सीएम कॉलेज में 9 से 10 जनवरी संगोष्ठी का होगा आयोजन
दरभंगा : साहित्य अकादमी, नई दिल्ली तथा चंद्रधारी मिथिला महाविद्यालय, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में ‘महात्मा गांधी : मिथिला और मैथिली (विशेष संदर्भ : चंपारण) विषयक दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में 9 और 10 जनवरी,2020 को किया जाएगा।
संगोष्ठी की तैयारी की समीक्षा हेतु प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो विश्वनाथ झा, अंग्रेजी विभागाध्यक्षा प्रो इंदिरा झा, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ अवनि रंजन सिंह, संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ आर एन चौरसिया, मैथिली विभागाध्यक्षा प्रो रागिनी रंजन, प्रो अभिलाषा कुमारी, डॉ सुरेश पासवान, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो अखिलेश राठौर,प्रो शशांक शुक्ला तथा प्रधान सहायक बिपीन कुमार सिंह आदि ने भाग लिया।
प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद ने बताया कि प्रथम दिन 9 जनवरी को पूर्वाह्न 10:00 बजे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार सिंह संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे,जबकि मैथिली परामर्श मंडल,साहित्य अकादमी के संयोजक डॉ प्रेम मोहन मिश्र विषय प्रवर्तन करेंगे तथा प्रतिष्ठित मैथिली लेखक इंद्रकांत झा बीज वक्तव्य देंगे।
वहीं समापन समारोह 10 जनवरी को अपराह्न 2:30 बजे से होगा,जिसकी अध्यक्षता डॉ प्रेम मोहन मिश्र करेंगे,जबकि समापन वक्तव्य प्रतिष्ठित मैथिली लेखक मोहन मिश्र देंगे। संगोष्ठी में 4 तकनीकी सत्र होंगे,जिसमें विभिन्न विद्वान अपने वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे।प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
22-23 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का होगा आयोजन
दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में 22-23 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कई जाने-माने विदेश के शिक्षाविद के भाग लेने की संभावना है।
इस आशय की जानकारी कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने आज विवरणिका का विमोचन तथा शिक्षा शास्त्र विभाग का वेबसाइट (www.edulnmu.com) का लोकार्पण करते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा शास्त्र विभाग ने 26-27 जुलाई को सफलतापूर्वक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया था। उसके अतिरिक्त कई गोष्ठियों तथा व्याख्यानमाला का आयोजन भी किया है। इसी कड़ी में फरवरी माह में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन कर रही है।
जिसमें दक्षिण अफ्रीका विश्वविद्यालय के प्रो. माइकल वान विक, वेस्टर्न विश्वविद्यालय सिडनी के प्रो. ब्रजेश कुमार सिंह, नेपाल संस्कृत विश्वविद्यालय, काठमांडू के प्रो. काशीनाथ न्याउपेन, रॉयल विश्वविद्यालय भूटान के डॉ. पूर्ण प्रसाद शर्मा ने आने की अपनी सहमति दे दी है। सिंह ने बताया कि इस सेमिनार में विश्व के जाने-माने शिक्षाविद के अतिरिक्त देश के जाने माने पर्यावरणविद एवं शिक्षाविद के भाग लेने की संभावना है।
जिसमें उत्तर पूर्वी क्षेत्रीय संस्थान मेघालय के विभागाध्यक्ष प्रो. सुभाष चंद्र राय बेंगलुरु से नैक उप सलाहकार डा. देवेंद्र काउड़े, दिल्ली से नीपा के संकाय अध्यक्ष प्रो सुधांशु भूषण, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली के प्रो. अख्तर सिद्दीकी इत्यादि लोगों ने भी सहमति दे दी है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सिंह ने शिक्षा शास्त्र विभाग के वेबसाइट का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा की तकनीकी युग में वेबसाइट का रहना आवश्यक है ताकि विश्व के लोगों को विभाग की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. चौधरी ने कहा कि सेमिनार का विषय पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन शिक्षा की भूमिका है। इसके साथ ही सेमिनार में 19 सब टॉपिक पर मंथन होगा। वेबसाइट की जानकारी देते हुए चौधरी ने कहा कि इसमें विभाग की पूरी जानकारी देने का प्रयास किया गया है ताकि सही ढंग से विश्व में विभाग की पहचान हो सके। सेमिनार हेतु पंजीयन ऑनलाइन होगा तथा वेबसाइट पर विभाग द्वारा किए गए विभिन्न व्याख्यानमाला का विषय भी दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. जय गोपाल, विभागाध्यक्ष, प्रो. विनय कुमार चौधरी, सेमिनार की सह संगठन शाहिना मतीन, संयुक्त संगठन सचिव डा कुमारी स्वर्णरेखा, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के उपनिदेशक डा शंभु प्रसाद, निरद राजा आदि उपस्थित थे।
छात्रसंघ ने कुलपति को सौपा ज्ञापन
दरभंगा : छात्रसंघ पदाधिकारी द्वारा आज सोमवार को कुलपति महोदय को ज्ञापन सौंपा गया वहीं छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि स्नातक तृतीय खंड(17-20) एवं स्नाकोत्तर प्रथम खंड(19-21) के परीक्षा फॉर्म भरने से हजारों छात्र अभी तक वंचित है छात्रों के भविष्य के साथ देखते हुए उन्होंने कुलपति महोदय से आग्रह किया कि वंचित छात्र के लिए दो दिन तिथि बढ़ाने के लिए मांग किया।
वही छात्र संघ महासचिव प्रीति कुमारी कहा की ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में वर्तमान समय में बिहार के विभिन्न महाविद्यालय के छात्रों पढ़ रहे हैं पूर्व में निर्धारित समय में छुट्टी के कारण विभिन्न विश्वविद्यालय से आए छात्रों को अपने विश्वविद्यालय से माइग्रेशन प्रमाण पत्र नहीं मिल सका जिस कारण स्नातकोत्तर प्रथम खंड में पंजीयन नहीं हो पाया उन्होंने कुलपति महोदय से आग्रह किया कि छात्रों के भविष्य के मध्य नजर रखते हुए पुनः स्नातकोत्तर में पंजीयन हेतु तिथि प्रकाशित किया जाए इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से परिषद सदस्य वाणिज्य संकाय आर्यन सिंह सूर्यकांत सिंह कृष्णा मिश्रा उपस्थित थे
मुरारी ठाकुर