6 जनवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

19 वर्षीया युवती घर से लापता

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना के निगांरी गांव निवासी अनुज कुमार की 19 वर्षीया बहन सुधा कुमारी विगत 15 दिसंबर की रात्रि घर से लापता है। उसकी काफी खोजबीन की गयी। लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चला।

उन्होंने थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिसमें कहा गया कि 15 दिसंबर की रात वे सभी परिवार सदस्य खाना खाकर अपने- अपने कमरे में सोने चलें गए। इसी बीच आधी रात को उसकी बहन घर से गायब हो गयी।

swatva

आशंका जताया गया कि नालंदा जिला के सोहसराय थाना के मंसूर नगर  निवासी राजा पासवान ने उसे शादी प्रलोभन देकर उसे बहला फुसलाकर घर से ले भागा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

नवादा : अकबरपुर प्रखंड के पांती पंचायत स्थित मनरेगा भवन परिसर में मुखिया कांति देवी की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी। सोमवार को आयोजित बैठक में पंचायत सचिव और सभी वार्ड सदस्य शामिल हुए।

बैठक में नल, जल, आवास योजना के अलावे कृषि से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी तथा योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुचाने का संकल्प लिया गया। उसके बाद जल, जीवन, हरियाली, बाल विवाह, मध निषेध, दहेज प्रथा उन्मूलन के समर्थन में 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला की सफलता पर गहन विचार विमर्श किया गया तथा इसमें सभी लोगों को बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की गयी।

बैठक में पैक्स अध्यक्ष विजय यादव, प्रेमन दास, लालो दास, केसर दास, दयमंती देवी, राजेश दास, मुसाफिर राम, राजेंद्र शर्मा, राजो यादव, श्यामलाल पंडित आदि वार्ड सदस्य व अन्य लोग उपस्थित थे।

मलेरिया से बचाव को ले आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड के ग्राम निर्माण मण्डल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा में सोमवार को मलेरिया विभाग के सौजन्य से आशा कार्यकर्ताओं को मलेरिया से बचाव को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधानमंत्री  अरविंद कुमार ने कहा कि मलेरिया एक प्रकार की गंभीर बीमारी है,जिसमे प्रायः मरीजों में बुखार के लक्षण देखने को मिलते हैं और यह बुखार मरीजों को प्रतिदिन या एक दिन के अन्दर या चौथे दिन आता रहता है।

उन्होंने कहा कि प्लाज मोडियम नामक परजीवी मादा एनोफिलिज मच्छर के काटने से ही मलेरिया होता है। इसके जांच के लिए सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर रही है,जिसके लिए आशा कार्यकर्ताओं को सक्रिय होकर लोगों के बीच मलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता फैलाना होगा।

प्रशिक्षण के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को ब्लड स्लाइड बनाने एवं आरडीटी कीट द्वारा मलेरिया का जांच करने सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही लोगों को इससे बचाव के लिए साफ सफाई,डीडीटी का छिड़काव आदि सबंधित जानकारी भी लोगों के बीच मुहैय्या कराने की बात आशा कार्यकर्ताओं से की गई। मौके पर जितेंद्र कुमार,चंद्रदेव कुमार,विजय कुमार,मुन्ना शर्मा आदि मौजूद थे।

दुकान से बारह हजार रुपए नगदी उड़ाया

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित  कौआकोल थाना क्षेत्र के सोखोदेवरा गांव निवासी अभिमन्यु कुमार ने सोमवार को थाना में आवेदन देकर जोगाचक देवी मंदिर के पास अवस्थित उनके इलेक्ट्रॉनिक दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा रविवार की रात्रि दुकान से लगभग बारह हजार रुपये नगदी की चोरी करने का आरोप लगाया है।

इस सम्बंध में पीड़ित ने कहा कि सोमवार की सुबह उनके इलेक्ट्रॉनिक दुकान का ताला खोलने पर देखा कि दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है एवं उनके दुकान के तिजोरी में रखे लगभग बारह-तेरह हजार रुपये नगदी गायब है। दुकानदार ने बताया कि संभवतः दुकान के ऊपर रहे भेंटीलेटर से चोरों द्वारा घुसकर नगदी उड़ाई गई है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।

मिशन इंद्र धनुष कार्यक्रम की सफलता को ले रैली

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की सफलता को ले सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गयी। कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में  किया गया। इस कार्यक्रम में चिकित्सकों के अलावा स्वास्थ्य कर्मी, आशा, एनएनएम ने हिस्सा लिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेन्द्र कुमार ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया इस अभियान के तहत 6 जनवरी से सभी टीकाकरण तरह का टीकाकरण शुरू हुआ है, जो अगामी 16 जनवरी तक चलेगा। अभियान में छूटे हुए बच्चे व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है। जिसमें जीरो से दो वर्ष के बच्चोंके अलावा गर्भवती महिलाओं को रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण होगा।

इसके लिए जागरूकता रैली निकाली गयी,ताकि इसअभियान में छूटे हुए बच्चे व गर्भवती महिलाएं को नियमित टीकाकरण किया जा सकें। टीकाकरण करने के लिए सेंटर बनाया गया है,जहां पर बच्चों व गर्भवती महिलाएं को टीकाकरण किया जायेगा।

मौके पर डॉ अखिलेश प्रसाद, डॉ रविभूषण प्रसाद, लैव टेक्निशयन जितेन्द्र कमार, वीएमसी यूनिसेफ राकेशकुमार, एएनएम कृष्णा कुमारी, माधूरी कुमारी, आशा कार्यकर्ता रीना कुमारी, प्रतिमा कुमारी समेत अन्य मौजूद थे

मानव श्रृंखला की सफलता को ले कराया गया पूर्वाभ्यास

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्रमें आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाया जायेगा। इस कार्यक्रमको सफल बनाने के लिए सोमवार को नारदीगंज प्रखंड के सभी विद्यालयों में छात्र व छात्राओं ने पूर्वाभ्यास किया।

पूर्वाभ्यास के दौरान छात्र व छात्राएं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। जल, जीवन, हरियाली, बाल विवाह, नशा मुक्त, दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बताया गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी सरकारी, निजी विद्यालयों में प्रतिदिन विद्यालय स्तरीय गतिविधियों की कार्ययोजना बनायी गयी है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को मानव श्रृंखला मेंभागीदारी सुनिश्चित हो सके। इसके लिए विद्यालय प्राचार्य ,सहायकशिक्षक को जिम्मेवारी सौंपी गयी। कहा गया 7,9,10,14,16 व 17जनवरी को महाविद्यालय/विद्यालय के पोषक क्षेत्र में प्रभातफेरी,7 जनवरी को विद्यालय स्तर पर 6 से 8 वीं कक्षा के छात्रछात्राओं के बीच चित्राकंन,200 मीटर की दौड,जिलेबी दौड़, 8 जनवरी को निबंध लेखन,वाद विवाद, भाषण प्रतियोगिता, क्वीज प्रतियोगिता, 9 जनवरी को मेहदी प्रतियोगिता, 10जनवरी को प्रखंड, पंचायत व जिला स्तर पर दिवार पर नारा लेखन, माननीय मुख्यमंत्री के अपील का वितरण,11 जनवरी को वृक्षारोपन, 14 को पंतगबाजी, क्रिकेट व अन्य खेल प्रतियोगिता, 16को संकूल स्तर पर पदयात्रा, 17 को संकूल स्तर पर कैंडल मार्च, 18को प्रखंड स्तर पर मशाल जूलूस किया जायेगा। वही 19 जनवरी को मानव श्रृंखला 11 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक होगी।

फाजिलपुर गांव में गोलीबारी, पुलिस ने एक जिंदा कारतूस व दो खोखा बरामद

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव में दो पक्षो के बीच मारपीट की घटना घटी। घटना बीते रात रविवार की बताया गयी है।

पुलिस गश्ती के दौरान घटना की जानकारी मिली। पुलिस गांव पहुंचकर घटना स्थल से एक जिंदा 315 बोर का 8 एमएम का कारतुस व दो खोखा बरामद किया है। वही इस मामले को लेकर एएसआई अनिल कुमार के आवेदन पर दोनो पक्षो के 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसका कांड संख्या 08/2020 है।

थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव ने बताया कि रविवार की रात में एएसआई अनिल कुमार ने पुलिस बल के साथ कांड संख्या 318/19 के अनुसंधान के लिए फाजिलपुर गाव गये थे,गांव के समीप पहुंचते ही फायरिग की आवाज सुनायी पड़ी,आवाज सुनते ही उस ओर गया तो देखा गया कि दो पक्ष आपस में हंगामा के साथ आगनेय शस्त्रो से लैस है । लोग लाठी डंडा के साथ ईट पत्थर चला रहे है,दोनो गुट आपसमें उलझे हुए है ।

इसी बीच पुलिस को देखते ही आपस में उलझे लोग हथियार के साथ अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गये,दोनो गुट एक दूसरे को जान से मारने का प्रयास कर रहे थें ।

इस दौरान जांच के क्रम में दोनो पक्षो के घर को जोडनेबाली सड़क पर 315 बोर का 8 एमएम का जिंदा कारतुस व दो खोखा बरामद किया गया। उसके बाद आसपास के लोगो से पूछने पर प्रथम पक्ष के वरूण कुमार,सोनू कुमार,प्रवेश कुमार ,बटी कुमार के अलावा सिंटू कुमार व दूसरे पक्ष के किशोर कुमार उर्फ कारू सिंह,राजेन्द्र सिंह व छोटू सिंह एक दूसरे परलाठी पत्थर व फायरिंग कर जान मारने का प्रयास कर रहे थे।धटना मे ंशामिल इन सभी आरोपित के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। बरामद समागी्र पर कोई ग्रामीण गबाह के लिए तैयार नहीं थे। पुलिस की उपस्थिति में जब्ती समाग्री की सूची बनायी गयी है ।

फाइनल मुकाबला में अहिरब्रांड गुरुचक बना विजेता

नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड स्थित बैजनाथपुर गुमटी  मैदान पर आयोजित केंदुआ प्रीमियर लीग मैच का फाइनल मुकाबला अहिरब्रांड गुरुचक एवं उमराव बिगहा के साथ खेला गया। यह रोमांचक मैच 16-16 ओवर का था।

अहिरब्रांड गुरुचक की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए। अहिरब्रांड गरुचक की टीम के तरफ से रवि कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 रन बनाकर 4विकेट लिए। रवि मरहोत्रा ने अपना अच्छा प्रदर्शन कर 21 रन का योगदान दिया। उसके जवाब में उमराव बिगहा के टीम 14 ओवर में 81 रन बनाकर हीं पूरी टीम आउट हो गई ।

इस तरह से अहिरब्रांड गुरुचक की टीम फाइनल मुकाबले को 43 रनों से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम किया। बेहतरीन खेल प्रदर्शन करने वाले रवि कुमार को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया जबकि मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

टूर्नामेंट का आयोजक नीरज कुमार ने कहा टूर्नामेंट के इस फाईनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष उदय यादव ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया एवं अपने स्तर से भी पुरस्कार देकर दोनो टीम को सम्मानित किया।

मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष उदय यादव के साथ में मंच पर रोटी बैंक के अध्यक्ष दीपक जी, मनोज मंडल, हिसुआ राजद प्रखंड अध्यक्ष रंजीत पासवान , अधिवक्ता दिलिप राम, शिक्षक रणविजय कुमार चिन्टु, छत्रनेता मनीष हसमुंख, शहनवाज, उदय बाला, सुजीत कुमार, नवलेश कुमार, राहुल चौधरी, मो. सैम आदि  उपस्थित थे।

मतदाता सूची का पुनरीक्षण एवं मानव श्रृंखला की सफलता क़ो ले हुई बैठक

नवादा : समाहरणालय सभागार में सोमवार क़ो मगध प्रमंडल आयुक्त असंगबा चुबा आओ की अध्यक्षता में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मतदाता सूची का पुनरीक्षण का समीक्षा किया गया । अहर्ता तिथि  01जनवरी 2020 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया ।

उन्होंने कहा जो लोग अबतक जो मतदाता सूची से नहीं जुड़े हैं उसका हर हाल में नाम क़ो मतदाता सूची में जोड़ने का प्रयास किया जाय । उन्होंने कहा इसके लिए लोगों क़ो विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जाएगा ।

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण के कार्यो की हुए इस बैठक में समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए है। निर्वाचन नामावली मतदाता सूची पुनरीक्षण 2020 के लिए मोबाइल एप की जानकारी दी गई है।

समाहरणालय सभागार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्यो की समीक्षा बैठक में मगध प्रमंडल आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने कहा कि निर्वाचन आयोग के कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए।

बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्यो को लेकर मोबाइल एप के बारे में जानकारी के साथ जल्द ही नए मतदाताओं के नाम जोड़ने और मृत लोगों के नाम सूची से अलग करने का निर्देश दिया गया है। सुपरवाइजर घर-घर पहुंचकर मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य करेंगे।  बैठक के बाद उन्होंने इसके व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

बैठक में मानव शृंखला की सफलता क़ो लेकर विशेष चर्चा किया गया । जिसमें अबतक के किए गए कार्यों एवं उसके सफलता के लिए अन्य तैयारियों की समीक्षा किया गया ।

 दिनांक 19 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला निर्माण के लिए आयोजित इस समीक्षा बैठक में मानव श्रृंखला की सफल अभियान के लिए मगध प्रमंडल आयुक्त द्वारा  हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया गया । उन्होंने कहा बैठक सफल रहा , सभी जनप्रतिनिधियों ने जनसहयोग कर मानव श्रृंखला क़ो सफल बनाने का आश्वासन दिया है ।

उन्होंने कहा जल जीवन हरियाली , नशामुक्ति और दहेज प्रथा क़ो लेकर आगामी 19 जनवरी क़ो आयोजित मानव श्रृंखला की सफलता के लिए वाल पेन्टिंग , हस्ताक्षर अभियान , नुक्कड़ नाटक आदि माध्यमों से लोगों क़ो जागरूक किया जा रहा है ।

सड़क जाम करने जा रहे लोगों पर पुलिस ने चटकाईं लाठियां

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव निवासी अवधेश कुमार की हत्या का पर्दाफाश नहीं होने से आक्रोशित लोग एनएच 82 पर सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने जाम करने वाले लोगों को हटाने के लिए लाठीचार्ज कर दी। इससे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हालांकि नारदीगंज थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव ने लाठीचार्ज से इन्कार किया है।

एनएच 82 पर बजरंग बली मंदिर के पास गांव के लोग सड़क जाम करने जा रहे थे। ग्रामीणों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे लीला देवी, मन्ती देवी, सोहाग देवी, सन्ती देवी, मुनेश्वरी देवी, सुबोध कुमार, पवन कुमार आदि घायल हो गए। सभी का इलाज सदर अस्पताल में हुआ।

मालूम हो कि कहुआरा गांव निवासी अवधेश कुमार बीते 27 नवंबर को घर से लापता था। एक दिसंबर को गांव से कुछ दूर आगे बधार के पास जमीन पर गाड़ा हुआ शव बरामद हुआ। हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया लेकिन किसी को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी नहीं की।

अवधेश कुमार के भाई सुबोध कुमार राव ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस हत्याकांड के बाद जांच करने गांव भी नहीं पहुंची। पुलिस की इसी निष्क्रियता के खिलाफ धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम तय था। इसकी सूचना भी अधिकारियों को दी गई थी। हम लोग जैसे ही बजरंगबली मोड़ के पास पहुंचे, पुलिस ने लाठियां चलानी शुरू कर दी जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद सदर एसडीएम अनु कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और लोगों से घटना की जानकारी ली।

लाठीचार्ज का आरोप बेबुनियाद है। हत्याकांड मामले में मुकेश कुमार और रामाधीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बावजूद लोग सड़क जाम करने पहुंचे थे। उन लोगों को समझाकर हटाया गया है, दीपक कुमार राव, थानाध्यक्ष नारदीगंज।

शीतलहरी से पान की फसल बर्बाद, किसानों ने लगाई मदद की गुहार

नवादा : मगही पान की खेती करने वाले किसानों पर मौसम की मार पड़ी है। जिले में पिछले कई दिनों से जारी शीतलहर के कारण फसल बर्बाद हो गई है। ऐसे में किसानों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गई है।

मगही पान की खेती करने वाले हिसुआ प्रखंड के तुंगी निवासी उमेश प्रसाद चौरसिया, शिशु कुमार, चंदन कुमार, राजेंद्र पसाद, दिना प्रसाद चौरसिया, संजय कुमार, हरिद्वार चौरसिया, जितेंद्र कुमार, धीरेंद्र चौरसिया, दिलीप चौरसिया आदि ने बताया कि कड़ी मेहनत से अपने-अपने खेतों में पान की फसल लगाई थी। जिससे अच्छी आमदनी होने की उम्मीद थी। लेकिन शीतलहरी व ठंड ने पान की फसल को लील लिया है। पान की फसल भीषण ठंड के चलते जलकर बर्बाद हो गई है। ऐसे में उन्हें काफी नुकसान सहना पड़ा है।

800 एकड़ में होती है पान की खेती

नवादा जिले के छह प्रखंडों में पान की खेती होती है। हिसुआ प्रखंड के तुंगी, मंझवे, बेलदारी, रामनगर, डफलपुरा, ढेउरी, कैथिर, नारदीगंज प्रखंड के हंडिया, पचेया, पकरीबरावां प्रखंड के छतरवार, डोला, काशीचक प्रखंड के नयाडीह, रोह प्रखंड के पड़िया, कौआकोल प्रखंड के ईंटपकवा, बड़राजी आदि स्थानों पर खेती होती है। तकरीबन 21 सौ किसान 800 एकड़ भूमि पर पान की खेती करते हैं। यहां की मगही पान वनारस की मंडियों में प्रसिद्ध है।

किसानों की मांग, क्षतिपूर्ति कर सरकार

पान किसानों ने बताया कि शीतलहरी के चलते 80 से 90 फीसद फसल जल गई है। इससे किसानों को 15 करोड़ का नुकसान हुआ है। किसानों ने क्षति को देखते हुए राज्य सरकार से क्षतिपूर्ति देने की मांग की है।

किसानों ने बताया कि बरई (चौरसिया) जाति के लोग पान की खेती करते हैं। मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, मगध प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम आदि को आवेदन भेजकर मुआवजे की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here