी के लिए फायदा का कानून है इस कानून किसी भी समुदाय कोई नुकसान नहीं होगा। बिपक्ष द्वारा जनता के बीच इस नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगो के बीच गलत प्रचार किया जा रहा है,क्योंकि विपक्ष के पास कोई अब मुद्दा नहीं है।
जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव ने कहा ही आज देश की सुरक्षा मजबूत हुआ है , आज विश्व में भारत का मान बढ़ा है,। आज के हस्ताक्षर अभियान में कार्यकर्म में मुख्य रूप से विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा पूर्व विधायक जनक सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कु सिंह, रमेश प्रसाद,वंशीधर तिवारी ,सुदामा तिवारी,कामेश्वर मुन्ना,प्राचार्य अरुण कु सिंह ,महामंत्री रंजीत सिंह,प्रमुख राहुल राज, ,श्रीनिवास सिंह,जय राम सिंह,जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान,शांतनु कुमार,बलिराम तिवारी ,पुरुषोत्तम मिश्रा,मनोज सिंह,महिला मोर्चा अनु सिंह, अनिल कुमार सिंह,मीडिया प्रभारी रंजन यादव,कुमार भार्गव, त्रिभुवन तिवारी,नगर अध्यक्ष सुशील सिंह सत्यानंद सिंह, बबलू मिश्रा ,विश्वास गौतम,हरेंद्र सिंह, चरण दास ,शैलेन्द्र सिंह डिक,जितेंद्र सिंह,दीपक कुमार,रामजी चौहान,रजेशनाथ गुप्ता,बिक्की श्रीवास्तव,अंकुर कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सामिल हुए,सभा का संचालक वाणिज्य मंच के जिला संयोजक विवेक सिंह ने किया।
नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में हजारों आमजन ने इस कानून के पक्ष में हस्ताक्षर किए। फिर प्रभूनाथ नगर दलित बस्ती में जाकर इस कानून के बारे में बताया गया एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
जिला सम्मेलन में वैश्य ने राजनीतिक भागीदारी के लिए भरी हुंकार
सारण : छपरा सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा, छपरा के तत्वावधान में रविवार को शहर के गुदरी स्थित इंद्रप्रस्थ भवन में जिला सम्मेलन आयोजत की गई। इस सम्मेलन में जिले भर के वैश्यों की उपस्थिति में वैश्य नेताओं ने अपनी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हुंकार भरी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष मुखिया वीरेंद्र साह ने कहा कि वैश्यों की जनसंख्या के अनुपात में अगर राजनीतिक दलों द्वारा विधान सभा चुनाव में भागीदारी नही मिली तो वैश्य समाज बीसों प्रखंड, दस विधान सभा और छपरा नगर निगम के 45 वार्डों में अपनी वैश्य शक्ति के बल पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा। सम्मेलन में उपाध्यक्ष डॉ हरिओम प्रसाद ने कहा कि अब तक राजनीतिक दलों द्वारा बहुसंख्य आबादी वाले वैश्य समुदायों की उपेक्षा की गई है।
अब इस समाज के लोग राजनीतिक ,शैक्षणिक व अन्य रूप से जागरूक हो गए है। सचिव छठी लाल प्रसाद ने कहा कि एक लंबे समय से सामाजिक सेवा का कार्य वैश्य समाज करते आ रहा है अब जरूरत इस बात की है कि वो राजनीतिक परिवेश में भी खुल कर आगे आएं और सभी वैश्य उपजातियां संगठित हो कर संघर्ष करें। यह छपरा की वैश्यों की एकता का ही परिणाम है कि छपरा से एक बाहुबली के पुत्र को हरा कर एक वैश्य का बेटा डॉ सीएन गुप्ता आज छपरा का विधायक बना।
संरक्षक शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त उर्फ चतुरी जी ने कहा कि 1964 से वैश्य समाज की एकता के लिए संघर्षरत है,आज सैकड़ों वैश्यों की उपस्थिति देख कर सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा के बैनर तलें मन हर्षित है।सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार साह ने कहा कि अब वैश्य समाज राजनीतिक दलों की उपेक्षा बर्दास्त नही करेगा। वे सार्वजनिक मंच पर अब अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की आवाज बुलंद करने में अग्रिम पंक्ति में हैं।
सभा को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से विधा सागर विद्यार्थी, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, महेश स्वर्णकार, राजन कुमार गुप्ता, डॉ राजकुमार जायसवाल, मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू ,इन्द्रासन साह, चंदन प्रसाद, गंगोत्री प्रसाद, कन्हैया प्रसाद, बृजबिहारी साह, कैलाश गुप्ता, डॉ इन्द्रकांत बबलू, विष्णुदेव प्रसाद, कृष्ण कुमार वैष्णवी, कन्हैया कुमार, आदित्य कुमार अग्रवाल, राजेश कुमार डाबर, ब्रह्मदेव नारायण ज्ञानी, संजय रस्तोगी , सुनीता कुमारी, मंजू गुप्ता, ओम प्रकाश स्वर्णकार, संजीत कुमार ,रामनारायण साह, अमरेंद्र प्रसाद, शैलेश कुमार गुप्ता, संजय आर्या, ई शम्भूनाथ प्रसाद, रवि कुमार व्यहुत, जयचंद प्रसाद, संतोष कुमार, सुजीत कुमार गुप्ता, विजय कुमार ब्याहुत, राजेश नाथ प्रसाद, प्राचार्य शिया शरण प्रसाद, अजय प्रसाद, रामअवतार प्रसाद, विष्णुदेव प्रसाद , चंदन प्रसाद, आदि सम्मिलित थे। संचालन डॉ हरिओम प्रसाद , धन्यवाद ज्ञापन छठी लाल प्रसाद ने किया।